Zindagi Quotes In Hindi – हेलो दोस्तो आपका हमारे वेबसाइट www.successkagyan.com पर आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन zindagi motivational quotes in hindi कोट्स यह कोट्स आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें।
zindagi thought in hindi – दोस्तों आज के इस लेख में हम beautiful zindagi quotes आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की best zindagi quotes in hindi आपको और कही नहीं मिलेंगे। deep zindagi quotes in hindi जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। जैसे की – WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter,
Zindagi Quotes In Hindi | zindagi thoughts

” ज़िन्दगी एक लम्बा सफर है
इस सफर को बेहतरीन बनाना है
तो थोड़ा अपने लिए चलिए थोड़ा अपनों के लिए।…..
“Life is a long journey
make this trip the best
So let’s go a little for ourselves and
a little for our loved ones…..

” ज़िन्दगी में दिन कम नहीं होते
जो सबको ये छोटी सी लगती है
बस ख्वाहिशें दिन बा दिन ज्यादा हो जाती है। ……
“The days are not short in life
which seems small to everyone
Just the desires increase day by day….

” ज़िंदा रहने के लिए रोज़ ज़िन्दगी से लड़ना पड़ता है,
अब ” आसमान से कहाँ
मुझे दो वक़्त की रोटी मिलने वाली है।……
” To stay alive one has to fight with life everyday.
Now “where from the sky
I am going to get bread for two times…..

” ज़िन्दगी काटते वक़्त हर दिन बड़ा लगता है,
और ज़िन्दगी जीते वक़्त तो
वक़्त का पता ही नहीं लगता है। …….
“Every day seems bigger while living life,
And while living life
You don’t even know the time…..

” ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत थी
ये तो मैंने बचपन में देखी थी
इन ज़िम्मेदारियों ने तो जैसे मुझे अँधा बना दिया है।…..
“Life was so beautiful
I saw this in my childhood
These responsibilities have made me blind….
dear zindagi quotes in hindi

” कभी-कभी जब परेशान हो जाता हूँ
तो सोचता हूँ या तो ये ज़िन्दगी ना होती
या फिर ये ज़िम्मेदारियाँ ना होती। ……
“Sometimes when I get upset
So I think that this life would not
have happened Otherwise these responsibilities
would not have been there….

” तब से जिंदगी जीने का मन नहीं करता है,
जब से जिंदगी में जिम्मेदारियों का बोझ
कंधो पर आ जाता हैं।….
” Since then life does not feel like living,
Ever since the burden of responsibilities in life
falls on the shoulders…..

” कभी कभी ये ज़िन्दगी इतनी ज़ालिम हो जाती है
साहब की ये ज़िन्दगी ही
मरने की वजह बन जाती है। …..
“Sometimes life gets so cruel
sir’s life
becomes the cause of death…

” ये दूकान ज़िन्दगी की है,
यहाँ कुछ भी मिल सकता है
मगर सब कुछ नहीं मिल सकता।…..
” This shop is of life,
anything can be found here
But everything cannot be found…

” इस जिंदगी ने मुझे दुःख तो बेहद दिए हैं
पर उन दुखो में मुझे मेरे असली
अपने चेहरों के नजर भी आये है।……
” This life has given me a lot of sorrow
But in those sorrows I find my real
The vision of your faces has also come….
zindagi lines in hindi

” ज़िन्दगी मरने का मौका खुद ढूंढ लेती है
इसे जीने का मौका सिर्फ
आपके हाथ में होता है। ……
“Life itself finds an opportunity to die.
just a chance to live it
It is in your hands….

” ज़िन्दगी अच्छा वक़्त तभी देती है
जब तुम अपनी ज़िन्दगी को
सुधारने का वक़्त देते हो। …..
” Life gives good time only then”
when you live your life
You give time to improve….

” घर,गाड़ी, मकान या पूरा क़स्बा नहीं चाहिए
जीने के लिए, बस जीने का
जज़्बा चाहिए जीने के लिए। ……
” Don’t want a house, a car,
a house or a whole town
to live, just to live
You need passion to live….

” हसाती भी है रुलाती भी है ये ज़िन्दगी,
कभी भी जगा देती है कभी भी
हमेशा के लिए सुला भी देती है ये ज़िन्दगी।…..
” This life makes you laugh as well as cry,
wakes up anytime
This life also makes you sleep forever…..

” वो इंसान ज़िंदा नहीं है
जिसके पास ज़िन्दगी है
पर ज़िंदादिली नहीं है। …….
“That person is not alive
who has life
But there is no vitality….
sad zindagi quotes

” सोचता हूँ क्या कभी ऐसा दिन आएगा
मेरी ज़िन्दगी में जब मुझे कुछ करने से
पहले ज्यादा सोचना ना पड़े। …..
” I wonder if such a day will ever come
in my life when i have to do something
Don’t have to think too much first….

” हर ज़िन्दगी एक कहानी है
यहाँ बस हर कहानी का अंजाम
खुशियों से भरा नहीं होता। …….
“every life is a story”
Here’s the end of every story
would not have been full of happiness….

” ज़िन्दगी तुम्हारी है इसे बेझिझक हक़ से
जीना शुरू कर दो, कल से नहीं
इसे आज अभी अब से जीना शुरू कर दो। ……
“Life is yours, feel free to do it rightfully”
start living, not from tomorrow
Start living it today right now….

” वो ज़िन्दगी ही क्या जिसका कोई मक़सद ना हो,
वो इंसान ज़िंदा ही क्या
जिसके दिल में हलचल ना हो। ……
” What is that life which has no purpose,
is that person alive
In whose heart there is no upheaval…

” जो लोग अपनी जिंदगी में चुनौतियों से डरते है
सच में वो कामयाबी पाने के
हक़दार नहीं होते हैं।….
“People who are afraid of challenges in their life
to really succeed
Are not entitled…..
zindagi status in hindi
“ ये ज़िन्दगी नहीं समंदर है
साहब किसी को डूबा देती है
तो किसी को तैरना सीखा देती है….!!!
“This is not life, this is ocean”
sir drowns someone
So she teaches someone to swim….!!!
“ ये ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
ये उससे मत पूछिए जो ज़िंदा है,
बल्कि उससे पूछिए जो मरने वाला है…..!!
How beautiful is this life
Don’t ask this to someone who is alive,
Rather ask the one who is about to die…..!!
“ ये ज़िन्दगी उनके लिए जियो
जो आप पर मरते हैं, उनके लिए मत
जियो जो आपको मार देना चाहते हैं…!!!
Live this life for them
vote for those who die on you
Live those who want to kill you…!!!
“ जीते जी कुछ ऐसे बोल बोल जाना
की तुम्हारे जाने के बाद दुनिया सिर्फ
तुम्हे नहीं तुम्हारे अल्फाज़ो को भी याद करे…!!!
Say something like this while you are alive
that after you’re gone the world is just
Remember not only you but also your words…!!!
“ मोम सी ये ज़िन्दगी ना
जाने कब पिघल जाती है,
सब इतना आगे पहुँच जाने की
कोशिश करते है की ज़िन्दगी पीछे निकल जाती है…!!!
This life is like wax
Don’t know when it melts,
all to go so far
Let’s try that life goes behind…!!!
zindagi related quotes
“ पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है
लोगो की पर कुछ जज़्बात
कभी नहीं नकल पाते…!!!
“The whole life goes away
Some feelings on people
Can never copy…!!!
“ आज में जियो कल क्या होगा
ये तो दूर की बात हैं,
क्योंकि कल आप होंगे या नहीं
यह कोई नहीं जानता…!!!
Live in today what will happen tomorrow
This is far away
because tomorrow you will be or not
No one knows this…!!!
“ हर ज़ख्म सह लिया ज़िन्दगी में अब सहने को
कुछ बचा नहीं है, अब नहीं मांगनी लम्बी उम्र की
दुआ अब मेरे पास कहने को कुछ बचा नहीं है…!!!
“Beared every wound in life to bear now
Nothing is left, don’t ask for long life
Dua, now I have nothing left to say…!!!
“ नमक की तरह हो गई है
ज़िन्दगी, लोग स्वादनुसार
इस्तेमाल कर लेते हैं…!!
has become like salt
life, people according to taste
Let’s use…!!
“ इस जिंदगी की भागदौड़ से ना
जाने कितना परेशान हो गया हूँ
मैं एक मिनट चैन की सास भी ले पा रहा हूँ मैं…!!!
From the hustle and bustle of this life
don’t know how upset i am
I am able to take a breath of peace for a minute…!!!
quotes in hindi on zindagi
“ इतने भी दर्द मत दे मुझे जिंदगी,
कुछ पल अपनों के साथ भी हसी-ख़ुशी
गुजरने ने दे जिंदगी…!!
“Don’t give me so much pain life,
Laughter and happiness with loved ones for a while
Let life pass by…!!
“ इतनी बदसुलूकी भी
ना कर ऐ-ज़िन्दगी हम कौन सा
यहाँ बार-बार आने वाले हैं…!!
“So rude
Who are we?
Coming here again and again…!!
“ ख्वाहिशों को मैंने अलमारी
में बंद कर दिया है,
जिस दिन से मेरे क़दमों में
ज़िम्मेदारियों ने बंदिशें लगा दी है..!!!
I put my wishes in the cupboard
locked in,
since the day at my feet
Responsibilities have imposed restrictions..!!!
“ ज़ख्म पुराने भर नहीं रहे
और ये ज़िन्दगी नए जख्म देने
से बाज नहीं आ रही…!!
old wounds don’t heal
And this life will give new wounds
Can’t stop…!!
“ ना जाने जिंदगी मुझे किस
मोढ़ पर ले जा रही है,
ख़ुशी काम जख्म ज्यादा दे रही है…!!
Don’t know what life will give me
taking a turn,
Happiness is giving more wounds than work…!!
sad zindagi quotes in hindi
“ भगवान ने भी क्या जिंदगी दी है मुझे,
सबसे खुसनसीब परिवार की
भेट तौफे में दी है मुझे…!!
What life has God given me,
the luckiest family
The gift has been given to me…!!
“ ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी
और कुछ नहीं,
ये मेरा ही हौंसला है
की दरम्यां से गुज़र गया…!!
Life was very sad
Nothing else,
this is my spirit
Passed through…!!
“ लोग कहते हैं ज़िन्दगी जीने के लिए
अपनों की जरुरत होती है.
पर मैं कहता हूँ कि अपनों की नहीं
अपनेपन की जरुरत होती है…!!
People say to live life
Loved ones are needed.
But I say not of my own
There is a need for familiarity…!!
“ ज़िन्दगी से मुझे वैसे
तो कोई गिला नहीं है,
बस चाहा था जो
मैंने मुझे वो मिला नहीं हैं….!!!
“I like life”
so no offense,
just wanted to
I have not found them….!!!
“ ज़िन्दगी की बस इतनी
सी ही सच्चाई है, सोचो तो खुशी
और देखो तो रूश्वाई है….!!
“That’s enough of life”
Such is the truth, if you think
then you will be happy
And look, it is blushing….!!
jindgi status hindi
“ जो लोग अपनी जिंदगी में
चुनौतियों से डरते है सच में वो कामयाबी
पाने के हक़दार नहीं होते हैं…!!!
“Those who in their life
Afraid of challenges, in reality that success
They are not entitled to get…!!!
“ जिस दिन मैंने देखा
ज़िन्दगी की सच्चाई को,
तो जाना मैंने अपने कहने वाले
एक पल में पराये हो जाते हैं…!!
“The day I saw
the truth of life,
So know what I said
They become strangers in a moment…!!
“ ज़िन्दगी जश्न है
यहाँ कुछ बनने की कोशिश नहीं
इसे मनाने की कोशिश करना ही सही है…!!
life is a celebration
not trying to be anything here
It is right to try to persuade it…!!
“ इंसान का ध्यान हमेशा
कमियों की तरफ होता है
बस इसलिए वो अपनी ज़िन्दगी
को पूरी तरह नहीं जी पाता…!!
“Human attention is always
leads to deficiencies
That’s why she lives her life
Can’t live fully…!!
“ इस ज़िन्दगी के सफर में जो
पूरी ज़िन्दगी बस दिखावा ही करते रह गए
वो देख ही नहीं पाए की आखिर ज़िन्दगी है क्या…!!
“In the journey of this life,
whole life just pretending
They could not even see that what is life…!!
love you zindagi quotes
“ ज़िन्दगी तुझसे बस इतनीगुज़ारिश है
की खुशियों में खुश होने का मौका
सबको देना पर मेरे दुःख में रोने
का हक़ किसी को मत देना…!!
Life only asks of you
chance to rejoice in the joys of
give all but cry in my sorrow
Don’t give the right to anyone…!!
“ ये ज़िन्दगी ये संघर्ष सिर्फ
उस दिन जा कर रुकेगा,
जिस दिन तुम्हारी साँसे थम जाएगी…!!!
This life, this struggle is just
Will go and stay that day,
The day your breath will stop…!!!
“ अगर ज़िन्दगी बेख़ौफ़ जीना
चाहते हो तो अपने अंदर से
समाज का डर निकाल दो….!!!
If life is lived without fear
from inside if you want
Remove the fear of society….!!!
“ यही दस्तूर है ज़िन्दगी का जिनके पास ज़िन्दगी है
वो जीना नहीं चाहते, और जो जीना चाहते हैं
उनके पास और ज़िन्दगी नहीं है…!!!
This is the way of life for those who have life
those who don’t want to live, and those who want to live
They don’t have any more life…!!!
“ ये ज़िन्दगी जालिम नहीं बस
कुछ लोग ज़िम्मेदारियों की वजह
से परेशान है तो कुछ
ख्वाहिशों की वजह से परेशान है..!!!
This life is not cruel
Some people because of responsibilities
bothered by something
Troubled because of desires..!!!
thoughts on zindagi
Join Telegram Group ( Free Quotes Images )
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!
इन्हें भी पढ़ें :-
Quotes In Hindi | शार्ट कोट्स इन हिंदी | Motivation In Hindi | Free Images | Click Here |
Best Quotes In Hindi | बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी | 2 Line Best Quotes In Hindi | Free Images | Click Here |
Motivational Quotes In Hindi | Success मोटिवेशनल कोट्स | Motivational Shayari | Free Images | Click Here |
Inspirational Quotes In Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स | Free Images | Best Inspirational Quotes | Click Here |
Success Quotes in Hindi | सक्सेस कोट्स इन हिंदी | Free Images | Hindi Quotes On Success | Click Here |