Skip to content
Success Ka Gyan
Menu
  • Home
  • General Knowledge
  • Quotes
  • Privacy Policy
  • About Us
  • Contact Us
  • Terms & Conditions
  • Disclaimer
Menu
Patwari Gk Notes MP

Patwari Gk Notes MP | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download

Posted on December 3, 2022December 3, 2022 by shivonex

Patwari Gk Notes MP – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए Madhya Pradesh GK Important Questions जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है Gk Question In Hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे

mp general knowledge question- आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो madhya pradesh gk से सम्बन्धित हैं madhya pradesh ka gk संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्यप्रदेश राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है

Patwari Gk Notes MP

mp gk question with answer in hindi – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

mp important gk in hindi pdf Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप mp police gk question answer in hindi pdf को Download कर पाएँगे ! gk in hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !

इन्हें भी पढ़ें :-

Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF DownloadClick Here
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF DownloadClick Here
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF DownloadClick Here
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF DownloadClick Here
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF DownloadClick Here

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Patwari Gk Notes MP | मध्‍य प्रदेश सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्तरी | Gk Question In Hindi

Q1. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राज्य में सर्वप्रथम 1905 में विद्युत उत्पादन कहाँ शुरू हुआ था?

(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) छतरपुर
(D) अनूपपुर

Ans. (B)

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?

(A) होशंगाशाह का मकबरा — भोपाल
(B) नवाब हसन का मकबरा – मांडू
(C) गौस मोहम्मद का मकबरा – शिवपुरी
(D) झलकारी बाई की समाधि – मंडला

Ans. (D)

Q3. किस जिला समूह में सूती कपड़े की पुरानी मिले हैं?

(A) जबलपुर, कटनी, सिवनी
(B) इन्दौर, उज्जैन, जबलपुर
(C) सिवनी, मंडला, बालाघाट
(D) देवास, रतलाम, शाजापुर

Ans. (B)

Q4. देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च,2012 को जारी आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?

(A) 29.9 प्रतिशत .
(B) 36.7 प्रतिशत
(C) 42.0प्रतिशत
(D) 44.9 प्रतिशत

Ans. (D)

Q5. ‘सतना‘ किस चीज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) लोहा
(B) मैंगनीज
(C) सीमेंट
(D) हीरा

Ans. (C)

Q6. मध्यप्रदेश में ‘ट्राइसेम योजना‘ कब प्रारंभ की गई?

(A) 1978
(B) 1979
(C) 1980
(D) 1999

Ans. (B)

Q7. चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?

(A) स्टुअर्ट
(B) कोलिंग कोम्पबेल
(C) हयूरोज
(D) फिशर

Ans. (D)

Q8. ‘मैहर बैंड” का गठन किस संगीतकार ने किया?

(A) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
(B) उस्ताद हाफिज अली खाँ
(C) अलाउद्दीन खान
(D) उस्ताद अमीर खाँ

Ans. (C)

Q9. मध्यप्रदेश को कुल भौगोलिक क्षेत्रफल को कितने प्रतिशत भाग पर वन विद्यमान है?

(A) 30.72%
(B) 32.84%
(C) 36.14%
(D) 65.15%

Ans. (A)

Q10. ‘बैगा‘ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?

(A) बैगा एक आदिम जनजाति है
(B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
(C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
(D) बैगा जनजाति में ‘ओझा‘ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।

Ans. (D)

Q11. मध्यप्रदेश सरकार ने किस खेल की ‘राज्य खेल‘ का दर्जा प्रदान किया है?

(A) हॉकी
(B) मलखम्ब
(C) शतरंज
(D) कबड्डी

Ans. (B)

Q12. मध्यप्रदेश पुलिस का फिंगर प्रिंट ब्यूरो कहाँ स्थापित है? ”

(A) सागर
(B) भोपाल
(C) रीवा
(D) जबलपुर

Ans. (B)

Q13. मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला देश का ‘सेन्टर प्वाईट‘ कहलाता है?

(A) विदिशा
(B) सागर
(C) रायसेन
(D) दमोह

Ans. (A)

Q14. जनपद पंचायत में वाडों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?

(A) 10 से 20
(B) 10 से 25
(C) 10 से 35
(D) 10 से 45

Ans. (B)

Q15. मध्यप्रदेश का कपास अनुसंधान कन्द्र स्थित है

(A) खडवा में
(B) खरगौन में
(C) जबलपुर में
(D) इन्दौर में

Ans. (A)

Q16. मध्यप्रदेश में चलाया गया ऑपरेशन ‘प्लेफील्ड‘ किससे सम्बंधित है?

(A) शिक्षण सुधार
(B) नैतिक सुधार
(C) खेल सुधार
(D) स्वास्थ्य सुधार

Ans. (C)

Q17. मध्यप्रदेश की महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?

(A) सागर
(B) गुना
(C) ग्वालियर
(D) टीकमगढ़

Ans. (C)

Q18. मध्यप्रदेश के जिलों में पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

(A) टाउन इन्स्पेक्टर
(B) पुलिस अधिकारी
(C) पुलिस अधीक्षक
(D) पुलिस निरीक्षक

Ans. (C)

Q19. मध्यप्रदेश में ग्राम सभाओं की लगभग कितनी संख्या है?

(A) 25000
(B) 44000
(C) 53000
(D) 72000

Ans. (C)

Q20. निम्नलिखित में से कौनसा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है, न ही मध्यप्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?

(A) बहुजन समाज पार्टी
(B) समाजवादी पार्टी
(C) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
(D) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

Ans. (C)

Q21. ‘सांझा चूल्हा‘ योजना का प्रारंभ निम्न में से किस तिथि को हुआ?

(A) 1 अप्रैल, 2009
(B) 3 नवम्बर, 2009
(C) 3 फरवरी, 2010
(D) 1 जुलाई, 2010

Ans. (B)

Q22. मध्यप्रदेश के बरेला में किसकी समाधि है?

(A) रानी अहिल्या बाई
(B) रानी सांख्या राजे
(C) रानी दुर्गावती
(D) रानी अवन्ति बाई

Ans. (C)

Q23. पालपुर कूनो अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?

(A) मुरैना
(B) भिण्ड
(C) श्योपुर
(D) ग्वालियर

Ans. (A)

Q24. मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा में असमानता का प्रमुख कारण है

(A) राज्य की भौतिक बनावट
(B) वनों का असमान वितरण
(C) समुद्र तल से उफ्रँचाई
(D) समुद्र तट से दूरी

Ans. (A)

Q25. ऑकारेश्वर जल विद्युत कन्द्र की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?

(A) 350 मेगावॉट
(B) 450 मेगावॉट
(C) 520 मेगावॉट
(D) 770 मेगावॉट

Ans. (C)

Q26. मध्यप्रदेश के किन जिलों में रॉक फॉस्फेट उपलब्ध होने का पता चला है?

(A) खण्डवा, खरगौन एवं छिन्दवाडा
(B) सतना, पन्ना एवं बालाघाट
(C) सागर, झाबुआ एवं छतरपुर
(D) भिण्ड, मुरैना एवं जबलपुर

Ans. (C)

Q27. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्य प्रदेश का प्रथम रेलवे स्टेशन कौनसा है?

(A) सतना रेलवे स्टेशन
(B) रीवा रेलवे स्टेशन
(C) हबीबगंज रेलवे स्टेशन
(D) इटारसी रेलवे स्टेशन

Ans. (B)

Q28. बड़े आकार के कागज का निर्माण कहाँ होता है?

(A) मण्डला
(B) नेपानगर
(C) शहडोल
(D) नेपानगर और मंडला

Ans. (B)

Q29. प्रदेश में ‘क्रांति दल‘ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1905
(B) 1907
(C) 1909
(D) 1911

Ans. (B)

Q30. मध्य प्रदेश राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कितनी है?

(A) 4000 किमी.
(B) 4012 किमी,
(C) 4252 किमी.
(D) 4277 किमी

Ans. (D)

Q31. 1857 के वीर सेनानी तात्या टोपे के साथ किसने विश्वासघात किया था ?

(A) ढिल्लन शाह
(B) जवाहर सिंह बुदेला
(C) मानसिंह
(D) शहजादा हुमायूँ

Ans. (C)

Q32. ‘सेकसरिया पुरस्कार‘ से दो बार सम्मानित साहित्यकार कौन हैं?

(A) सुभद्राकुमारी चौहान
(B) प, माखनलाल चतुर्वेदी
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध
(D) मुल्ला रमूजी

Ans. (A)

Q33. देश का पहला बौद्ध विश्वविद्यालय कहाँ खोला जाएगा?

(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) महाराष्ट्र

Ans. (B)

Q34. निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद‘ है ?

(A) कगार भूमि
(B) बुन्देलखण्ड का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) रीवा-पन्ना का पठार

Ans. (A)

Q35. किस क्षेत्र का नाम विशेष रूप से जुड़ा き?

(A) पातालकोट
(B) अबूझमाडु
(C) बैगाचक
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

Q36. मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतें हैं

(A) 23040
(B) 25000
(C) 26000
(D) 27029

Ans. (A)

Q37. मध्यप्रदेश में कितने स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था है?

(A) द्वि-स्तरीय
(B) त्रि-स्तरीय
(C) चतुर्थ-स्तरीय
(D) इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

Q38. मध्यप्रदेश में नगर निगम की स्थापना के लिए सत्य कथनों को चुनिए

(A) जनसंख्या 1 लाख से अधिक होना चाहिए
(B) आय 30 लाख से अधिक हो।
(C) -3
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

Q39. निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गयी है ?

(A) किसी अपराध वेन् दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
(B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
(C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
(D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।

Ans. (B)

Q40. खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले कौनसे परिवार को राजा थे?

(A) चंदेल
(B) रौहेल्ला
(C) गुप्त
(D) मौर्य

Ans.(A)

Q41. मध्यप्रदेश के किन दी जिलों में वर्ष 2001 की तुलना में दशकीय वृद्धि दर सबसे कम हुई है?

(A) अनूपपुर, बैतुल
(B) झाबुआ, मण्डला
(C) बालाघाट, डिण्डोरी
(D) डिण्डोरी, मण्डला

Ans. (A)

Q42. मध्यप्रदेश के मामले में सबसे कम अनुसूचित जाति (एस.सी.)जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?

(A) मण्डला
(B) झाबुआ
(C) डिण्डोरी
(D) बड़वानी

Ans. (B)

Q43. ग्वालियर दुर्ग में स्थित निम्नलिखित कौन-सा मन्दिर सबसे ऊँचा है ?

(A) सास-बहू का मन्दिर
(B) तेली का मन्दिर
(C) चतुर्भुज मन्दिर
(D) विष्णु मन्दिर

Ans. (B)

Q44. मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में ‘हालो घाटी‘ तथा ‘बंजर घाटी‘ स्थित है?

(A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
(B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
(D) संजय राष्ट्रीय उद्यान

Ans. (A)

Q45. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

(A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Ans. (A)

Q46. निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र को सौंपी गयी है?

(A) महेश्वर
(B) आोंकारेश्वर
(C) अमरकटक
(D) राजघाट

Ans. (D)

Q47. नर्मदा नदी का स्रोत कहाँ है?

(A) चचाई
(B) अमरकटक
(C) औोंकारेश्वर
(D) महेश्वर

Ans. (B)

Q48. विख्यात् चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

(A) कालिदास सम्मान
(B) तुलसी सम्मान
(C) महात्मा गाँधी सम्मान
(D) अ.भा. इन्दिरा गाँधी पुरस्कार

Ans. (A)

Q49. मध्यप्रदेश उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम का क्या नाम रखा गया है?

(A) चाँदनी
(B) मृगनयनी
(C) नयनाभिराम
(D) नयनसुख

Ans. (B)

Q50. प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रदेश भू-भाग वनाच्छादित है ?

(A) 30-56%
(B) 3336%
(C) 30.72%
(D) 38.33%

Ans. (C)

Q51. मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा रेलवे रसोई-गृह कहाँ पर है?

(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) जबलपुर
(D) इटारसी

Ans. (D)

Q52. ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?

(A) सतना
(B) छतरपुर
(C) टीकमगढ़
(D) शाजापुर

Ans. (A)

Q53. केशवदास ने ‘रसिक प्रिया” किसकी प्रेरणा से लिखी?

(A) राम प्रवीण
(B) इंद्रजीत
(C) दौलत राव सिंधिया
(D) सवाई जगत सिंह

Ans. (A)

Q54. वर्तमान में मध्यप्रदेश कृषि महाविद्यालय की संख्या कितनी है?

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Ans. (C)

Q55. मध्य प्रदेश पीताम्बरा पीठ नामक शक्ति पीठ किस जगह है?

(A) रायसेन
(B) दतिया
(C) प्रतलाम
(D) शाहडोल

Ans. (B)

Q56. दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?

(A) 11
(B) 39
(C) 86
(D) 89

Ans. (C)

Q57. भोपाल गैस त्रासदी की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित हुआ?

(A) डी. के. गुप्ता आयोग
(B) भूरेलाल आयोग
(C) एन.के. सिंह आयोग
(D) वी. एस. सेन आयोग

Ans. (C)

Q58. निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?

(A) श्री गुलशेर अहमद
(B) श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर
(C) प, बृज मोहन मिश्रा
(D) विश्वनाथ यादवराव तामस्कर

Ans. (D)

Q59. पुलिस विभाग में सही क्रमानुसार रैंक है

(A) आरक्षक-हवलदार-टी० आई० -होमगार्ड
(B) आरक्षक-हवलदार-एस० आई०-टी० आई०
(C) हवालदार-आरक्षक-होमगार्ड-टी० आई०
(D) होमगार्ड-आरक्षक-हवलदार-टी० आई०

Ans. (B)

Q60. अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

(A) भोपाल
(B) छतरपुर
(C) रीवा
(D) सागर

Ans. (C)

Q61. मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता भारत की पुरुष साक्षरता दर से कम है। प्रदेश की पुरुष साक्षरता कितनी है?

(A) 76.80 प्रतिशत
(B) 78.7 प्रतिशत
(C) 81.21 प्रतिशत
(D) 82.67 प्रतिशत

Ans. (B)

Q62. मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपडी का कांकाल प्राप्त हुआ?

(A) जटकरा
(B) पीतनगर
(C) तार्दील
(D) हथनौरा

Ans. (D)

Q63. मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला को सारे नमूने विद्यमान हैं ?

(A) साँची
(B) मुक्तागिरि
(C) मक्सी
(D) पीताम्बरा पीठ

Ans. (A)

Q64. मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?

(A) मालवा का पठार
(B) छत्तीसगढ
(C) नर्मदा घाटी
(D) बुंदेलखण्ड

Ans. (A)

Q65. मध्यप्रदेश क संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता कों प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2010-11 से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) अनुराधा पौड़वाल
(B) सोनू निगम
(C) गुलजार
(D) 286 व्यक्ति / वर्ग किमी,

Ans. (D)

Q66. मध्यप्रदेश का पहला ताप विद्युत कन्द्र कौन-सा है?

(A) चाँदनी
(B) अमरकंटक
(C) सतपुड़ा
(D) विंध्याचल

Ans. (D)

Q67. मध्य प्रदेश का राज्य खेल कौन सा है?

(A) कबड्डी
(B) कराटे
(C) मलखम्ब
(D) हॉकी

Ans. (C)

Q68. मध्यप्रदेश में सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया किस जिले में स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) उज्जैन
(C) कटनी
(D) खण्डवा

Ans. (C)

Q69. जिलेटिन बनाने का कारखाना प्रदेश में कहाँ स्थित है

(A) देवास
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) उज्जैन

Ans. (B)

Q70. प्रदेश के विजयनगर (गुना)स्थित नेशनल फर्टिलाइजर कारखाने का निर्माण किस देश के सहयोग से हुआ ?

(A) इटली
(B) अमरीका
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) रूस

Ans. (C)

Q71. महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है? (क)भोपाल (ख)शाजापुर (ग)शहडोल (घ)मुरैना

(A) क एवं ख
(B) ख एवं ग
(C) ख, ग एवं ध
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (A)

Q72. शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?

(A) कोसल
(B) दशार्णं
(C) मालवा
(D) इन्दौर

Ans. (B)

Q73. मध्यप्रदेश संदेश‘ का पुनः प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?

(A) 2000
(B) 2004
(C) 2008
(D) 2010

Ans. (B)

Q74. मालवा के पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन-सी है?

(A) धजारी
(B) गुरु शिखर
(C) सिगार
(D) जनापाव

Ans. (C)

Q75. ‘बैगा‘ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?

(A) वेरियर एल्विन
(B) डॉ. धुरिये
(C) एन. मैकिल्सन
(D) वी, स्मिथ

Ans. (A)

Q76. प्रदेश में ‘तात्या टोपे” स्टेडियम कहाँ स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) इंदौर

Ans. (C)

Q77. मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक)कितने जिले थे?

(A) 45
(B) 50
(C) 55
(D) 60

Ans. (B)

Q78. धार जिले से किसकी सीमा नहीं लगती है?

(A) बड़वानी
(B) रतलाम
(C) देवास
(D) झाबुआ

Ans. (C)

Q79. मध्यप्रदेश में पुलिस चौकियों की संख्या है

(A) 466
(B) 500
(C) 600
(D) 1066

Ans. (D)

Q80. 1996 में इंग्लैण्ड का दौरा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में कौनसा खिलाड़ी मध्यप्रदेश का था?

(A) अजय जडेजा
(B) अनिल कुम्बले
(C) नरेन्द्र हिरवानी
(D) राहुल द्रविड

Ans. (C)

Q81. ई-वेट परियोजना का संबंध किससे है ?

(A) सिंचाई
(B) बिजली उत्पादन
(C) ग्रामीण शिक्षा
(D) पशुपालन

Ans. (D)

Q82. प्रख्यात् गूजरी महल मध्यप्रदेश क किस जिले में स्थित है?

(A) राजगढ़
(B) बैतूल
(C) ग्वालियर
(D) कटनी

Ans. (C)

Q83. इन्दौर स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण किसने कराया था?

(A) मल्हारराव
(B) तुकोजीराव द्वितीय
(C) यशवंतराव
(D) अहिल्या बाई

Ans. (B)

Q84. किस वृक्ष की लकडी से बनाया जाता है?

(A) खैर
(B) सागौन
(C) महोगनी
(D) साल

Ans. (A)

Q85. सरदार सरोवर विद्युत उत्पादन में मध्यप्रदेश का कितना हिस्सा है?

(A) 57 प्रतिशत
(B) 58 प्रतिशत
(C) 59 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

Ans. (A)

Q86. सबसे कम साक्षरता दर वाला संभाग कौन-सा है?

(A) नर्मदापुरम्
(B) चम्बल
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर वर्ष 2001 की जनसंख्या को अनुसार

Ans. (D)

Q87. असीरगढ़ का किला स्थित है?

(A) नरसिंहपुरा में
(B) उज्जैन में
(C) बुरहानपुर में
(D) सतना में

Ans. (C)

Q88. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी कौन-सी है?

(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी

Ans. (A)

Q89. मध्यप्रदेश में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ

Ans. (C)

Q90. गांधी सागर बाँध पर जल विद्युत केन्द्र का निर्माण कब हुआ?

(A) 1960 में
(B) 1961 में
(C) 1962 में
(D) 1963 में

Ans. (A)

Q91. निम्न में से कौन-सा खनिज सबसे कम कठोर है?

(A) कओलिन
(B) टाल्क
(C) हीरा
(D) कोयला

Ans. (B)

Q92. पुस्तक ‘रंगों की बोली‘ के लेखक कौन है

(A) माखन लाल चतुर्वेदी
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) हरिशंकर परसाई
(D) शरद जोशी

Ans. (A)

Q93. मध्यप्रदेश में कैमूर क्यों प्रसिद्ध है?

(A) सीमेंट उद्योग के लिए
(B) रेशम उद्योग के लिए
(C) सूती कपड़ा उद्योग के लिए
(D) कत्था निर्माण उद्योग के लिए

Ans. (A)

Q94. प्रदेश में 1915 में कहाँ ‘होमरूल लीग” की स्थापना हुई ?

(A) कालपी
(B) रीवा
(C) शहडोल
(D) जबलपुर

Ans. (D)

Q95. मध्यप्रदेश में दूर संचार सेवाओं की मध्य प्रदेश का प्रथम हिन्दी मासिक पत्र . मध्य प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र मध्य प्रदेश डाक-तार परिमण्डल का गठन कब हुआ?

(A) 1962
(B) 1963
(C) 1964
(D) 1965

Ans. (A)

Q96. खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी श्री ?

(A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी श्री
(B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी।
(C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
(D) हैहय शासकों की धार्मिक राजधानी

Ans. (A)

Q97. मध्यप्रदेश को किस साहित्यकार को ‘एक भारतीय आत्मा‘ कहा जाता है?

(A) शिवमंगल सिंह ‘सुमन‘
(B) पं. माखन लाल चतुर्वेदी
(C) भवानी प्रसाद मिश्र
(D) बालकृष्ण शर्मा

Ans. (B)

Q98. मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?

(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) छ:

Ans. (B)

Q99. भू-संरचना की दृष्टि से चम्बल-सोन – अक्ष के उत्तर का भाग क्या कहलाता है?

(A) मध्य उच्च प्रदेश
(B) कैमूर की पहाड़ियाँ
(C) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ
(D) मैकल पर्वत

Ans. (A)

Q100. निम्नलिखित मेंसे कौन-सी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?

(A) मुण्डा, उराँव, संथाल, होc
(B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
(C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
(D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

Ans. (B)

Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JOIN TELEGRAM GROUP

RECENT POSTS

  • MP Gk Questions And Answers | मध्यप्रदेश का जनरल नॉलेज | MP Gk Questions In Hindi | Free PDF Download
  • MP Police Ke Question | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न | Free PDF Download | MP Police Ke Question Answer
  • MP Patwari Gk Question | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | MP Patwari Gk Question In Hindi | Free PDF Download
  • MP Geography In Hindi | मध्यप्रदेश का जनरल नॉलेज | Free PDF | MP Geography MCQ
  • MP General Knowledge Question | मध्‍य प्रदेश सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्तरी | MP Gk Important Topics | Free PDF Download

Categories

  • General Knowledge
  • Quotes
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions

© 2023 Success Ka Gyan | successkagyan.com