Nature Quotes In Hindi – हेलो दोस्तो आपका हमारे वेबसाइट www.successkagyan.com पर आप सभी का स्वागत है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए beautiful nature quotes in hindi कोट्स बनाए हैं जो आपके दिल को छू जाएंगे आज के इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन save nature quotes in hindi कोट्स है जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है और आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में इन्हे पढ़ सकते है
helping nature quotes in hindi – दोस्तों आज के इस लेख में ऐसे कोट्स है जो आपको बहुत पशंद आएंगे इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें।
nature love quotes in hindi – दोस्तों इस तरह की nature sukoon quotes in hindi आपको और कही नहीं मिलेंगे। nature images with quotes in hindi जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। जैसे की – WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter,
सभी कोट्स की Free Images हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Nature Quotes In Hindi| प्रकृति पर कोट्स हिंदी में

“ शांतिपूर्ण चीजें प्रकृति में हैं,
और हम हमेशा पैसे की
तलाश में रहते हैं…!!
“Peaceful things are in nature,
and we always want money
Keep on looking…!!

“ बहुत जरूरी था प्रकृति के
कहर का भी आना, यहाँ
हर कोई खुद को खुदा समझ बैठा था…!!!
“It was very important that nature
havoc also coming, here
Everyone thought themselves to be God…!!!

“ पता नहीं हम अपनों से क्यों रिश्तों को तोड़ देते हैं,
प्रकृति फिर भी किसी न किसी बहाने
हमसे रिश्ता जोड़ लेती है…!!
Don’t know why we break the relations with our loved ones,
nature still somehow
Relationship connects us…!!

“ अगर मैं एक पेड़ होता,
तो मेरे पास इंसान से प्यार करने का
कोई कारण नहीं होता…!!!
“If I were a tree,
so i have a man to love
There is no reason…!!!

“ नहीं कैद रहना है
मुझे इन चार दिवारों में,
मुझे तो जीना है
इस प्रकृति की हवाओं में….!!
no, stay imprisoned
me in these four walls,
i have to live
In the winds of this nature….!!
nature quotes in hindi shayari | प्रकृति पर सुन्दर विचार

“ प्रकृति ने हमें बनाया है
न की हमने प्रकृति को,
प्रकृति का सम्मान करो…!!!
Nature made us
We have not made nature
Respect nature…!!!

“ पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर
नए पत्ते नहीं आते, कठिनाई और
संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते…!!!
On trees without autumn
New leaves do not come, difficulty and
Good days don’t come without struggling…!!!

“ जितना करीब आप प्रकृति की ओर
जायेंगे उतना ही और
आप उसकी तरह खिंचे चले जायेंगे….!!
“The closer you are to nature
will go as much
You will be pulled like him….!!

“ क़ुदरत एक शायरी है
जिसे ख़ुदा रोज़ लिखता हैं,
क़ुदरत एक आशिकी है
जिसमें खुदाई का एहसास पलता है…!!!
Nature is a poetry
Which God writes everyday,
nature is a lover
In which the feeling of digging grows…!!!

“ एक माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है
प्रकृति बिना मांगे हमें
कितना कुछ देती जाती है प्रकृति….!!
Showers love on us like a mother
nature without asking us
Nature gives so much….!
nature quotes in hindi english | प्रकृति पर सुविचार हिंदी
“ बचपन में हमने लगाए थे
कुछ पेड़ आज उसी की छाया है,
कल हम रहें न रहें पर ये पेड़ रहेंगे
यही प्रकृति की माया है…!!!
In childhood we planted
Some trees are his shadow today,
Tomorrow we may not be there
but these trees will remain
This is the illusion of nature…!!!
“ हम प्रकृति को अपनी
आँखों से नहीं, बल्कि अपनी
समझ और अपने ह्रदय से देखते है..!!!
“We take nature as our
not with your eyes, but with your
Understand and see from your heart..!!!
“ प्रकृति की सुंदरता हमारे लिए
वो उपहार है ,,जहाँ सराहना और
कृतज्ञता की खेती होती है..!!!
Nature’s beauty for us
It is a gift where appreciation and
Gratitude is cultivated..!!!
“ पर्वतों के किनारे रहना
किसे नहीं भाता है,
यह सुहाना दृश्य किसे नहीं लुभाता है..!!
living by the mountains
Who doesn’t like
Who doesn’t love this beautiful scene..!!
“ दुनिया में तुम्हें वही मिलता है,
जो तुम दूसरों को देते हो,प्रकृति ही
एक ऐसी व्यवस्था है,
जो सिर्फ देती है, बदले में कुछ लेती नहीं..!!
“That’s what you get in the world,
Nature is what you give to others
There is such a system
The one who only gives, does not
take anything in return..!!
nature quotes in hindi with images | प्रकृति पर अनमोल वचन
“ सच कहते हैं “सुकून है पहाड़ों में”
जब मनाली के पहाड़ों
को देखा तो यकीन आ गया..!!
It is true that “there is peace in the mountains”
When the mountains of Manali
I believed it when I saw it..!!
“ सुनो, बारिश की बूंदें चुपके से कह रही है,
कितना भी ऊँचा उठ जाओ तुम,
पर आना तो तुम्हें जमीन पर ही है…!!!
Listen, the raindrops are saying quietly,
No matter how high you rise
But you have to come on the ground only…!!!
“ मातृत्व भरा व्यवहार और है
करुणामयी जिसकी दृष्टि, ध्यान रखिए
उस प्रकृति का खुशहाल रखिए अपनी सृष्टि..!!
“Maternal behavior is another
Compassionate whose vision, take care
Keep that nature happy in your creation..!!
“ प्रकृति की सरपट बहती नदिया हमें सिखाती है,
जीवन डगर में कितनी भी बड़ी
रुकावट आये लक्ष्य के साथ समझौता मत करना..!!
“The galloping rivers of nature teach us,
No matter how big in the path of life
Don’t compromise with the goal if there is an obstacle..!
“ प्रकृति से प्रेम आत्मा को सुख देता हैं
और सुखी आत्मा इंसान को
अंदर से खुश रखता हैं..!!
“Love of nature gives happiness to the soul”
and happy soul to man
Keeps you happy from inside..!!
nature quotes in hindi one line | प्रकृति पर सुविचार English
“ प्रकृति कभी अपनी दी हुई वस्तुओं का,
अंहकार नही करती लेकिन उपयोग
करने पर सबक जरूर सिखाती हैं..!!!
“Nature sometimes of its given things,
does not boast but uses
Doing definitely teaches a lesson..!!!
“ हमने गर लगाए खूब सारा पेड़,
काम वो हमारे ही आएगा,
सींचेंगे गर हम उसे रोज,
साथ वो हमारा जीवन भर निभाएगा..!!
“We planted a lot of trees,
The work will come to us only.
If we water it everyday,
He will be with us throughout our life..!!
“ कुदरत ने क्या खूब रंग दिखाया है,
इंसानों को प्रकृति दोहन का सबक सिखाया है|
घर में कैद होने के बाद समझ आया है,
कि प्रकृति को हमने कितना रुलाया है…!!
What a lot of colors nature has shown,
Humans have been taught the lesson of exploiting nature.
After being imprisoned in the house, I have understood,
How much we have made nature cry…!!
“ सौंदर्यता से प्रकृति
भरी पूरी है, इसकी रक्षा भी
उतनी ही जरूरी है..!!
nature from beauty
It is full, it is also protected
It is equally important..!!
“ हवा के झोकों के जैसे
आज़ाद रहना सीखो,
तुम एक दरिया हो लहरों
की तरह बहना सीखो…!!
“like gusts of wind”
learn to be free
you are a river waves
Learn to flow like…!!
nature quotes in hindi download | प्रकृति पर श्लोक
“ जब भी कभी उदास होना तो,
निकल पड़ना कुदरत को देखने,
जितनी ये खूबसूरत है आपको भी,
उतना ही खूबसूरत बना देगी..!!!
“Whenever you are sad,
going out to see nature
as beautiful as you are,
Will make it more beautiful..!!!
“ दुनिया वो नहीं जो दिखती है,
दुनिया तो वो है जो प्रकृति की देन है,
जिसे हम महसूस करते है,
और प्रकृति की सुंदरता सात रंगों से ही खिलती है…!!
“The world is not what it seems,
The world is that which is the gift of nature,
what we feel,
And the beauty of nature blooms with only seven colors…!!
“ प्रिय प्रकृति माँ !
हम आपके बिना कुछ भी नहीं,
आपने हमें बिना मांगे इतना कुछ दिया |
आपक बहुत-बहुत धन्यवाद..!!!
“Dear Mother Nature!
we are nothing without you
You gave us so much without asking.
Thank you very much..!!!
“ दिन में सूरज की रोशनी देती है
प्रकृति रात में शीतल
चाँदनी लाती है प्रकृति…!!
“In the day the sun gives light
nature cool at night
Nature brings moonlight…!!
“ भूलकर भी मत काटना किसी
पेड़ को इनमें भी बसती है
जान नहीं रहेंगे अगर पेड़ तो
यह धरती हो जाएगी सुनसान…!!
“Don’t bite anyone even by mistake
Trees live in these too
There will be no life if the tree
This earth will become deserted…!!
nature quotes in hindi for whatsapp | प्रकृति पर शायरी दो लाइन in English
{ दोस्तो अगर आपको सामान्य ज्ञान पढ़ना पसंद है तो आप को पोस्ट पे जाके सामान्य ज्ञान पढ़ सकते हैं }
इन्हें पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |