MP Patwari Gk Question – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं mp patwari previous year paper जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है mp gk question with answer in hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे

madhya pradesh general knowledge hindi – आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो madhya pradesh gk question से सम्बन्धित हैं mp gk question answer संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्यप्रदेश राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है
mp ka gk in hindi – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
MP Patwari Gk Question | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान
Q1. असत्य युग्म का चयन करें : खनिज प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान
(A) बैराइट : टीकमगढ़
(B) एण्डेलुसाइट: चांदनार
(C) फ्लोराइट : छिंदवाडा
(D) पाइरीलाइट : शिवपुरी
Ans. (C)
Q2. मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?
(A) उमरिया
(B) छिदवाड़ा
(C) मन्दसौर
(D) झाबुआ
Ans. (B)
Q3. मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?
(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) शिक्षा
(D) परिवहन और संचार
Ans. (A)
Q4. प्रदेश का निम्न में से कौन-सा नगर नर्मदा नदी के किनारे बसा है ?
(A) आोंकारेश्वर
(B) जबलपुर
(C) झाबुआ
(D) सभी
Ans. (D)
Q5. मध्य प्रदेश का रेलवे जोन कहाँ बनाया गया है?
(A) इन्दौर
(B) অনলম্ব
(C) ग्वालियर
(D) सतना
Ans. (B)
Q6. इनदोर का सराफ काण्ड कब हुआ
(A) जून, 1942
(B) जुलाई, 1942
(C) अगस्त, 1942
(D) सितम्बर, 1942
Ans. (D)
Q7. मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र में पहला पत्रकारिता महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) इंदौर
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) सतना
Ans. (A)
Q8. मध्यप्रदेश में पशुपालन शिक्षा के लिए महाविद्यालय कहाँ है?
(A) शहडोल एवं धार
(B) जबलपुर एवं उज्जैन
(C) राजगढ़ एवं विदिशा
(D) रायसेन एवं मण्डला
Ans. (B)
Q9. प्राचीन मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र के शासक महाभारत युद्ध में कौरवों की तरफ से लड़े थे?
(A) अवन्ति
(B) अघन
(C) निषद
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q10. मध्यप्रदेश के किस शहर में दत चिकित्सा महाविद्यालय स्थित है?
(A) इन्दौर
(B) खण्डवा
(C) भोपाल
(D) रतलाम
Ans. (A)
mp gk solved paper in hindi
Q11. मध्यप्रदेश की प्रथम राज्यपाल थे
(A) के सी. रेड्डी
(B) हरि विनायक पाटस्कर
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) सत्य नारायण सिन्हा
Ans. (C)
Q12. मध्यप्रदेश में ग्रामीण सचिवालय व्यवस्था कब लागू की गई?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2004
Ans. (D)
Q13. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का त्रिपुरी सम्मेलन कहाँ हुआ?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) विदिशा
Ans. (C)
Q14. मध्यप्रदेश की उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
Ans. (D)
Q15. मध्यप्रदेश की प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) श्यामाचरण शुक्ल
(B) कैलाशनाथ काटजू
(C) पं रविशंकर शुक्ल
(D) भगवन्तराव मंडलोई 118.’बूढ़ा देव‘
Ans. (C)
Q16. खेल‘वृत्ति किस आयु से कम की युवा को दिए जाने का प्रावधान है?
(A) 15 वर्ष से कम आयु
(B) 19 वर्ष से कम आयु
(C) 20 वर्ष से कम आयु
(D) 21 वर्ष से कम आयु
Ans. (B)
Q17. मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) श्री एम. अधिकारी
(B) श्री एन. वी. लोहानी
(C) श्री पी. व्ही. दीक्षित
(D) श्री शीतला सहाय
Ans. (B)
Q18. राज्य वेतन आयोग का अध्यक्ष किसै नियुक्त किया गया है?
(A) दिनेश जुगरान
(B) नरेश पुरोहित
(C) ए.के. अग्रवाल
(D) सी.के. चतुर्वेदी
Ans. (C)
Q19. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम , 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो __ रैंक से कम न हो
(A) उप-निरीक्षक
(B) निरीक्षक
(C) उप- अधीक्षक
(D) अधीक्षक
Ans. (C)
Q20. निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?
(A) राजा नरेशचंद्र
(B) गोविन्द नारायणसिंह
(C) श्री मंडलोई
(D) श्री वी. सी. शुक्ल
Ans. (D)
gk question mp
Q21. वर्ष 2011 की अतिम जनगणना क अनुसार मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता की दर कितनी है ?
(A) 57.6 प्रतिशत
(B) 58.0प्रतिशत
(C) 59.2 प्रतिशत
(D) 60.0 प्रतिशत
Ans. (C)
Q22. निम्नलिखित किस किला/ दुर्ग को प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown” उत्कीर्ण किया गया है?
(A) मण्डला का दुर्ग
(B) मन्दसौर का किला
(C) नरवर का किला
(D) दतिया का किला
Ans. (D)
Q23. मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन है?
(A) राष्ट्रीय चम्बल (मुरैना)
(B) वन विहार (भोपाल)
(C) सैलाना (रतलाम)
(D) जीवाश्म (मण्डला)
Ans. (B)
Q24. मध्यप्रदेश के वन सम्बंधी तथ्यों में सही कथन/कथनों को बताइये
(A) राज्यों को कुल 38 वन वृत्तों में विभाजित किया गया है
(B) प्रदेश के मण्डला, शहडोल एवं मुरैना में सर्वाधिक वन वृत्त हैं
(C) प्रदेश के शाजापुर, भिण्ड और उज्जैन सबसे छोटे वन वृत्त हैं
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Ans. (D)
Q25. मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?
(A) नैनपुर
(B) जामगोदरानी
(C) रामगुड़ा
(D) देवगढ़
Ans. (A)
Q26. मध्यप्रदेश का निम्न में से किस खनिज के उत्पादन में प्रथम स्थान है?
(A) कोयला
(B) गेरु
(C) ग्रेफाइट
(D) ताँबा
Ans. (B)
Q27. मध्यप्रदेश के सबसे कम जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम निर्धारित कीजिए ?
(A) हरदा, उमरिया, श्योपुर, डिण्डोरी
(B) बैतुल, रायसेन, डिण्डोरी, श्योपुर
(C) रायसेन, बैतुल, पन्ना, डिण्डोरी
(D) पन्ना, शिवपुरी, डिण्डोरी, उमरिया
Ans. (A)
Q28. कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा स्थापित जीवाणु खाद्य संयंत्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) भोपाल
(B) खण्डवा
(C) होशंगाबाद
(D) प्रतलाम
Ans. (A)
Q29. प्रदेश की निम्नांकित नदियों तथा उनके उद्गम स्थलों के युग्मों में से कौन सत्य है ?
(A) चम्बल-जनापावा पहाडी
(B) बेतवा नदी-कुमारा गांव
(C) क्षिप्रा नदी-काकरी-बरडी
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q30. मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा स्थल अंतर्राष्ट्रीय वायु सेवा से जुड़ा है?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) खजुराहो
Ans. (D)
gk question answer in hindi pdf
Q31. मध्यप्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है
(A) अवन्ति-उज्जैन
(B) वत्स-ग्वालियर
(C) चेदि-निमाड
(D) दशाण-विदिशा
Ans. (C)
Q32. ‘औरत जात‘ एवं ‘लाठी और भैंस‘ किसकी रचना है ?
(A) जावेद अख्तर
(B) मुल्ला रमूजी
(C) असद भोपाली
(D) पं. ग्याप्रसाद खुदी
Ans. (B)
Q33. राष्ट्रीय स्तर की संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की स्थापना कहाँ हुई है?
(A) पन्ना
(B) जबलपुर
(C) छिदवाड़ा
(D) ग्वालियर
Ans. (D)
Q34. मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
(A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
(B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
(C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति धर्म, कला एवं संस्कृति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सवोत्तम व्यवसाय मानते थे
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q35. मध्यप्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या कितनी है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Ans. (C)
Q36. मध्यप्रदेश शासन ने अपनी प्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की?
(A) 1993
(B) 1995
(C) 1998
(D) 2001
Ans. (B)
Q37. 74वाँ संविधान संशोधन के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने अपना नगर-पालिका अधि नियम कब पारित किया?
(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995
Ans. (C)
Q38. मध्यप्रदेश के अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी). में क्रीमी लेयर के लिए वार्षिक आय सीमा कितनी निर्धारित की गई है?
(A) 2 लाख
(B) 2.50 लाख
(C) 3.50 लाख
(D) 4.50 लाख
Ans. (D)
Q39. मध्यप्रदेश का पहला समाचार-पत्र 150 वर्ष पहले प्रकाशित हुआ था, यह था
(A) नवभारत।
(B) ग्वालियर अखबार
(C) मालवा अखबार
(D) नई दुनिया
Ans. (B)
Q40. वाणसागर बाँध निर्मित है
(A) चंबल पर
(B) नर्मदा पर
(C) सोन नदी पर
(D) बेतवा नदी पर
Ans. (C)
online gk test in hindi
Q41. मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है
(A) हरदा
(B) शिवपुरी
(C) होशंगाबाद
(D) झाबुआ
Ans. (A)
Q42. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
(A) 5 प्रतिशत
(B) 6 प्रतिशत
(C) , 7 प्रतिशत
(D) 8 प्रतिशत
Ans. (B)
Q43. निम्न में से कौन-सा जैन तीर्थ स्थल नहीं है?
(A) मुक्तागिरि
(B) सोनागिरि
(C) कुण्डलगिरि
(D) साँची
Ans. (D)
Q44. मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान किस जिले में है?
(A) मण्डला
(B) बैतूल
(C) श्योपुर
(D) दतिया
Ans. (A)
Q45. मध्यप्रदेश में तानसेन सम्मान किस क्षेत्रमें प्रदान किया जाता है?
(A) संगीत
(B) अभिनय
(C) लेखन
(D) दिसम्बर 2010
Ans. (A)
Q46. राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी सम्मिलित नहीं है?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) हलाली
(D) चम्बल
Ans. (A)
Q47. निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?
(A) NH 27
(B) NH 28
(C) NH 78
(D) NH 79
Ans. (B)
Q48. टाटा कसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)ने प्रदेश के किन शहरों में अपने कार्यक्षेत्र को 11 उद्योग एवं अर्थव्यवस्था विस्तार देने के लिए राज्य सरकार के साथ 50 एकड़ जमीन पर आई. टी. पार्क विकसित करने के लिए एक समझौता किया है?
(A) जबलपुर एवं विदिशा
(B) इन्दौर एवं भोपाल
(C) उज्जैन एवं देवास
(D) महू एवं गुना
Ans. (B)
Q49. मध्यप्रदेश में सोया बिस्कुट बनाने का कारखाना कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) भोपाल
(B) बैढ़न
(C) मक्सी
(D) मंडीदीप
Ans. (A)
Q50. प्रदेश से लौह अयस्क के एक बड़े भाग का निर्यात निम्नांकित में किस देश की किया जाता है?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) रूस
Ans. (C)
mppsc history questions
Q51. निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रहीं है? (अ)शाहडोल (ब)मण्डला (स)सीधी (द)बालाघाट (क)छिंदवाडा सही कोड का चयन करें :
(A) अ, बैं, स
(B) ब, स, द
(C) ब, द, क
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q52. कौन-सा राजवंश मध्य प्रदेश से संबंधित है?
(A) कलचुरी
(B) प्रतिहार
(C) चालुक्य
(D) काकतीय
Ans. (A)
Q53. ‘भोपाल ट्रेजडी” के लेखक हैं :
(A) अरुण शौरी
(B) एन, माइकल
(C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
(D) शोभा डे
Ans. (C)
Q54. मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के विकास प्रक्रिया में विद्यालयों को भागीदार बनाने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरू की गई है?
(A) शंखनाद योजना
(B) मध्याह्र भोजन योजना
(C) अभिनव योजना
(D) पढ़ो एवं बढ़ी योजना
Ans. (A)
Q55. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?
(A) सरोद वादन : उस्ताद अमजद अली खाँ
(B) निरगुणी : प्रहलाद सिंह टिप्पाण्या भजन गायक
(C) चित्रकला : उस्ताद विलायत खाँ
(D) मृदंग वादन : सखाराम पंत आगले
Ans. (C)
Q56. देश का प्रथम विकलाग पुनर्वास केन्द्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) बैतूल
(B) बड़वानी
(C) जबलपुर
(D) शाजापुर
Ans. (C)
Q57. मध्यप्रदेश की प्रथम महिला आई.पी.एस. अधिकारी कौन थीं?
(A) निर्मला बुच
(B) कु, आशा गोपाल
(C) सरला ग्रेवाल
(D) प्रेमलता अग्रवाल
Ans. (B)
Q58. महापौर किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?
(A) प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल
(B) मेयर इन कॉन्सिल
(C) नगरपालिका कार्य समिति
(D) नगर पालिका कोष समिति
Ans. (B)
Q59. मध्यप्रदेश का सचिवालय है
(A) भोपाल में
(B) जबलपुर में
(C) ग्वालियर में
(D) इन्दौर में
Ans. (A)
Q60. आल्हा ऊदल सम्बन्धित थे
(A) चदेरी से
(B) विदिशा से
(C) महोबा से
(D) पन्ना से
Ans. (C)
mp gk objective book
Q61. केद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 2007-08 की वार्षिक रिपोर्ट क अनुसार मध्यप्रदेश की शिशु मृत्यु दर में देश में कौन-सा स्थान था?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans. (A)
Q62. पचमढी किस नदी की किनारे बसा हुआ है?
(A) पार्वती
(B) कूनो
(C) वध
(D) तवा
Ans. (D)
Q63. बघेलिन महल कहाँ स्थित है?
(A) धार
(B) दतिया
(C) मण्डला
(D) रायसेन
Ans. (C)
Q64. मध्यप्रदेश में वन पहरेदारों के लिए प्रशिक्षण स्कूल कहाँ पर स्थित हैं?
(A) बैतुल
(B) रीवा
(C) 1 और 2
(D) सतना . सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?
Ans. (C)
Q65. ‘इलाहाबाद लॉ जर्नल‘ का सम्पादन किसने किया था?
(A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(B) डॉ. कैलाश नाथ काटजू
(C) श्री प्रकाश चन्द सेठी
(D) श्री राजकुमार केसवानी
Ans. (B)
Q66. मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?
(A) बुदेलखण्ड क्षेत्र
(B) बधेलखण्ड क्षेत्र
(C) बालाघाट क्षेत्र
(D) होशंगाबाद क्षेत्र
Ans. (C)
Q67. इन्दौर के होल्कर राजाओं ने कहाँ राज्य किया ?
(A) महाकौशल
(B) गोंडवाना
(C) मालवा
(D) उज्जैन
Ans. (C)
Q68. रेडीमेड गारमेंट एण्ड फैशन डिजाइन क्लस्टर प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए किस शहर में मुख्यालय बनाने का निर्णय किया गया है?
(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) बुरहानपुर
Ans. (A)
Q69. मध्यप्रदेश में रोजगार निर्माण बोर्ड का गठन कब किया गया ?
(A) 2002
(B) 2003
(C) 2004
(D) 2005
Ans. (C)
Q70. निम्नांकित में कौन प्रदेश से संबंधित योजनाaएँ हैं?
(A) कल्पतरू योजना
(B) रोजगार आश्वासन योजना
(C) स्वजल जलधारा योजना
(D) जीवन–ज्योति योजना
Ans. (C)
1000 gk questions in hindi
Q71. मध्यप्रदेश में पंचायती राज विधेयक कब लागू किया गया था?
(A) 30 दिसम्बर, 1993
(B) 15 फरवरी, 1994
(C) 30 मार्च, 1994
(D) 20 अगस्त, 1994
Ans. (D)
Q72. मध्यकालीन नगरी ‘धारोट‘ की उज्जयिनी के स्थान पर मालवा की राजधानी बनाने का श्रेय निम्न में से किस शासक को जाता है
(A) राजा मुज को
(B) राजा धग को
(C) राजा मानसिंह तोमर की
(D) राजा अजयपाल को
Ans. (A)
Q73. प्राथमिक शिक्षा का लोक व्यापीकरण का उदेश्य है
(A) प्रत्येक शिक्षा पर प्राथमिक शिक्षा की सुविधा एवं 3 किमी. पर माध्यमिक शिक्षा की सुविधा।
(B) 5 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चो को स्कूल भेजना।
(C) स्कूल छोड़ने की दर कम करना
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q74. देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बडा राज्य है
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
Ans. (D)
Q75. ‘करमा नृत्य‘किस जनजाति से संबधित है?
(A) उराव
(B) गोंड
(C) মাহিত্মা
(D) कोरक्तू
Ans. (B)
Q76. मध्यप्रदेश की प्रथम खेल नीति कब घोषित हुई?
(A) 1985
(B) 1989
(C) 1992
(D) 1997
Ans. (B)
Q77. भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले निम्नलिखित किस सम्भाग को अतर्गत आते हैं?
(A) ग्वालियर सम्भाग
(B) सागर सम्भाग
(C) चम्बल सम्भाग
(D) भोपाल सम्भाग
Ans. (C)
Q78. नये आरक्षक एवं प्लाटून कमाण्डरों को प्रशिक्षण देते हैं
(A) छठी वाहिनी जबलपुर
(B) श्योपुर
(C) नीमच
(D) डिण्डोरी
Ans. (A)
Q79. मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित जनजाति (एसटी)को लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Ans. (C)
Q80. भारतीय जनता पार्टी की भूतपूर्व अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे किस प्रदेश से थे?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्यप्रदेश
(D) राजस्थान
Ans. (C)
mp test in hindi
Q81. मध्यप्रदेश में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के हितार्थ कौन-सी योजना लागू की गई?
(A) महिला सुरक्षा योजना
(B) उषा किरण योजना
(C) महिला स्वावलम्बन योजन।
(D) महिला सशक्तिकरण योजना
Ans. (B)
Q82. हेलियोडोरस का गरुड़ स्तम्भ कहाँ है?
(A) धार
(B) विदिशा
(C) साँची
(D) माण्ड्
Ans. (B)
Q83. भोपाल स्थित जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) कुदसिया बेगम था
(B) शाहजहाँ बेगम
(C) सिकदर जहाँ बेगम
(D) जहाँआरा बेगम
Ans. (A)
Q84. मध्यप्रदेश की मिट्टी अपरदन में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है
(A) नर्मदा की घाटी
(B) चम्बल की घाटी
(C) सोन की घाटी
(D) ताप्ती की घाटी
Ans. (B)
Q85. वह नदी जिस पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान बैराज द्वारा राजस्थान तथा मध्यप्रदेश को लिए उपयोग में लाया जाता है, कौन है?
(A) बरगी
(B) नर्मदा
(C) सुक्ता
(D) चम्बल
Ans. (D)
Q86. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के संबंध में निम्न कौन-सा कथन सत्य है?
(A) इस योजना में बी.पी.एल. परिवारों को 3 रुपये प्रति किलो गेहूँ दिया जायेगा
(B) योजना में बी.पी.एल. परिवारों को 4.50 रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध होगा
(C) बी.पी.एल. परिवार को प्रतिमाह अधिकतम 20 किलों अनाज दिया जायेगा
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Ans. (D)
Q87. मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का गठन कब किया गया?
(A) 1968
(B) 1970
(C) 1978
(D) 1980
Ans. (C)
Q88. मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीवों को गोद लेने की योजना प्रारंभ की गई है?
(A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
(B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
(D) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
Ans. (D)
Q89. मध्यप्रदेश की किस राष्ट्रीय उद्यान की आई. एस. ओ. 9001:2008 अवॉर्ड प्रमाण-पत्र मिला है?
(A) कान्हा-किसली
(B) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
(C) वन विहार
(D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
Ans. (C)
Q90. मध्यप्रदेश में सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट कहाँ लगाया गया है?
(A) बैतूल
(B) होशंगाबाद
(C) झाबुआ
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (C)
lucent gk in hindi question answer
Q91. मध्यप्रदेश में कोयले की खानें मुख्यत: किस कल्प की हैं?
(A) चतुर्थ कल्प
(B) गोंडवाना कल्प
(C) तृतीय कल्प
(D) विंध्य कल्प
Ans. (D)
Q92. मध्यप्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिलों का सही क्रम बताइये
(A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर
(B) ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर
(C) भिण्ड, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर
(D) ग्वालियर, जबलपुर, इन्दौर, भोपाल
Ans. (A)
Q93. मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उवर्रक कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) गुना
(B) पन्ना
(C) मण्डला
(D) रतलाम
Ans. (A)
Q94. प्रदेश के प्रपात तथा उनसे संबंधित नदियों के युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) कपिलधारा-नर्मदा
(B) दुग्धधारा-नर्मदा
(C) धुआधार-नर्मदा
(D) मान्धारा-रीवा
Ans. (D)
Q95. मध्य प्रदेश हिन्दी दैनिक ‘नई दुनिया‘ समाचार-पत्र का प्रकाशन कब शुरू हुआ?
(A) 1940
(B) 1945
(C) 1947
(D) 1951
Ans. (C)
Q96. मध्यप्रदेश से प्राप्त एरण अभिलेख किस गुप्त शासक के समय का है?
(A) स्कन्द गुप्त
(B) रामगुप्त
(C) भानु गुप्त
(D) समुद्रगुप्त
Ans. (C)
Q97. मध्यप्रदेश में मोहद के बाद ऐसा कौन-सा गाँव है जहाँ के निवासी संस्कृत में बात । करते हैं?
(A) सीथिया
(B) झीरी
(C) मेंहदीपुर
(D) जोसाला
Ans. (B)
Q98. मध्यप्रदेश का पहला भूमिगत उपग्रह | केन्द्र कहाँ स्थापित हैं?
(A) रीवा
(B) इंदौर
(C) सीधी
(D) डिण्डोरी
Ans. (B)
Q99. बागियों का गढ़ किसे कहा जाता है?
(A) मालवा – निमाड
(B) ग्वालियर – जबलपुर
(C) भिण्ड – मुरैना
(D) भोपाल – इंदौर
Ans. (C)
Q100. मध्यप्रदेश का पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप के आधार पर पहला मेडिकल कॉलेज कहाँ बनाया गया?
(A) देवास
(B) रतलाम
(C) खण्डवा
(D) रीवा
Ans. (B)
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!