MP Patwari Gk Question In Hindi – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए mppsc important questions in hindi जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है Gk Question In Hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे
mp gk question with answer in hindi- आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो madhya pradesh gk से सम्बन्धित हैं mp ka gk in hindi संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्यप्रदेश राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है

mppsc objective question in hindi– ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
mp police gk question answer in hindi pdf Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप mp district wise gk in hindi pdf को Download कर पाएँगे ! gk in hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
MP Patwari Gk Question In Hindi | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में | Gk Question In Hindi
Q1. ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई | अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?
(A) 74 प्रतिशत
(B) 75 प्रतिशत
(C) 76 प्रतिशत
(D) 77 प्रतिशत
Ans. (D)
Q2. भगवान अजीतनाथ की 72 फीट की प्रतिमा मध्य प्रदेश में कहाँ है?
(A) बावनगजा (बड़वानी)
(B) खजुराहो
(C) उदयगिरि
(D) औरछा
Ans. (A)
Q3. प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा को मध्यप्रदेश को निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) अखिल भारतीय इन्दिरा गाँधी पुरस्कार
(B) राज्य स्तरीय इन्दिरा गाँधी पुरस्कार
(C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
(D) देवी अहित्या समान
Ans. (D)
Q4. मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम द्वारा संचालित चीनी कारखाना कौन है?
(A) बरलाई चीनी कारखाना (सीहोर)
(B) कैलास चीनी कारखाना (मुरैना)
(C) दालौदा चीनी कारखाना (मंदसौर)
(D) उपर्युक्त सभी gg,
Ans. (C)
Q5. लाख के उत्पादन में पूरे देश में मध्य प्रदेश का कौन-सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans. (B)
Q6. निम्न में से प्रदेश की नवीनतम रेल सेवा है
(A) इलाहाबाद – जबलपुर मार्ग
(B) बीना – कटनी मार्ग
(C) महोबा – खजुराहो मार्ग
(D) इटारसी – मण्डला मार्ग
Ans. (C)
Q7. ‘होशंगशाह‘ किस वश का था?
(A) गोरी वंश
(B) गजनवी वंश
(C) लोदी वंश
(D) सैयद वंश
Ans.(A)
Q8. किस लोककवि को महान कृषि पण्डित भी माना जाता है?
(A) घाघ
(B) ईसुरी
(C) जगनिक
(D) संत सिंगाजी
Ans.(A)
Q9. निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन छटिए
(A) बाला साहेब पूंछवाले स्मृति संगीत समारोह-ग्वालियर
(B) अटल बिहारी लोक प्रशासन संस्थान-भोपाल
(C) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन- । ग्वालियर
(D) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी – इंदौर
Ans. (D)
Q10. वैश्विक फिल्म महोत्सव अक्टूबर, 2009 में कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) धार
(B) इन्दौर
(C) छतरपुर
(D) जबलपुर
Ans. (B)
Q11. प्रदेश का प्रथम बालिका शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया जायेगा?
(A) शिवपुरी
(B) विदिशा
(C) जबलपुर
(D) रायसेन
Ans.(A)
Q12. मध्यप्रदेश की जिला कलेक्टर की दायित्व में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं है?
(A) जिला प्रमुख के रूप में कार्य करना
(B) जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करना
(C) जिला कलेक्टर के रूप में कार्य करना
(D) जिला जज के रूप में कार्य करना
Ans. (D)
Q13. मध्यप्रदेश कृषक आयोग को गठन का निर्णय कब किया गया?
(A) मार्च, 2004
(B) जनवरी, 2005
(C) मार्च, 2006
(D) जनवरी, 2007
Ans. (C)
Q14. मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था क सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
(A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
(B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
(C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं .
Ans. (D)
Q15. ‘सहस्रधारा जल प्रपाता‘ किस नदी पर स्थित है?
(A) नर्मदा नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) चंबल नदी
(D) सोन नदी
Ans.(A)
Q16. मध्यप्रदेश के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी हैं
(A) मुश्ताक अली, कर्नल सी. के. नायडू
(B) नरेन्द्र हिरवानी, अभय खुरासिया
(C) मोहनीश मिश्रा, सचिन धोलपुरे
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q17. मध्यप्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा विजयी दल कौन-सा था?
(A) भाजपा
(B) काग्रेस
(C) बसप्पा
(D) जनता दल (यू)
Ans. (A)
Q18. मध्यप्रदेश में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
Ans. (B)
Q19. मध्यप्रदेश में लघु उद्योग पंचायत का आयोजन कब किया गया?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008
Ans. (C)
Q20. निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?
(A) कान्हा
(B) रणथम्भौर
(C) काजीरंगा
(D) बाँधवगढ़
Ans. (C)
Q21. मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व क्या है?
(A) 196 व्यक्ति / वर्ग किमी,
(B) 205 व्यक्ति / वर्ग किमी,
(C) 216 व्यक्ति / वर्ग किमी,
(D) 286 व्यक्ति / वर्ग किमी,
Ans. (D)
Q22. मध्यप्रदेश में सफद शेर वाला अभयारण्य किस जिला में स्थित है?
(A) उमरिया
(B) दमोह
(C) शाजापुर
(D) खरगौन
Ans. (A)
Q23. मध्यप्रदेश के किस जिले में असीरगढ़ का किला स्थित है?
(A) रायसेन
(B) झाबुआ
(C) सिवनी
(D) मण्डला
Ans. (A)
Q24. मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों में सबसे अधिक कौन-सा जानवर पाया जाता है?
(A) नीलगाय
(B) हिरण
(C) নাল
(D) चीतील
Ans. (D)
Q25. प्रप्रदेश : ऊर्जा संसाधन मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी है
(A) सीधी
(B) गुना
(C) उमरिया
(D) बैतुल
Ans. (A)
Q26. निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें : –
(A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 1962 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बालाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
(B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
(C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
(D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है
Ans. (B)
Q27. भोपाल में 1984 में जो गैस त्रासदी हुई थी, वह किस गैस के रिसने के कारण हुई थी?
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) इथाइल सायनाइड
(D) मिथाइल आइसोसायनेट
Ans. (D)
Q28. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम के अंतर्गत जाँच अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर घटना की जाँच कर जाँच की रिपोर्ट किसको सौंपेगा?
(A) उप अधीक्षक को
(B) अपर अधीक्षक को
(C) अधीक्षक कों
(D) महानिदेशक को
Ans. (C)
Q29. निम्नांकित में कौन सत्य हैं ?
(A) सबसे बड़ा जिला-इन्दौर
(B) सर्वाधिक साक्षर जिला-जबलपुर
(C) सबसे छोटा जिला-हरदा
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q30. मध्य प्रदेश राज्य में रेलमार्ग प्रशासनिक दृष्टि से किस रेलवे जोन को अन्तर्गत नहीं आते हैं?
(A) मध्य रेलवे
(B) पश्चिमी रेलवे
(C) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे
(D) उत्तरी रेलवे
Ans. (D)
Q31. तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण योजना मध्यप्रदेश में कितने जिलों के लिये चलायी जा रही है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Ans. (B)
Q32. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1934 में प्रजा मण्डल के निर्देशन में शराबबंदी, हरिजन उद्धार, विदेशी वस्तु का बहिष्कार जैसे आंदोलन किए गए जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों की अंग्रेजी सरकार का कोपभाजन बनना पड़ा ?
(A) रतलाम
(B) मण्डला
(C) झाबुआ
(D) बैतूल
Ans. (C)
Q33. ग्यारहवीं योजना में प्रदेश की साक्षरता दर कितने प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य है?
(A) 78 प्रतिशत
(B) 80 प्रतिशत
(C) 84 प्रतिशत
(D) 86 प्रतिशत
Ans. (C)
Q34. निम्नलिखित जिला समूह में कौन-सा समूह निम्न वर्षा वाले क्षेत्र की अंतर्गत आता है ?
(A) नीमच, धार, गुना
(B) भिण्ड, मुरैना , ग्वालियर
(C) खण्डवा, सिवनी, सीधी
(D) बालाघाट, जबलपुर, सीहोर
Ans. (B)
Q35. एक जनजाति में मामा/बुआ की लड़की से विवाह करना सर्वोत्तम माना जाता है जिसे वे दूध लौटाना कहते हैं, यह प्रथा निम्नलिखित में से किस जनजाति में है?
(A) कोरक्
(B) गोंड
(C) कोल
(D) अगरिया
Ans. (B)
Q36. मध्यप्रदेश एकलव्य पुरस्कार किस आयु वर्ग के खिलाड़ी को दिया जाता है?
(A) 15 वर्ष से कम
(B) 19 वर्ष से कम
(C) 21 वर्ष से कम
(D) 25 वर्ष से कम
Ans. (B)
Q37. निम्नलिखित में से किसका निर्वाचन राज्य के विवेक पर छोड़ा गया है?
(A) सरपंच का
(B) जनपद अध्यक्ष का
(C) जिला पंचायत अध्यक्ष का
(D) उपर्युक्त सभी
Ans.(A)
Q38. मध्यप्रदेश में राज्य सरकार की नौकरियों में सीधी भर्ती के लिए सामान्य वर्ग हेतु आयु सीमा कितनी है?
(A) 28 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 । वर्ष
(D) 40 वर्ष
Ans. (C)
Q39. मध्यप्रदेश में भारतीय जीवन बीमा निगम का क्षेत्रीय केन्द्र कहाँ है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
Ans. (B)
Q40. देश में मध्यप्रदेश निम्न खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है
(A) कोयला एवं हीरा
(B) ताँबा एवं लोहा
(C) कोयला एवं ताँबा
(D) ताँबा एवं हीरा
Ans. (D)
Q41. वर्ष 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में कुक्कुट तथा बतखों की संख्या कितनी है?
(A) 1.17 करोड के लगभग
(B) 117.05 करोड़ के लगभग
(C) 100.62 करोड़ के लगभग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q42. भर्तृहरि की गुफाएँ मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित हैं?
(A) उज्जैन
(B) खण्डवा
(C) इन्दौर
(D) खरगौन
Ans.(A)
Q43. मध्यप्रदेश में सफेद शेर कहाँ मिलते हैं?
(A) सागर
(B) उमरिया
(C) रायसेन
(D) होशंगाबाद
Ans. (B)
Q44. लाल-पौली मिट्टी के रंग में पीली रंग के लिए उत्तरदायी है
(A) फेरिक ऑक्साइड
(B) लोहे का ऑक्साइड
(C) फॉस्फोरस की अधिकता
(D) सल्फर की अधिकता
Ans.(A)
Q45. मध्यप्रदेश में मार्च, 2003 में विद्युत उत्पादन क्षमता 2990 मेगावॉट थी, जो बढ़कर दिसम्बर, 2007 में हो गई थी
(A) 3500 मेगावॉट
(B) 4000 मेगावॉट
(C) 4500 मेगावॉट
(D) 5732 मेगावॉट
Ans. (A)
Q46. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में किस प्रकार का कोयला प्राप्त होता है?
(A) बिटुमिनस
(B) लिग्नाइट
(C) एन्थोसाइट
(D) पीट
Ans.(A)
Q47. राई स्वाँग किस क्षेत्र का लेक-नाट्य है?
(A) निमाड
(B) बुन्देलखण्ड
(C) बघेलखण्ड
(D) मालवा क्षेत्र
Ans. (D)
Q48. मनेरी औद्योगिक विकास केन्द्र किस जिले में स्थित है?
(A) भिण्ड
(B) धार
(C) झाबुआ
(D) मण्डला
Ans. (D)
Q49. ‘भोपाल राज्य प्रजामंडल‘ की स्थापना किस वर्षं में हुई ?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1938
(D) 1940
Ans. (C)
Q50. मध्य प्रदेश में कितने रेलवे क्षेत्र हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) छ:
(D) सात
Ans. (B)
Q51. तात्या टोपे को फाँसी किस स्थान पर दी गई?
(A) शिवपुरी
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) सम्बलपुर
Ans.(A)
Q52. मध्यप्रदेश की किस क्षेत्र की निवासी थे?
(A) बुदैलखंड
(B) बघेलखंड
(C) मालवा
(D) निमाड
Ans. (D)
Q53. मध्यप्रदेश में पुरुष तथा महिला साक्षरता का प्रतिशत क्या है?
(A) 78.7% पुरुष, 59.2% महिला
(B) 76% पुरुष, 50% महिला
(C) 70% पुरुष, 50% भूहिला
(D) 72% पुरुष, 53% महिला
Ans.(A)
Q54. जबलपुर किस नदी के तट पर बसा है?
(A) नर्मदा
(B) पार्वती
(C) बैनगंगा
(D) क्षिप्रा
Ans. (A)
Q55. मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रतिशत कितना है?
(A) 15.4 एवं 19.5 प्रतिशत
(B) 15.4 एव 20 प्रतिशत
(C) 15.6 एवं 21.1 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (C)
Q56. मध्यप्रदेश में खुली जेल मुँगावली में है, यह किस जिले में स्थित है?
(A) अशोक नगर
(B) गुना
(C) छिन्दवाड़ा
(D) छतरपुर
Ans.(A)
Q57. मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?
(A) 242
(B) 248
(C) 250
(D) 255
Ans. (C)
Q58. विकासखण्ड हैं?
(A) 313
(B) 375
(C) 414
(D) 513
Ans. (A)
Q59. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध. हैं?
(A) संज्ञेय
(B) बेतवा
(C) शमनीय
(D) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दंडनीय
Ans. (D)
Q60. मध्यप्रदेश में कक रेखा निम्नलिखित किस नदी के लगभग समानान्तर गुजरती है?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) नर्मदा
(D) तप्ती
Ans. (C)
Q61. देश का वह कौन-सा राज्य है जिसमें सरकारी खरीद में भी आरक्षण लागू किया गया है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) राजस्थान
Ans.(A)
Q62. सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :
(A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पना
(B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
(C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
(D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पना, बालाघाट
Ans. (C)
Q63. रायसेन जिले का वह कौन-सा स्तूप है जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ईसा पूर्व में बनवाया था?
(A) साँची स्तूप
(B) सतधारा स्तूप
(C) धमेख स्तूप
(D) उपर्युक्त सभी
Ans.(A)
Q64. मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन-सा है?
(A) बघेलखण्ड
(B) बुन्देलखण्ड
(C) रीवा-पन्ना का पठार
(D) सतपुड़ा का पठार
Ans. (B)
Q65. मध्यप्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
Ans. (B)
Q66. 2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?
(A) बालाघाट
(B) ख्Iण्डवा
(C) बड़वानी
(D) श्योपुर
Ans. (A)
Q67. मध्य प्रदेश का गठन किस दिन हुआ था?
(A) 1 नवम्बर, 1956
(B) 1 अक्टूबर, 1956
(C) 1 नवम्बर, 1958
(D) 1 जनवरी, 1956
Ans.(A)
Q68. कालिदास सम्मान की स्थापना कब हुई?
(A) 1978
(B) 1980
(C) 1982
(D) 1985
Ans. (B)
Q69. मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत तेंदूपता का उत्पादन होता है?
(A) 50%
(B) 60%
(C) 75%
(D) 90
Ans. (B)
Q70. प्रदेश में विश्व बैंक के सहयोग से ‘मध्य प्रदेश वानिकी परियोजना‘ कब आरंभ हुआ ?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1980
(D) 1985
Ans. (B)
Q71. मध्य प्रदेश के किस हवाई-अड्डे का नाम राजा भोज हवाई-अड्डा रखा गया है?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
Ans.(A)
Q72. निम्न में से किस वस्तु द्वारा सातवाहनों के शासन संचालन का पता चलता है?
(A) तांबे के सिक्के
(B) शिलालेख
(C) स्तूपः
(D) चांदी के सिक्के
Ans.(A)
Q73. ‘गाँधी राग‘ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?
(A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
(B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
(C) शंकर राव
(D) कुमार गंधर्व
Ans. (D)
Q74. मध्यप्रदेश के किशोरों में एड्स संबंधी जानकारी को प्रसार को लिए निम्नलिखित किसकी सहायता से किशोर शिक्षा नामक एक परियोजना शुरू की गई है?
(A) कोन्द्र सरकार
(B) बिल गेट्स फाउन्डेशन
(C) यूनेस्को
(D) स्वीडन
Ans. (C)
Q75. मध्य प्रदेश में किस स्थान पर प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव का आयोजन किया जाता है?
(A) दतिया
(B) ग्वालियर
(C) खजुराहो
(D) मैहर
Ans. (C)
Q76. मध्यप्रदेश में दीनदयाल चलित अस्पताल योजना कब प्रारंभ की गई?
(A) 1 मई, 2005
(B) 29 मई, 2006
(C) 1 अप्रैल, 2007
(D) 25 अप्रैल, 2008
Ans. (B)
Q77. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य किस आयु में सेवा निवृत्त होते हैं?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 58 वर्ष
Ans. (B)
Q78. आईएसओ, प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का कौन-सा डी.आई. ऑफिस है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans.(A)
Q79. मध्यप्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
(A) श्री. पी.वी. दीक्षित
(B) श्री बी. पी. दुबे
(C) श्री रिपुसूदन दयाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
Q80. भारत का वह पहला राज्य जहाँ सबसे पहले 73वें संविधान संशोधन के उपरांत नवीन आधार पर पंचायती राज के चुनाव हुए
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) तमिलनाडु
(D) मध्यप्रदेश
Ans. (D)
Q81. मध्यप्रदेश में ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत कितनी श्री?
(A) 70.33
(B) 72.73
(C) 73.33
(D) 76.83
Ans. (C)
Q82. राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?
(A) रानी रूपमति नगर
(B) बाज बहादुरनगर
(C) शादियाबाद
(D) हुसैनाबाद
Ans. (C)
Q83. मध्यप्रदेश के उस पर्यटन स्थल का नाम बताएँ जो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और दैनिक वायु सेवा से जुड़ा है ?
(A) उज्जैन
(B) साँची
(C) खजुराहो
(D) ग्वालियर
Ans. (C)
Q84. कन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा 5 नये टाइगर रिजर्व अभयारण्य स्थापित किये जाने की घोषणा में मध्य प्रदेश का कौन-सा अभयारण्य शामिल है?
(A) रातापानी
(B) राष्ट्रीय चम्बल
(C) पालपुर कूनो
(D) रालामण्डल
Ans. (A)
Q85. कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में योगदानहेतु प्रदान किया जाता है?
(A) कला
(B) समाज सेवा
(C) चिकित्सा
(D) शिक्षा
Ans. (A)
Q86. मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पायी जानी वाली धारवाड़ शैल समूह को किस क्रम की संज्ञा दी जाती है?
(A) सौसर क्रम
(B) संकोली क्रम
(C) चिपली क्रम
(D) सकोली क्रम
Ans. (A)
Q87. निम्नलिखित में से कौनसी रचना माखनलाल चतुर्वेदी की नहीं है?
(A) बनवासी
(B) समर्पण
(C) समय के पाँव
(D) झाँसी की रानी
Ans. (D)
Q88. देश में अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना किस जिले में है?
(A) भोपाल
(B) रीवा
(C) खण्डवा
(D) इटारसी
Ans. (C)
Q89. प्रदेश में औद्योगिक दृष्टि से विकसित जिले कितने हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 8
Ans. (A)
Q90. प्रदेश में ‘शिक्षा गारंटी योजना‘ की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1995
(B) 1997
(C) 1998
(D) 1999
Ans. (B)
Q91. राज्य में तीसरी एवं चौथी पंचवर्षीय योजना के बीच अन्तराल में कौन-सी योजना क्रियान्वित की गई थी?
(A) अल्पकालिक
(B) दीर्घकालिक
(C) द्विवार्षिक
(D) वार्षिक
Ans. (D)
Q92. राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की ?
(A) सेठ दीपचंद
(B) मास्टर लालसिंह
(C) संग्राम सिह
(D) राजगोपाल किकर
Ans. (B)
Q93. मध्यप्रदेश में पहली बार निजी टेलीफोन सेवा कहाँ प्रारंभ की गई?
(A) जबलपुर में
(B) इंदौर में
(C) रीवा में
(D) सतना में
Ans. (B)
Q94. मध्यप्रदेश के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) मध्यप्रदेश एक स्थल रुद्ध राज्य है
(B) कर्क रेखा राज्य के मध्य से होकर गुजरती है
(C) मध्यप्रदेश की सीमा पाँच राज्यों से मिली हुई है
(D) राज्य का क्षेत्रफल देश का 10.74% है
Ans. (D)
Q95. मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति का नगरीय प्रतिशत लगभग कितना है?
(A) 8.34 प्रतिशत
(B) 7.56 प्रतिशत
(C) 6.43 प्रतिशत
(D) 5.21 प्रतिशत
Ans. (C)
Q96. विक्रम पुरस्कार की स्थापना कब हुई?
(A) 1990
(B) 1992
(C) 1995
(D) 1997
Ans. (A)
Q97. निम्न में से कौन एक नवीन महिला बटालियन है?
(A) रानी लक्ष्मीबाई बटालियन
(B) रानी दुर्गावती बटालियन
(C) रानी अवन्तिका बटालियन
(D) रानी पद्मा बटालियन
Ans. (B)
Q98. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?
(A) एच.एस. कॉमथ
(B) एम.पी. श्रीवास्तव
(C) आर.पी. नोरोन्हा
(D) आर.पी. नायक
Ans.(A)
Q99. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में वैकल्पिक विषय के रूप में निम्नलिखित किस विषय को भी शामिल किया गया है ?
(A) सामान्य अभिरुचि
(B) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम
(C) अनसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आत्याचार निवारणा अधिनियम
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q100. लोकनृत्य मध्यप्रदेश का नहीं है
(A) कर्मा
(B) बीहू
(C) काजीरंगा
(D) राई
Ans. (B)
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!