SSC GD Gk Question In Hindi – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए ssc general knowledge questions जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है Gk Question In Hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे
ssc gd ka question answer – आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो ssc ka question answer से सम्बन्धित हैं ssc gd ka question संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्यप्रदेश राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है

ssc gd previous year paper in hindi – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
ssc gd questions and answers pdf Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप ssc gd question paper in hindi pdf को Download कर पाएँगे ! GK IN HINDI जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी के प्रश्न उत्तर | Gk Question In Hindi
Q.1 एक प्रतिध्वनि के लिए दोत और परावर्तक के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए
Ans. 17 मीटर
Q.2 लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार का स्थापना वर्ष है
Ans. 2002
Q.3 गुरुत्वाकर्षण स्थितिज ऊर्जा का सूत्र है
Ans. U = mgh
Q.04 उस वाहिनी का नाम जो पुरुष के वृषण से निकलती है और शुक्राणु को शरीर में ले जाती है
Ans. मूत्रवाहिनी
Q05. ग्राहक सेवा के लिए इंटरैक्टिव ह्यूमनॉईड (‘IRA’ नामक) शुरू करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है
Ans. एचडीएफसी बैंक
Q.06 असम में स्थित द्वीप जिसकी सुरक्षा के लिए सरकार ने एक योजना शुरू की है
Ans. मांजुली
Q.07 उपन्यास ‘‘दुखम सुखम’’ के लिए व्यास सम्मान 2017 के लिए चुने गये प्रसिद्ध हिन्दी विद्वान और लेखक हैं
Ans. ममता कालिया
Q.08 वाणिज्य और उद्योग के केन्द्रीय मंत्री (जून 2018 के अनुसार) हैं
Ans. सुरेश प्रभु
Q.09 2017 में केन्द्रीय मंत्रालय ने खिलाड़ी नितिशा नेगी के परिवार को रु. 5 लाख की सहायता मंजूर की थी। नितिशा नेगी खेल से जुड़ी है
Ans. फुटबॉल
Q.10 भारतीय थल सेना के दल ने 2018 में अपनी स्थापना के 250 वर्ष पूरे किए हैं
Ans. मराठा लाइट इन्फेंट्री
Q.11 यदि एक वस्तु दोनों सिरों से पकड़कर खींची जाती है‚ तो उस पर लागू बल को कहा जाता है
Ans. खिंचाव
Q12. अली बंधु शौकत और मुहम्मद ‘अली’ द्वारा भारत में नेतृत्व किया गया था
Ans. खिलाफत आंदोलन का
Q.13 ओजोन का आणविक द्रव्यमान है
Ans. 48 u
Q.14 एल्केन का सामान्य सूत्र है
Ans. CnH2n+2
Q.15 बैंकों की ब्याज दरें निर्धारित और विनियमित की जाती हैं
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
Q16. वर्ष 2017 के लिए 53वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
Ans. कृष्णा सोबती को
Q.17 पूर्वी भारत की पहाड़ी पट्टी मेघालय‚ मूल रूप से हिस्सा था
Ans. असम का
Q.18 इंडिया नाम लिया गया है
Ans. सिंधु नदी से
Q.19 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 1 अगस्त 2018 को घोषित नई रेपो दर है
Ans. 6.5
Q.20 शुक्रवाहिका‚ सामान्य मार्ग के निर्माण के लिए मूत्राशय से होकर आने वाली नलिका के साथ जुड़ी होती है‚ जिसे कहा जाता है
Ans. मूत्रमार्ग
Q.21 वह राजनीतिक दल जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हुए हैं
Ans. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Q.22 किसी वस्तु द्वारा अपनी स्थिति या आकार लेने की वजह से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा को कहा जाता है
Ans. स्थितिज ऊर्जा
Q.23 कलिका द्वारा विकसित नया जीव है
Ans. हाइड्रा
Q.24 सालाना आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी खेल से जुड़ी है
Ans. क्रिकेट
Q.25 एक धातु जिसकी सतह चमकदार होती है इस गुण को कहा जाता है
Ans. धात्विक चमक
Q.26 दुर्लभ मृदा तत्वों की विशेषता है
Ans. उनके तीन वाह्यतम शेल अपूर्ण हैं
Q.27 कथकली‚ एक शास्त्रीय नृत्य-नाटक है
Ans. केरल
Q.28 पैथन (जयकवाडी) हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट‚ जो जापान की मदद से पूरा किया गया है अवस्थित है
Ans. गोदावरी नदी पर
Q.29 वित्तीय समावेशन में तेजी लाने के लिए भारत सरकार द्वारा योजनाएँ शुरू की गई
Ans. जन-धन योजना
Q.30 तीरंदाजी की श्रेणी में अर्जुन पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया था
Ans. ज्योति सुरेखा वेणनाम
Q.31 संवेग की अन्तर्राष्ट्रीय (SI) इकाई है
Ans. Kg ms–1
Q.32 पाँचवें यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार के लिए चुना गया
Ans. आशा भोसले
Q.33 गैर-संवहनी पौधा है
Ans. चारा
Q.34 अजन्ता और एलोरा की गुफाएं‚ धर्म की सबसे पहली वास्तुकला‚ गुफा-चित्रकला एवं मूर्तिकला के उत्तम उदाहरणों में से है
Ans. बौद्ध धर्म
Q.35 प्रतिरोधकता की SI इकाई है
Ans. ओम (Ohm)
Q.36 दाब बराबर होता है
Ans. उत्क्षेप/क्षेत्रफल
Q.37 2017 में हीरो आई-लीग फुटबॉल की विजेता टीम थी
Ans. ऐजावल एफ.सी.
Q.38 वस्तु द्वारा कार्य करने की क्षमता‚ या वस्तु में निहित ऊर्जा निर्भर करती है
Ans. कार्य करने वाली वस्तु की स्थिति और अवस्था पर
Q.39 वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मौजूदा सांसद जो 2014 से उस क्षेत्र के लिए कार्य कर रहे हैं
Ans. नरेंद्र मोदी
Q.40 साहित्य और शिक्षा-पत्रकारिता की श्रेणी में 2017 के पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
Ans. चो रामास्वामी को
Q.41 उत्तल दर्पण का उपयोग किया जाता है
Ans. रियर-व्यू मिरर में
Q.42 स्थायी ऊतक का एक उदाहरण है
Ans. जाइलम
Q.43 मान नगण्य होने पर कोई वस्तु नियत गति से चलती है
Ans. बल का
Q.44 भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों को पारित करने का विचार प्रेरित था
Ans. अमेरिका के संविधान से
Q.45 63वें जिओ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2018 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता
Ans. हिंदी मीडियम ने
Q.46 2017 में आई डाक्यूमेंट्री ‘लेडीज फस्र्ट’ किस भारतीय तीरंदाज के जीवन पर आधारित है
Ans. दीपिका कुमारी
Q.47 उत्तल दर्पण की फोकस लम्बाई होती है
Ans. धनात्मक
Q.48 2nd और 3rd आवर्त में हैं
Ans. 8 तत्व
Q.49 00C पर तरल पानी के कणों में उसी तापमान पर बर्फ में कणों की तुलना में अधिक ऊर्जा होती है‚ क्योंकि
Ans. बर्फ से तरल पानी में रूपांतरण की प्रक्रिया के दौरान बर्फ के कण ऊष्मीय ऊर्जा को अवशोषित करते हैं
Q.50 अणु का गठन करने वाले परमाणुओं की संख्या को जाना जाता है
Ans. इसके परमाणुकता के रूप में
Q.51 डाल्टन का परमाणु सिद्धांत एक स्पष्टीकरण प्रदान करता है
Ans. द्रव्यमान संरक्षण और निश्चित अनुपात का नियम
Q.52 तेलंगाना सरकार ने जनवरी 2018 में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन किया था इस आयोग के प्रमुख थे
Ans. एरोल्ला श्रीनिवास
Q.53 2018 के ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल के फाइनल में पहुँचने वाले भारतीय खिलाड़ी थे
Ans. रोहन बोपन्ना
Q.54 आघातवर्धनीयता अधिकतम वाली धातु है
Ans. सोना (Au)
Q.55 विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
Ans. इलेक्ट्रिक मोटर
Q.56 फरवरी 2018 में भारत के खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था
Ans. नीलम कपूर
Q.57 भारत का पहला ‘कैशलेस’ द्वीप है
Ans. करंग द्वीप
Q.58 गोवा की राजधानी है
Ans. पणजी
Q.59 यदि कार्य का मान ऋणात्मक हो तो जिस निकाय पर कार्य हो रहा है
Ans. उसकी ऊर्जा का ह्रास होगा
Q.60 वह समाज सुधारक जिनकी जयंती को चिह्नित करने के लिए 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है
Ans. स्वामी विवेकानंद
Q.61 ऊर्जा के चतुर्थ स्तर में समायोजित किये जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या है
Ans. 32
Q.62 वे अणु जिनके बीच आकर्षण बल अधिकतम होता है
Ans. ठोस
Q.63 यौवनारंभ के दौरान स्वेद ग्रंथियों और वसा ग्रंथियों में दााव बढ़ता है इन ग्रंथियों से तत्व स्त्रावित होता है
Ans. स्वेद और तेल
Q.64 भारत में सबसे कम उम्र की पहली कश्मीरी महिला पायलट हैं
Ans. अवनी चतुर्वेदी
Q.65 पौधों के तनों में छल्लों के रूप में पायी जाने वाली आकृति‚ जो उनकी वृद्धि में सहायक होती हैं‚ ऊतक पाये जाते हैं
Ans. लैटरल मेरिस्टेमैटिक ऊतक
Q.66 भारत की सबसे पुरानी तेल रिफाइनरी‚ डिगबोई अवस्थित है
Ans. असम
Q.67 वह पौधा जो बीज पैदा करने की क्षमता खो देती है
Ans. चमेली
Q.68 थर्मामीटर में उपयोग की जाने वाली तरल धातु है
Ans. पारा
Q.69 संवेग बराबर होता है
Ans. द्रव्यमान वेग
Q.70 केन्द्र सरकार ने विदेश मामलों पर भारत-चीन सम्बन्धों की समीक्षा के लिए समिति गठन की है
Ans. शशि थरूर
Q.71 2018 में महिलाओं पर केन्द्रित एक भारतीय जैविक उत्सव आयोजित किया था। इस उत्सव का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था
Ans. माधुरी दीक्षित
Q.72 इब्न बतूता एक अरब यात्री और साहसी व्यक्ति था। वह रहने वाला था
Ans. मोरक्को
Q.73 योनेक्स कप‚ खेल से सम्बन्धित है
Ans. बैडमिंटन
Q.74 ‘‘मैंने अपने हाथ को आग से वापस खींच लिया’’। इस तरह की कार्रवाई के लिए जिम्मेदार अंग है
Ans. मेरुदण्ड
Q.75 ऱिजया सुल्तान‚ ——- बेटी थी
Ans. इल्तुतमिश की
Q.76 ‘क्विक सिल्वर’ है
Ans. पारा (Hg)
Q.77 2014-15 में PRASAD योजना शुरू की थी
Ans. परिवहन मंत्रालय
Q.78 टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया था
Ans. गिरीश कर्नाड
Q.79 साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में 2017 में मरणोपरांत पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
Ans. पत्रकार चो रामास्वामी
Q.80 वह यौगिक जिसमें सबसे अधिक अणु होते हैं
Ans. H2SO4
Q.81 प्रजनन के दौरान DNA कॉपी का निर्माण करना होता है
Ans. मूल कार्य
Q.82 द्रव्यमान और वेग का गुणनफल कहलाता है
Ans. संवेग
Q.83 उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में उपयोग की जाने वाली ऊर्जा को आमतौर पर दर्शाया जाता है
Ans. किलोवाट-घंटा
Q.84 खिलजी वंश का प्रथम शासक था
Ans. जलाल-उद-दीन फिरो़ज खिलजी
Q.85 आधुनिक आवर्त सारणी में समूह 17 का प्रथम तत्व होता है
Ans. फ्लोरीन
Q.86 अभिराज भाल हैं
Ans. Urban Clap के संस्थापक
Q.87 प्रसिद्ध कलिंग युद्ध ने सम्राट अशोक को युद्ध छोड़ने और बौद्ध धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया था‚ वह युद्ध उड़ीसा में लड़ा गया था
Ans. 261 BC
Q.88 मणिपुर भारत का हिस्सा बना था
Ans. 1949
Q.89 यौगिक CaOCl2 का सामान्य नाम है
Ans. ब्लीचिंग पाउडर
Q.90 सिलिकॉन हाइड्रोजन के साथ यौगिक बनाता है जिसमें —– परमाणुओं तक की श्रृंखला (चेन) होती है
Ans. 7 या 8
Q.91 प्रत्यावर्ती धारा का आविष्कार किया था
Ans. निकोला टेस्ला
Q.92 गुरुत्वाकर्षण नियतांक का मान होता है
Ans. 6.6734 10–11N m2/kg2
Q.93 नायडू ट्रॉफी खेल से सम्बन्धित है
Ans. शतरंज
Q.94 परमाणु का नाभिक मॉडल पहली बार खोजा गया था
Ans. अर्नेस्ट रदरफोर्ड
Q.95 ARDC बैंक की शाखा है
Ans. NABARD
Q.96 फरवरी 2018 के अनुसार इजरायल का प्रधानमंत्री है
Ans. बेंजामिन नेतन्याहू
Q.97 ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 में पुरुष एकल खिताब जीता
Ans. रोजर फेडरर
Q.98 सोडियम के 69g में सोडियम के 3 मोल होते हैं। सोडियम का परमाणु द्रव्यमान है
Ans. 23
Q.99 हवा का माध्यम होता है
Ans. दृष्टिगत रूप से सघन
Q.100 प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंदमठ’ कृति है
Ans. बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
Q.101 कार्बन डाइऑक्साइड का सापेक्ष आणविक द्रव्यमान है
Ans. 44
Q.102 विमुद्रीकरण (नोटबंदी) के बाद नोट पूरी तरह से बंद हो चुके हैं
Ans. 1000 रुपये
Q.103 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 10वां संस्करण जीता
Ans. मुम्बई इंडियंस
Q.104 गीत सेठी खेल के लिए जाने जाते हैं
Ans. बिलियर्ड्स और स्नूकर
Q.105 मांसपेशियों को हड्डियों से जोड़ता है
Ans. शिरा
Q.106 जब प्रकाश विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रवेश करता है‚ तो वह
Ans. धीमा तथा नॉर्मल की ओर झुकता है
Q.107 ‘ग्रैंडमास्टर’ की पदवी दी जाती है
Ans. शतरंज खेल में
Q.108. 2018 में पहला अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया था
Ans. तिरुवनंतपुरम
Q.109 सबसे अधिक आघातवर्धनीय धातु है
Ans. Au (Gold)
Q.110 2017 में उडीपी रामचंद्र राव को उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था
Ans. −विज्ञान और इंजीनियरिंग
Q.111 वह तत्व जिसका गलनांक और क्वथनांक सबसे उच्च होता है
Ans. टंगस्टन
Q.112 सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
Ans. 2014
Q.113 वर्ष 2016 के लिए विमानन श्रेणी के तहत परिवहन के क्षेत्र कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोन्सिबिलिटी (CSR) के लिए ‘गोल्डन पीकॉक अवार्ड’ जीतने वाला हवाई अड्डा है
Ans. दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (निजी) लिमिटेड
Q.114 लगभग 84 वर्ष तक भारतीय उपमहाद्वीप में शासन करने वाला प्रथम मुस्लिम वंश था
Ans. गुलाम वंश
Q.115 मगही भाषा में योगदान के लिए ‘साहित्य अकादमी भाषा सम्मान पुरस्कार’ जीता है
Ans. शेष आनंद मधुकर
Q.116 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय स्थित है
Ans. स्विट्जरलैण्ड
Q.117 वह केन्द्रीय मंत्रालय जिसने भारत की पहली डिजिटल ऑनलाइन ऑन्कोलॉजी ट्यूटोरियल श्रृंखला लॉन्च की
Ans. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
Q.118 जब किसी वस्तु को पानी में डुबोया जाता है तो उस पर ऊपरी बल कार्य करता है। इस बल को कहा जाता है
Ans. −उत्प्लावक बल
Q.119 संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया
Ans. सत्यव्रत राउत
Q.120 परागण—- समूह के पौधों की एक विशेषता है
Ans.−एन्जियोस्पम्र्स
Q.121 राज्य स्तरीय राजनीतिक दल ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम’ का नेतृत्व करते हैं
Ans. ई. मधुसूदनन
Q.122 हाल ही में योग को खेल गतिविधि के रूप में घोषित किया है
Ans. सऊदी अरब ने
Q.123 2020 तक भारतीय श्रम बल की अनुमानित वृद्धि है
Ans. 160-170 मिलियन
Q.124 2017 में सऊदी अरब के रियाद में आयोजित वल्र्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में चेस चैंपियनशिप खिताब जीता था
Ans. ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने
Q.125 हाल ही में आयी फिल्म ‘संजू’ में मुख्य अभिनेता थे
Ans. रणबीर कपूर
Q.126 CaO का सूत्र इकाई द्रव्यमान है
Ans. 56
Q127. Ag धातुओं के यौगिकों का उपयोग किया जाता है
Ans. ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी में
Q.128 धातु का वह गुण जिसके कारण उसे तार के रूप में ढाला जा सकता है
Ans. तन्यता
Q.129 सामान्य रूप से एक उदासीनीकरण अभिक्रिया को लिखा जा सकता है
Ans. क्षार + अम्ल → लवण + जल
Q130. जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ‘आनंदम’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया
Ans. मध्य प्रदेश सरकार ने
Q.131 प्रत्येक न्यूरॉन एक साइटोन (सेल बॉडी) से निर्मित होता है‚ जिसमें से कई छोटी-छोटी शाखाएँ निकली होती हैं‚ जिन्हें कहा जाता है
Ans. दुमिकाएँ
Q.132 मेंडलीव की आवर्त सारणी में तत्व समूह को बाद में तालिका में जगह मिली
Ans. Sc, Ga और Ge
Q.133 संगम काल के महाकाव्य ‘सिलप्पटीकरम’ और ‘मनीमेकलई’ लिखे गये थे
Ans. तमिल भाषा में
Q.134 जड़त्व का मान अधिकतम होता है
Ans.रेलगाड़ी और हवाई जहाज के मध्य
Q.135 यदि एक बंदूक से गोली चलाई जाती है और बंदूक पीछे की ओर आती है तो बंदूक की गतिज ऊर्जा होगी
Ans. गोली से कम
Q.136 प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया नहीं है
Ans. नाइट्रोजन और हाइड्रोजन से अमोनिया का संश्लेषण
Q.137 प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित क्षेत्रों में अनुसंधान करने के लिए डॉक्टरल छात्रों पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने योजना को मंजूरी दी है
Ans. प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलो (पीएमआरएफ) योजना
Q.138 समूह 1 के तत्वों को कहा जाता है
Ans. क्षारीय धातु
Q.139 ‘अणु’ शब्द से परिचय कराया था
Ans. विल्हेम ओस्टवाल्ड
Q.140 अंत:दाावी ग्रंथियों को और भी नाम से जाना जाता है
Ans. वाहिनी विहीन ग्रंथि
Q.141 2018 के आईसीसी अण्डर-19 क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम थी
Ans. भारत
Q.142 जब कोई वस्तु उत्तल लेंस के ——– पर हो‚ तो प्रतिबिंब अभिवर्धित‚ आभासी और सीधा होता है
Ans. F1 और O के मध्य
Q.142 प्राचीन भारत में ‘‘मृच्छकटिका’’ पुस्तक संकलित की है
Ans. शूद्रक
Q.143 ऐसा ऐप जो मोबाइल फोन को ‘बैंक’ में परिवर्तित कर देगा। इस वित्तीय ऐप का नाम है
Ans. भीम
Q.144 शैवाल सबसे प्राचीनतम पौधे हैं विशेष रूप से पाए जाते हैं
Ans. पानी में
Q.145 प्राचीन भारत में कल्हण द्वारा रचित पुस्तक है
Ans. राजतरंगिणी
Q.146 सुकन्या समृद्धि योजना केन्द्र सरकार द्वारा उप योजना के रूप में आरम्भ की गयी
Ans. बेटी बचाओ‚ बेटी पढ़ाओ
Q.147 पहला ब्रह्मपुत्र साहित्य उत्सव आयोजित किया गया था
Ans. गुवाहाटी
Q.148 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय स्थित है
Ans −अमेरिका
Q.149 दो यौगिक आयनों का आदान-प्रदान कर नए यौगिक बनाते हैं‚ इस अभिक्रिया को कहते हैं
Ans. द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
Q.150 आधुनिक आवर्त सारणी के चौथे आवर्त में उपधातुएं हैं
Ans. 2
Q.151 वह जिन्होंने 1848 में गवर्नर जनरल के रूप में पदभार संभाला‚ एवं जिसने ‘हड़प नीति’ नामक नीति तैयार की
Ans. लॉर्ड डलहौजी
Q.152 लंदन‚ 2018 में भारत के लिए ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी फिल्म पुरस्कार जीता है
Ans. लिपस्टिक अंडर माई बुर्का
Q.153 गुरुत्व g के कारण त्वरण =
Ana. GM/R2
Q.154 निलय की भित्ति आलिंद की भित्ति से होती है
Ans. मोटी
Q.155 250C पर ध्वनि का वेग अधिकतम होगा
Ans. एल्युमिनियम में
Q.156 पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के केन्द्रीय मंत्री (यथा जुलाई 2018) हैं
Ans. डॉ. हर्षवर्धन
Q.157 ऊतक में कोशिकाएँ जीवित‚ लंबी और कोनों पर अनियमित रूप से मोटी होती हैं
Ans. कोलेनकाइमा
Q.158 पू जोरमथंगा (Pu Zoramthanga) राजनीतिक दल का नेतृत्व करते हैं
Ans. मिजो नेशनल फ्रंट
Q.159 झूले पर बैठे लड़के की गति होती है
Ans. आवर्ती
Q.160 अगस्त 2018‚ एयर इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक हैं
Ans. प्रदीप सिंह खरोला
Q.161 भारत के महाराष्ट्र राज्य में स्थित एक धार्मिक शहर है
Ans. शिर्डी
Q.162 किस वर्ग में‚ प्राणियों में शल्कों की कमी और त्वचा में श्लेष्म ग्रंथियाँ होती हैं
Ans. उभयचर
Q.163 मंजीरा मगरमच्छ वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
Ans. तेलंगाना में
Q.164 देवराय द्वितीय के शासनकाल के दौरान निकोलो कोंटी ने 1420 ईस्वी में दौरा किया था
Ans. विजयनगर का
Q.165 युवावस्था के समय लड़कों में दिखाई देने वाली उपस्थिति में बदलाव लाता है
Ans. टेस्टोस्टेरोन
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!