Political Science MCQ In Hindi – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं class 12 political science important questions in hindi जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है ।
inter ka political science ka objective question – ये प्रश्न बार-बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहते हैं इनका बार-बार अधयन्न करने से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता मिलेगी और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है

class 12 ka political science ka objective question – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
political science mcq in hindi pdf Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप political science mcqs with answers pdf को Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
Political Science MCQ In Hindi | राजनितिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न | Gk Question In Hindi
[ 1 ] जनता पार्टी के शासन काल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चन्द्रशेखर
(B) चरण सिंह
(C) मोरारजी देसाई
(D) वी० पी० सिंह
Answer ⇒ (C)
[ 2 ] जनता पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1977
(B) 1978
(C) 1979
(D) 1980
Answer ⇒ (A)
[ 3 ] 1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे ?
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) राज नारायण
(C) जॉर्ज फर्नाडिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
[ 4 ] सविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है –
(A) अनुच्छेद 370 में
(B) अनुच्छेद 368 में
(C) अनुच्छेद 356 में
(D) अनुच्छेद 352 में
Answer ⇒ (B)
[ 5 ] सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है:?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मंत्रिमंडल
(C) राष्ट्रपति
(D) उप-राष्ट्रपति
Answer ⇒ (C)
[ 6 ] किस वर्ष श्रीमती इंदिरा गांधी ने ‘आपात काल’ की घोषणा की ?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1974
Answer ⇒ (A)
[ 7 ] भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) अम्बेडकर
(B) सरदार पटेल
(C) पं० नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
[ 8 ] शाह आयोग का गठन कब किया गया ?
(A) 1975 में
(B) 1976 में
(C) 1977 में
(D) 1978 में
Answer ⇒ (C)
[ 9 ] जनता पाटी का गठन कब हुआ ?
(A) 1967
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1980
Answer ⇒ (C)
[ 10 ] जनता पार्टी का गठन किसके नेतृत्व में हुआ ?
(A) संजय गाँधी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) जगजीवन राम
Answer ⇒ (B)
[ 11 ] 1977 में कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी नामक राजनीतिक दल का गठन किसने किया ?
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) मोरारजी देसाई
(C) जगजीवन राम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
[ 12 ] बिहार आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
Answer ⇒ (A)
[ 13 ] बिहार आंदोलन को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?
(A) किसान आंदोलन
(B) छात्र आंदोलन
(C) महिला आंदोलन
(D) ताड़ी विरोधी आंदोलन
Answer ⇒ (B)
[ 14 ] बिहार आंदोलन के मुख्य सक्रीय नेता कौन थे ? जिसके नेतृत्व में आंदोलन आगे बढ़ा।
(A) मोरारजी देसाई
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) जगजीवन राम
Answer ⇒ (C)
[ 15 ] जयप्रकाश नारायण बिहार आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों के सामने कौन-सा शर्त रखा था ?
(A) आंदोलन हिंसक होना चाहिए
(B) आंदोलन अहिंसक होना चाहिए
(C) आंदोलन शहरों तक सीमित होना चाहिए
(D) आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी नहीं होनी चाहिए
Answer ⇒ (B)
[ 16 ] बिहार में छात्र आंदोलन का मुख्य कारण क्या था ?
(A) महँगाई एवं भ्रष्टाचार
(B) राजनीतिक नेताओं का अत्याचार
(C) महिलाओं एवं वंचित वर्गों का शोषण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (A)
[ 17 ] नक्सलवादी आंदोलन की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1967
(B) 1974
(C) 1975
(D) 1980
Answer ⇒ (A)
[ 18 ] नक्सलवादी आंदोलन प्रारंभ में किस प्रकार का आंदोलन था ?
(A) किसान विद्रोह
(B) आदिवासी आंदोलन
(C) मजदूर आंदोलन
(D) छात्र आंदोलन
Answer ⇒ (A)
[ 19 ] नक्सलवादी आंदोलन भारत के किस प्रांत से प्रारंभ किया गया ?
(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ (C)
[ 20 ] किसके नेतृत्व में मार्क्सवादी लेनिनवादी नामक नए दल का निर्माण हुआ ?
(A) डी० के वरुआ
(B) चारू मजूमदार
(C) प्रकाश करात
(D) के० आर० मित्रा
Answer ⇒ (B)
[ 21 ] रेलवे कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल कब हुई ?
(A) 1967
(B) 1974
(C) 1975
(D) 1980
Answer ⇒ (B)
[ 22 ] रेलवे कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नेतृत्व किसने किया ?
(A) जार्ज फर्नांडीस
(B) लालकृष्ण आडवाणी
(C) लालू प्रसाद यादव
(D) उपर्युक्त में से किसी ने नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 23 ] रेलवे कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल कितने दिनों तक चला ?
(A) 10 दिनों तक
(B) 20 दिनों तक
(C) 30 दिनों तक
(D) 60 दिनों तक
Answer ⇒ (B)
[ 24 ] 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी किस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीती थी ?
(A) अमेठी
(B) रायवरेली
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर
Answer ⇒ (B)
[ 25 ] 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी के प्रतिद्वंद्वी राजनारायण किस पार्टी के उम्मीदवार थे ?
(A) भारतीय जनसंघ
(B)साम्यवादी पार्टी
(C) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
(D) कांग्रेस पार्टी
Answer ⇒ (C)
[ 26 ] इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 1975 में इंदिरा गांधी के लोकसभा सदस्यता को किस आधार पर अवैध करार दिया था ?
(A) चुनाव में सरकारी कर्मचारियो का इस्तेमाल
(B) चुनाव में साम्प्रदायिकता का प्रयोग
(C) बुथ कब्जा
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 27 ] देश के अंदर आंतरिक गडबड़ी की आशंका के आधार पर भारत में आपातकाल की घोषणा कब की गई ?
(A) 22 जून, 1967
(B) 25 जून, 1975
(C) 8 मार्च, 1970
(D) 8 मार्च, 1975
Answer ⇒ (B)
[ 28 ] भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत में 1975 में आपातकाल की घोषणा की गई थी ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (A)
[ 29 ] आपातकाल के समय निम्न में से किस संगठन पर प्रतिबंध लगाये गये ?
(A) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(B) जमात-ए-इस्लामी
(C) उपर्युक्त दोनों पर
(D) किसी पर भी नहीं
Answer ⇒ (C)
[ 30 ] किस संविधान संशोधन ने देश में संसद की सर्वोच्चता स्थापित की ?
(A) 42 वाँ
(B) 44 वाँ
(C) 46 वाँ
(D) 50 वाँ
Answer ⇒ (A)
[ 31 ] 1977 के आम चुनाव के बाद किस पार्टी की सरकार बनी ?
(A) जनता पार्टी
(B) कांग्रेस पार्टी
(C) समाजवादी पार्टी
(D) साम्यवादी पार्टी
Answer ⇒ (A)
[ 32 ] 1977 के आम चुनाव के बाद जनता पार्टी के सरकार में प्रधानमंत्री कौन बनें ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) जगजीवन राम
(C) मोरारजी देसाई
(D) चौधरी चरण सिंह
Answer ⇒ (C)
[ 33 ] प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार कितने समय तक चली ?
(A) 18 माह
(B) 24 माह
(C) 9 माह
(D) 10 माह
Answer ⇒ (A)
[ 34 ] भारतीय लोक दल की स्थापना कब हुई ?
(A) 1969
(B) 1974
(C) 1967
(D) 1977
Answer ⇒ (B)
[ 35 ] स्थापना के समय भारतीय लोक दल का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
(A) जगजीवन राम
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) पीलू मोदी
Answer ⇒ (B)
[ 36 ] 1979 में जनता पार्टी सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव किसने लाया था ?
(A) वाई० वी० चौहान
(B) सुब्रह्मण्यम स्वामी
(C) राजनारायण
(D) जगजीवन
Answer ⇒ (A)
[ 37 ] जातिय आरक्षण के लिए जनता पाटी को सरकार ने किस आयोग का गठन किया ?
(A) अनुसचित जाति-जनजाति आयोग
(B) पिछड़ा वर्ग आयोग
(C) मंडल आयोग
(D) आरक्षण आयोग
Answer ⇒ (C)
[ 38 ] निम्न में से किस प्रांत में छात्र-आंदोलन हुए ?
(A) बिहार
(C) पंजाब
(B) मद्रास
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ (A)
[ 39 ] 1975 में आपातकाल की घोषणा भारत के किस राष्ट्रपति द्वारा करवायी गई ?
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Answer ⇒ (A)
[ 40 ] जनसंघ के संस्थापक कौन थे ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) महात्मा गाँधी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) मदन मोहन मालवीय
Answer ⇒ (C)
[ 41 ] भारत का प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) अटल बिहार वाजपेयी
(B) मोरारजी देसाई
(C) देवगौडा
(D) चौधरी चरण सिंह
Answer ⇒ (B)
[ 42, 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) वी० पी० सिंह
(C) मोरारजी देसाई
(D) चन्द्रशेखर
Answer ⇒ (A)
[ 43 ] संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया ?
(A) आचार्य कृपलानी
(B) इंदिरा गाँधी
(C) मोरारजी देसाई
(D) जयप्रकाश नारायण
Answer ⇒ (D)
[ 44 ] बीस-सूत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री से संबंधित है ?
(A) राजीव गांधी
(B) इंदिरा गांधी
(C) वी० पी० सिंह
(D) आई० के० गुजराल
Answer ⇒ (B)
[ 45 ] गुजरात आंदोलन कब हुआ ?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
Answer ⇒ (A)
[ 46 ] बिहार के छात्र आंदोलन में अन्य किन दलों का समर्थन मिला था ?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) कांग्रेस (ओ)
(C) भारतीय लोकदल
(D) उपर्यक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 47 ] प्रारंभ में नक्सलवादी आंदोलन का नेतृत्व किस राजनीतिक दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया था ?
(A) साम्यवादी दल
(B) मार्क्सवादी साम्यवादी दल
(C) कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
(D) लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
Answer ⇒ (B)
[ 48 ] सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का कौन-सी परंपरा रही है ?
(A) वरिष्ठ न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे
(B) सर्वाधिक योग्य न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।
(C) प्रधानमंत्री द्वारा तय न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 49 ] देश में विधायिका का कार्यकाल 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष किस संवैधानिक संशोधन द्वारा किया गया था ?
(A) 44वाँ
(B) 42वाँ
(C) 40वाँ
(D) 38वाँ
Answer ⇒ (B)
[ 50 ] 44 वे संविधान संशोधन के द्वारा संविधान के अनुच्छेद 352 में वर्णित आंतरिक अशांति को बदलकर किस शब्द को रखा गया ?
(A) मारपीट
(B) साम्प्रदायिकता
(C) सशस्त्र विद्रोह
(D) गृह युद्ध
Answer ⇒ (C)
[ 51 ] भारतीय जनता पार्टी किस पार्टी का नया नाम है ?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) भारतीय क्रांति दल
(C) भारतीय लोकदल
(D) भारतीय जनता दल
Answer ⇒ (A)
[ 52 ] संविधान का 42 वाँ संशोधन किसके शासनकाल में पारित किया गया था ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) राजीव गाँधी
(D) चौ० चरण सिंह
Answer ⇒ (A)
[ 53 ] ‘विधि’ के शासन का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) गार्नर
(B) लॉस्की
(C) डायसी
(D) मौंटेस्क्यू
Answer ⇒ (C)
[ 54 ] राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या
(A) 12
(B) 13
(C) 21
(D) 15
Answer ⇒ (A)
[ 55 ] भारत में कार्यपालिका का संवैधानिक प्रधान कौन है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
[ 56 ] न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे प्राप्त है ?
(A) उच्च न्यायालय
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Answer ⇒ (B)
[ 57 ] बिहार विधानपरिषद के सदस्यों का कार्यकाल क्या है ?
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Answer ⇒ (A)
[ 58 ] किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) भारत
(D) जर्मनी
Answer ⇒ (C)
[ 59 ] दलित पैंथर्स नामक संगठन की स्थापना कब की गई ?
(A) 1972 ई० में
(B) 1950 ई० में
(C) 1947 ई० में
(D) 1942 ई० में
Answer ⇒ (A)
[ 60 ] दलित पैंथर्स की स्थापना किसने किया ?
(A) डॉ० भीमराव अम्बेदकर द्वारा
(B) दलित युवाओं द्वारा
(C) जगजीवन राम द्वारा
(D) जीतन राम मांझी द्वारा
Answer ⇒ (B)
[ 61 ] दलित पैंथर्स की मुख्य नीतियाँ क्या थीं ?
(A) दलित पर हो रहे अत्याचारों से बचाना
(B) विधानमण्डलों में दलितों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व दिलाना
(C) दलित आरक्षण की मांग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 62 ] भारतीय किसान यूनियन की प्रमुख मांगे क्या थी ?
(A) गन्ने एवं गेहूँ के सरकारी खरीद मूल्य में बढ़ोतरी
(B) समुचित उचित मूल्य पर बिजली की आपूर्ति हो
(C) किसानों का बकाया कर्ज माफ हो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 63 ] ताड़ी विरोधी आंदोलन (Anti Arrack Movement) भारत के किस राज्य का आंदोलन था ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ (A)
[ 64 ] निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन महिलाओं द्वारा स्वतः स्फूर्त आंदोलन था ?
(A) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(B) ताड़ी विरोधी आंदोलन
(C) नेशनल फिशबर्क्स फोरम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
[ 65 ] ताड़ी विरोधी आंदोलन का मुख्य कारण क्या था ?
(A) पुरुषों द्वारा गाँव छोड़कर पलायन करना
(B) पुरुषों में साक्षरता दर बढ़ाना
(C) पुरुषों में शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी में वृद्धि होना
(D) पुरुषों द्वारा मांसाहारी भोजन को प्रमुखता दिया जाना ।
Answer ⇒ (C)
[ 66 ] भारत में अभी कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन है।
(A) 75 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत
Answer ⇒ (B)
[ 67 ] चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(A) कृषि का विकास
(B) पर्यावरण रक्षा
(C) गाँधीवादी विचारों का प्रचार प्रसार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
[ 68 ] दलित पैंथर्स की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ (C)
[ 69 ] भारतीय किसान यूनियन के संबंध में सही कथन निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) भारतीय किसान यूनियन समृद्ध राज्यों में सक्रिय रहा।
(B) भारतीय किसान यूनियन आंदोलन के जातीय पंचायत का भरपूर प्रयोग किया।
(C) भारतीय किसान यूनियन राजनीति में दबाव समूह की तरह कार्य करते हैं।
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 70 ] चिपको आंदोलन किस राज्य से प्रारंभ हुआ था ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) बिहार
(D) प० बंगाल
Answer ⇒ (B)
[ 71 ] चिपको आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 1972 से
(B) 1973 से
(C) 1975 से
(D) 1976 से
Answer ⇒ (B)
[ 72 ] चिपको आंदोलन के संस्थापक कौन थे ?
(A) चंडी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दरलाल बहुगुणा
(C) पांडुरंगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 73 ] चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे ?
(A) चण्डी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दरलाल बहुगुणा
(C) गौरा देवी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 74 ] तीसरी दुनिया का अर्थ ऐसे देश से है जो –
(A) अमेरीकी गुट के देश हैं।
(B) सोवियत गुट के देश हैं।
(C) दोनों गुट से अलग देश
(D) दोनों गुट से संबंध रखने वाले देश
Answer ⇒ (D)
[ 75 ] स्वतंत्र भारत में चिपको आंदोलन को निम्न में से किस रूप में जाना जाता है ?
(A) जंगल सत्याग्रह
(B) पर्यावरणीय चेतना
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
[ 76 ] पर्यावरण के दृष्टिकोण से किसी देश में कम से कम कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन होना चाहिए ?
(A) 80 प्रतिशत
(B) 75 प्रतिशत
(C) 70 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत
Answer ⇒ (B)
[ 77 ] निम्नलिखित में से कौन सा कार्य चिपको आंदोलन का सूत्रधार बना ?
(A) सर्वोदयी आश्रम की स्थापना
(B) वनों के कटाई पर प्रतिबंध
(C) भूमि संरक्षण योजना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 78 ] 1974 में चमोली जिले में अंगू प्रजाति के वृक्षों को काटने का ठीका किस कम्पनी को दिया गया ?
(A) टाटा कम्पनी
(B) रिलाइंस कम्पनी
(C) साइमंड कम्पनी
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
Answer ⇒ (C)
[ 79 ] नर्मदा घाटी परियोजना से प्रभावित होने वाले राज्य कौन-कौन से हैं ?
(A) बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब
(B) गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश
(C) मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र
(D) महाराष्ट्र, राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒ (C)
[ 80 ] नर्मदा घाटी परियोजना किस राज्य की एक महत्त्वपूर्ण परियोजना है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्यप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer ⇒ (C)
[ 81 ] नर्मदा घाटी परियोजना किस नदी पर केंद्रित है ?
(A) नर्मदा नदी
(B) दूधी
(C) तवा
(D) गंजाल
Answer ⇒ (A)
[ 82 ] सरदार सरोवर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित में सही विकल्प कौन हैं ?
(A) यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाँध
(B) यह नर्मदा नदी पर केन्द्रीत है
(C) यह एक बहुउद्देशीय परियोजना है।
(D) उपर्युक्त सभी सही
Answer ⇒ (D)
[ 83 ] नर्मदा बचाओ आंदोलन क्यों चलाया गया ?
(A) पर्यावरण की रक्षा के लिए
(B) विस्थापितों की समस्या समाधान हेत
(C) नर्मदा नदी के किनारे की भूमि को जलमग्न होने से बचाव हेतु
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से
Answer ⇒ (D)
[ 84 ] मेघा पाटकर द्वारा नर्मदा बचाओ आंदोलन का नेतृत्व कब से शुरू किया ?
(A) 1989
(B) 1993
(C) 1995
(D) 2000
Answer ⇒ (A)
[ 85 ] नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रमुख नेता निम्न में से कौन है ?
(A) मेघा पाटकर
(B) अनिल पटेल
(C) बाबा आम्टे
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 86 ] सूचना के अधिकार का आंदोलन कब से प्रारंभ हुआ ?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2005
Answer ⇒ (A)
[ 87 ] सूचना के अधिकार का आंदोलन किस राज्य से प्रारंभ हुआ ?
(A),राजस्थान
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) आंध्र प्रदेश
Answer ⇒ (A)
[ 88 ] सूचना का अधिकार अधिनियम भारतीय संसद से कब पास हुआ ?
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2009
Answer ⇒ (C)
[ 89 ] सूचना का अधिकार परे भारत वर्ष में कब स लागू हुआ ?
(A) 12 अक्टूबर, 2005
(B) 02 अक्टूबर, 2005
(C) 31 मई, 2005
(D) 26 जनवरी, 2005
Answer ⇒ (A)
[ 90 ] चिपको आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) यह पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए एक पर्यावरण आंदोलन था।
(B) चिपको आंदोलन के संस्थापक चण्डी प्रसाद भट्ट थे।
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा वनों के पुनः हरित करने के हिमायती थे।
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 91 ] बिहार के आरा (चंदवा) गाँव में किस दलित नेता का जन्म हुआ ?
(A) जगजीवन राम
(B) डॉ० अम्बेदकर
(C) मल्लिकार्जुन खर्गे
(D) रमई राम
Answer ⇒ (A)
[ 92 ] सरदार सरोवर योजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) गंगा नदी पर
(B) नर्मदा नदी पर
(C) यमुना नदी पर
(D) दामोदर नदी पर
Answer ⇒ (B)
[ 93 ] भारतीय किसान यूनियन की शुरुआत किस राज्य में हुई थी ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) बिहार
Answer ⇒ (A)
[ 94 ] ‘गोलपीठ’ कविता के कवि का क्या नाम था ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला’
(D) नामदेव ढ्साल
Answer ⇒ (D)
[ 95 ] अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी ?
(A) अम्बेदकर ने
(B) कांशी राम ने
(C) मायावती ने
(D) रामविलास पासवान ने
Answer ⇒ (A)
[ 96 ] किसे नए सामाजिक आंदोलन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता ?
(A) चिपको आंदोलन
(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(C) टेहरी बांध आंदोलन
(D) गृह स्वराज्य आंदोलन
Answer ⇒ D
[ 97 ] दक्षिण भारत में चिपको आंदोलन क सक्रीय नेता कौन थे ?
(A) पांडुरंगा
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) के० कामराज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 98 ] किसने कहा की “जंगल हमारा मायका है। इसे हम किसी भी कीमत पर काटने नहीं देंगे।” ?
(A) रैणी गाँव की महिलाएँ
(B) महात्मा गाँधी की दो ‘शिष्याएँ मीरा वेन एवं सरला वेन
(C) प्रसिद्ध पर्यावरणविद् बंगारी मथाई
(D) उपर्युक्त सभी ने
Answer ⇒ (A)
[ 99 ] भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) 1952
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1955
Answer ⇒ (A)
[ 100 ] निम्न में से कौन सा एक देश नहीं है ?
(A) म्यांमार
(B) भारत
(C) हांगकांग
(D) चीन
Answer ⇒ (C)
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!