SSC MTS Gk Questions In Hindi – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं SSC Most Important Question Answer जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है ।
ssc gk question with answer in hindi – ये प्रश्न बार-बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहते हैं इनका बार-बार अधयन्न करने से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता मिलेगी और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है

ssc mts gk questions in hindi pdf download – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
ssc gk questions in hindi pdf download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप ssc gd gk questions in hindi pdf को Download कर पाएँगे ! Gk In Hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
SSC MTS Gk Questions In Hindi | एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी | Gk In Hindi
Q.01 जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुलन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है?
Ans : कार्बन डाइऑक्साइड
Q.02 हीरे की चमक का क्या कारण हैं?
Ans : प्रकाश का आंतरिक परावर्तन
Q.03 ओर्निथोलोजी है:
Ans : पक्षियों का अध्ययन
Q. 04 NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है?
Ans- 22.4 लीटर
Q.05 मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
Ans : सेरीब्रम
Q.06 यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता हैं, तो लेंस
Ans : अवतल है
Q.07 तारे टिमटिमाते हैं
Ans : अपवर्तन के कारण
Q.08 निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है?
Ans : न्यूट्रॉन
Q.09 पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है
Ans : शारीरिकी
Q.10 निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है
Ans : बैंगनी
प्रश्न-11- मौसम परिवर्तन का अधिकतर प्रभाव अनुभव होता है?
उत्तर- विषुवतीय क्षेत्र में
Q.12 टमाटर साॅस में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans– एसीटिक अम्ल |
Q.13 दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?
Ans : दूर की वस्तुओं को
Q.14 वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत कवकों का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है ?
Ans : माइकोलॉजी
Q.15 रॉकेट की गति पर कौन-सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता हैं?
Ans : संवेग का संरक्षण
Q.16 वह वैज्ञानिक जिसने रेडियम की खोज की ?
Ans : मैडम क्यूरी
Q.17 फुहारा किस सिद्धांत पर काम करता हैं?
Ans : बरनौली सिद्धांत पर
Q.18 लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
Ans : शैवाल
Q.19 प्रतिरोधकता का मात्रक है ?
Ans : अोम-मीटर
Q.20 फलों का अध्ययन कहलाता है ?
Ans : पोमोलॉजी
Q.21 लेजर का उपयोग करके त्रि-आयामी छवि के उत्पादन के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
Ans- होलोग्राफी
Q.22 कोबाल्ट-60 कौन-सी किरणें उत्सर्जित करता है?
Ans- गामा किरणें
Q.23 प्रोटाॅन का भार इलेक्ट्राॅन के भार का कितना गुणा होता है?
Ans- 1836 गुना
Q.24 एक दिन में मनुष्य लगभग कितना मूत्र का उत्सर्जन करता है?
Ans- लगभग 1.5 लीटर
Q.25 प्रकाश के तरंग सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
Ans- सर न्यूटन
Q.26 ध्वनि तीव्रता का CGS मात्रक है?
Ans- डेसीबल
Q.27 नीबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है ?
Ans : साइट्रिक अम्ल
Q.28 मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ?
Ans : फेफड़ा
Q.29 थर्मस फ्लास्क की आन्तरिक दीवारें चमकीली होती है ?
Ans : विकिरण द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए
Q.30 लालटेन में मिट्टी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं ?
Ans : केशिकत्व के कारण
Q.31 जीव विकास को सबसे पहले किसने समझाया ?
Ans- लैमार्क
Q.32 हंसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans : नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
Q.33 ावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans : सोड़ियम कार्बोनेट
Q.34 पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
Ans : तांबा और जस्ता
Q.35 कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
Ans : विटामिन ‘D’
Q.36 दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
Ans : डेंटाइन के
Q.37 किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
Ans : पैरामीशियम
Q.38 वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है?
Ans : मुख्य अक्ष
Q.39 अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी?
Ans : अनन्त
Q.40 वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है?
Ans : जिंक
Q.41 जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
Ans : लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
Q.42 कार्य का मात्रक है?
Ans : जूल
Q.43 प्रकाश वर्ष इकाई है?
Ans : दूरी की
Q.44 केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
Ans : एक भी नहीं |
Q.45 स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए क्या मिलाया जाता है?
Ans- क्रोमियम
Q.46 गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
Ans : विटामिन A
Q.47 निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
Ans : चावल
Q.48 मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
Ans : 1350
Q.49 रक्त में पायी जाने वाली धातु है
Ans : लोहा
Q.50 किण्वन का उदाहरण है
Ans : दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना |
Q.51 चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
Ans : फास्फॉरस
Q.52 वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं . . . . . . . .
Ans : की चाल बढ़ जाएगी
Q.53 किसी बाँध की दीवार नींव (आधार) पर अधिक चौड़ी होती हैं, क्योंकि?
Ans : दाब को सहन कर सकती हैं
Q.54 कृत्रिम सैटेलाइट के अन्दर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल?
Ans : अभिकेन्द्र बल के समान होता है
Q.55 निम्न में से किसे प्रकाशसंश्लेषी अंग कहते हैं ?
Ans : पत्ती
Q.56 सुबह का सूरज इतना गरम नहीं होता है जितना दोपहर का , क्योंकि . . . . .
Ans : सुबह के समय सूरज की किरणों को अन्तरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है
Q.57 फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं?
Ans : ऐसीटिलीन
Q.58 व्हेल किस वर्ग का प्राणी है ?
Ans : स्तनपायी
Q.59 शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
Ans : यकृत
Q.60 फोटोग्राफी में निम्नलिखित में से कौन – सा रासायनिक यौगिक प्रयोग किया जाता है ?
Ans : सिल्वर ब्रोमाइड
Q.61 सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है ?
Ans : एसिटिक अम्ल
Q.62 भोजन में उपस्थित ऊर्जा को मापा जाता है:
Ans : कैलोरी में
Q.63 कोशिका के किस भाग को ‘ साइट ऑफ कन्ट्रोल ‘ कहा जाता है?
Ans- केन्द्रक
Q.64 टिटनेस रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?
Ans- तंत्रिका तंत्र
Q.65 स्वाइन फ्लू फैलाने वाला वायरस का नाम है?
Ans- H1N1
Q.66 वाटसन व क्रिक को जीवविज्ञान की किस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ?
Ans. DNA के डबल हैलीकल मॉडल की खोज के लिए
Q.67 एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ कहलाता है?
Ans : तत्त्व
Q.68 आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है ?
Ans : विषाणु
Q.69 गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है ?
Ans : मिथेन
Q.70 लाइकेन मिश्री जीव है , जो बने होते है ?
Ans : कवक एवं शैवाल से
Q.71 शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
Ans : हाइपोथैलेमस
Q.72 गामा किरणों पर किस प्रकार का आवेश होता है ?
Ans. किसी प्रकार का नहीं
Q.73 दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
Ans : उत्तल लेंस
Q.74 दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?
Ans : लैक्टोबैसिलस
Q.75 तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
Ans : छोटा
Q.76 मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है , वह है ?
Ans : रेटिना या दृष्टिपटल
Q.77 ऐनोमोमिटर क्या मापने के काम आता हैं?
Ans : पवन के वेग को
Q.78 द्रव का वाष्पीकरण होता है ?
Ans : क्वथनांक पर
Q.79 जीवाश्मों की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है?
Ans : कार्बन डेटिंग विधि
Q.80 पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी , क्योंकि . . . . .
Ans : जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
Q.81 निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणु के कारण होता है ?
Ans : चेचक
Q.82 टिक्का रोग किसमें होता है ?
Ans : मूंगफली
Q.83 तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
Ans : छोटा
Q.84 बर्ड फ्लू वायरस का नाम है?
Ans- H5N1
Q.85 वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं ?
Ans : पृष्ठ तनाव के कारण
Q.86 तडित किसके द्वारा उत्पन्न होती हैं?
Ans : विद्युत् विसर्जन
Q.87 बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?
Ans : रतनजोत (जेटरोफा)
Q.88 पोधें में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहते हैं ?
Ans : रंध्र
Q.89 ओन्कोलोजी किसके अध्ययन से संबंधित है:
Ans : कैंसर
Q.90 सबसे छोटी कोशिका का नाम बताइए?
Ans : Mycoplasma Galiisepticum
Q.91 एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans : घासों का
Q.92 वायुयान खड़े लूप में हवाई करतब दिखा सकता हैं?
Ans : अभिकेन्द्र बल के कारण
Q.93 पौधों को नाम देने वाले विज्ञान कहलाता है ?
Ans : वर्गिकी
Q.94 प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता हैं?
Ans : 8.3 मिनट
Q.95 गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने की ?
Ans : न्युटन ने
Q.96 सबसे पहले गृह गति नियम का निरुँ किसने किया था?
Ans : जोंस कैपलर
Q.97 जल का तालाब कम गहरा दिखाई देने का कारण हैं?
Ans : परावर्तन
Q.98 वायुमंडल के उपरी भाग में ओजोन परत हमारी रक्षा किससे करती हैं?
Ans : पराबैंगनी किरणों से
Q.99 किसी पिन-होल कैमरा में हमें सामान्यत: क्या मिलता हैं?
Ans : उल्टी छाप
Q.100 श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं?
Ans : प्रिज्म
Q.101 विधुत प्रतिरोध का मात्रक है?
Ans : ओम
Q.102 विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
Ans : विटामिन ‘K’
Q.103 विटामिन‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ?
Ans : बांझपन
Q.104 विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans : एस्कोर्बिक अम्ल
Q.105 वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
Ans : ‘A’ और ‘E’
Q.106 एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है?
Ans – त्वरण के साथ नीचे
Q.107 पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है
Ans – आर्किमिडीज का सिद्धान्त
Q.108 पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?
Ans- उतना ही रहेगा
Q.109 विधुत आवेश का मात्रक है?
Ans : कूलाम
Q.110 करेंट का मात्रक है?
Ans : एम्पिएर
Q.111 लम्बाई की न्यूनतम इकाई है?
Ans : फर्मिमीटर
Q.112 भकम्प की तीव्रता मापी जाती है?
Ans : रिक्टर पैमाने पर
Q.113 आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है?
Ans : क्रोमियम
Q.114 कोशिका झिल्ली किस पदार्थ से बनी होती है?
Ans : Phospholipid molecules
Q.115 बस में ड्राइवर के पास लगा दर्पण होता हैं?
Ans : उत्तल दर्पण
Q.116 एपिडेमियोलोजी किसके अध्ययन से संबंधित है:
Ans : महामारी रोग
Q.117 निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु संक्रमण के कारण होती है ?
Ans : कुष्ठ
Q.118 भ्रूण के विकास के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
Ans- भ्रूणविज्ञान
Q.119 कीड़ों के अध्ययन को कहा जाता है?
Ans- कीट विज्ञान
Q.20 महिला प्रजनन प्रणाली के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
Ans- स्त्री रोग
Q.121 विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
Ans : जनित्र
Q.122 सार्स क्या है ?
Ans : विषाणु जनित रोग
Q.123 लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं ?
Ans : नाइट्रस ऑक्साइड
Q.124 ऑर्किड में वेलामेन ऊतक पाया जाता है ?
Ans : मूलों में
Q.125 न्यूटन का पहला गति नियम संकल्पना देता हैं?
Ans : जड़त्व की
Q.126 समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है?
Ans : फ़ेदोमीटर
Q.127 कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं?
Ans : सिलिकन की
Q.128 निम्नलिखित में से किसके द्वारा दूध खट्टा होता है ?
Ans : बैक्टीरिया
Q.129 निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
Ans : अवतल लेंस
Q.130 गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते है?
Ans- कोप्रोफिलस
Q.131 तितलियों का अध्ययन कहलाता है ?
Ans : लैपडेटेरियोलॉजी
Q.132 बौल पेन किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं?
Ans : पृष्ठीय तनाव
Q.133 फाउन्टेन पेन किस नियम पर काम करता हैं?
Ans : केशिका क्रिया
Q.134 आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते है?
Ans : एल्युमिनियम, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से
Q.135 कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं ?
Ans : प्रोपेन, ब्यूटेन
Q.136 उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं ?
Ans : हाइपरटेंशन
Q.137 एनाटॉमी विज्ञान की एक शाखा है जिसमें अध्ययन किया जाता है:
Ans : जानवरों एवं पौधों की संरचना
Q.138 गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सांस लेते हैं ?
Ans : ऑक्सीजन तथा हीलियम
Q.139 ऑटोमोबाइलों (मोटरकारों) में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण पर कौनसा नियम लागू होता हैं?
Ans : पौस्कल नियम
Q.140 सूर्य की उष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती हैं?
Ans : विकिरणों के द्वारा
Q.141 सर्वोत्तम उष्मा सुचालक हैं?
Ans : पारद का
Q.142 पानी से निकालने पर शेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं इसका कारण हैं?
Ans : पृष्ठ तनाव
Q.143 भोपाल गैस दुर्घटना में कौन-सी गैस का रिसाव हुआ था ?
Ans : मिथाइल आइसो सायनेट
Q.144 प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था?
Ans : रोमर
Q.145 प्लाज्मा झिल्ली के अंदर मौजूद पूरा तरल पदार्थ है।
Ans : Protoplasm
Q.146 जन्तुओं में होने वाली ‘ फूट एण्ड माउथ ‘ रोग किसके कारण उत्पन्न होती है ?
Ans : विषाणु
Q.147 मूत्र में प्रोटीन आना निम्नलिखित में से किस बिमारी का मुख्य लक्षण है ?
Ans : वृक्कीय रोग
Q.148 एम्फीबिया बनाता है ?
Ans : जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को
Q.149 जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं ?
Ans : इन्डोकार्पन
Q.150 जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की ?
Ans : ल्यूवेनहॉक
Q.151 द्रव्यमान संख्या का चिन्ह है
Ans – A
Q.152 बिछुवा के पौधों की नोकदार पत्तियों में होनें के कारण उनके चुभने पर जलनयुक्त दर्द होता है
Ans – मिथेनोइक एसिड
Q.153 69वें स्ट्रांइजा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता‚ 2018 में भारत ने पदक जीते हैं
Ans – 11
Q.154 यदि एक तार में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा को दोगुना कर दिया जाए‚ तो उसके प्रतिरोध पर प्रभाव पड़ेगा
Ans. प्रतिरोध आधा हो जाएगा
Q.155 हाइड्रोजन और हीलियम को रखा गया है
Ans – पहले आवर्त
Q.156 इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन-10 विजेता है
Ans – मुम्बई इंडियंस
Q.157 लैंगिक प्रजनन में _ के/का _ शामिल होते हैं
Ans – विपरीत लिंगों‚ दो जनक
Q.158 इंदिरा गांधी नहर __ से निकलती है
Ans – हरिके बांध
Q.159 उत्तर-पूर्वी भारत में सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है‚ जो मणिपुर में स्थित है
Ans – लोकटक झील
Q.160 जलीय अणुओं द्वारा आकर्षित होने वाले समूह को कहा जाता है
Ans – हाइड्रोफिलिक
Q.161 ग्राहक संतुष्टि इंडेक्स‚ 2017 में‚ स्वामी विवेकानन्द हवाईअड्डा‚ रायपुर का स्थान था
Ans – पहला
Q.162 पौधों में __ नामक ऊतक के कारण लचीलापन होता है
Ans कोलेनकाइमा
Q.163 इंग्लैंड की रानी को भारत की महारानी घोषित किया गया
Ans – 1877
Q.164 जब एक वस्तु को उत्तल लेंस की 2F1 स्थिति पर रखा जाता है‚ तो छवि का आकार होता है
Ans – पूर्ववत
Q.165 यांत्रिक ऊर्जा-गतिज ऊर्जा और के बराबर है
Ans – स्थितिज ऊर्जा
Q.166 वित्तीय वर्ष को बदल जनवरी से दिसंबर तक करने वाला पहला भारतीय राज्य है
Ans – मध्य प्रदेश
Q.167 सर्वप्रथम केंद्र के तीन तलाक ड्राफ्ट बिल का समर्थन किया गया है
Ans – उत्तर प्रदेश
Q.168 हथेली पर रखने पर पिघल जाएगा
Ans – Ga और Cs
Q.169 महिला एकदिवसीय क्रिकेट मे 6‚000 रन बनाने वाली पहली महिला बन गई
Ans – मिताली राज
Q.170 सल्तनत काल के दौरान भूमि-वितरण और प्रशासनिक प्रणाली का एक अद्भुत प्रकार विकसित हुआ था। जिसे कहा गया
Ans – इक्तादारी प्रथा
Q.171 वर्ष 2017 में टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Ans – गिरीश कर्नाड को
Q172. ‘m; द्रव्यमान की कोई वस्तु जो त्वरण ‘a’ से गतिशील है‚ उस पर प्रयुक्त बल होगा
Ans – m × a
Q.173 ‘पुलिकली’ जिसे 2017 में मानाया गया था‚ भारत के राज्य की लोक-नृत्य शैली है
Ans – केरल
Q174. विकास के सिद्धांत से सम्बन्धित है
Ans – चाल्र्स डार्विन
Q.175 जब टी.वी.का स्विच ऑन किया जाता है,तो क्या होता है?
Ans-दृश्य तुरंत प्रारंभ हो जाता है,लेकिन श्रव्य बाद में सुनाई देता है,क्योंकि ध्वनि प्रकाश की अपेक्षा कम वेग से चलती है।
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!