Woman Self Respect Quotes In Hindi – हेलो दोस्तो आपका हमारे वेबसाइट www.successkagyan.com पर आप सभी का स्वागत है self respect strong confident woman quotes in hindi हमने आपके लिए ऐसे कोट्स बनाए हैं जो आपके दिल को छू जाएंगे और आप बेहद खुश होंगे। जो आपके मानसिक विकास में मदद करेंग
Ego and self respect quotes in Hindi – आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन self respect quotes in hindi for girl कोट्स यह कोट्स आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें।
self respect is important quotes – दोस्तों आज के इस लेख में हम quotes on respect in hindi आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की ego and self respect quotes in hindi आपको और कही नहीं मिलेंगे। I love my self respect meaning in Hindi जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। जैसे की – WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter,
सभी कोट्स की Free Images हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Woman Self Respect Quotes In Hindi | रेस्पेक्ट स्टेटस इन हिंदी

“ घमड़ी नहीं हूँ साहब,
बस जहाँ दिल न लगे वहाँ
बात करना आदत नहीं है मेरी…!!
“I am not proud, sir.
just where the heart doesn’t feel
Talking is not my habit…!!

“ आत्म-सम्मान जिनका होता है,
वह अपना काम स्वयं करते हैं,
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते…!!!
Those who have self-respect,
He does his own work,
Don’t depend on anyone…!!!

“ जहाँ अपनी कदर ना हो
वहाँ रहना फिझुल है,
चाहे वो किसी का घर हो
या फिर किसी का दिल…!!
Where there is no respect for yourself
It’s useless to live there
whether it’s someone’s house
Or someone’s heart…!!

“ Self respect जरुरी है दोस्तों
पर जहां रिश्ता दिल से हो
वहां झुकने में भी कोई
फर्क नहीं पड़ता…!!
Self respect is necessary friends
But where the relationship is with the heart
no one to bow there
Doesn’t matter…!!

“ भलाई करते रहिए ,बहते पानी की
तरह, बुराई खुद ही किनारे लग
जाएगी , कचरे की तरह….!!!
Keep doing good, flowing water
Like, evil itself seems to be on the side
Will go, like garbage….!!!
self respect quotes in hindi english | सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

“ जिसमे आप भय का सामना करते हैं,
वो आपकी शक्ति, साहस और
आत्मविश्वास को बढ़ता है…!!
“In which you face fear,
That’s your strength, courage and
Increases confidence…!!

“ तोहिंन लगाने की रंजिशें ख़त्म हो गई है,
ज़रूरत है नज़रें रखने की दिल-ए-दर पै
गलियीं में भटकने की आहट बढ़ गई हैं,….!!
“The enmity to harm has come to an end,
Need to keep an eye on heart-to-heart
The sound of wandering in the streets has increased….!!

“ माना कि दर्द में हो,लेकिन
यूं सबके सामने खुल जाना भी
तो अच्छी बात नहीं…!!
“Given that you are in pain, but
even to open up in front of everyone
So not a good thing…!!

“ लेकिन खुद से प्यार करने से
आसमान को छूने का
मौका मिल सकता है…!!
“But loving yourself
to touch the sky
Might get a chance…!!

“ ज्यादातर लोग आसानी से
मिली हुई चीजो की कद्र नहीं करते,
और फिर बाद में खो देते हैं…!!
“Most people easily
Do not value the things received,
And then later lose…!!
Never lose your self-respect meaning in Hindi | सेल्फ रिस्पेक्ट इन हिंदी

“ उसकी इज्जत कभी मत करो,
जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते,
उसे आत्म-सम्मान कहते हैं…!!
“Never respect him,
who doesn’t respect you
Don’t call it arrogance
Its called self respect…!!

“ यह दुनिया गम तो देती है।
शारिक् ए गम नही होती..
किसी के दूर जाने से
मोहब्बत कम नहीं होती…!!
“This world gives sorrow.
Sharik e gum nahi hota ..
away from someone
Love doesn’t decrease…!!

“ अगर आप का आत्मविश्वास मजबूत हैं
तो, अँधेरे में भी,
रास्ते, मिल जाते है ….!!
“If your confidence is strong
So, even in the dark,
The paths meet….!!

“ मैंने जिंदगी से एक बात सीखी है,
इंसान को तब तक कोई चीज नहीं हरा
सकती , जब तक वो खुद न हार मान लें…!!
“I have learned one thing from life,
nothing can beat a man
Can, until they themselves give up…!!

“ अगर तुम खुद को ही बेकार समझोगे
तो दुनिया तुम्हे कभी
काम का नहीं समझेगी…!!
“If you consider yourself worthless
so the world never
Will not consider it useful…!!
what is self respect quotes | सेल्फ का हिंदी अर्थ

“ जिंदगी हसीन बन जाती हैं,
जिस दिन हमे मोहब्बत ख़ुद से हो जाती हैं
नज़र रखना अपने दिल पर
खुद से प्यार करने की गुस्ताख़ी ही गई है…!!
“Life becomes beautiful,
the day we fall in love with ourselves
watch your heart
I have lost the audacity to love myself…!!

“ जिस कदर जिसकी कदर की हमने…
उस कदर बे कदर हुए हम…।
अपनी हैसियत का परिचय तब देंगे
जब बात अपने आत्मसम्मान की आएगी…!!
“As much as we have appreciated…
We became so disrespectful….
Will introduce my status then
When it comes to your self respect…!!

“ थोड़ा गुरुर भी जरूरी है
जीने के लिए
ज्यादा झुककर मिलों तो
दुनिया पीठ का पायदान बना देगी…!!
A little pride is also necessary
to live
if you bow down too much
The world will make you a step on the back…!!

“ कभी भी सिर्फ
खुद की आत्म-सम्मान के लिए,
किसी और के आत्मसम्मान को
ठेस नहीं पहुँचाना चाहिए…!!
“Never only
for my own self-respect,
someone else’s self-esteem
Shouldn’t hurt…!!

” जिन्हें इज़्ज़त प्यारी होती है
वे घटिया लोगों को ना मुंह लगाते हैं
ना घटिया लोगों के मुहं लगते हैं…..
” Those who love respect
they don’t mind the bad guy
Do not look at the faces of bad people…..
self respect shayari 2 line | आत्मसम्मान स्टेटस इन हिंदी
{ दोस्तो अगर आपको सामान्य ज्ञान पढ़ना पसंद है तो आप को पोस्ट पे जाके सामान्य ज्ञान पढ़ सकते हैं }
इन्हें पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |