Smile Quotes In Hindi – हेलो दोस्तो आपका हमारे वेबसाइट www.successkagyan.com पर आप सभी का स्वागत है smile motivational quotes in hindi आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन smile world quotes in hindi कोट्स यह कोट्स आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें।
smile and happiness quotes in hindi – दोस्तों इस आर्टिकल में ऐसे कोट्स है जो आपको बहुत पशंद आएंगे और आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में इन्हे पढ़ सकते है
smile and laugh quotes in hindi – दोस्तों इस तरह की smile day quotes in hindi आपको और कही नहीं मिलेंगे। cute smile quotes in hindi जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। जैसे की – WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter,
सभी कोट्स की Free Images हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Smile Quotes In Hindi | स्माइल कोट्स हिन्दी में

“ सीख ली जिसने अदा गम
में मुस्कुराने की
उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशे
जमाने की…!!!
The one who paid sorrow learned
to smile in
what will the rains destroy it
Of the era…!!!

“ तेरे मुस्कुराने का असर
सेहत पे होता है
और लोग पूछ लेते हैं
दवा का नाम क्या है…!!!
The effect of your smile
happens on health
and people ask
What is the name of the medicine…!!!

“ वफ़ा के इस शहर में हम जैसे
सौदागर ना मिलेंगे तुमको
हम तो आंसू भी खरीद लेते हैं
अपनी मुस्कराहट देकर…!!!!
“In this city of Wafa like us
you will not find merchants
we even buy tears
By giving your smile…!!!!

“ मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है…!!!
“A smile is a wonderful puzzle”
as she tells
Hides more than that…!!!

“ मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह
से छुपाऊँ मैं, मेरी मुस्कान में भी
नजर आने लगे हो अब तो तुम…!!
“My dear, how do you like me?”
I hide from you, even in my smile
You are now visible…!!
smile quotes in hindi english | मुस्कान पर अनमोल विचार

“ तुम्हारा आज फिर से ख्याल आया है
तुम्हारी हंसी देखकर फिर से
तुम पर प्यार आया है…!!
“You’ve come to mind again today
seeing your smile again
Love has come upon you…!!

“ जो तुम मुस्कुरा दो बहारें हँसे
सितारों की उजली कतारें हँसे
जो तुम मुस्कुरा दो नज़ारें हँसे
जवां धड़कनों के इशारे हँसे…!!
The one who smiled and laughed
bright rows of stars laughed
The two views that make you smile make you laugh
Laughed at the gestures of young beats…!!

“ खुश रहना मतलब यह नहीं की
सब कुछ ठीक हैं इसका मतलब
यह हैं कि अपने दुखों से ऊपर उठ
कर जीना सीख लिया हैं…!!!
“Being happy doesn’t mean
it means everything is fine
is that rise above your sorrows
Have learned to live by doing…!!!

“ बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट
पर तुम मुस्कुराते कम हो
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर
तुम नज़र आते ही कम हो…!!!
“Your smile is so beautiful
but you smile less
I keep looking at you
You are less as soon as you see…!!!

“ वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश
है तो ख़ुश रहने दो उसे
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से
ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है…!!!
If she is happy staying away from me
so let him be happy
I want her anyway
like smile more…!!!
smile quotes in hindi shayari | स्माइल स्टेटस, कोट्स
“ अपनी मुस्कुराहट को ज़रा
काबू मे रखिए दिल ए नादान
इस पर कही शहीद ना हो जाए..!!
Show your smile
control your heart
Don’t get martyred on this..!!
“ क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट
पे तुम्हारी या इसे देखकर
जीने का एक बहाना ढूंढ लूँ …!!
“Sacrifice the smile”
on your or seeing this
Find an excuse to live…!!
“ जाने क्या ढूंढती है मेरी
मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है..!!!
Don’t know what I am looking for
smile in you
what you laugh is fucking
Sits on my lips..!!
“ थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने
की रस्म अदा करनी है..!!!
lend me a smile
my life
some of our own are coming to meet
Have to perform the ceremony..!!!
“ ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं…!!!
Life is so strange
smile makes people jealous
If you stay alone then you ask questions…!!!
smile quotes in hindi 2 line | स्माइल कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
“ ज़िद्दी है कितना कभी मुस्कुराता
ही नहीं काश के ये आईना
मैं बाज़ार से लाता ही नहीं..!!!
“Stubborn, how often does he smile?”
No I wish this mirror
I do not bring it from the market..!!!
“ उन पे हंसिये शौक़ से जो
माइल-ए-फ़रियाद हैं
उनसे डरिये जो सितम पर
मुस्कुरा कर रह गए..!!
Laugh fondly at those who
Mile-e-Fariad is
be afraid of those who are oppressors
Kept smiling..!!
“ मुस्कुराहट भी मुस्कराती है
जब वो आपके होठों से
होकर आती है..!!
Smile also smiles
when it leaves your lips
It comes through..!!
“ मैं इक फकीर के होंठों
की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत
अदा नहीं होती..!!
I am the lips of a fakir
smile of
cost me more than anyone
Doesn’t pay..!!
“ पलकों को झुका कर सलाम करते है
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना आपकी
मुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है..!!
“Salute by bowing the eyelids
Every prayer of the heart is in your name
If you accept then just smile
Sacrifice whole life on smile..!!
smile quotes in hindi with images | लव स्माइल कोट्स
“ सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी
मुस्कुराहट ही काफी है..!!
what do you need to dress up
yours to doomsday
Smile is enough..!!
“ मस्त नज़रों से देख लेना था
अगर तमन्ना थी आज़माने की हम
तो बेहोश यूँ भी हो जाते क्या
ज़रूरत थी मुस्कुराने की..!!
Had to look with cool eyes
If we wanted to try
Would you have fainted anyway?
I needed to smile..!!
“ बस एक छोटी सी दुआ है जिन
लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो..!!
Just a little prayer
my own smile in moments
May those moments never end..!!
“ ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है
मैंने दरअसल खामोशियों को
रफ़ू करवाया है मैंने…!!
The one who wears the mask of smile
I actually used the silences
I have got you screwed…!!
“ सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट
गायब हो गई है
तेरी इजाज़त हो तो फिर से
तेरे करीब आऊँ..!!
Have heard your smile these days
has disappeared
again if you allow
Come close to you..!!
smile quotes in hindi for girl | स्माइल कोट्स इन English
“ ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये..!!
“Life is a beautiful dream
in which there should be a will to live
sadness itself will turn into happiness
One should only have the habit of smiling..!!
“ मेरी रूह तेरी मुस्कराहट से ऐसे कैसे
जुड़ गयी महसूस तक ना हुआ हमारी
ज़िन्दगी तुम्हारी कब हो गयी..!!
How can my soul be like this with your smile
We didn’t even feel connected
When did your life happen..!!
“ तेरे लबों पर मुस्कराहट का
साज़ अच्छा है
शायद इन आँखों में मेरी तस्वीर
का आगाज़ अच्छा है…!!
of the smile on your lips
tune is good
maybe my picture in these eyes
Good start…!!
“ सोचता हूं जी भर के रुलाऊं तुम्हे
एक दिन मगर दिल मेरा
तुम्हारी मुस्कुराहट पर मरता है….!!
“I think I will make you cry whole heartedly
one day but my heart
Dies on your smile….!!
“ हर कोई चाहता है मुस्कराहटें सजाएँ
सजाएँ बिलकुल बस किसी और के
चेहरे से न चुराएँ…!!
Everyone wants to smile
decorate just like someone else
Don’t steal from face…!!
smile quotes in hindi sharechat | स्माइल शायरी इन हिंदी 2 line
{ दोस्तो अगर आपको सामान्य ज्ञान पढ़ना पसंद है तो आप को पोस्ट पे जाके सामान्य ज्ञान पढ़ सकते हैं }
इन्हें पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |