Skip to content
Success Ka Gyan
Menu
  • Home
  • General Knowledge
  • Quotes
  • Privacy Policy
  • About Us
  • Contact Us
  • Terms & Conditions
  • Disclaimer
Menu
MP Gk Questions And Answers

MP Gk Questions And Answers | मध्यप्रदेश का जनरल नॉलेज | MP Gk Questions In Hindi | Free PDF Download

Posted on February 9, 2023April 19, 2023 by shivonex

MP Gk Questions And Answers – हेलो दोस्तो आपका हमारे वेबसाइट www.successkagyan.com पर आप सभी का स्वागत है यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं mp gk questions and answers in hindi जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है प्रतियोगी परीक्षाओं में अलग-अलग mpsc gk questions and answers के प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं। ऐसे mp police gk questions in hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मदद करेंग

MP Gk Questions And Answers

mppsc gk questions and answers hindi – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है । तो यह mp gk objective type questions in hindi आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

MP Gk Questions And Answers | मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तर

Q01. मध्यप्रदेश में कितना प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है?

(A) 90 प्रतिशत से अधिक
(B) 94 प्रतिशत से अधिक
(C) 97 प्रतिशत से अधिक
(D) 99 प्रतिशत से अधिक

Ans. (D)

Q02. खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?

(A) छत्रसाल ने
(B) परमार वंश के राजाओं ने
(C) चन्देल वंश के राजाओं ने
(D) राजा भोज ने

Ans. (C)

Q03. 19 मार्च, 2012 को योजना आयोग द्वारा जारी देश में निर्धनता संबंधी आकड़ों के अनुसार राज्यों में 2009-10 के लिए निर्धारित प्रति व्यक्ति मासिक उपयोग व्यय की अंतर्गत मध्यप्रदेश की ग्रामीण क्षेत्र का व्यय कितना था?

(A) र 616.3 मासिक
(B) र 617.8 मासिक
(C) र 631.9 मासिक
(D) र 663.7 मासिक

Ans. (C)

Q04. सूती कपड़ा उत्पादन में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Ans. (C)

Q05. प्रदेश में स्थित ‘नेपानगर‘ किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) सूती वस्त्र
(B) चीनी
(C) अखबारी कागज
(D) जूट

Ans. (C)

Q06. मध्यप्रदेश में शुरू किया गया बाल संजीवनी अभियान किससे सम्बन्धित है?

(A) बाल शिक्षा
(B) बाल विकास
(C) बाल कुपोषण
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (C)

Q07. मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की ?

(A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
(B) मुंज परमार
(C) सिंधुराज
(D) राजा धग

Ans. (A)

Q08. निम्नलिखित समाचार-पत्र तथा उनके प्रकाशन स्थान से संबंधित गलत जोड़ा बताइए?

(A) अंजाम – दतिया
(B) अमृत मंथन-देवास
(C) दैनिक जनार्दन – इंदौर
(D) कर्त्तव्य – दमोह

Ans. (B)

Q09. भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कितने नवोदय विद्यालय खोले गए थे?

(A) 25
(B) 30
(C) 38
(D) 48

Ans. (C)

Q10. श्री विष्णु चिंचालकर का संबंध किससे है?

(A) चित्रकला
(B) नृत्य
(C) संगीत
(D) अभिनय

Ans. (A)

mp gk question answer in english

Q11. मध्यप्रदेश में बैडमिन्टन की शुरुआत कब से मानी जाती है?

(A) 1945 से
(B) 1946 से
(C) 1947 से
(D) 1948 से

Ans. (B)

Q12. नव निर्मित जिला सिंगरौली में कितनी तहसीलें शामिल हैं?

(A) 2
(B) 3
(C) 6
(D) 7

Ans. (B)

Q13. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक । केन्द्रों में से केन्द्रीय सरकार द्वारा कितने केन्द्र स्वीकृत किए गए?

(A) तीन
(B) छ:
(C) नौ
(D) बारह

Ans. (B)

Q14. मध्यप्रदेश के किस सम्भाग में केवल दो ही जिले हैं?

(A) रीवा
(B) ग्वालियर
(C) होशंगाबाद
(D) जबलपुर

Ans. (C)

Q15. मध्यप्रदेश का कौनसा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?

(A) प्रकाश चन्द्र सेठी
(B) रविशंकर शुक्ल
(C) कैलाशनाथ काटजू
(D) द्वारकानाथ मिश्रा

Ans. (A)

Q16. मध्यप्रदेश में योग नीति की घोषणा कब की गई?

(A) जनवरी 2007
(B) फरवरी 2007
(C) मार्च 2007
(D) अप्रैल 2007

Ans. (A)

Q17. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस विधान । सभा क्षेत्र में सर्वाधिक सीटें अनुसूचित जाति (एस. सी.)के लिए आरक्षित हैं?

(A) मुरैना
(B) दतिया
(C) उज्जैन
(D) उपर्युक्त सभी में

Ans. (D)

Q18. प्लाटून कमांडरों को प्रशिक्षण कहाँ दिया जाता है?

(A) छतरपुर
(B) जबलपुर
(C) शाजापुर
(D) होशंगाबाद

Ans. (B)

Q19. मध्यप्रदेश में निर्यात निगम की स्थापना कब हुई?

(A) 1977
(B) 1961
(C) 1981
(D) 1882

Ans. (A)

Q20. तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) शिवपुरी
(C) भोपाल
(D) आगरा

Ans. (A)

what is gk question and answer

Q21. मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.)जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?

(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) डिण्डोरी
(D) मण्डला

Ans. (A)

Q22. मध्यभारत का सोमनाथ कहा जाने वाला शिवमंदिर कहाँ स्थित है?

(A) खाण्डवा
(B) भोजपुर
(C) श्योपुर
(D) होशंगाबाद

Ans. (B)

Q23. निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए

(A) भास्कर मंदिर — बालाजी
(B) बड़े बाबा का मंदिर- कुण्डलगिरि
(C) भैसादेवी का प्राचीन- बैतूल शिव मंदिर
(D) कन्हरगढ़ का दुर्ग – शिवपुरी

Ans. (D)

Q24. मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?

(A) घाटीगाँव
(B) करैरा
(C) 1 और 2
(D) केवल 1

Ans. (C)

Q25. मध्यप्रदेश का वह एकमात्र जिला कौनहै जहाँ हीरे मिलते हैं?

(A) महासमुन्द
(B) धमतरी
(C) पन्ना
(D) बालाघाट

Ans. (C)

Q26. सिंगरौली कोयला खदानें मध्यप्रदेश के किस जिले में पड़ती है?

(A) जबलपुर
(B) सीधी
(C) नरसिंहपुर
(D) छिन्दवाड़ा

Ans. (A)

Q27. मध्य प्रदेश राज्य में कुल कितने जिले हैं?

(A) 4
(B) 45
(C) 47
(D) 50

Ans. (D)

Q28. मध्यप्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है?

(A) करोढरा
(B) मण्डीदीप
(C) चंद्रपुरा
(D) सिद्धगवा

Ans. (B)

Q29. मध्यप्रदेश में वृहद् एवं मध्यम आकार के उद्योगों की संख्या कितनी है?

(A) 742
(B) 795
(C) 861
(D) 926

Ans. (D)

Q30. इलाज हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी योजना चलाई जा रही है ?

(A) मातृ कुटीर योजना
(B) आयुष्मति योजना
(C) वात्सल्य योजना
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

general knowledge questions and answers in india

Q31. मध्यप्रदेश में कितनी जनपद पंचायतें हैं?

(A) 309
(B) 311
(C) 313
(D) 327

Ans. (C)

Q32. नासिक गुहालेख से मध्यप्रदेश के किन क्षेत्रों का उल्लेख मिलता है?

(A) अनूप
(B) आकर
(C) अवन्ति
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D)

Q33. मध्यप्रदेश के निम्न में से किस शहर में कॉलेज सिटी की स्थापना की जाएगी?

(A) होशंगाबाद
(B) छतरपुर
(C) उज्जैन
(D) नरसिंहपुर

Ans. (C)

Q34. पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदाने‘ निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित है7

(A) कडप्पा शैल समूह
(B) विन्ध्यन शैल समूह
(C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
(D) अपर गोंडवाना शैल समूह

Ans. (A)

Q35. मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?

(A) द्रविड़ियन
(B) कोलोरियन
(C) अस्ट्रेलियन
(D) कॉकेशियन

Ans. (A)

Q36. मध्यप्रदेश का एकमात्र खेलकंद साप्ताहिक ‘खेल हलचल‘ कहाँ से प्रकाशित होता है?

(A) भोपाल
(B) रायसेन
(C) इन्दौर
(D) रतलाम

Ans. (A)

Q37. मध्यप्रदेश का नया विधान सभा भवन किस नाम से जाना जाता है?

(A) राजीव गांधी विधान सभा भवन
(B) मध्यप्रदेश विधान सभा भवन
(C) अशोक भवन
(D) इंदिरा गांधी विधान सभा भवन

Ans. (A)

Q38. निम्नलिखित किस राज्य सरकार द्वारा पैतृक संपत्ति में बेटियों को समानता का अधिकार दिलाने की पहल की गई है?

(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराख्थेंड
(D) हरियाणा

Ans. (A)

Q39. मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है

(A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल का
(B) राज्य विधान सभा का
(C) राज्यपाल का
(D) इन सभी का

Ans. (B)

Q40. जबलपुर किसलिए प्रसिद्ध है?

(A) चूना पत्थर की भण्डार
(B) बॉक्साइट की भण्डार
(C) संगमरमर की चट्टानें
(D) लिग्नाइट को भंडार

Ans. (C)

mp gk facts

Q41. मध्यप्रदेश में निर्धनता रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के नि:शुल्क उपचार के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरू की गई है ?

(A) लक्ष्मीबाई योजना
(B) अटल बिहारी योजना
(C) दीनदयाल योजना
(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना

Ans. (C)

Q42. मध्यप्रदेश में होल्कर राजवंश की स्थापना किसने की थी?

(A) मल्हारराव होल्कर
(B) खाण्डेराव होल्कर
(C) मालेराव होल्कर
(D) यशवंतराव होल्कर

Ans. (A)

Q43. मध्यप्रदेश के किस शहर में ‘वैश्विक पर्यावरण शहर योजना‘ लागू की गई?

(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) उज्जैन
(D) ऑकारेश्वर

Ans. (A)

Q44. ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यत: कौन-से वृक्ष पाए जाते हैं?

(A) साल, सागौन
(B) बीजा, सेजा
(C) कीकर, बबूल
(D) उपर्युक्त सभी वन अनुसंधान संस्थान देहरादून का क्षेत्रीय कार्यालय

Ans. (C)

Q45. रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?

(A) 1971
(B) 1972
(C) 1973
(D) 1974

Ans. (A)

Q46. मध्यप्रदेश देश का कितना प्रतिशत ताँबा उत्पादन करता है

(A) 18 प्रतिशत
(B) 22 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत

Ans. (B)

Q47. मध्य प्रदेश वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) जबलपुर
(B) ग्वालियर
(C) होशंगाबाद
(D) बैतूल

Ans. (A)

Q48. नई उद्योग नीति 2010 के अनुसार कितनी राशि से ज्यादा स्थाई पूंजी निवेश वाले उद्योग को मेगा प्रोजेक्ट माना जाएगा?

(A) र 15 करोड से अधिक
(B) र 20 करोड़ से अधिक
(C) र 25 करोड से अधिक
(D) र 30 करोड से अधिक

Ans. (C)

Q49. इन्दौर के होल्कर राज्य का संस्थापक कौन था ?

(A) मल्हारराव
(B) तुकोजी प्रथम
(C) तुकोजी तृतीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

Q50. मध्यप्रदेश में प्रति सौ वर्ग किमी. पर कुल पक्की सड़कों की लम्बाई कितनी है?

(A) 18 किमी.
(B) 22 किमी,
(C) 26 किमी.
(D) 32 किमी

Ans. (B)

mp gk questions in english

Q51. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?

(A) मालविकाग्निमित्रम्
(B) नवसाहसक चरित
(C) सिद्धान्त संग्रह
(D) तत्त्वप्रकाश

Ans. (B)

Q52. निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइए : साहित्यकार रछन।

(A) भवभूति – महावीरचरित
(B) भर्नुहरि – महाकाव्य
(C) बाणभट्ट – हर्षचरित
(D) कालिदास – कादम्बरी

Ans. (D)

Q53. राज्य के सर्वाधिक महिला साक्षर वाले जिलों को सही क्रम में रखिए

(A) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, दतिया
(B) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर
(C) भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बालाघाट
(D) इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, दतिया

Ans. (C)

Q54. किस नदी पर बाण सागर नदी का निर्माण किया गया है?

(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) कन

Ans. (C)

Q55. निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भुत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?

(A) मटकी नृत्य
(B) लहॅगी नृत्य
(C) राई नृत्य
(D) गौर नृत्य

Ans. (C)

Q56. मध्यप्रदेश का स्काउट्स एवं गाइड्स , मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर

Ans. (C)

Q57. जिला प्रशासन में कलेक्टर किसका प्रतिनिधित्व करता है?

(A) राज्य सरकार का
(B) गृह विभाग का
(C) राजस्व विभाग का
(D) राज्यपाल का

Ans. (A)

Q58. मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?

(A) वर्षं 1996
(B) वर्षं 1999
(C) वर्ष 2002
(D) वर्ष 2005

Ans. (B)

Q59. न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता‘ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध.के संबंध में किया गया है।

(A) अनुसूचित जाति के सदस्य
(B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
(C) किसी भी समुदाय के सदस्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (C)

Q60. निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति मध्यप्रदेश में है?

(A) जारवा
(B) हो
(C) भील
(D) संथाल

Ans. (C)

mp gk questions test

Q61. मध्यप्रदेश में शालाओं (पूर्व-प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक)की संख्या लगभग कितनी है?

(A) 61000
(B) 77000
(C) 82000
(D) 106.000

Ans. (D)

Q62. भारत भवन कहाँ पर स्थित है?

(A) जबलपुर
(B) छतरपुर
(C) भोपाल
(D) नरसिंहपुर

Ans. (C)

Q63. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से कौन-से वनों का विस्तार है?

(A) सागौन को
(B) साल को
(C) खैर के
(D) शीशम के

Ans. (A)

Q64. निम्न पठारों में से किस पठार का निर्माण ज्वालामुखी उद्गार से निकले लावे से हुआ है?

(A) मालवा का पठार
(B) बुन्देलखण्ड का पठार
(C) बघेलखण्ड का पठार
(D) रीवा-पन्ना का पठार

Ans. (A)

Q65. अमरकटक तापविद्युत् गृह किस क्षेत्र में है?

(A) राजगढ
(B) शाहडोल
(C) विदिशा
(D) दमोह

Ans. (A)

Q66. मध्य प्रदेश में हीरे किस जिले में मिलते हैं?

(A) सिवनी
(B) होशंगाबाद
(C) गुना
(D) पन्ना मध्य

Ans. (D)

Q67. 2011 की जनगणना में सर्वाधिक एवं न्यूनतम वृद्धि करने वाले सही युग्म को है बताइये

(A) ग्वालियर-देवास
(B) भोपाल-अलीराजपुर
(C) जबलपुर-हरदा
(D) इन्दौर-अनूपपुर

Ans. (D)

Q68. कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा स्थापित उद्योगों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है? उद्योग स्थान

(A) कीटनाशक संयंत्र: बीना
(B) पोषण आहार संयंत्रः धार
(C) फल सवर्द्धन इकाईः भोपाल
(D) ऑयल एंव पशु आहार संयंत्र: बावई

Ans. (D)

Q69. प्रदेश के ‘दक्कन ट्रैप‘ में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?

(A) काली मिट्टी
(B) कछारी मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) मिश्रित मिट्टी

Ans. (A)

Q70. मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है

(A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल 可
(B) राज्य विधान सभा का
(C) राज्यपाल का
(D) इन सभी का

Ans. (B)

mp gk question answer in english pdf

Q71. मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है

(A) दमोह
(B) रीवा
(C) गंजबासौदा
(D) सतना

Ans. (C)

Q72. मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों एवं उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में कौन-सा गलत है?

(A) नई दुनिया : इंदौर
(B) एम.पी. क्रॉनिकल ; भोपाल
(C) हिन्दी हेरल्ड : उज्जैन
(D) नवीन दुनिया : जबलपुर

Ans. (C)

Q73. मध्यप्रदेश के किस शहर को साइंस सीटी के रूप में विकसित किया जाएगा?

(A) टीकमगलू
(B) छतरपुर
(C) देवास
(D) धाराः

Ans. (C)

Q74. मध्य प्रदेश में वह कौन-सा स्थान है जहाँ ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?

(A) बावनगजा
(B) पावागिरि
(C) चित्रकट
(D) पीताम्बरा पीठ

Ans. (C)

Q75. ‘लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन‘ कहाँ स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) मण्डला
(C) रीवा
(D) छतरपुर

Ans. (A)

Q76. मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाले राज्यों की संख्या है

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Ans. (A)

Q77. पंचायतों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए कितने वर्ष में वित्त आयोग गठित किए जाने का प्रावधान है?

(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6. वर्ष

Ans. (C)

Q78. मध्यप्रदेश निर्वाचन प्रक्रिया को निम्न । विशेषताओं में से कौन-सी है?

(A) निष्पक्ष चुनाव तंत्र
(B) खुली उम्मीदवारी
(C) वयस्क मताधिकार
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D)

Q79. मध्यप्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सवाधिक प्रतिशत जनजाति निवास करते हैं?

(A) बस्तर
(B) बैतूल
(C) मण्डला
(D) झाबुआ

Ans. (D)

Q80. मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?

(A) कोल
(B) भिलाला
(C) भील
(D) बैगा

Ans. (D)

mp gk most important questions in hindi

Q81. मध्यप्रदेश का नगरीय जनसंख्या प्रतिशत के हिसाब से देश में कौन-सा स्थान है

(A) 13 वाँ
(B) 15वाँ
(C) 17वाँ
(D) 19वाँ

Ans. (C)

Q82. 6 वर्ष आयु समूह वाला सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है ?

(A) अलीराजपुर
(B) धार
(C) झाबुआ
(D) हरदा

Ans. (A)

Q83. देश का पहला पुरातत्व पार्क कहाँ स्थापित किया गया?’

(A) संग्रामपुर
(B) मोहिनीगढ़
(C) दरियाटोली
(D) जदापुरा

Ans. (A)

Q84. मध्यप्रदेश को किस क्षेत्र की जलवायु को ‘सम‘ जलवायु कहा जाता है? (u)मण्डला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया , मध्यप्रदेश में सम्पूर्ण वर्ष सभी प्रकार के . लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता . प्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना कब , रेप्टाइल पार्क कहाँ स्थित है?

(A) मालवा का पठार
(B) उत्तर का मैदान
(C) विंध्याचल का मैदानी भाग
(D) नर्मदा की घाटी

Ans. (A)

Q85. देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?

(A) राजगढ़
(B) रायगढ़
(C) हाजीपुर
(D) भोपाल

Ans. (A)

Q86. मध्यप्रदेश का लिंगानुपात क्या है?

(A) 912 : 1000
(B) 915 : 1000
(C) 919 : 1000
(D) 93.1 : 1000

Ans. (D)

Q87. सबसे कम लिंगानुपात (0.6 वर्ष आयु समूह)वाला जिला कौन-सा है ?

(A) सतना
(B) मुरैना
(C) इन्दौर
(D) जबलपुर

Ans. (B)

Q88. मध्यप्रदेश का बायोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र है

(A) नरसिंहगढ़
(B) खजुराहो
(C) अमरकटक
(D) पचमढी

Ans. (D)

Q89. घाटीगाँव अभयारण्य कहाँ स्थित है?

(A) होशंगाबाद
(B) शाहडोल
(C) छिदवाड़ा
(D) ग्वालियर

Ans. (D)

Q90. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक महाविद्यालय किस विश्वविद्यालय के अंतर्गत आते हैं?

(A) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
(B) विक्रम विश्वविद्यालय
(C) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
(D) झाबुआ 2011 की जनगणना को अनुसार

Ans. (A)

mp vyapam gk questions in hindi

Q91. हलाली नहर से लाभान्वित होने वाला जिला कौन-सा है?

(A) विदिशा
(B) रायसेन
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) केवल

Ans. (C)

Q92. भोपाल में 1984 में जो गैस त्रासदी हुई थी, वह किस गैस के रिसने के कारण हुई थी? –

(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) इथाइल सायनाइड
(D) मिथाइल आइसोसायनेट

Ans. (D)

Q93. मध्यप्रदेश की कौन-सी परियोजना उत्तर प्रदेश के सहयोग से बनी है?

(A) केन बहुउद्देशीय परियोजना
(B) पेंच परियोजना
(C) कुरनाला परियोजना
(D) चम्बल घाटी परियोजना

Ans. (A)

Q94. मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम की स्थापना कब हुई?

(A) जुलाई 1965
(B) सितम्बर 1965
(C) नवंबर 1965
(D) दिसम्बर 1965

Ans. (B)

Q95. निम्नांकित में कौन सा उद्योग प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है ?

(A) सूती वस्त्र उद्योग
(B) जूट उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) कागज उद्योग

Ans. (A)

Q96. मध्यप्रदेश की किस पंचवर्षीय योजना में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया?

(A) दसवीं
(B) ग्यारहवीं
(C) आठवीं
(D) नौवीं

Ans. (C)

Q97. मध्यप्रदेश के शहडोल से कुषाण शासकों की निधि से किस शासक के सिक्के प्राप्त हुए?

(A) विम कैडफिसेस
(B) कनिष्क प्रथम
(C) वासिष्क
(D) वासुदेव प्रथम

Ans. (B)

Q98. ‘काल में कंपन‘ के रचनाकर कौन हैं?

(A) भवानी प्रसाद मिश्र
(B) हरिशंकर परसाई
(C) शकर बाम
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

Ans. (C)

Q99. मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता दर कितनी है?

(A) 54.34%
(B) 55.68%
(C) 58.28%
(D) 59.20%

Ans. (D)

Q100. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘रागिनी‘ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?

(A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
(B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
(C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
(D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

Ans. (C)

Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JOIN TELEGRAM GROUP

RECENT POSTS

  • MP Gk Questions And Answers | मध्यप्रदेश का जनरल नॉलेज | MP Gk Questions In Hindi | Free PDF Download
  • MP Police Ke Question | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न | Free PDF Download | MP Police Ke Question Answer
  • MP Patwari Gk Question | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | MP Patwari Gk Question In Hindi | Free PDF Download
  • MP Geography In Hindi | मध्यप्रदेश का जनरल नॉलेज | Free PDF | MP Geography MCQ
  • MP General Knowledge Question | मध्‍य प्रदेश सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्तरी | MP Gk Important Topics | Free PDF Download

Categories

  • General Knowledge
  • Quotes
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions

© 2023 Success Ka Gyan | successkagyan.com