MP Police Ke Question – हेलो दोस्तो आपका हमारे वेबसाइट www.successkagyan.com पर आप सभी का स्वागत है यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं mp police ke question paper जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है प्रतियोगी परीक्षाओं में अलग-अलग mp police ke gk question के प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं। ऐसे mp police ke liye gk question जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मदद करेंग

mp police ke science ke question – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है । तो यह mp police me puche jane wale question आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
MP Police Ke Question | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान Notes PDF
Q01. मध्यप्रदेश में हीरा निम्न स्थानों से प्राप्त होता है
(A) मझगवाँ
(B) हीनोता
(C) अगौर
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (C)
Q02. ‘कोरबा‘ सुपर-थर्मर पॉवर स्टेशन कहाँ स्थित है ?
(A) गोवा
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़
Ans. (D)
Q03. भारत में टिन और हीरे का उत्पादक राज्य कौन है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) आध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) ओडिशा
Ans. (A)
Q04. केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय के टेक्सटाइल पार्क के लिए चयनित स्थानों में मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर शामिल है?
(A) बुरहानपुर
(B) गुना
(C) चंद्रपुरा
(D) जावरा
Ans. (A)
Q05. प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले सम्मान तथा उनकी स्थापना वर्ष से संबंधित निम्नांकित युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) कालिदास सम्मान-1980
(B) तानसेन सम्मान-1980
(C) तुलसी सम्मान-1983
(D) कबीर सम्मान
Ans. (D)
Q06. मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका योजना कब प्रारंभ की गई?
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2007
Ans. (B)
Q07. ‘भोपाल राज्य हिन्दू सभा‘ का गठन कब किया गया ?
(A) 1930
(B) 1932
(C) 1934
(D) 1936
Ans. (C)
Q08. असत्य युग्म का चयन करें :
(A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग – जबलपुर
(B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग – उज्जैन
(C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग – इन्दौर
(D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग – इन्दौर
Ans. (B)
Q09. बुरहानपुर दर्रा‘ राज्य के किस जिले है ?
(A) देवास
(B) खण्डवा
(C) हरदा
(D) शाजापुर
Ans. (B)
Q10. आदिवासी संचार शोध कद्र कहाँ स्थापित है?
(A) बड़वानी
(B) शहडोल
(C) सीधी
(D) झाबुआ
Ans. (D)
mp police reasoning ke question
Q11. मध्यप्रदेश में पुरुष हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन कार्यरत हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans. (A)
Q12. मध्यप्रदेश में नगर पंचायतों की संख्या कितनी है?
(A) 225
(B) 248
(C) 313
(D) 340
Ans. (B)
Q13. निम्नलिखित में सर्वाधिक जिलों वाला सम्भाग कौन-सा है?
(A) जबलपुर
(B) उज्जैन
(C) सागर
(D) होशंगाबाद
Ans. (A)
Q14. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति | (एस.टी.)के लिए आरक्षित है?
(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) डिण्डोरी
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q15. राजा भोज किस वंश के थे?
(A) परमार
(B) मौर्य
(C) चंदेल
(D) यादव
Ans. (A)
Q16. राँची (झारखण्ड)में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?
(A) पाँचवें
(B) छठे
(C) सातवें
(D) आठवें
Ans. (D)
Q17. मध्यप्रदेश को ग्वालियर जिले की भाण्डेर तहसील को किस जिले में मिलाया गया है?
(A) श्योपुर
(B) दतिया
(C) शिवपुरी
(D) मुरैना
Ans. (B)
Q18. देश का प्रथम विकलाग पुनर्वास कोन्द्र प्रदेश में कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) सागर
(B) धार
(C) जबलपुर
(D) सतना
Ans. (C)
Q19. महाकौशल क्षेत्र किस स्टेट में शामिल था?
(A) स्टेट-ए
(B) स्टेट-बी
(C) स्टेट-सी
(D) स्वयं एक स्टेट थी
Ans. (A)
Q20. खजुराहो किस जिले में स्थित है?
(A) सतना
(B) छतरपुर
(C) ग्वालियर
(D) शिवपुरी
Ans. (B)
mp police old paper
Q21. निर्धन मुस्लिम परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए मध्यप्रदेश में कौन-सी योजना शुरू की गई है ?
(A) रजिया सुल्तान योजना
(B) बाबा यूसुफ योजना
(C) मुख्यमंत्री निकाह योजना
(D) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
Ans. (C)
Q22. सास-बहू का मंदिर निम्न में कहाँ निर्मित किया गया है?
(A) भोपाल में
(B) ग्वालियर में
(C) जबलपुर में
(D) पन्ना में
Ans. (B)
Q23. मध्यप्रदेश में बाघों की सबसे अधिक संख्या किस राष्ट्रीय उद्यान में है?
(A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
(B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) . पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Ans. (A)
Q24. मध्यप्रदेश क राजकीय पक्षी दूधराज (पैराडाइज फ्लाइकचर)कि संरक्षण क लिए निम्नलिखित कौन-सा अभयारण्य प्रसिद्ध है?
(A) बोरी अभयारण्य
(B) सरदारपुर अभयारण्य
(C) सिंघोरी अभयारण्य
(D) पनपथा अभयारण्य
Ans. (B)
Q25. निम्नलिखित जल विद्युत केन्द्रों में कौन-सी उत्पादन क्षमता के साथ सुमेलित नहीं है?
(A) बाण सागर जलविद्युत केन्द्र – 435 मेगावॉट
(B) महेश्वर जल विद्युत कन्द – 320 मेगावॉट
(C) बरगी जलविद्युत केन्द्र – 99 मेगावॉट
(D) प्राणा प्रताप जल विद्युत कन्द्र – 172 मेगावॉट
Ans. (C)
Q26. राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम कब लागू किया गया है?
(A) 1995 में
(B) 1996 में
(C) 2000 में
(D) 2003 में
Ans. (B)
Q27. मध्यप्रदेश व की संयुक्त परियोजना है?
(A) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश एवं गुजरात
Ans. (C)
Q28. नेशनल न्यूज प्रिन्ट एवं पेपर कारखाने का निर्माण मध्यप्रदेश के किस नगर में हुआ है?
(A) खमरिया
(B) नेपानगर
(C) देवास
(D) होशांगाबाद
Ans. (B)
Q29. ग्वालियर के सिंधिया राज्य का सबसे प्रतापी शासक कौन था ?
(A) रानोजी सिंधिया
(B) महादजी सिंधिया
(C) दौलतराव सिंधिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q30. जबलपुर एवं भोपाल निम्नलिखित किस रेलवे के अंतर्गत आते हैं?
(A) पश्चिम मध्य रेलवे
(B) दक्षिण-पूर्व रेलवे ।
(C) पश्चिम रेलवे
(D) पूर्व रेलवे सम्बन्धित
Ans. (A)
mp police question paper with solution
Q31. मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम विद्रोह की शुरुआत कहाँ हुई ?
(A) महाकौशल
(B) बालाघाट
(C) सिवनी
(D) झाबुआ
Ans. (A)
Q32. मध्यप्रदेश में ‘कवि का एशिया‘ नामक आयोजन में 18 एशियाई देशों के 32 कवियों ने भाग लिया था। यह आयोजन कब एवं कहाँ हुआ था?
(A) 1975, ग्वालियर
(B) 1978, इंदौर
(C) 1985, रायपुर
(D) 1988. भोपाल
Ans. (D)
Q33. राज्य में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला है
(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) श्योपुर
(D) अलीराजापुर
Ans. (D)
Q34. राज्य के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा वर्ष में दो बार मध्याह के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?
(A) मण्डला
(B) सतना
(C) रतलाम
(D) शहडोल
Ans. (C)
Q35. मध्यप्रदेश में पंचधारा योजना कब प्रारंभ की गई?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
Ans. (B)
Q36. मध्यप्रदेश में खेल संग्रहालय की स्थापना कब की गई?
(A) 1981
(B) 1985
(C) 1990
(D) 1992
Ans. (D)
Q37. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के आधे सदस्यों को सरकारी सेवा का कम से कम कितना अनुभव होना चाहिए?
(A) 5 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 12 वर्ष
Ans. (C)
Q38. मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है
(A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
(B) राजस्व एकत्र करने के लिए
(C) विकास के लिए
(D) उपर्युक्त सभी को लिए 22ळ,
Ans. (D)
Q39. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989 का विस्तार कहाँ तक है ?
(A) सम्पूर्ण भारत पर
(B) केवल पूर्वोतर राज्यों पर
(C) केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बहुल राज्यों पर
(D) जम्मू कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर
Ans. (D)
Q40. मध्यप्रदेश ने अखिल भारतीय इंदिरा गांधी पुरस्कार की स्थापना कब की थी?
(A) 2 अक्टूबर, 1986
(B) 3 अगस्त, 1986
(C) 19 नवम्बर, 1985
(D) 26 मई, 1985
Ans. (D)
mp constable paper
Q41. मध्यप्रदेश का पहला गरीब बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) पेटलावद
(B) आलीराजपुर
(C) मण्डला
(D) नीमच
Ans. (D)
Q42. भर्नुहरि गुफा कहाँ पर स्थित है?
(A) आदमगढ़
(B) उज्जैन
(C) रीवा
(D) सीधी
Ans. (B)
Q43. मध्यप्रदेश में सफेद शेर निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते हैं?
(A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
Ans. (A)
Q44. मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?
(A) मालवा का पठार
(B) नर्मदा सोन की घाटी
(C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
Ans. (C)
Q45. सरदार सरोवर परियोजना
(A) गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की अंतर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।
(B) गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की अन्तर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।
(C) महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की अन्तर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।
(D) मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और राजस्थान की अन्तर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।
Ans. (A)
Q46. प्रदेश की सीमाएँ किस राज्य से नहीं मिलतों?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उडीसा
(D) महाराष्ट्र
Ans. (C)
Q47. मध्यप्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त करने वाले जिलों का सही क्रम है :
(A) सीधी, इन्दौर, भोपाल
(B) भोपाल, इन्दौर, सीधी
(C) इन्दौर, झाबुआ, भोपाल
(D) शिवपुरी, रतलाम, मण्डला
Ans. (C)
Q48. सहकारी क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयाँ बनाने का संयंत्र राज्य में कहाँ स्थापित है?
(A) खरगोन
(B) दतिया
(C) सागर
(D) मुरैना
Ans. (A)
Q49. प्रदेश के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर खेती की जाती है ?
(A) 40प्रतिशत
(B) 45 प्रतिशत
(C) 49 प्रतिशत
(D) 52 प्रतिशत
Ans. (C)
Q50. मध्यप्रदेश का कौन-सा रेलवे स्टेशन I.S.O.-9001 प्रमाण पत्र से सम्मानित है?
(A) इटारसी
(B) छतरपुर
(C) कटनी
(D) हबीबगज जनवरी 2011 तक
Ans. (D)
mp police question answer
Q51. परमार वश की स्थापना किस शासक ने की थी ?
(A) उपेन्द्र
(B) हर्ष
(C) भोज
(D) मुंज
Ans. (A)
Q52. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में बुंदेलखंडी नहीं बोली जाती है?
(A) शाहडोल
(B) शिवपुरी
(C) नरसिंहपुर
(D) सिवनी
Ans. (A)
Q53. मध्यप्रदेश का ग्रंथम भूमि उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) अशोकनगर
(B) बुरहानपुर
(C) अनूपपुर
(D) इन्दौर
Ans. (D)
Q54. किसके बारे में यह कहा जाता है कि उसकी मृत्यु से ‘विद्या और विद्वान्‘ दोनों निराश्रित हो गये?
(A) राजा भोज
(B) राजा धग
(C) यशोवर्मन
(D) राजा हर्ष
Ans. (A)
Q55. मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटी बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) पाताल कोट
(B) सुनहरी पहाडियाँ
(C) पनार पानी
(D) शहडोल
Ans. (C)
Q56. मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया है?
(A) मुस्लिम
(B) बौद्ध
(C) जैन
(D) पारसी
Ans. (C)
Q57. मध्यप्रदेश में नगर निगम अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है?
(A) प्रत्यक्ष रूप से
(B) अप्रत्यक्ष रूप से
(C) मनोनयन से
(D) स्वेच्छा से
Ans. (A)
Q58. मध्यप्रदेश चुनाव प्रणाली की निम्न में से एक विशेषता नहीं है
(A) ऐच्छिक मतदान
(B) एक से अधिक बार मतदान
(C) गुप्त मतदान प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q59. मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल‘ (लैथाइरस सैटाइवस)पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है
(A) दृष्टि
(B) श्रवण क्षमता
(C) रक्त
(D) निचले अंगों का संचालन
Ans. (D)
Q60. ‘लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन‘ कहाँ है?
(A) ग्वालियर में
(B) इन्दौर में
(C) भोपाल में
(D) जबलपुर में
Ans. (A)
mp police questions
Q61. निम्न में से जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील कौन-सी है?
(A) हुजूर (भोपाल)
(B) गिर्द (ग्वालियर)
(C) जबलपुर
(D) सागर
Ans. (A)
Q62. 2011 की जनगणनानुसार प्रदेश की जनसंख्या का प्रतिशत कितना 2
(A) 72.4 प्रतिशत
(B) 73.1 प्रतिशत
(C) 74.2 प्रतिशत
(D) 75.2 प्रतिशत
Ans. (A)
Q63. मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश ने बाल्यावतार लिया था तथा भगवान राम भी वनवास के समय यहाँ आये थे?
(A) अमरकंटक
(B) चित्रकंट
(C) उज्जैन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q64. निम्नलिखित किस जिला-समूह में सागौन के घने वन पाये जाते हैं?
(A) मण्डला, बालाघाट, सीधी
(B) उमरिया, शिवपुरी, निमाड़
(C) होशंगाबाद, जबलपुर, छिदवाड़ा
(D) टीकमगढ़, छतरपुर, सतना
Ans. (C)
Q65. मध्यप्रदेश के किस गाँव की प्रथम निर्मलग्राम घोषित किया गया है?
(A) चन्दौसी
(B) अमहरा
(C) सीतापुर
(D) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, भिण्ड
Ans. (D)
Q66. ऑकारेश्वर परियोजना निम्न में से किस स्थान के निकट निर्माणाधीन है?
(A) बेलहारा
(B) गांगीवाडा
(C) मान्धाता
(D) देवली
Ans. (D)
Q67. निम्नलिखित में से कौनसा जिला न्यूनतम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले तीन जिलों में नहीं है?
(A) भिड
(B) दतिया
(C) शाजापुर
(D) मडला
Ans. (A)
Q68. मध्यप्रदेश शासन का सबसे बड़ा उपक्रम निम्नलिखित में से कौना-सा है?
(A) मध्यप्रदेश वित्त निगम
(B) मध्यप्रदेश विद्युत् मण्डल
(C) मध्यप्रदेश परिवहन निगम
(D) मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम
Ans. (B)
Q69. लकडी चीरने के उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण केद्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) बालाघाट
(C) रतलाम
(D) मंदसौर
Ans. (A)
Q70. प्रदेश में ‘सिक्यूरिटी पेपर मील‘ कहाँ है?
(A) देवास
(B) होसंगाबाद
(C) भोपाल
(D) इनमें से कहीं नहीं
Ans. (B)
mp police test paper
Q71. निम्नलिखित में से किस जिले का जनसम्पक कार्यालय पेपर लेस कार्य प्रारंभ करने वाला प्रदेश का पहला कार्यालय बन गया है?
(A) सीधी
(B) बालाघाट
(C) शहडोल
(D) छतरपुर
Ans. (B)
Q72. मध्यप्रदेश में क्रांतिकारी दल की स्थापना कहा हुई ?
(A) जबलपुर में
(B) सतना में
(C) रीवा में
(D) शाहपुर में
Ans. (A)
Q73. मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देने एवं उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक रोजगार और निर्माण का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
(A) 1984 में
(B) 1988 में
(C) 1990 में
(D) 1992 में
Ans. (A)
Q74. वर्ष 2011 के अंतिम जनगणना के आँकड़ों क अनुसार मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला महिला साक्षरता के मामले में प्रथम स्थान पर है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) बालाघाट
Ans. (A)
Q75. ‘कोल‘ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है ?
(A) टोला
(B) हाली
(C) कोला
(D) नरकुल
Ans. (A)
Q76. निम्न में से असंगत को छाँटए
(A) भगवान दास
(B) विजय नायडू
(C) रमेश भाटिया
(D) शिवाजी पंवार
Ans. (D)
Q77. मध्यप्रदेश में विद्युत प्रदाय अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) दिसम्बर 1906
(B) सितम्बर 1948
(C) अक्टूबर 1950
(D) नवम्बर 1952
Ans. (B)
Q78. मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों में ‘वन्देमातरम्‘ राष्ट्रीय गीत को कब से अनिवार्य कर दिया है?
(A) जुलाई, 2005
(B) अगस्त, 2006
(C) सितम्बर, 2007
(D) नवम्बर, 2008
Ans. (A)
Q79. मध्यप्रदेश सचिवालय किस नाम से जाना जाता है?
(A) वल्लभ भवन
(B) जवाहर भवन
(C) सतपुड़ा भवन
(D) विन्ध्याचल भवन
Ans. (A)
Q80. 1956 में मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया था?
(A) मालवा
(B) छत्तीसगढ़
(C) विदर्भ
(D) चंदेरी
Ans. (C)
पुलिस में पूछे जाने वाले क्वेश्चन
Q81. मध्यप्रदेश क किस जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) सागर
(D) भोपाल
Ans. (B)
Q82. मोहम्मद गौस का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) ओरछा
(C) रायसेन
(D) )सागर
Ans. (A)
Q83. ‘बावनगजा’ निम्नलिखित किस धर्म से संबंधित है ?
(A) हिन्दू
(B) बौद्ध
(C) जैन
(D) मुस्लिम
Ans. (C)
Q84. मध्यप्रदेश में घड़ियाल का संरक्षण निम्नलिखित किस अभयारणय में किया जाता है?
(A) चम्बल
(B) कन
(C) सोन
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q85. चंद्रशेखर आजाद पुरस्कार किस क्षेत्र मेंदिया जाता है?
(A) देश-भक्ति
(B) समाज सेवा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) कोई नही
Ans. (C)
Q86. मध्यप्रदेश का पहला फूड ‘इरेडिएशन प्लांट‘ की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) झाबुआ 2011 की जनगणना को अनुसार
Ans. (A)
Q87. इन्द्रगढ़ पुरास्थल किस जिले में स्थित है?
(A) मंदसौर
(B) कटनी
(C) डिन्डोरी
(D) मण्डला
Ans. (A)
Q88. मध्यप्रदेश का प्रमुख पर्यटक स्थल ‘पचमढ़ी‘ किस पर्वत श्रेणी में अवस्थित है?
(A) मैकाल
(B) सतपुड़ा
(C) विन्ध्याचल
(D) अरावली
Ans. (C)
Q89. जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में – स्थित है?
(A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
(C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Ans. (A)
Q90. बाज बहादुर प्रसिद्ध थे
(A) चित्रकार
(B) गायक
(C) संगीतकार
(D) नाटककार
Ans. (B)
mp police gk pdf
Q91. मध्यप्रदेश माइनिंग कॉर्पोरेशन का मुख्यालय कहाँ है?
(A) सतना
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) इन्दौर
Ans. (B)
Q92. डॉ. बाबासाहेब अम्बेदकर का जन्म-स्थान कौन-सा है ?
(A) इन्दौर
(B) महू
(C) नागपुर
(D) औरंगाबाद
Ans. (B)
Q93. मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम की स्थापना कब हुई?
(A) जुलाई 1965
(B) सितम्बर 1965
(C) नवंबर 1965
(D) दिसम्बर 1965
Ans. (B)
Q94. नवीन औद्योगिक नीति की अंतर्गत प्रदेश में सर्वाधिक विकसित औद्योगिक जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?
(A) भोपाल
(B) कटनी
(C) इंदौर
(D) जबलपुर
Ans. (B)
Q95. निम्नांकित में कौन सा पुरस्कार मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा दिया जाता है?
(A) कालिदास सम्मान
(B) तानसेन सम्मान
(C) तुलसी सम्मान
(D) सभी
Ans. (D)
Q96. मध्यप्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना निम्नलिखित में कौन-सी है?
(A) गम्य योजना
(B) नवजीवन योजना
(C) स्वावलम्बन योजना
(D) पवनपुत्र योजना
Ans. (A)
Q97. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे की मध्यप्रदेश के किस स्थान पर फाँसी दी गई थी?
(A) इन्दौर
(B) शिवपुरी
(C) मण्डला
(D) रीवा
Ans. (B)
Q98. जनगणना 2011 की अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?
(A) श्योपुर
(B) रीवा
(C) छतरपुर
(D) सिंगरौली
Ans. (D)
Q99. गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह निम्नलिखित किस नाम से जाने जाते हैं?
(A) परसोरा
(B) तालचीर
(C) टिकी
(D) चौगान
Ans. (B)
Q100. निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘पड़ियार‘ और ‘भूमका‘ को अति सम्मान प्राप्त है?
(A) सहरिया
(B) कोरक्तू
(C) भारिया
(D) मुरिया
Ans. (B)
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!