MP SI Hindi Gk – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए mppsc important questions in hindi जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है Gk Question In Hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे
mp gk question with answer in hindi – आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो madhya pradesh gk से सम्बन्धित हैं mp general knowledge संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्यप्रदेश राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है

mp general knowledge questions and answers – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
mp police constable book pdf download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप mp important gk in hindi pdf को Download कर पाएँगे ! gk in hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
MP SI Hindi Gk | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF | Gk Question In Hindi
Q1. मध्यप्रदेश तथा भारत में एकमात्र हीरा उत्पादक क्षेत्र है
(A) पन्ना
(B) मुरैना
(C) रायसेन
(D) सिवनी
Ans. (A)
Q2. मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये
(A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर
(B) भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इन्दौर
(C) जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना
(D) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर
Ans. (A)
Q3. मध्यप्रदेश में वनस्पति तेल का कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) मस्की
(B) देवास
(C) बंडोल
(D) बानमोर
Ans. (A)
Q4. ‘सिद्ध बाबा चोटी‘ निम्नाकित किस पठार की सबसे ऊँची चोटी है ?
(A) मालवा पठार
(B) रीवा-पन्ना पठार
(C) बुन्देलखण्ड पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
Q5. मध्यप्रदेश में आकाशवाणी का शुभारंभ किस स्थान से हुआ?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
Ans. (A)
Q6. मालवा का वह प्रथम शासक कौन था जिसने कम्पनी का अन्त करने का बीड़ा उठाया था ?
(A) चिमनराव
(B) बख्तावरसिंह
(C) यशवन्तराव होल्कर
(D) मोहनलाल
Ans. (B)
Q7. मध्यप्रदेश की किस कवि का मूल नाम रामचंद्र द्विवेदी था?
(A) कवि प्रदीप
(B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन”
(C) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
(D) भवानी प्रसाद मिश्र
Ans. (A)
Q8. ‘इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट‘ मैनेजमेन्ट संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) गुना
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
Ans. (B)
Q9. महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?
(A) वत्स
(B) काशी
(C) दशार्ण
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q10. निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवत: हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है“
(A) गौर नृत्य
(B) सरहुल नृत्य
(C) कोहरा नृत्य
(D) भगोरिया नृत्य
Ans. (A)
Q11. मध्यप्रदेश में पुलिस थानों की संख्या है –
(A) 914
(B) 1000
(C) 2000
(D) 2200
Ans. (A)
Q12. मध्यप्रदेश में राज्य सचिवालय कहाँ स्थित है?
(A) वल्लभ भवन में
(B) सतपुड़ा में
(C) विंध्याचल में
(D) भारत भवन में
Ans. (A)
Q13. पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की समय सीमा में हाल ही में वृद्धि की गई, यह अब कितनी हो गई है?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 2.5 वर्ष
(D) 3 वर्ष
Ans. (C)
Q14. चम्बल नदी का उद्गम कहाँ से होता है?
(A) भिण्ड
(B) रतलाम
(C) महू
(D) उज्जैन
Ans. (C)
Q15. मध्यप्रदेश विद्युत मंडल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) इंदौर
Ans. (C)
Q16. 2005 की खेल-नीति में राज्य सरकार ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशि दिए जाने की घोषणा की ?
(A) र 20 लाख
(B) र 30 लाख
(C) र 50 लाख
(D) र 1 करोड प्रशिक्षण केन्द्र
Ans. (D)
Q17. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) जगदीश शरण ‘सुधांशु‘
(C) रामचरण भगत
(D) सुन्दर लाल पटनायक
Ans. (A)
Q18. राज्य शासन का औपचारिक अध्यक्ष होता है
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्य सचिव
(D) कैबिनेट सचिव अपने सभी गाँवों को ई-गवर्नेस के अंतर्गत लाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?
Ans. (B)
Q19. मध्यप्रदेश में अपराध और अप का रिकॉर्ड रखने के लिए निम्नां किस स्थान पर पुलिस कम्प्यू स्थापना 15 अप्रैल, 1982 को हुई
(A) रीवा
(B) सतना
(C) भोपाल
(D) उज्जैन
Ans. (C)
Q20. मध्यप्रदेश में सतना जिले में मैहर क्यों प्रसिद्ध हैं?
(A) सुंदर खुदाई के लिए
(B) प्रसिद्ध संगीत को कारण
(C) प्रसिद्ध वन विहार होने से
(D) ज्योतिलिग के लिए
Ans. (B)
Q21. मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?
(A) सुलभ योजना
(B) स्वावलम्बन योजना
(C) समर्थ योजना
(D) जाबालि योजना
Ans. (D)
Q22. बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?
(A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
(B) महावीर स्वामी
(C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
(D) उपर्युक्त सभी ,
Ans. (A)
Q23. मध्यप्रदेश में खरमोर पक्षी को किस अभयारण्य में संरक्षित किया गया है?
(A) सोन अभयारण्य
(B) रातापानी अभयारण्य
(C) सरदारपुर अभयारण्य
(D) घाटी गांव अभयारण्य
Ans. (C)
Q24. असत्य कथन का चयन करें :
(A) मध्यप्रदेश में देश का सबसे छोटा पक्षी फुलचुकी एवं सबसे ऊँचा पक्षी सारस पाया जाता है
(B) देश के प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत मध्यप्रदेश की तीन राष्ट्रीय उद्यान शामिल किए गए हैं
(C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में कृष्ण मृगों की संख्या सर्वाधिक है
(D) राज्य क प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढी ” के समीप तितलियों की घाटी स्थित हैं
Ans. (B)
Q25. सौर ऊर्जा से पानी गरम करने का सबसे बड़ा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) छतरपुर
(D) उज्जैन
Ans. (C)
Q26. मध्यप्रदेश का एकमात्र एस्बेस्टस उत्पादक जिला है
(A) बड़वानी
(B) झाबुआ
(C) विदिशा
(D) शाजापुर
Ans. (B)
Q27. सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है ?
(A) भिण्ड
(B) मुरैना
(C) हरदा
(D) शिवपुरी
Ans. (C)
Q28. राज्य में सुरमा का उत्पादन किस जिले में । होता है?
(A) छिंदवाडा
(B) जबलपुर
(C) श्योपुर
(D) शिवपुरी
Ans. (B)
Q29. मध्य प्रदेश की सीमा देश को अन्य कितने राज्यों से मिलती है ?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) सात
(D) चार
Ans. (A)
Q30. मध्य प्रदेश से कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
Ans. (D)
Q31. 1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरू हुआ?
(A) नीमच
(B) खडवा
(C) बैतूल
(D) बालाघाट
Ans. (A)
Q32. निम्नलिखित में से भवभूति की रचना कौन-सी है?
(A) महावीरचरित
(B) मालती माधव
(C) उत्तर रामचरित
(D) उपयुक्त सभी
Ans. (D)
Q33. मध्यप्रदेश राज्य की ग्रामीण साक्षरता दर प्रतिशत कितना है?
(A) 52.45%
(B) 55.44%
(C) 65.27%
(D) 78.48%
Ans. (B)
Q34. मध्यप्रदेश में ऐसा कौन-सा मंदिर है, जिसके पट वर्ष में सिर्फ एक बार खुलते हैं?
(A) गोपाल जी का मंदिर
(B) गौरी सोमनाथ का मदिर
(C) चतुर्भुज का मंदिर
(D) नागचन्द्रेश्वर का मंदिर
Ans. (D)
Q35. मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘गोल गाघड़ो‘ प्रथा पायी जाती है?
(A) कोरक्तू
(B) कोल
(C) भील
(D) पनिका
Ans. (C)
Q36. मध्यप्रदेश राज्य है :
(A) समुद्री सीमा से धिरा राज्य
(B) पूर्ण भू-आवेष्ठित राज्य
(C) अंतराष्ट्रीय सीमा को छुने वाला राज्य
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (B)
Q37. मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ? .
(A) 10 दिसम्बर, 1993
(B) , 20 जनवरी, 1994
(C) 18 जुलाई, 1994
(D) 20 अगस्त, 1994
Ans. (D)
Q38. मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये
(A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
(B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
(C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश की मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
(D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया। ,
Ans. (D)
Q39. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) भोपाल
(C) लखनऊ
(D) कोलकाता
Ans. (B)
Q40. मध्यप्रदेश की एकमात्र महिला राज्यपाल रही हैं
(A) निर्मला बुच
(B) सरला ग्रेवाल
(C) अलका सरावगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q41. न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर वाला । संभाग है
(A) सागर
(B) ग्वालियर
(C) चम्बल
(D) रीवा
Ans. (D)
Q42. वर्ष 2001 की जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील कौन-सी श्री ?
(A) रौन
(B) कुसुमी
(C) सेगाँव
(D) बिछुवा
Ans. (A)
Q43. कन्हरगढ़ दुर्ग किस जिले में है?
(A) उमरिया
(B) शाहडोल
(C) दतिया
(D) पन्ना
Ans. (C)
Q44. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष टाइगर प्रोजेक्ट योजना में शामिल किया गया?
(A) 1985
(B) 1990
(C) 1994
(D) 1998
Ans. (C)
Q45. प्रोजेक्ट टाइगरक अंतर्गत कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान शामिल नहीं है?
(A) पन्ना
(B) पेंच
(C) बाँधवगढ़
(D) माधव
Ans. (D)
Q46. माताटीला बाँध किस नदी पर बना हुआ है?
(A) बेनगंगा
(B) क्षिप्रा
(C) बेतवा
(D) काली सिन्ध
Ans. (A)
Q47. राई स्वांग लोकनृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है?
(A) मालवा
(B) बुंदेलखण्ड
(C) निमाड़
(D) झाबुआ मध्य प्रदेश सब-इंस्पेक्टर पुलिस परीक्षा
Ans. (B)
Q48. नर्मदा नदी अमरकंटक से निकलती है, अमरकटक कहाँ स्थित है?
(A) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
(B) विंध्याचल पर्वत श्रेणी
(C) कैमुर पर्वत श्रेणी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q49. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान/ स्थानों पर सीमेंट फैक्ट्री स्थापित है?
(A) बानमौर
(B) मैहर
(C) नया गाँव
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q50. हीरा का उत्पादन करने वाला भारत का एकमात्र राज्य निम्नांकित में कौन है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखंड
(C) आध्र प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Ans. (A)
Q51. मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है? ,
(A) NH-27
(B) NH-76
(C) NH-59A
(D) NH-86A
Ans. (B)
Q52. मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड‘ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?
(A) पादुका नरसंहार
(B) बैतूल नरसंहार
(C) सिवनी नरसंहारः
(D) प्रतलाम हत्याकांड
Ans. (A)
Q53. ‘उथली गहरी यादें” नामक पुस्तक किसने लिखीं?
(A) प्रभाकर माचवे
(B) शकर बाम
(C) मनहर चौहान
(D) बालकवि बैरागी
Ans. (B)
Q54. मध्यप्रदेश क किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसंधान का प्रशिक्षण दिया जाता है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) सागर .
Ans. (D)
Q55. अकबर महान को दरबार की प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) मैहर
(C) रावतपुरा
(D) ग्वालियर
Ans. (D)
Q56. लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजीकल एजुकेशन को विश्वविद्यालय के स्तर का कब घोषित किया गया?
(A) सितम्बर 1995
(B) अक्टूबर 1996
(C) नवम्बर 1997
(D) दिसम्बर 1998
Ans. (A)
Q57. निम्न में से कौन-सा-नगर प्रदेश का 49वाँ जिला बनाया गया?
(A) सिंगरौली
(B) सुहागपुर
(C) अलीराजपुर
(D) गरोठ
Ans. (C)
Q58. मध्यप्रदेश विधानसभा का अधिवेशन कौन बुलाता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) विधानसभा अध्यक्ष
(D) विपक्ष का नेता अविभाजित
Ans. (B)
Q59. मध्यप्रदेश में राज्य विधान मंडल के चुनावों में निर्वाचन अधिकारी का कार्य कौन करता है?
(A) मुख्य चुनाव आयुक्त
(B) मुख्य सचिव
(C) कमिश्नर (आयुक्त)
(D) जिलाधीश
Ans. (D)
Q60. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का दाहसंस्कार कहाँ किया गया था?
(A) ग्वालियर में
(B) झाँसी में
(C) कालपी में
(D) कानपुर में
Ans. (A)
Q61. विभाजन के बाद मध्यप्रदेश राज्य की सीमाएँ कितने राज्यों के साथ मिलती है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Ans. (B)
Q62. उज्जैन में क्या है?
(A) मंगलनाथ मंदिर
(B) संदीपनी आश्रम
(C) कलियादाह महल
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q63. मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से है ?
(A) पाण्डव गुफाएँ
(B) उदयगिरि गुफाएँ
(C) भर्तृहरि गुफाएँ
(D) बाघ की गुफाएँ
Ans. (B)
Q64. मध्यप्रदेश किस प्रकार की जलवायु वाला प्रदेश है?
(A) केवल ऊष्ण कटिबंधीय
(B) कवल मॉनसूनी जलवायु
(C) ऊष्ण कटिबंधीय मॉनसूनी जलवायु
(D) सम जलवायु वाला
Ans. (C)
Q65. भारत का शेक्सपियर किसे कहा जाता है?
(A) कालिदास
(B) वाल्मीकि
(C) भर्तुहरि
(D) भवभूति
Ans. (A)
Q66. गैलेना किसका अयस्क है?
(A) बेरिल
(B) सीसा ,
(C) मैंगनीज
(D) यूरेनियम
Ans. (D)
Q67. तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश
Ans. (C)
Q68. मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम की स्थापना कब की गई?
(A) सन् 1968
(B) सन् 1969
(C) सन् 1970
(D) सन् 1971
Ans. (B)
Q69. प्रदेश का एकमात्र घड़ी कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) बैतुल
(B) उज्जैन
(C) शिवपुरी
(D) गुना
Ans. (A)
Q70. निम्नांकित में कौन गोंड जनजाति का लोकनृत्य नहीं है ?
(A) गेंडी
(B) गोंचो
(C) रीना
(D) बिनाकी
Ans. (D)
Q71. मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?
(A) तीसरे
(B) चौथे
(C) पाँचवें
(D) छठे
Ans. (B)
Q72. मध्य प्रदेश से सम्बन्धित राजवंश कौन-सा है?
(A) चेर
(B) कलचुरी
(C) चेदि
(D) राष्ट्रकूट
Ans. (B)
Q73. मध्यप्रदेश में ‘फार्म स्कूल‘ खोलने की योजना प्रारंभ की गई है जिसकी शुरुआत किस जिले में की गई ?
(A) होशंगाबाद
(B) उज्जैन
(C) मुरैना
(D) जबलपुर
Ans. (A)
Q74. मध्यप्रदेश का न्यूनतम वर्षा वाला स्थान कौन-सा है?
(A) रीवा
(B) मन्दसौर
(C) रायसेन
(D) मुरैना
Ans. (D)
Q75. बैगाओं द्वारा की जाने वाली कृषि को क्या कहते हैं?
(A) पेज
(B) बेवार
(C) बियारी
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (B)
Q76. मुश्ताक अली निम्नलिखित किस खेल से संबधित खिलाड़ी थे?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) टेबल टेनिस
(D) कबड्डी
Ans. (A)
Q77. प्रदेश क मुख्य सचिव का राजनीतिक प्रमुख निम्नलिखित में कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधान मंत्री
(C) मुख्य मंत्री
(D) राज्यपाल
Ans. (C)
Q78. खजुराहो किस जिले में है?
(A) दमोह
(B) छतरपुर
(C) मण्डला
(D) डिन्डोरी
Ans. (B)
Q79. मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल की स्थापना कब हुई?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1956
(D) 1962
Ans. (B)
Q80. मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख शहर कौन-से हैं जो कक रेखा से अधिक समीप हैं?
(A) इन्दौर, जबलपुर, भोपाल
(B) रायगढ़, बिलासपुर, मंडला
(C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
(D) शिवपुरी, छतरपुर, रीवा
Ans. (C)
Q81. मध्यप्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा नगर निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) उज्जैन वर्तमान
Ans. (C)
Q82. बड़े बाबा का मन्दिर कहा स्थित है
(A) बालाजी
(B) कुण्डलगिरि
(C) तार्दील
(D) त्योंथर
Ans. (B)
Q83. मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?
(A) शिवपुरी
(B) सीहोर
(C) धार
(D) जबलपुर
Ans. (A)
Q84. मध्यप्रदेश में गेरु मिट्टी का सबसे अधि क उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) उज्जैन
(B) सतना
(C) इन्दौर
(D) खरगौन
Ans. (B)
Q85. मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?
(A) 8800 मेगावॉट
(B) 9458.08 मेगावॉट
(C) 9658.54 मेगावॉट
(D) 9847.06 मेगावॉट
Ans. (C)
Q86. मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना में लिंगानुपात क्या था?
(A) 901
(B) 919
(C) 931
(D) 942 2001 की जनगणना के अनुसार
Ans. (B)
Q87. ‘राजा अमन‘ का महल किस किले में है?
(A) रायसेन
(B) अजयगढ
(C) ओरछा
(D) मनवर ,
Ans. (B)
Q88. मध्यप्रदेश में छिछली काली मिट्टी कितने प्रतिशत भाग पर पायी जाती है?
(A) 3.5 प्रतिशत
(B) 5.8 प्रतिशत
(C) 7.1 प्रतिशत
(D) 8.5 प्रतिशत
Ans. (C)
Q89. मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?
(A) फोंसिल
(B) माधव।
(C) नीमच
(D) सतपुडा
Ans. (A)
Q90. मध्यप्रदेश में चाँदनी तापीय विद्युत केन्द्र निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित हुआ है?
(A) खरगोन
(B) नीमच
(C) नेपानगर
(D) मण्डला
Ans. (D)
Q91. मध्यप्रदेश का फेल्सपार उत्पादक जिला कौन है?
(A) छिन्दवाड़ा
(B) शिवपुरी
(C) जबलपुर
(D) टीकमगढ़
Ans. (A)
Q92. सबसे कम नगरीकृत जिला समूह का सही क्रम बताइए?
(A) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ
(B) झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी, सीधी.
(C) सीधी, डिण्डी री, झाबुआ, अलीराजपुर
(D) सिवनी, डिण्डोरी, अलीराजपुर, झाबुआ
Ans. (A)
Q93. मध्यप्रदेश में एयर कागों कॉम्पलेक्स इण्डो-जर्मन टूल रूम और शुष्क बन्दरगाह वाला स्थान कौन है?
(A) चंद्रपुरा
(B) पीथमपुर
(C) जावरा
(D) हरदा
Ans. (B)
Q94. प्रदेश की ‘उत्तरी मध्य उच्च प्रदेश‘ का निम्नांकित में कौन उपविभाग नहीं है ?
(A) बुन्देलखंड का पठार
(B) बघेलखंड का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) रीवा-पन्ना का पठार
Ans. (B)
Q95. मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?
(A) निमरानी (खरगौन)
(B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
(C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
(D) लम्बतरा (कटनी)
Ans. (C)
Q96. धारा नगरी पर आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है?
(A) मंगाई लेख
(B) सिरपुर अभिलेख
(C) मंदसौर
(D) सांची अभिलेख
Ans. (A)
Q97. इंदौर घराने की शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(A) राजा भैया पूँछ वाले
(B) कुमार गंधर्व
(C) अमीर खाँ ,
(D) राजा चक्रधर सिंह
Ans. (C)
Q98. कोन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश को किस स्थान पर राष्ट्रीय आदिवासी विश्व विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है?
(A) अमरकटक
(B) बालाघाट
(C) झाबुआ
(D) छिदवाड़ा
Ans. (A)
Q99. निम्नांकित में से किस स्थान पर जैनियों के 108 मंदिर हैं?
(A) खजुराहो (छतरपुर)
(B) सोनागिरि (दतिया)
(C) गोम्मटगिरि (इंदौर)
(D) मुक्तागिरि (बैतूल)
Ans. (B)
Q100. आदिम। जनजाति कोरक्कू मध्यप्रदेश के किन जिलों में मुख्यतः पाई जाती है?
(A) दक्षिण के जिले
(B) उत्तर-पश्चिम के जिले
(C) पूर्वी जिले
(D) उत्तर-पूर्वी जिले
Ans. (A)
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!