MP Gk MCQ In Hindi – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए mp general knowledge questions and answers जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है Gk Question In Hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे
mppsc important questions in hindi- आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो madhya pradesh gk से सम्बन्धित हैं mp gk in hindi संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्यप्रदेश राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है

mp gk question with answer in hindi – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
madhya pradesh gk pdf in hindi Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप mp gk pdf in hindi को Download कर पाएँगे ! gk in hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
MP Gk MCQ In Hindi | मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्न उत्तर | Gk Question In Hindi
Q1. मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में कितने मेगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था?
(A) 5500 मेगावॉट
(B) 6100 मेगावॉट
(C) 7800 मेगावॉट
(D) 8184 मेगावॉट
Ans. (C)
Q2. किस रेलगाड़ी को आई.एस.ओ 9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है?
(A) भोपाल एक्सप्रेस
(B) मालवा एक्सप्रेस
(C) बीना एक्सप्रेस
(D) अमरकटक एक्सप्रेस
Ans.(A)
Q3. 2011 की जनगणना को अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमश: रहा
(A) 51.11 : 48.89 प्रतिशत
(B) 51.1 प्रतिशत
(C) 52.19 : 47.90 प्रतिशत
(D) 53. प्रतिशत
Ans. (D)
Q4. 2007-08 के बजट की मुख्य विशेषता क्या रही?
(A) पहली बार जेडर बजट शामिल होना
(B) पहली बार जीरोबेस बजट का प्रावधान
(C) विकास बजट का प्रारूप
(D) राजस्व आय एवं राजस्व घाटा बराबर
Ans. (A)
Q5. प्रदेश का एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय ‘जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय’ कहाँ है?
(A) शाहडोल
(B) भोपाल
(C) আল্লালম্বর
(D) मंदसौर
Ans. (C)
Q6. मध्य प्रदेश का पहला भूमि उपग्रह केन्द्र विदेश संचार निगम लिमिटेड की सहायता से कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) बैतुल।
(B) इन्दौर
(C) देवास
(D) चंदेरी
Ans. (B)
Q7. निम्नलिखित में कौन-सा स्थान सम्राट अशोक से सम्बन्धित है?
(A) गुर्जरा (दतिया)
(B) साँची (रायसेन):
(C) पनगुडरिया (सीहोर)
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q8. निम्नलिखित में से कौन से साहित्यकार संविधान निर्माता परिषद् के सदस्य रहे?
(A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन”
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) गिरिजाकुमार माथुर
Ans. (A)
Q9. मध्यप्रदेश का पहला ड्राइविंग स्कूल
(A) 64.11%
(B) 65.11%
(C) 66.11%
(D) 69.30%
Ans. (B)
Q10. मध्य प्रदेश की कितने शहर राज्य सरकार द्वारा पवित्र घोषित किये गये हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Ans. (C)
Q11. मध्यप्रदेश के प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम-2 कब से प्रारंभ है?
(A) 1 अप्रैल, 2004
(B) 1 अप्रैल, 2005
(C) 1 अप्रैल, 2006
(D) 1 अप्रैल, 2007
Ans. (B)
Q12. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल न्यूनतम रहा है?
(A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B) भगवन्त राव अन्नाभाऊ मंडलोई
(C) पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
(D) राजा नरेश चन्द्र सिंह
Ans. (D)
Q13. मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम कब पारित किया गया?
(A) 1956
(B) 1960
(C) 1961
(D) 1962
Ans. (C)
Q14. जनपद पंचायत का क्षेत्र है
(A) पाँच गाँव
(B) विकास खण्ड
(C) जिला
(D) गाँव
Ans. (B)
Q15. जैन तीर्थ स्थल ‘मुक्तागिरी” किस जिले में स्थित है?
(A) बैतूल
(B) दुर्ग
(C) रीवा
(D) भिड
Ans.(A)
Q16. मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
(A) यह मूलत: एक परामर्शदात्री समिति है
(B) यह खेल संघों तथा संस्थाओं को मान्यता प्रदान करती है
(C) यह समिति पुरस्कारों के संबंध में भी अपनी अनुशंसाएँ राज्य सरकार को देती हैं
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q17. इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
(B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
(C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
(D) भोपाल, भोपाल राज्य’ की राजधानी थी
Ans. (B)
Q18. मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है
(A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
(B) राज्य विधानसभा भंग करने में
(C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
(D) उपर्युक्त सभी में
Ans. (D)
Q19. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(A) राजेश बाथम
(B) अशोक पांडे
(C) गिरीश शर्मा
(D) डॉ. बिपिन ब्योहर
Ans. (B)
Q20. भूवैज्ञानिक दृष्टि से मध्यप्रदेश भाग है
(A) विंध्यन शैल का
(B) गोंडवानालैण्ड का
(C) दक्कन ट्रैप का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q21. सांझा चूल्हा क्या है?
(A) एक योजना
(B) एक त्योहार
(C) एक स्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
Q22. बाबर को आक्रमण को समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?
(A) चंदेरी का किला
(B) गिन्नौरगढ़ का किला
(C) रायसेन का दुर्ग
(D) ओरछा दुर्ग
Ans. (A)
Q23. शिव को समर्पित प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) इन्दौर
(B) माण्डू
(C) शहडोल
(D) रीवा
Ans. (C)
Q24. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में दोनों मॉनसूनों से वर्षा होती है?
(A) नर्मदा घाटी
(B) मालवा का पठार
(C) विंध्य प्रदेश
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (C)
Q25. विन्ध्याचल ताप परियोजना निम्न में से किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(A) मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश
(B) मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र
(C) मध्यप्रदेश-गुजरात
(D) मध्यप्रदेश-ओडिशा
Ans. (C)
Q26. कोल बेड़ मीथेन गैस पाई जाती है :
(A) शहडोल में
(B) छिन्दवाड़ा में
(C) शहडोल में
(D) बालाघाट में
Ans. (C)
Q27. नर्मदा नदी अमरकटक की पहाड़ियों से निकलकर समुद्र में जिस क्षेत्र में मिलती है, उसका नाम क्या है?
(A) कच्छ की खाड़ी
(B) खम्भात की खाड़ी
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) बंगाल की खाडी
Ans. (B)
Q28. मध्यप्रदेश स्टेट टेक्सटाइल कॉपोरेशन लिमिटेड कहाँ पर स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) उज्जैन
(D) खरगौन
Ans. (A)
Q29. मध्यप्रदेश के औद्योगिक दृष्टि से उन्नत जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?
(A) भोपाल
(B) सागर
(C) इन्दौर
(D) जबलपुर
Ans. (B)
Q30. पंचायत चुनावों में महिलाओं को 30% आरक्षण देने वाला देश‘का पहला राज्य कौन है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) पंजाब
Ans. (A)
Q31. तवा परियोजना किस जिले में है?
(A) सिहोर
(B) रायसेन
(C) जबलपुर
(D) होशंगाबाद
Ans. (D)
Q32. मध्यप्रदेश के किस नगर का प्राचीन नाम वत्स था?
(A) विदिशा
(B) उज्जैन
(C) खजुराहो
(D) ग्वालियर
Ans. (D)
Q33. कर्क रेखा को जमीन पर कहाँ के वैज्ञानिकों ने उकरा?
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्यप्रदेश
Ans. (D)
Q34. मध्यप्रदेश का कौनसा नगर कक रेखा के उत्तर में है?
(A) बैतूल
(B) रीवा
(C) बालाघाट
(D) सिवनी
Ans. (B)
Q35. मध्यप्रदेश विधानसभा में किस पिछड़ा वर्ग की अंतर्गत आने वाली जाति की अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने का संकल्प लिया गया है?
(A) कीर
(B) नाई
(C) बढ़ई
(D) भूपाल
Ans. (B)
Q36. 34 वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स की वैयक्तिक स्पद्ध में मध्यप्रदेश के एथलीट अंकित कुमार ने निम्नलिखित किस खेल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया?
(A) 20 किमी. पैदल चाल
(B) ऊँची कूद
(C) लंबी कूद
(D) तिहरी कूद
Ans. (C)
Q37. मध्यप्रदेश में नारकोटिक्स थाने की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) इंदौर
(B) मन्दसौर
(C) विदिशा
(D) जबलपुर
Ans. (A)
Q38. मध्यप्रदेश में 2008 के विधान सभा चुनावों में भाजपा ने सर्वाधिक स्थान प्राप्त किए दूसरे स्थान पर कौन सी पार्टी रही?
(A) सीपीआई एवं सीपीएम
(B) जनता दल
(C) काग्रेस (आई)
(D) बसप्पा
Ans. (C)
Q39. सिंगरौली जिला किस तिथि को विधिवत् स्थापित किया गया?
(A) 17 मई, 2008
(B) 15 अप्रैल, 2008
(C) 24 मई, 2008
(D) 27 मई, 2008
Ans. (C)
Q40. निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की?
(A) पंडित रविशंकर
(B) अर्जुन सिंह
(C) डॉ कैलाशनाथ काटजू
(D) दिग्विजय सिंह
Ans. (D)
Q41. सन् 1901-2000 के बीच किस दशक में मध्यप्रदेश की जनसंख्या में गिरावट आयी श्री?
(A) 1911-1920
(B) 1951-1960
(C) 1981-1990
(D) सभी दशक में बढ़ी है
Ans. (C)
Q42. ‘तिगवाँ‘ कहाँ स्थित है?
(A) जबलपुर जिले में
(B) विदिशा जिले में
(C) इंदौर जिले में
(D) राजगढ़ जिले में
Ans. (A)
Q43. मध्यप्रदेश में पक्षियों के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना चलायी जा रही है? ध्यप्रदेश : जलवायु एवं प्राकृतिक संसाधन
(A) दुर्लभ विलुप्त पक्षी संरक्षण
(B) पक्षी संवर्धन योजना
(C) पक्षी सुरक्षा योजना
(D) पक्षी अनुसंधान एवं विकास योजना .
Ans. (A)
Q44. मध्यप्रदेश में धारवाड़ क्रम की चट्टानें कहाँ नहीं पाई जाती हैं?
(A) जबलपुर
(B) बालाघाट
(C) खण्डवा
(D) रीवा
Ans. (C)
Q45. केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए मिट्टी का बाँध कहाँ बनाया जायेगा?
(A) छतरपुर
(B) पश्चिम निमाड
(C) पूर्वी निमाडु
(D) होशंगाबाद
Ans. (A)
Q46. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?
(A) मझगवाँ में
(B) अंगौर में
(C) हीनोता में
(D) रामखेरिया में
Ans. (A)
Q47. पश्चिम मध्य रेलवे का जोन मुख्यालय कहाँ है?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) इन्दौर
(D) जबलपुर
Ans. (D)
Q48. मध्यप्रदेश का चन्देरी किस उद्योग को लिए जाना जाता है?
(A) साडी उद्योग
(B) बर्तन उद्योग
(C) बेकरी उद्योग।
(D) हस्तशिल्प उद्योग
Ans. (A)
Q49. तात्या टोपे को निम्नांकित में कहाँ फाँसी पर चढ़ाया गया ?
(A) शिवपुरी
(B) शाहडोल
(C) नीमच
(D) कालपी
Ans. (A)
Q50. मध्यप्रदेश में जिला मागों की लम्बाई कितनी है?
(A) 10112 किमी.
(B) 10255 किमी,
(C) 11572 किमी.
(D) 12778 किमी
Ans. (C)
Q51. मध्यप्रदेश में अहिल्या बाई होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था
(A) 1767-1795
(B) 1768-1788
(C) 1739–1778
(D) 1735-1763
Ans. (A)
Q52. मध्यप्रदेश का मोहद गाँव (नरसिंहपुर जिला)क्यों चर्चित रहा?
(A) यहाँ पर रहने वाले सभी व्यक्ति संस्कृत में बातचीत करते हैं
(B) सती प्रथा की घटना के कारण
(C) भगवान शिव की प्राचीन मर्ति की प्राप्ति को कारण
(D) कुमारगुप्त के समय का अभिलेख मिलने की कारण
Ans. (A)
Q53. मध्यप्रदेश को सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए
(A) झाबुआ, बद्धवानी, श्योरपुर, सीधी, धार
(B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी,
(C) अलीराजपुर, झाबुआ, –बडवानी, श्योपुर, धार
(D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी
Ans. (C)
Q54. मध्यप्रदेश में कुड़प्पा क्रम की चट्टानें कहाँ पायी जाती हैं?
(A) बिजावर
(B) पन्ना
(C) छतरपुर
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q55. मोटाकोईतुर किसकी उपजनजाति है :
(A) सहरिया
(B) अगरिया
(C) कोरक्फू
(D) माडिया
Ans. (D)
Q56. मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ है?
(A) जबलपुर में
(B) इन्दौर में
(C) भोपाल में
(D) विदिशा में
Ans. (B)
Q57. नगर निगम को महापौर का निर्वाचन होता है
(A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
(B) अप्रत्यक्ष रूप से
(C) मनोनीत
(D) सहमति से
Ans. (A)
Q58. मध्यप्रदेश में कितनी नगरपालिकाएँ हैं?
(A) 78
(B) 89
(C) 96
(D) 100
Ans. (C)
Q59. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम, 1989 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) पृथक्करणीयता का सिद्धान्त
(B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
(C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
(D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त
Ans. (C)
Q60. मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् कितने जिले थे?
(A) 45
(B) 55
(C) 61
(D) 43
Ans. (A)
Q61. मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए
(A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
(B) बालाघाट, डिण्डीरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी
(C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
(D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी, झाबुआ
Ans. (A)
Q62. 2001-2011 में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला है
(A) शिवपुरी
(B) झाबुआ
(C) सीधी
(D) इन्दौर
Ans. (D)
Q63. भेड़ाघाट में गौरीशकर का प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाया?
(A) होल्कर
(B) कलचुरि
(C) परमार
(D) चन्देल
Ans. (B)
Q64. मध्यप्रदेश के मानचित्र में समवर्षा रेखाओं की बनावट है
(A) मोड़दार
(B) लहरदार
(C) गोलाकार
(D) रेखीय . अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण
Ans. (A)
Q65. निम्नलिखित किस जिला समूह में 50 प्रतिशत से अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है?
(A) बैतूल, खण्डवा, होशंगाबाद, बालाघाट
(B) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर
(C) टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, खरगौन
(D) छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी
Ans. (A)
Q66. मध्यप्रदेश के ऊर्जा संबंधी तथ्यों में कौन-सा असत्य है?
(A) राज्य में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ इन्दौर जिले में हैं।
(B) खरगोन जिले में हाइड्रेम पम्प सवाधिक लोकप्रिय है
(C) सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति विंध्याचल ताप केन्द्र से होती है
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Ans. (A)
Q67. भारिया जनजाति मुख्यत: किस जिले में पाई जाती है?
(A) धार जिला
(B) छिदवाड़ा जिला
(C) रायसेन जिला
(D) राजगढ़ जिला
Ans. (B)
Q68. मध्यप्रदेश सरकार ने नि:शतजनों के लिए कौन-सा पुरस्कार स्थापित किया है?
(A) महर्षि दधीचि पुरस्कार
(B) महर्षि अत्री पुरस्कार
(C) महर्षि विश्वामित्र पुरस्कार
(D) महर्षि वेद व्यास पुरस्कार
Ans. (A)
Q69. मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?
(A) 29 अक्टूबर, 2010
(B) 31, अगस्त, 2009 ।
(C) 1 नवम्बर, 2010
(D) 10 दिसम्बर, 2009
Ans. (C)
Q70. प्रदेश की निम्नांकित नदी घाटी परियोजनाओं तथा संबद्ध नदियों के युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) इंदिरा सागर परियोजना-नर्मदा नदी
(B) चम्बल घाटी परियोजना-चम्बल नदी
(C) बाण सागर परियोजना-सोन नदी |
(D) माही परियोजना-रीवा नदी
Ans. (D)
Q71. मध्यप्रदेश का पहला एक्सप्रेस हाइवे किस राजमार्ग पर बन रहा है?
(A) भोपाल-ग्वालियर
(B) इन्दौर-भोपाल
(C) ग्वालियर-रतलाम
(D) जबलपुर-इटारसी
Ans. (B)
Q72. मध्यप्रदेश में भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था ?
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 1 नवम्बर, 1956
(D) 1 दिसम्बर, 1958
Ans. (C)
Q73. निम्नलिखित समाचार-पत्र एवं उनके प्रकाशन केंद्र का कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) नवीन दुनिया – जबलपुर
(B) दैनिक भास्कर – ग्वालियर
(C) विक्रम दर्शन – उज्जैन
(D) नई विधा – वीर सतरी
Ans. (D)
Q74. मध्यप्रदेश में प्रादेशिक वन स्कूल कहाँ पर है?
(A) अलीराजपुर
(B) पू। निमाड
(C) शिवपुरी
(D) प. निमाड
Ans. (C)
Q75. बाबा अलाउद्दीन खाँ का सम्बन्ध किस नगर से है?
(A) धार
(B) मैहर
(C) विदिशा
(D) इंदौर
Ans. (B)
Q76. मध्यप्रदेश मै पशु चिकित्सालय महाविद्यालय कहाँ पर है?
(A) उमरिया
(B) नरसिंहपुर
(C) मलू
(D) शाहडोल
Ans. (C)
Q77. 2011 की जनगणना को अनुसार मध्यप्रदेश में किस जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(A) सागर एवं मुरैना
(B) भोपाल एवं इन्दौर
(C) ग्वालियर एवं विदिशा
(D) भिण्ड एवं जबलपुर
Ans. (B)
Q78. मध्यप्रदेश में नगर निगम के मेयर का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?
(A) विधायकों द्वारा
(B) नगर निगम के समस्त सदस्यों द्वारा
(C) नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(D) नगर की जनता द्वारा
Ans. (D)
Q79. पंचायतों को कर लगाने का अधिकार दे सकता है
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्य विधान मंडल
(D) उच्च न्यायालय
Ans. (C)
Q80. चंबल परियोजना में मध्यप्रदेश के साथ किस और राज्य की भागीदारी है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
Ans. (C)
Q81. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?a
(A) पाँचवाँ
(B) तिसरा
(C) सातवाँ
(D) आठवाँ
Ans. (B)
Q82. बौद्ध जगत की पवित्र नगरी किस नगर का उपनाम है?
(A) भोपाल
(B) रायसेन
(C) दतिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D)
Q83. मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें। महल | स्थान
(A) मोती महल : ग्वालियर
(B) बादल महल : रायसेन
(C) दाई का महक : दतिया
(D) मोती महल : मण्डला
Ans. (C)
Q84. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में दोनों मॉनसूनों से वर्षा होती है?
(A) नर्मदा घाटी
(B) मालवा का पठार
(C) विंध्य प्रदेश
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (C)
Q85. मध्यप्रदेश की किस शहीद ने इलाहाबादमें वीरगति प्राप्त की?
(A) पद्मधर सिंह
(B) महादेव तेली
(C) गुलाब सिंह
(D) 1 सितम्बर, 2008
Ans. (A)
Q86. ‘जीवनधारा‘ योजना का सम्बन्ध निम्न में किससे है?
(A) कुओं से
(B) नहरों से
(C) तालाबों से
(D) नदी सिंचाई परियोजनाओं से
Ans. (A)
Q87. हजरत मकबूल की कब्र निम्नलिखित किस महल में स्थित है?
(A) ग्वालियर दुर्ग
(B) असीरगढ़ का किला
(C) धार का किला
(D) रायसेन का दुर्ग
Ans. (C)
Q88. मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति की अंतर्गत आमोद-प्रमोद एवं व्यावसायिक पर्यटन के लिए चयनित स्थानों में कौन-सा शामिल है ?
(A) खजुराहो
(B) साँची
(C) सतपुड़ा
(D) औरछा
Ans. (A)
Q89. मध्यप्रदेश क किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम ‘डुबरी‘ है?
(A) माधव
(B) पन्ना
(C) संजय
(D) पेंच कत्था
Ans. (C)
Q90. बैनगंगा परियोजना से लाभान्वित होने वाले मुख्य जिले कौन-से हैं?
(A) बालाघाट, सिवनी
(B) झाबुआ, रतलाम
(C) रायसेन, विदिशा
(D) हरदा, बडवानी
Ans. (A)
Q91. मध्यप्रदेश से लौह अयस्क का निर्यात निम्न में से किस देश को किया जाता है?
(A) जर्मनी
(B) जपान
(C) फ्रास
(D) 1 तथा 2 दोनों
Ans. (B)
Q92. करेरा अभयारण्य स्थित है
(A) शिवपुरी में
(B) मंदसौर में
(C) दमोह में
(D) टीकमगढ़ में
Ans. (A)
Q93. मध्यप्रदेश की पेंच परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य के सहयोग से बनी है?
(A) ओडिशा
(B) उत्तरप्रदेश
(C) झारख्याण्ड
(D) महाराष्ट्र
Ans. (D)
Q94. असत्य युग्म का चयन करें: उह्योग
(A) इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स : इंदौर
(B) एग्रो कॉम्पलेक्स
(C) स्टेनलेस स्टील कॉम्पलेक्स: सागर
(D) प्लेदर कॉम्पलेक्स : देवास
Ans. (D)
Q95. मध्य प्रदेश स्थित प्रसिद्ध सौंची स्तूप का निर्माण किसने किया?
(A) बिम्बिसार
(B) बिन्दुसार
(C) बृहद्रथ
(D) अशोक
Ans. (D)
Q96. 11 से 18 वर्ष की किशोरियों को पोषण एवं स्वास्थ्य सुधार और उन्हें जीवनोपयोगी अन्य प्रशिक्षण देने हेतु शुरू की गई राजीव गाँधी किशोरी बालिका सशक्तिकरण योजना प्रदेश के कितने जिलों में शुरू की गई थी?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
Ans. (B)
Q97. निम्नलिखित किस अमर शहीद ने अदालत में अपना नाम ‘आजाद‘, पिता का नाम ‘स्वाधीन‘ और घर ‘जेलखाना‘ बताया था?
(A) भगतसिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) राजगुरु
(D) रामप्रसाद बिस्मिल
Ans. (B)
Q98. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल कितने महाविद्यालय शामिल किए गए हैं?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Ans. (D)
Q99. मध्यप्रदेश के निम्न में किस पुरातात्विक महत्व को स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित किया गया है ?
(A) गिनौरगढ़
(B) खूनी भण्डारा
(C) धार का किला
(D) चन्देरी का किला
Ans. (B)
Q100. लामानाई उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो विवाह करता है :
(A) सेवा विवाह
(B) पलायन विवाह
(C) ब्रह्म विवाह
(D) राक्षस विवाह
Ans. (A)
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!