MP Gk PDF Download – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए Madhya Pradesh GK Important Questions जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है Gk Question In Hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे
mp gk question with answer in hindi – आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो madhya pradesh gk से सम्बन्धित हैं mp gk in hindi संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्यप्रदेश राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है

madhya pradesh general knowledge hindi – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
mp police gk question answer in hindi pdf Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप mp police gk question answer in hindi pdf को Download कर पाएँगे ! gk in hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
MP Gk PDF Download | मध्यप्रदेश का जनरल नॉलेज | Gk Question In Hindi
Q1. मध्यप्रदेश में देश के कुल मैंगनीज का कितना प्रतिशत भण्डार है?
(A) 35 प्रतिशत
(B) 45 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 55 प्रतिशत
Ans. (C)
Q2. निम्न में से कौन मध्य प्रदेश का राज्यपाल नहीं था ?
(A) कुंवर महमूद अली खाँ
(B) राम प्रकाश गुप्ता
(C) के सी. रेड्डी
(D) भगवन्तराव मंडलोई
Ans. (D)
Q3. निम्न में से किस स्थान पर निजी क्षेत्र की पेपर मिल स्थापित है? –
(A) पुरेना
(B) बोरेगांव
(C) किरनापुर
(D) अमलाई
Ans. (D)
Q4. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से कुषाण शासकों के लगभग 757 सिक्के प्राप्त हुए हैं ?
(A) शाहडोल
(B) जबलपुर
(C) विदिशा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
Q5. प्रदेश में सवाधिक समाचार-पत्र कहाँ से प्रकाशित होते हैं?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर 12. 3.
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
Ans. (A)
Q6. मध्यप्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से सबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(A) ओलिकर वश-दशपुर
(B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
(C) बुन्देलावंश-ओरछा
(D) परमार वंश-इन्दौर
Ans. (D)
Q7. ‘जटाशंकर‘ किसका उपनाम था?
(A) भूषण
(B) पद्माकर
(C) बाणभट्ट
(D) केशवदास
Ans. (A)
Q8. मध्यप्रदेश के किस शहर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)की स्थापना की गई है?
(A) रतलाम
(B) रीवा
(C) इन्दौर
(D) सिहोर
Ans. (C)
Q9. बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश की मध्य उत्तरी 47 , मध्यप्रदेश में गोंडवाना युग की चट्टानें . मध्यप्रदेश की सीमा का सम्पर्क अन्य , महादेव पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं? , भाग में 24°06′ उत्तरी अक्षांश से 26°22′ उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51’ पूर्वी देशान्तर से 80°20 पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
(B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार)प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल)में स्थित है
(C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Ans. (D)
Q10. मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी जनजाति अपनी उत्पत्ति महाभारत को कौरवों से मानती है?
(A) कमार
(B) सहरिया
(C) भारिया
(D) मुण्डा
Ans. (A)
Q11. मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) पचमढी
(B) भोपाल
(C) सतना
(D) सीहोर
Ans. (A)
Q12. राज्य में जिला योजना समिति के अंतर्गत गठित समितियाँ कितनी हैं?
(A) 45
(B) 46
(C) 48
(D) 50
Ans. (C)
Q13. निम्नांकित मौर्यकालीन अभिलेखों में किसका संबंध मध्य प्रदेश से है ?
(A) रूपनाथ अभिलेख
(B) सांची अभिलेख
(C) मैन्यपुरा अभिलेख
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q14. मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल प्रदेश में कब लागू किया गया?
(A) 1958
(B) 1968
(C) 1978
(D) 1988
Ans. (B)
Q15. मध्यप्रदेश में प्रागैतिहासिक शैल चित्र कहाँ पाये जाते हैं?
(A) बाघ की गुफाएँ
(B) उदयगिरी
(C) सोनगिरी
(D) भीमबेटका
Ans. (D)
Q16. मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापना की गई –
(A) 26 जनवरी, 2001
(B) 26 जनवरी, 2002
(C) 2 अक्टूबर, 2001
(D) 2 अक्टूबर, 2002
Ans. (A)
Q17. मध्यप्रदेश वित्त आयोग का गठन कब किया गया?
(A) मई, 1993
(B) जुलाई, 1994
(C) जनवरी, 1995
(D) अप्रैल, 1996
Ans. (B)
Q18. मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की शुरुआत किस स्थान से हुई?
(A) प्राणपुर
(B) नागदा
(C) जतनपुर
(D) झाँतला
Ans. (D)
Q19. मध्यप्रदेश में ‘जिला सरकार‘ के अधिकार किसको दिए गए हैं?
(A) जिला पंचायत
(B) जिला योजना समिति
(C) नगरपालिका निगम
(D) जिला कलेक्टर
Ans. (B)
Q20. भर्तृहरि की गुफाएँ किस जिले में हैं?
(A) मुरैना
(B) उज्जैन
(C) बैतूल
(D) हरदा
Ans. (B)
Q21. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले कौन-से हैं?
(A) मुरैना, मण्डला, डिण्डोरी
(B) ग्वालियर, मुरैना, झाबुआ
(C) भिंड, मुरैना, ग्वालियर
(D) मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार
Ans. (C)
Q22. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत क्या है?
(A) 66.6
(B) 63.7
(C) 74.1
(D) 78.7
Ans. (D)
Q23. मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है
(A) पचमढी
(B) धूपगढ़
(C) बीजलगढ़
(D) सातपुडा
Ans. (A)
Q24. मध्यप्रदेश में पायी जाने वाली साल की लकड़ी का अधिकतर उपयोग निम्नलिखित में से किसलिए किया जाता है?
(A) इमारती लकड़ी के लिए
(B) फनीचर निर्माण के लिए
(C) घरेलू चूल्हा जलाने के लिए
(D) रेलवे स्लीपर उद्योग में राष्ट्रीय उद्यान तथा अभयारण्य की दृष्टि से
Ans. (D)
Q25. मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छ:
(D) सात
Ans. (B)
Q26. कोलार परियोजना किस जिले में स्थित है?
(A) बैतूल
(B) सीहोर
(C) बुरहानपुर
(D) राजगढ़
Ans. (C)
Q27. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)के अध्यक्ष हैं
(A) प्रो. पी.के. दुबे
(B) प्रो, पी. के. जोशी
(C) ए. क. पाण्डे
(D) पी. क. पाण्डे
Ans. (C)
Q28. मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा अख्रिल पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता?
(A) वीरसिंह देव पुरस्कार
(B) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार
(D) रामचन्द्र शुक्ल पुरस्कार
Ans. (B)
Q29. दियासलाई क डिब्बे बनाने का कारखाना निम्नलिखित किस शहर में स्थित है?
(A) इटारसी
(B) ग्वालियर
(C) अमलाई
(D) भोपाल
Ans. (B)
Q30. प्रदेश के अधिकांश लौह अयस्क किस प्रकार के हैं ?
(A) मैग्नेटाइड
(B) हेमाटाइट
(C) सीडेराइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q31. मध्यप्रदेश के किन शहरों में मोबाइल फोन ऑडियो गाइड का शुभारंभ किया गया है?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q32. मध्यप्रदेश के अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म किस स्थान पर हुआ?
(A) भाबरा
(B) बरेठा
(C) राधोगढ़
(D) जैतपुर
Ans. (A)
Q33. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-से साहित्यकार बाल साहित्यकार हैं?
(A) जानिसार अख्तर
(B) मुल्ला रमूजी
(C) जहूर बख्श
(D) नरेश मेहता
Ans. (C)
Q34. मध्यप्रदेश में ऋतुओं को अन्य नामों से भी जाना जाता है
(A) युनाला
(B) चौमासा
(C) सियाला
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q35. तीजन बाई प्रसिद्ध हैं?
(A) हस्तकला में
(B) रंगमंच में
(C) नृत्यकला में
(D) भजन एवं लोकगीतों में
Ans. (D)
Q36. गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) सीधी में
(B) ग्वालियर में
(C) टीकमगढ़ में
(D) सीधी में
Ans. (B)
Q37. जिला पंचायत की अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है?
(A) प्रत्यक्ष रूप से
(B) अप्रत्यक्ष रूप से
(C) मनोनीत करके
(D) स्वेच्छा से
Ans. (B)
Q38. मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की ओर लम्बाई थी –
(A) 870 किमी.
(B) 1127 किमी,
(C) 996 किमी,
(D) 605 किमी,
Ans. (B)
Q39. मध्यप्रदेश विधान सभा भंग करने की सलाह राज्यपाल को कौन दे सकता है?
(A) मुख्य मंत्री
(B) विधानसभा अध्यक्ष
(C) विधानसभा
(D) मत्रिमंडल
Ans. (A)
Q40. मध्यप्रदेश सरकार कौन-सा सम्मान नहीं देती?
(A) लता मंगेशकर सम्मान
(B) कबीर सम्मान
(C) तुलसी सम्मान
(D) राजेन्द्र प्रसाद सम्मान
Ans. (D)
Q41. मध्यप्रदेश की जनसंख्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 11 जुलाई
(B) 11 मई
(C) 11 जनवरी
(D) 1 अप्रैल
Ans. (B)
Q42. निम्न में से कौन-सी इमारत का निर्माण सम्राट अशोक के राज्य काल में हुआ?
(A) खजुराहो का मदिर
(B) गिन्नौरगढ़ का किला
(C) भोजपुर का शिवमन्दिर
(D) साँची का स्तूप
Ans. (D)
Q43. होशंगशाह का मकबरा किस लिए है?
(A) अपनी भव्यता के लिए
(B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत को लिए C2.
(C) विशेष शैली के लिए
(D) सुन्दर बागों के लिए
Ans. (B)
Q44. बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः किस नदी क अपवाह क्षेत्र में आता है?
(A) सोन
(B) नर्मदा
(C) तप्ती
(D) चम्बल
Ans. (A)
Q45. भोपाल किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) विधानसभा भवन
(B) भारत-भवन
(C) झीलों के लिए
(D) सभी
Ans. (D)
Q46. मध्यप्रदेश का किस खनिज के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है?
(A) हीरा
(B) पायरोफिलाइट
(C) ताँबा
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (B)
Q47. मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगी हैं ?
(A) पाँच
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ
Ans. (A)
Q48. मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस वनोत्पाद के रूप में वर्ष 2011 मनाया गया?
(A) महुआ
(B) साल
(C) बाँस
(D) साबै घास
Ans. (A)
Q49. मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उर्वरक कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) सागर
(B) सीधी
(C) गुना
(D) सतना
Ans. (C)
Q50. मध्य प्रदेश लोक कला परिषद द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका का क्या नाम है ?
(A) साक्षात्कार
(B) चौमासा
(C) कला वार्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q51. मध्यप्रदेश में नौवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रहीं?
(A) 1992-1997
(B) 1997-2002
(C) 2002-2007
(D) 2007-2012 उर्मिल परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है?
Ans. (B)
Q52. सत्य कथन का चयन करें।
(A) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 1907 में क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
(B) वर्ष 1923 में जबलपुर से आरम्भ हुए ‘झंडा सत्याग्रह‘ का निर्देशन सर्वश्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
(C) जबलपुर मे सेठ गोविन्ददास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र को नेतृत्व मे 6 अप्रैल, 1930 को ‘नामक सत्याग्रह‘ आरम्भ किया गया।
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q53. मध्यप्रदेश का देश की महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?
(A) 26 वाँ
(B) 27 वाँ
(C) 28 वाँ
(D) 29 वाँ
Ans. (C)
Q54. मध्यप्रदेश की सर्वाधिक उफ्रेंची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?
(A) बघेलखंड का पठार
(B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
(C) नर्मदा घाटी का पठार
(D) पूर्वी पठार
Ans. (B)
Q55. ‘जगलियों के भी जगली‘ किसे कहा गया था?
(A) कोलों को
(B) पारधियों को
(C) भारिया को
(D) अगरिया को
Ans. (C)
Q56. मध्यप्रदेश का पहला खेल क्लब कब बना था?
(A) 1885 में
(B) 1890 में
(C) 1905 में
(D) 1915 में
Ans. (B)
Q57. मध्यप्रदेश के किस नगर का नाम डॉ. अम्बेदकर के नाम पर किया गया है?
(A) दमोह
(B) महू
(C) अम्बिकापुर
(D) विजयपुर
Ans. (B)
Q58. मध्यप्रदेश को निम्नलिखित किस राज्य के रूप में भी जाना जाता है?
(A) लॉयन स्टेट
(B) टाइगर स्टेट
(C) डायमण्ड स्टेट
(D) सोयाबीन स्टेट
Ans. (B)
Q59. मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ पर है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
Ans. (A)
Q60. मध्यप्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिशत सिंचित क्षेत्र किस जिले में है?
(A) होशंगाबाद
(B) मुरैना
(C) टीकमगढ़
(D) दतिया
Ans. (B)
Q61. मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल है
(A) 3,42,239 वर्ग किमी,
(B) 3,40,252 वर्ग किमी,
(C) 3,08,245 वर्ग किमी,
(D) 3.07.713 वर्ग किमी,
Ans. (C)
Q62. शिवपुरी में किस वंश के दो व्यक्तियों की समाधियाँ हैं?
(A) सिंधिया
(B) होल्कर
(C) परमार
(D) चदेल
Ans. (A)
Q63. हाल ही में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देश के 63 गाँवों को सरल टूरिज्म के रूप में विकसित करने की पहल की है। उनमें मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान शामिल है?
(A) हथबा
(B) चौगान
(C) प्राणपुर
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q64. गोंडवाना समूह की चट्टानें मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में पायी जाती हैं?
(A) गुना क्षेत्र
(B) हरदा क्षेत्र
(C) पचमढ़ी क्षेत्र
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (C)
Q65. मध्यप्रदेश में पहली जल विद्युत् परियोजना कौन-सी है?
(A) बेतवा
(B) चम्बल
(C) उर्मिल
(D) नर्मदा
Ans. (B)
Q66. निम्न में से किस खनिज को स्टीएराइट के नाम से भी जाना जाता है?
(A) संगमरमर
(B) ग्रेफाइट
(C) सेलखड़ी
(D) एस्बेस्टस
Ans. (C)
Q67. निम्न में से मध्य प्रदेश का कौन-सा राजनेता संविधान सभा का सदस्य था ?
(A) रविशंकर शुक्ला
(B) द्वारिका प्रसाद मिश्रा
(C) अर्जुनसिंह
(D) प्रकाश चन्द्र सेठी
Ans. (B)
Q68. खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है? .
(A) मुरैना
(B) बालाघाट
(C) शहडोल
(D) बैतूल
Ans. (A)
Q69. निम्नांकित में किस गुप्त शासक के सिक्के मध्य प्रदेश से मिले हैं ?
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त प्रथम
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) स्कदगुप्त
Ans. (B)
Q70. मध्यप्रदेश का एकमात्र अंतरज्यीय बस अड्डा कहाँ बनाया जा रहा है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) खजुराहो
(D) सागर
Ans. (A)
Q71. किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया ?
(A) चन्देल
(B) कलचुरी
(C) हैहय
(D) बेन्देला
Ans. (A)
Q72. कवि पद्माकर किस राजा के दरबार में रहे?
(A) प्रताप सिंह
(B) जगत सिंह
(C) दौलतराव सिंधिया
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q73. मध्यप्रदेश में प्रथम शासकीय इन्जीनियरिंग महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई थी?
(A) जबलपुर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) इन्दौर
Ans. (A)
Q74. मध्यप्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा नगर कर्क रेखा के पूर्व में स्थित है?
(A) श्योपुर
(B) शाहडोल
(C) खण्डवा
(D) शिवपुरी
Ans. (B)
Q75. निम्नलिखित में से ग्वालियर में पाई जाने वाली जनजाति है :
(A) सहरिया
(B) अगरिया
(C) उराव
(D) पारधी
Ans. (A)
Q76. मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?
(A) सुनील गावस्कर
(B) कपिलदेव
(C) महेन्द्र सिंह धोनी
(D) सचिन तेन्दुलकर
Ans. (D)
Q77. मध्यप्रदेश में पर्यावरण न्यायालय कहाँ स्थित है?
(A) भोपाल
(B) बालाघाट
(C) छिन्दवाडा
(D) रतलाम
Ans. (A)
Q78. निम्न में असंगत हैअधिनियम – वर्षं
(A) मध्यप्रदेश पंचायत : 1993 राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम
(B) मध्यप्रदेश ग्राम 2000 न्यायालय अधिनियम
(C) मध्यप्रदेश भू-राजस्व : 1959 संहिता
(D) 73वाँ संविधान : 1992 संशोधन अधिनियमः
Ans. (B)
Q79. मध्यप्रदेश में अब तक कितनी बार शासन लग चुका है?
(A) दो बार
(B) तीन बार
(C) चार बार
(D) पाँच बार
Ans. (B)
Q80. गौर नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?
(A) बैगा
(B) मुड़िया
(C) ददामी माड़िया
(D) कोरक्तू
Ans. (C)
Q81. मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला इन्दौर (32.72.335)था, द्वितीय बड़ा जिला था
(A) सागर
(B) जबलपुर
(C) छिन्दवाड़ा
(D) रीवा
Ans. (B)
Q82. महाकालेश्वर का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) उज्जैन में
(B) धार में
(C) विदिशा में
(D) सीधी में
Ans. (A)
Q83. टाइगर प्रोजेक्ट योजना सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में लागू हुई?
(A) कान्हा-किसली
(B) पेंच
(C) बाँधवगढ
(D) पना
Ans. (A)
Q84. प्रदेश का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा है?
(A) सतपुड़ा
(B) पेंच
(C) बाँधवगढ
(D) कान्हा-किसली
Ans. (C)
Q85. मध्यप्रदेश के एक मात्र गैस आधारित विद्युत गृह भाण्डेर की विद्युत उत्पादन की स्थापित क्षमता कितनी है?
(A) 150 मेगावॉट
(B) 250 मेगावॉट
(C) 300 मेगावॉट
(D) 350 मेगावॉट
Ans. (C)
Q86. ब्रिटेन के अंतराष्ट्रीय विभाग (D.F.I.D.)द्वारा गरीब बच्चों के लिए दी जाने वाली राशि में मध्यप्रदेश की कितनी राशि प्राप्त होगी?
(A) 320 करोड़
(B) 400 करोड़
(C) 480 करोड
(D) 500 करोड़
Ans. (C)
Q87. उज्जैन में क्या है?
(A) मंगलनाथ मंदिर
(B) संदीपनी आश्रम
(C) कलियादाह महल
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q88. प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल कायथा किस जिले में स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) सागर
(C) छतरपुर
(D) रतलाम
Ans. (A)
Q89. मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?
(A) लगभग 3.5 लाख एकड़
(B) लगभग 4.5 लाख एकड़
(C) लगभग 5.7 लाख एकड़
(D) लगभग 6.4 लाख एकड़
Ans. (A)
Q90. राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ पर की गई है?
(A) ग्वालियर
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) उज्जैन
Ans. (C)
Q91. बुलफ्रॉम किसका खनिज अयस्क है?
(A) टगस्टन
(B) मैंगनीज
(C) कोरण्डम
(D) एल्युमीनियम
Ans. (A)
Q92. घाटीगाँव अभयारण्य किस स्थान पर अवस्थित है ?
(A) ग्वालियर
(B) होशंगाबाद
(C) धार
(D) राजगढ़
Ans. (A)
Q93. भौतिक बनावट की दृष्टि से वर्तमान मध्यप्रदेश की कितने भागों में बाँटा गया है
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
Ans. (C)
Q94. निम्नांकित मौर्यकालीन अभिलेखों में किसका संबंध मध्य प्रदेश से है ?
(A) रूपनाथ अभिलेख
(B) सांची अभिलेख
(C) मैन्यपुरा अभिलेख
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q95. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?
(A) वाराणसी-जबलपुर
(B) रीवा-नागपुर
(C) धार-इलाहाबाद
(D) आगरा-मुम्बई
Ans. (D)
Q96. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दल ने मध्य प्रदेश के किस स्थल से सिंधु घाटी सभ्यता के चिन्ह प्राप्त किये थे ?
(A) सतना
(B) मंदसौर
(C) जबलपुर
(D) रीवा
Ans. (C)
Q97. भवानी प्रसाद मिश्र की विशेष ख्याति उनकी किस रचना से मिलीं?
(A) गीत फरोश
(B) चकित है दु:ख
(C) औधेरी कविताएँ
(D) बुनी हुई रस्सी
Ans. (A)
Q98. मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में नवीन एकीकृत पाठ्यक्रम कब प्रारंभ किया गाय?
(A) मई 1975
(B) जून 1980
(C) जुलाई 1986
(D) जनवरी 1990
Ans. (C)
Q99. मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला कौन है?
(A) बैतूल
(B) सतना
(C) दतिया
(D) सीधी
Ans. (C)
Q100. मध्यप्रदेश में शांखनाद योजना कब प्रारंभ की गई?
(A) 1997
(B) 1998
(C) 1999
(D) 2000`
Ans. (A)
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!