Skip to content
Success Ka Gyan
Menu
  • Home
  • General Knowledge
  • Quotes
  • Privacy Policy
  • About Us
  • Contact Us
  • Terms & Conditions
  • Disclaimer
Menu
MP Gk Questions In Hindi

MP Gk Questions In Hindi | मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्न उत्तर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download

Posted on December 3, 2022December 3, 2022 by shivonex

MP Gk Questions In Hindi – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए Madhya Pradesh GK Most Important Questions जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है Gk Question In Hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे

mp police ke question answer – आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो madhya pradesh gk से सम्बन्धित हैं mp police gk question संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्यप्रदेश राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है

MP Gk Questions In Hindi

madhya pradesh general knowledge hindi – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

mp police gk question answer in hindi pdf Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप mp police gk question answer in hindi pdf को Download कर पाएँगे ! gk in hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !

इन्हें भी पढ़ें :-

Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF DownloadClick Here
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF DownloadClick Here
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF DownloadClick Here
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF DownloadClick Here
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF DownloadClick Here

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

MP Gk Questions In Hindi | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ | Gk Question In Hindi

Q1. किस खनिज का मूल नाम ‘केओलिन‘ है?

(A) फ्लोराइट
(B) कोरण्डम
(C) चीनी मिट्टी
(D) एण्डेलुसाइट

Ans. (C)

Q2. निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश की नहीं है ?

(A) दूधी
(B) बरनार
(C) चमेली
(D) लूनी

Ans. (D)

Q3. मध्यप्रदेश में स्प्रिट, अल्कोहल और कार्बन डाई ऑक्साइड बनाने का कारखाना कहाँ है

(A) होशगाबाद
(B) नेपानगर
(C) देवास
(D) रतलाम

Ans. (D)

Q4. प्रदेश की नवीन जनसंख्या नीति, 2000 को मसौदे को अनुसर प्रति वर्ष किस तिथि को प्रदेश में ‘जनसंख्या स्थायीकरण दिवस‘ मनाने का निर्णय लिया गया है ?

(A) 11 मार्च
(B) 11 अप्रैल
(C) 11 मई
(D) 11 दिसम्बर

Ans. (C)

Q5. मध्य प्रदेश सीमा से कितने रेलमार्ग गुजरते हैं?

(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12

Ans. (B)

Q6. मध्यप्रदेश के किस जिले से हिन्द-यूनानी शासक मिनेन्डर के सिक्के मिले हैं?

(A) मन्दसौर
(B) बालाघाट
(C) उज्जैन
(D) छतरपुर

Ans. (B)

Q7. ‘गुज्जरा स्थल‘ से अशोक के नाम ‘देवानाम पियदस्सी‘ का उल्लेख मिला है, यह उल्लेख निम्नलिखित किस तरह का अभिलेख है?

(A) लघु शिलालेख
(B) स्तूप लेख
(C) स्तम्भ लेख
(D) गुहालेख

Ans. (A)

Q8. एकलव्य शिक्षा विकास योजना प्रदेश में कब प्रारंभ की गई ?

(A) _1 सितम्बर, 2010
(B) 1 नवम्बर, 2010
(C) 15 नवम्बर, 2010
(D) 1 दिसम्बर, 2010

Ans. (C)

Q9. नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है?

(A) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट
(B) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
(C) विन्ध्याचल एवं अरावली
(D) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा

Ans. (D)

Q10. वर्ष 2013-14 के बजट में अनुसूचित जनजाति उपयोजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया था?

(A) 11,797 करोड
(B) 2132 करोड़
(C) 8232 करोड़
(D) 10.350 करोड

Ans. (A)

Q11. निम्न में से कौन-सा असंगत है

(A) सीमा भण्डारी – बैडमिंटन
(B) शाश्वत पटेल – हॉकी
(C) शबाना कुरैशी – हैण्डबॉल
(D) सुप्रीम कौर – बास्केटबॉल

Ans. (B)

Q12. मध्यप्रदेश में नगर पालिका अधिनियम मध्यप्रदेश का लोक सेवा आयोग कहाँ ‘, ‘आयुष‘ क्या है?

(A) 30 प्रतिशत
(B) 33 प्रतिशत
(C) 45 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत

Ans. (D)

Q13. निम्नलिखित किस राज्य में सरकारी खरीद में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की गयी है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्यप्रदेश
(D) गुजरात

Ans. (C)

Q14. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवरासिंह ने किस जिले को भारत का बनाने की घोषणा की है?

(A) अलीराजपुर
(B) सिंगरौल
(C) सीधी
(D) बैतुल

Ans. (B)

Q15. निम्न में से किस स्थान पर विद्युत उत्पादन हेतु 500 मेगावाट की इकाई है?

(A) बिरसिहपुर
(B) सारणी
(C) चचाई
(D) छिदवाड़ा

Ans. (B)

Q16. निम्न में से कौन-सा जिला प्रदेश का 50वाँ जिला बना?

(A) सिंगरौली
(B) अलीराजपुर
(C) गरोंठ
(D) गजबासौदा

Ans. (A)

Q17. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) एच.सी. सेठ
(B) डी.वी. रेड्री
(C) कोसी, तिवारी
(D) आर. राधाकृष्णन

Ans. (B)

Q18. मध्यप्रदेश में उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?

(A) 1954
(B) 1956
(C) 1965
(D) 1975

Ans. (B)

Q19. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 वेल अधीन सभी दण्डनीय अपराध है

(A) संज्ञेय तथा अजमानतीय
(B) संज्ञेय तथा अशमनीय
(C) असंशेय तथा जमानतीय
(D) असंज्ञेय तथा शमनीय

Ans. (A)

Q20. निम्नलिखित में से कौनसा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?

(A) कटनी
(B) कवर्धा
(C) इटारसी
(D) सीहोर

Ans. (C)

Q21. मध्यप्रदेश में कितने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र है?

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Ans. (C)

Q22. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार . साक्षरता के मामले में निम्नलिखित कौन-सा जिला अंतिम स्थान पर है ?

(A) श्योपुर
(B) बड्वानी
(C) झाबुआ
(D) अलीराजपुर

Ans. (D)

Q23. चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) शक्कर नदी
(B) तिवा नदी
(C) बेतवा नदी
(D) बीहड़ नदी

Ans. (D)

Q24. मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है

(A) दमोह
(B) रीवा
(C) गंजबासौदा
(D) सतना

Ans. (C)

Q25. मध्यप्रदेश में जंगल गलियारा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित किन दो राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ने पर विचार हुआ है?

(A) बाँधवगढ़-कान्हा किसली
(B) वन विहार-संजय
(C) पन्ना-माधव
(D) कान्हा-सतपुड़ा

Ans. (A)

Q26. वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट ही जायेगी?

(A) 3350 मेगावॉट
(B) 3450 मेगावॉट
(C) 3550 मेगावॉट
(D) 3650 मेगावॉट

Ans. (B)

Q27. सारनी ताप विद्युत गृह किस जिले में है?

(A) शाहडोल
(B) बेतूल
(C) रीवा
(D) सीधी

Ans. (B)

Q28. भारत के किस प्रधानमंत्री का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था?

(A) अटल बिहारी बाजपेयी
(B) चौ० चरण सिंह
(C) इंद्र कुमार गुजराल
(D) मोरारजी देसाई

Ans. (A)

Q29. मध्यप्रदेश में एच. एम. टी. (HMT)का कारखाना किस जिले में स्थित है?

(A) दतिया
(B) सतना
(C) दमोह
(D) सिवनी

Ans. (A)

Q30. देश के राष्ट्रीय उद्यानों तथा उनसे संबंधित जिलों के निम्नांकित युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है?

(A) बांधवगढ़-शहडोल
(B) माधव-शिवपुरी
(C) पन्ना-पन्ना
(D) पेंच-छिदवाड़ा

Ans. (C)

Q31. मध्यप्रदेश में कितने आकाशवाणी केन्द्र हैं?

(A) 10
(B) 18
(C) 20
(D) 25

Ans. (C)

Q32. किस ग्रन्थ से पता चलता है कि बुद्ध काल में अवन्ति की राजधानी उज्जयिनी धी?

(A) पाली ग्रंथ
(B) प्राकृत ग्रंथ
(C) विष्णु पुराण
(D) नारद पुराण

Ans. (A)

Q33. मध्यप्रदेश की बोली कौन नहीं है?

(A) बुदेली, निमाडी
(B) बघेली, मालत्री
(C) भीली, ब्रजभाषा
(D) हल्बी, अवधी

Ans. (D)

Q34. भोपाल की स्थापना कब की गई?

(A) 16 जनवरी, 1991 को
(B) 16 जनवरी, 1992 को
(C) 17 मार्च, 1993 को
(D) 17 जून, 1994 को

Ans. (A)

Q35. कुमार गन्धर्व सम्बन्धित हैं:

(A) हिन्दुस्तानी संगीत से
(B) ध्रुपद गायकी से
(C) लोक संगीत से
(D) फिल्मी संगीत से

Ans. (C)

Q36. ग्वालियर स्थित एशिया के प्रथम शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय का नाम क्या है?

(A) सिन्धिया कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन
(B) लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फिजीकल एजुकेशन
(C) जवाहरलाल नेहरू कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन
(D) महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन

Ans. (B)

Q37. पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय कहाँ स्थित है?

(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) पंचमढी
(D) भोपाल

Ans. (A)

Q38. मध्यप्रदेश राजस्व प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) जबलपुर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) इन्दौर

Ans. (B)

Q39. मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित-जाति (एस सी)के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Ans. (B)

Q40. मध्यप्रदेश का ‘राज्य पक्षी‘ क्या है?

(A) शेर
(B) दूधराज
(C) हमिंग बर्ड
(D) कोयल

Ans. (B)

Q41. मध्यप्रदेश का जनसंख्या एवं क्षेत्रफल में सबसे छोटा सम्भाग कौन-सा है?

(A) चम्बल
(B) मन्दसौर
(C) होशंगाबाद
(D) उज्जैन

Ans. (C)

Q42. भरहुत स्तूप की खोज किसने की थी?

(A) कनिंघम ने
(B) स्मिथ ने
(C) मार्शल ने
(D) जेम्स प्रिंसेप ने

Ans. (A)

Q43. मध्यप्रदेश की किस गुफा को अजन्ता की गुफाओं के समकालीन माना जाता है?

(A) भीमबेटका
(B) कबरा
(C) बाघ की गुफाएँ
(D) बिलौवा गुफाएँ

Ans. (C)

Q44. मध्यप्रदेश में वन अनुसन्धान संस्थान कहाँ पर स्थित है?

(A) जबलपुर
(B) रतलाम
(C) शिवपुरी
(D) छतरपुर

Ans. (A)

Q45. भारत भवन की स्थापना कब हुई थी?

(A) 9 फरवरी, 1980
(B) 12 मार्च, 1982
(C) 12 अप्रैल, 1984
(D) 1 मई 1985

Ans. (A)

Q46. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में एस्बेस्टस कहाँ पाया जाता है?

(A) बालाघाट
(B) टीकमगढ़
(C) sîcît
(D) झाबुआ

Ans. (C)

Q47. किस अधिनियम के लिए मध्य प्रदेश को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार दिया , गया?

(A) लोक सेवा गारंटी अधिनियम
(B) सूचना अधिकार अधिनियम
(C) वृद्ध सेवा अधिनियम
(D) बाल सेवा अधिनियम

Ans. (A)

Q48. स्लेट पेन्सिल कहाँ बनती है?

(A) मन्दसौर में
(B) नीमच में
(C) अमलाई में
(D) उमरिया में

Ans. (A)

Q49. मध्यप्रदेश में सबसे अधिक किस रासायनिक उर्वरक का उपयोग होता है?

(A) नत्रजनी (नाइट्रोजन)
(B) पोटाश
(C) फॉस्फेट
(D) सल्फर

Ans. (A)

Q50. प्रदेश के निम्नांकित लेखकों तथा उनकी कृतियों से संबंधित निम्नांकित युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है?

(A) कशवदास – रामचंद्रिका
(B) भूषण – छत्रसाल दशक
(C) रायबहादुर हीरालाल-मध्य प्रदेश का इतिहास
(D) हरिशंकर परसाई-एक साहित्यिक डायरी

Ans. (D)

Q51. निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?

(A) वसुधरा योजना
(B) जीवनधारा
(C) मधुबन योजना
(D) जल जीवन योजना

Ans. (B)

Q52. मध्यप्रदेश में किस स्थान पर 11-12 वीं सदी की जैन प्रतिमा मिली है?

(A) भूमरा
(B) कसरावद
(C) एरण
(D) पिपरिया

Ans. (B)

Q53. ‘छत्रसाल दशक‘ किसकी रचना है?

(A) पद्माकर
(B) भूषण
(C) केशवदास
(D) चिंतामणि

Ans. (B)

Q54. सिद्ध बाबा पहाड़ी निम्न पठारों में से किसमें स्थित है?

(A) बुंदेलखण्ड
(B) बघेलखण्ड
(C) मैकल पर्वत
(D) रीवा-पन्ना

Ans. (A)

Q55. भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का लोक नृत्य है?

(A) झाबुआ
(B) शहडोल
(C) सीधी
(D) मण्डला

Ans. (A)

Q56. मध्यप्रदेश की किस स्थान पर ‘महिला हॉकी एकेडमी‘ की स्थापना की गई है?

(A) पन्ना
(B) राजगढ़
(C) इन्दौर
(D) ग्वालियर

Ans. (D)

Q57. वर्तमान मध्यप्रदेश की सीमा को छ्ने वाला उत्तर-पूर्वी राज्य कौन-सा है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

Ans. (B)

Q58. मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था की अंतर्गत ग्राम जनपद तथा जिला पंचायत की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की प्रकाशन की तिथि से कितने दिन के भीतर प्रथम सम्मेलन आयोजित करने का प्रावधान है?

(A) 7 दिन
(B) 15 दिन
(C) 20 दिन
(D) 30 दिन

Ans. (D)

Q59. मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?

(A) मो शफी कुरैशी
(B) राम नरेश यादव
(C) राम प्रकाश गुप्त
(D) भाई महावीर

Ans. (B)

Q60. मध्यप्रदेश में नहीं हुआ?

(A) तानसेन
(B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
(C) उस्ताद हाफिज अली खाँ
(D) लता मंगेशकर

Ans. (C)

Q61. ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?

(A) नर्मदा
(B) चंबल
(C) पार्वती
(D) बेतवा

Ans. (D)

Q62. ताम्रपाषाणयुगीन स्थल कयथा निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) चम्बल
(B) काली सिध
(C) नर्मदा
(D) शिप्रा

Ans. (B)

Q63. ऑकारेश्वर प्रसिद्ध है क्योंकि यहाँ स्थित है

(A) महादेव मन्दिर
(B) सिद्धनाथ मन्दिर
(C) शंकराचार्य की गुफाएँ
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D)

Q64. मध्यप्रदेश में शीत ऋतु में लौटने वाले मॉनसून से होने वाली वर्षा को क्या कहते हैं?

(A) पाला
(B) मावठा
(C) ओला
(D) सियाला

Ans. (B)

Q65. मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम है:

(A) कस्तूरबा (इन्दौर)
(B) शाहपुरा (मण्डला)
(C) सबलगढ़ (मुरैना)
(D) मनासा (मन्दसौर)

Ans. (A)

Q66. निम्न में असंगत को छौंटिए।

(A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
(B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
(C) सतपुडा ताप विद्युत कोन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
(D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत हैं

Ans. (B)

Q67. निम्न में से कौन-सा युग्म सत्य नहीं है ?

(A) विक्रम विश्वविद्यालय – उज्जैन
(B) ग्रामोदय विश्वविद्यालय – चित्रकूट
(C) इन्दिरा कला संस्कृत विश्वविद्यालय – इन्दौर
(D) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय – भोपाल

Ans. (C)

Q68. मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला पॉवरलूम के लिए जाना जाता है?

(A) बालाघाट
(B) दमोह
(C) नरसिंहपुर
(D) बुरहानपुर

Ans. (D)

Q69. छठी शताब्दी ई० पू० के 16 महाजनपदों में निम्नांकित में कौन मध्यप्रदेश से संबंधित था/थे ?

(A) चेदि
(B) अवन्ति
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) पांचाल

Ans. (C)

Q70. मध्यप्रदेश में हवाई अड्डा निम्न में से कहाँ है?

(A) जबलपुर
(B) सीधी
(C) विदिशा
(D) पचमढी

Ans. (A)

Q71. मौर्य सम्राट अशोक द्वारा निर्मित लघु शिलालेखों में निम्नलिखित में से किसका संबंध मध्यप्रदेश से था ?

(A) रूपनाथ
(B) गुर्जरा
(C) सारो मारो
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D)

Q72. मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार‘ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?

(A) ब्रजभाषा
(B) खड़ी बोली
(C) उर्दू
(D) बुंदेलखंडी

Ans. (C)

Q73. प्रदेश के किस स्कूल को आई.एस.ओ. –9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है?

(A) जवाहरलाल नेहरू स्कल (भोपाल)
(B) एमराल्ड स्कूल (इंदौर)
(C) नवोदय विद्यालय (देवास)
(D) दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर)

Ans. (A)

Q74. मध्यप्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि चरागाहीं के अंतर्गत आती है?

(A) 52%
(B) 8.20%
(C) 9.20%
(D) 10.92%

Ans. (B)

Q75. ‘लोहासुर‘ किस जनजाति के प्रमुख देवता है?

(A) उराव
(B) पनिका
(C) सहरिया
(D) अगरिया

Ans. (D)

Q76. मध्यप्रदेश की कौन-सी खिलाड़ी महिला क्रिकेट की कप्तान रही?

(A) स्निग्धा मेहता
(B) मीना
(C) कु, राजेश्वरी ढोलकिया
(D) ‘खेलगाँव‘ का शिलान्यास

Ans. (A)

Q77. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी प्रथम प्रतियोगिता परीक्षा कब आयोजित की थी?

(A) 1956
(B) 1957
(C) 1958
(D) 1959

Ans. (C)

Q78. मध्यप्रदेश का पहला मोबाइल थाना कहाँ बनाया गया?

(A) सीहोर
(B) देवास
(C) पन्ना
(D) हरदा

Ans. (B)

Q79. मध्यप्रदेश पाठ्य-पुस्तक निगम की कब की गई?

(A) 1966
(B) 1968
(C) 1970
(D) 1972

Ans. (B)

Q80. निम्न में से किस जिले में लिंगानुपात सबसे अधिक प्रतिकूल है?

(A) मुरैना
(B) बालाघाट
(C) झाबुआ
(D) रीवा

Ans. (C)

Q81. 2001 की भारत की जनसंख्या में अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान था?

(A) प्रथम
(B) तीसरा
(C) सातवाँ
(D) आठवाँ

Ans. (C)

Q82. मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को से बनाने वाले राजा किस राजपरिवार संबधित थे?

(A) चंदेल
(B) परमार
(C) नाग
(D) हैहय

Ans. (A)

Q83. मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर वर्ष में दो बार मध्याहू क समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?

(A) रतलाम
(B) ग्वालियर
(C) दमोह
(D) मण्डला

Ans. (A)

Q84. कन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?

(A) सोन
(B) राष्ट्रीय चम्बल
(C) पचमढी
(D) घाटीगाँव

Ans. (C)

Q85. मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


(A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 28575 मेगावॉट है
(B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 92295 मेगावॉट है
(C) कन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 20405 मेगावॉट है
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य

Ans. (A)

Q86. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक कम लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?

(A) मुरैना
(B) भिण्ड
(C) गुना
(D) खाण्डवा

Ans. (B)

Q87. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) उत्तरप्रदेश
(D) ओडिशा काठी

Ans. (A)

Q88. निम्नलिखित में से किसे पूर्व का सोमनाथ कहा जाता है?

(A) भोजपुर मन्दिर
(B) चतुर्भुजा मन्दिर
(C) रामलला मन्दिर
(D) लक्ष्मीनारायण मन्दिर

Ans. (A)

Q89. काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?

(A) गहरी काली
(B) साधारण गहरी काली
(C) छिछली काली
(D) सभी बराबर मात्रा में

Ans. (B)

Q90. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ पर स्थित है?

(A) इटारसी
(B) नलखेड़ा
(C) सुसनेर
(D) भगवानपुर

Ans.(A)

Q91. मध्यप्रदेश में जिप्सम कहाँ पाया जाता है?

(A) छतरपुर में
(B) टीकमगढ़ में
(C) रीवा में
(D) गुना में

Ans. (C)

Q92. खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?

(A) छत्रसाल ने
(B) परमार वंश के राजाओं ने
(C) चन्देल वंश के राजाओं ने
(D) राजा भोज ने

Ans. (C)

Q93. मध्यप्रदेश में एल्केलॉइड फैक्ट्री कहाँ पर स्थित है?

(A) नीमच
(B) पना
(C) राजगढ़
(D) सीधी

Ans. (A)

Q94. जनगणना 2011 को अनुसार प्रदेश का न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला है

(A) अलीराजपुर
(B) बड़वानी
(C) सीधी
(D) रायगढ़

Ans. (A)

Q95. मध्य प्रदेश का प्रथम एक्सप्रेस हाइवे किस राजमार्ग पर बन रहा है?

(A) रतलाम-नागदा
(B) इन्दौर-भोपाल
(C) ग्वालियर-भोपाल
(D) जबलपुर-कटनी

Ans. (B)

Q96.. चन्देल शासकों के समय मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र को ‘जेजाकभुक्ति‘ कहा जाता था?

(A) बघेलखण्ड
(B) बुन्देलखण्ड
(C) नर्मदा घाटी
(D) रीवा-पन्ना प्रदेश

Ans. (B)

Q97. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर क्रांतिकारी दल का गठन हुआ ?

(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

Ans. (D)

Q98. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय किस विश्वविद्यालय का परिवर्तित नाम है?

(A) इंदौर विश्वविद्यालय
(B) भोपाल विश्वविद्यालय
(C) जबलपुर विश्वविद्यालय
(D) सागर विश्वविद्यालय

Ans. (D)

Q99. अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती थी?

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Ans. (C)

Q100. कोल जनजाति पायी जाती है :

(A) रीवा, सतना, सीधी, शाहडोल
(B) छिदवाड़ा, मण्डला, बालाघाट, रीवा
(C) इन्दौर, भोपाल, मण्डला, झाबुआ
(D) झाबुआ, धार, खरगौन, दतिया

Ans. (A)

Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JOIN TELEGRAM GROUP

RECENT POSTS

  • MP Gk Questions And Answers | मध्यप्रदेश का जनरल नॉलेज | MP Gk Questions In Hindi | Free PDF Download
  • MP Police Ke Question | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न | Free PDF Download | MP Police Ke Question Answer
  • MP Patwari Gk Question | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | MP Patwari Gk Question In Hindi | Free PDF Download
  • MP Geography In Hindi | मध्यप्रदेश का जनरल नॉलेज | Free PDF | MP Geography MCQ
  • MP General Knowledge Question | मध्‍य प्रदेश सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्तरी | MP Gk Important Topics | Free PDF Download

Categories

  • General Knowledge
  • Quotes
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions

© 2023 Success Ka Gyan | successkagyan.com