Struggle Motivational Quotes In Hindi – हेलो दोस्तो आपका हमारे वेबसाइट www.successkagyan.com पर आप सभी का स्वागत है thoughts struggle motivational quotes in hindi आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन struggle shayari in hindi कोट्स जो आपके दिल को छू जाएंगे और आप बेहद खुश होंगे।
success struggle motivational quotes in hindi – यह कोट्स आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है struggle life quotes in hindi जो आपके मानसिक विकास में मदद करेंग इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें।
struggle difficult time motivational quotes in hindi – दोस्तों आज के इस लेख में struggle shayari कोट्स हैं। जो आपको और कही नहीं मिलेंगे। struggle quotes in hindi जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। जैसे की – WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter,
सभी कोट्स की Free Images हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Struggle Motivational Quotes In Hindi | रियल लाइफ कोट्स

“जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,
जब आप वहां पहुंचेंगे तो,
आप आगे देख पाएंगे….!
“Go as far as you can see,
when you get there,
You will be able to see further….!

” लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता की,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं…..!
“we rob our own
Otherwise, let the strangers know,
From where are the walls of this heart weak…..!

” जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है ,
एक बार और कोशिश कर….!
“Give up when the world tells us,
At that time hope whispers in our ear,
Try one more time….!

” गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं…!
It is clearly written in the Gita,
don’t be discouraged
Your time is weak, not you…!

” जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें….!
If you want peace in life,
Better than complaining to others,
Change yourself….!
struggle motivational quotes in hindi and english | रियल थॉट्स ऑफ़ लाइफ

” जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ,
तजुर्बे देकर जाती है….!
“Every morning of life brings some conditions,
And every evening of life something,
Gives experience….!

” अगर आप खुद ही खुद पर,
भरोशा नहीं करोगे,
तो कोई और क्यों करेगा….!
“If you on your own,
won’t trust
So why would anyone else….!

” कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए !
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं….!
“The effort should be made till the last breath.
Got destination or experience,
Both the things are unique….!

” विद्यार्थी जीवन में आपके पास,
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे,
उतना ही सीखते जायेंगे….!
“In student life you have,
there are many opportunities to make mistakes
The more you make mistakes,
Will keep learning that much….!

” न कोई गिनती होती है ,
न कोई तोल होता है ,
माँ बाप का केवल साथ ही
अनमोल होता है…!
“There is no count,
There is no weight,
only with parents
It is priceless…!
motivational quotes in english and hindi | रियल कोट्स

” हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा…!
“Walk on the roads with high spirits,
You will get your destination
Climb up and take the initiative alone.
The convoy itself will be formed…!

” खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है, मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है…!
“Open my wings says the bird,
Still more flight to go
There is no land, my destination,
The whole sky is still left…!

” जिन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है,
जिनदगी उसी के आगे सिर झुकाती है….!
“Life is so beautiful,
Sometimes it makes me laugh, sometimes it makes me cry,
But he who is happy in the rush of life,
Life bows its head in front of him….!

” महत्व इसका नहीं है
कि आप कितने अच्छे हैं,
महत्व इसका है
कि आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं…!
“It’s not important
how good you are
it’s important
That’s how good you want to be…!

” पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते !
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई !
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते….!
“Without autumn there are no new leaves on the tree.
Just like trouble and difficulty!
Good days do not come without suffering….!
tough life quotes in hindi| रियल लाइफ शायरी इन हिंदी

” शुरुआत मेहनत से कर,
पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और ,
रास्तों की परवाह न कर….!
“Begin with hard work,
don’t pray first
going on and on,
Don’t care about the paths….!

” मंजिल न मिलने पर गम न करना !
जिंदगी के सबक हमें रास्तों से मिलते हैं,
मुकाम से नहीं….!
“Don’t be sad if you don’t reach your destination!
Life’s lessons come to us along the way,
Not from the destination….!

” आपका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या हैं,
यह इससे तय होता है की,
आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते हैं….!
“Your worth is not determined by what you are,
It is determined that
What are you capable of making yourself….!

” जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है…!
“The person who has calmed down,
learn to sit in one place
in life for that person,
Nothing is impossible to achieve…!

” सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है….!
“The coin belongs to both,
of head as well as of tail,
But time belongs only to him,
The one who turns back and comes up….!
work status in hindi | रियल लाइफ स्ट्रगल Shayari
{ दोस्तो अगर आपको सामान्य ज्ञान पढ़ना पसंद है तो आप को पोस्ट पे जाके सामान्य ज्ञान पढ़ सकते हैं }
इन्हें पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |