MP Geography MCQ In Hindi – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए Madhya Pradesh GK Most Important Questions जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है Gk Question In Hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे
mp police ke question answer- आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो madhya pradesh gk से सम्बन्धित हैं mp gk questions in hindi संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्यप्रदेश राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है

madhya pradesh general knowledge hindi – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
mp police gk question answer in hindi pdf Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप mp district wise gk in hindi pdf को Download कर पाएँगे ! gk in hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
MP Geography MCQ In Hindi | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न | Gk Question In Hindi
Q1. गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है?
(A) पेंच
(B) कान्हा
(C) बाँधवगढ़
(D) पालपुर कुणों
Ans. (D)
Q2. मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला । जिला कौन-सा है?
(A) मुरैना
(B) झाबुआ
(C) बालाघाट
(D) होशंगाबाद
Ans. (C)
Q3. मध्यप्रदेश में भारत का एकमात्र स्थान जहाँ संयुक्त शिवलिंग है
(A) महेश्वर
(B) ऑकारेश्वर
(C) उज्जैन
(D) अमरकण्टक
Ans. (B)
Q4. बाँधवगढ राष्ट्रीय उद्यान प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) रतलाम
(B) उमरिया
(C) मुरैना
(D) नरसिंहपुर
Ans. (B)
Q5. मध्यप्रदेश ने वनों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
(A) 1968
(B) 1970
(C) 1972
(D) 1978
Ans. (B)
Q6. मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ऑकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं ?
(A) मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए
(B) लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई
(C) लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई
(D) इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो। गये।
Ans. (D)
Q7. राष्ट्रीय खनिज नीति के अनुसरण में मध्यप्रदेश खनिज नीति कब घोषित हुई है?
(A) 1990 में
(B) 1995 में
(C) 2001 में
(D) 2002 में
Ans. (B)
Q8. किस जिले में संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र स्थित है?
(A) शाहडोल
(B) छिन्दवाड़ा
(C) उमरिया
(D) सागर
Ans. (C)
Q9. रक्षात्मक एवं भारी व्यावसायिक वाहन उत्पादन के लिए हेवी व्हीकल फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1955 में कहाँ की गई थी?
(A) खमरिया
(B) उज्जैन
(C) जबलपुर
(D) इन्दौर
Ans. (C)
Q10. भारत की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क समय प्रदेश के नीमच छावनी के सैनिकों ने कब विद्रोह किया ?’
(A) 12 मई, 1857
(B) 25 मई, 1857
(C) 3 जून , 1857
(D) 15 जून 1857
Ans. (C)
Q11. निम्न में से किस प्रादेशिक स्थल पर हवाई अड्डा नहीं है?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) सीधी
Ans. (D)
Q12. वीरांगना रानी अवन्तिबाई का शासन कहाँ था ?
(A) धार
(B) रामगढ़
(C) देवगढ़
(D) विदिशा
Ans. (B)
Q13. व्याकरण का मान्य रचयिता किसे माना जाता है?
(A) मुकुटधर पांडे
(B) कामताप्रसाद गुरु
(C) भवानी प्रसाद मिश्र
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
Ans. (B)
Q14. मध्यप्रदेश में ‘राष्य-स्तरीय स्वायत्त मिशन” आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य है
(A) प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना
(B) उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना
(C) तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना
(D) खेलकूद की बढ़ावा देना
Ans. (A)
Q15. शिवपुरी किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
(A) काली सिन्ध
(B) नर्मदा
(C) टोस
(D) धसानाः
Ans.(A)
Q16. मुख्य जनजाति कौन-सी है?
(A) कोल
(B) गोंड
(C) बैगा
(D) भारिया
Ans. (C)
Q17. मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?
(A) गहरा खाकी
(B) गहरा नीला
(C) खाकी
(D) नीला
Ans. (B)
Q18. निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?
(A) अर्जुन सिंह
(B) माधवराव सिंधिया
(C) श्यामाचरण शुक्ल
(D) सुन्दरलाल पटवा
Ans. (B)
Q19. मध्यप्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग क सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग
(D) अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग
Ans. (B)
Q20. रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना किस नदी पर है ?
(A) बरगी नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) चंबल नदी
(D) सोन नदी
Ans.(A)
Q21. 2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमश: कितना था ?
(A) 51 : 49 प्रतिशत
(B) 52,10 : 47,90 प्रतिशत
(C) 53.2 : 46,98 प्रतिशत
(D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत
Ans. (B)
Q22. वेश्या टेकरी कहाँ पर स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) ग्वालियर
(C) मण्डला
(D) ओरछा
Ans. (A)
Q23. जबलपुर स्थित मदन महल किला का निर्माण किस शासक ने कराया था?
(A) राजा मदनशाह
(B) राजा संग्राम शाह
(C) राजा मकरंद शाह
(D) राजा राजबसन्ती
Ans. (A)
Q24. राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(A) शिवपुरी
(B) दतिया
(C) भिण्ड
(D) मुरैना
Ans. (D)
Q25. मध्यप्रदेश में पहली बार किसी साड़ी का पेटेंट कराया गया यह कौन-सी है?
(A) चंदेरी साडी
(B) महेश्वर साडी
(C) खजुराहो साड़ी
(D) नदी सिंचाई परियोजनाओं से
Ans.(A)
Q26. केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश की कितनी हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी?
(A) 3.90 लाख
(B) 4.90 लाख
(C) 5.50 लाख
(D) 6.50 लाख
Ans. (D)
Q27. एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) भोपाल
(C) धार
(D) जबलपुर
Ans.(A)
Q28. ओरिएन्टल पेपर मिल कहाँ स्थित है?
(A) होशंगाबाद
(B) शाहडोल
(C) नेपानगर
(D) देवास
Ans. (B)
Q29. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धोपकरण कारखाना नहीं है?
(A) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया)
(B) गन गैरिज फैक्ट्री (जबलपुर)
(C) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (जबलपुर)
(D) ग्रे आयरन फैक्ट्री (जबलपुर)
Ans. (D)
Q30. भेल (BHEL)की स्थापना किस देश के सहयोग से हुई ?
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) अमरीका
Ans. (B)
Q31. मध्यप्रदेश की ‘मान‘ परियोजना किस स्थान पर स्थित है?
(A) जीराबाद
(B) जटकारा
(C) खलघाट
(D) पीतनगर
Ans.(A)
Q32. अहिल्याबाई होल्कर ने अपनी राजधानी कहाँ बनायी ?
(A) छतरपुर में
(B) इन्दौर में
(C) महोबा में
(D) उज्जैन में
Ans. (B)
Q33. विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में कौन-सी सृजनपीठ स्थित है?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) सुभद्राकुमारी चौहान
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
Ans. (B)
Q34. राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के प्रथम क्षेत्रीय केन्द्र की स्थापना कहाँ हुई थी?
(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) जयपुर
(D) भोपाल
Ans. (D)
Q35. ‘शीर्ष जनजातीय अनुसंधान संस्थान‘ निम्न में से कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) मध्यप्रदेश
(D) उपर्युक्त सभी में
Ans. (D)
Q36. मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी हैं
(A) सैयद जलालुद्दीन
(B) लक्ष्मण शकर, रूप सिंह
(C) असलम शेर खाँ, समीर दाद
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q37. मध्यप्रदेश की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?
(A) श्रीमती विजयालक्ष्मी पंडित
(B) सरोजिनी नायडू
(C) सरला ग्रेवाल
(D) राजकुमारी अमृतकौर
Ans. (C)
Q38. राज्य की विधान सभा के सत्रावसान क आदेश किसके द्वारा दिये जाते हैं?
(A) राज्यपाल
(B) विधान सभा अध्यक्ष
(C) मुख्यमंत्री
(D) विधि मंत्री
Ans. (A)
Q39. निम्नलिखित किस तिथि को मध्यप्रदेश में लोक सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है?
(A) 15 जुलाई
(B) 25 सितम्बर
(C) 30 अक्टूबर
(D) 5 दिसम्बर
Ans. (B)
Q40. मध्यप्रदेश की कितनी जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे है?
(A) 365 प्रतिशत
(B) 37.5 प्रतिशत
(C) 38.5 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत
Ans. (C)
Q41. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का प्रारंभ कब हुआ?
(A) जनवरी, 2007
(B) सितंबर, 2007
(C) जनवरी, 2008
(D) अप्रैल, 2008
Ans. (D)
Q42. निम्न में कौन-से युग्म गलत है?
(A) आोंकारेश्वर-खण्डवा
(B) बावनगजा-बड़वानी
(C) गोमतगिरि-इन्दौर
(D) सोनागिरि-दमोह
Ans. (A)
Q43. मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है ?
(A) सोहागपुर
(B) पचमढी
(C) अमरकटक
(D) नोहटा विराटेश्वर
Ans. (B)
Q44. मध्यप्रदेश क किस राष्ट्रीय उद्यान/ अभयारण्य को प्रोजेक्ट टाइगर को नवीन क्षेत्रों में शामिल किया गया है?
(A) संजय नेशनल पार्क
(B) संजय डुबरी वन्य प्राणी
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) केवल 1
Ans. (C)
Q45. गोविन्द बल्लभ पन्त सागर आधा उत्तर प्रदेश एवं आधा मध्यप्रदेश में बना है, मध्यप्रदेश के यह किस जिले में है?
(A) सीधी
(B) सतना
(C) डिंडोरी
(D) अनूपपुर
Ans. (A)
Q46. मध्यप्रदेश के किस जिले में हरसौंठ (जिप्सम)पाया जाता है?
(A) जबलपुर
(B) शिवपुरी
(C) बैतूल
(D) दतिया
Ans. (B)
Q47. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोगको अध्यक्ष
(A) प्रो. पी.के. दुबे
(B) प्रो, पी. के. जोशी
(C) ए. के. पाण्डे
(D) पी. क. पाण्डे
Ans. (C)
Q48. भारत में सबसे अधिक उद्योगविहीन जिले निम्नलिखित किस राज्य में हैं?
(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) झारख्ण्ड
(D) उत्तर प्रदेश
Ans. (B)
Q49. मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश को सर्वाधिक क्षति किस क्षेत्र में हुई?
(A) शैक्षणिक क्षेत्र में
(B) भौगोलिक क्षेत्र में
(C) सामाजिक क्षेत्र में
(D) आर्थिक क्षेत्र में
Ans. (D)
Q50. प्रदेश सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में निम्नांकित में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) विक्रम पुरस्कार
(B) एकलव्य पुरस्कार
(C) विश्वमित्र पुरस्कार
(D) सभी
Ans. (D)
Q51. तृतीय पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या श्री?
(A) 1961 से 66
(B) 1962 से 67
(C) 1963 से 68
(D) 1964 से 69
Ans. (A)
Q52. ओरछा किला किस जिले में स्थित है?
(A) टीकमगढ
(B) सांची
(C) सिवनी
(D) सीहोर
Ans.(A)
Q53. मध्यप्रदेश क किस विश्वविद्यालय ने विदेशी विश्वविद्यालय के साथ अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए सहमति दी है?
(A) जे. एन, के, विश्वविद्यालय
(B) डी. एन. विश्वविद्यालय
(C) दुर्गावती विश्वविद्यालय
(D) हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
Ans. (B)
Q54. मध्यप्रदेश का वन क्षेत्र प्रदेश की कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत होना चाहिए?
(A) 25.25%
(B) 28.20%
(C) 30.32%
(D) . 31.33%
Ans. (D)
Q55. मध्यप्रदेश जनजाति शोध एवं विकास संस्थान कहाँ है?
(A) टीकमगढ़
(B) नरसिंहपुर
(C) भोपाल
(D) शाहडोल
Ans. (C)
Q56. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?
(A) नरेन्द्र हिरवानी
(B) अभय खुरासिया
(C) मुश्ताक अली
(D) राजेश चौहान
Ans. (B)
Q57. मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक हैं
(A) डी. सी. गुजराल
(B) एस. सी. त्रिपाठी
(C) स्वराज्य पुरी
(D) ऋषि कुमार शुक्ला
Ans. (D)
Q58. मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव कौन थीं?
(A) सरला ग्रेवाल
(B) निर्मला बुच
(C) रूपा बोस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (B)
Q59. मध्यप्रदेश का सबसे पश्चिमी जिला कौन-सा है?
(A) सीधी
(B) मुरैना
(C) बुरहानपुर
(D) झाबुआ
Ans. (D)
Q60. मध्यप्रदेश की पहली कल्चर लैब कहाँ स्थापित की गई है?
(A) इन्दौर
(B) रतलाम
(C) उज्जैन
(D) छिन्दवाडा
Ans. (A)
Q61. मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति (एस.सी.)जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए
(A) दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर
(B) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिंदवाडा
(C) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मंदसौर
(D) इन्दौर, उज्जैन, सागर, मुरैना, छतरपुर
Ans. (D)
Q62. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी जनसंख्या का प्रतिशत अनुपात क्या रहा?
(A) 75. प्रतिशत
(B) 74.9 प्रतिशत
(C) 72. प्रतिशत
(D) 72.9 प्रतिशत
Ans. (C)
Q63. निम्न में असत्य युग्म बताइए
(A) चन्देरी किला-गुना
(B) बाँधवगढ़ दुर्ग-उमरिया
(C) गूजरी महल-ग्वालियर
(D) असीरगढ़ किला-खरगौन
Ans. (D)
Q64. निम्नांकित राष्ट्रीय उद्यान तथा जिले से सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए
(A) बाँधवगढ़-उमरिया
(B) माधव-शिवपुरी
(C) संजय-सींधी
(D) सतपुड़ा-भोपाल
Ans. (D)
Q65. मध्यप्रदेश में कहाँ पर पर्यावरण उद्यान ‘एकान्त‘ का निर्माण किया जा रहा है?
(A) पचमढी
(B) भोपाल
(C) भेडाघाट
(D) विदिशा
Ans. (B)
Q66. राजघाट बाँध किस नदी पर निर्मित है?
(A) नर्मदा
(B) बारना
(C) तवा
(D) बेतवा
Ans. (B)
Q67. मध्य प्रदेश का सबसे प्राचीन विश्व विद्यालय कौनसा है?
(A) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
(B) डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
(C) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
(D) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
Ans. (B)
Q68. मध्यप्रदेश के कितने तहसीलों को 2011 की जनगणना का आधार बनाया गया ?
(A) 342
(B) 343
(C) 344
(D) 345
Ans.(A)
Q69. राष्ट्रीय कपड़ा उद्योग निगम द्वारा प्रदेश में स्थापित कपड़ा मिलों से संबंधित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
(A) हीरा मिल्स लि. : उज्जैन
(B) स्वदेशी कॉटन एंड फ्लोअर मिल्स लि. : इंदौर
(C) कल्याणमल मिल्स लि. : बुरहानपुर
(D) मालवा यूनाइटेडस् मिलि. : इंदौर
Ans. (C)
Q70. प्रदेश में महिला कृषकों को प्रशिक्षित करने की एक योजना किस देश के सहयोग से चलाई जा रही है ?
(A) as
(B) जर्मनी
(C) डेनमाक
(D) चीन
Ans. (C)
Q71. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या–3 कहाँ से शुरू होकर कहाँ समाप्त होता है?
(A) आगरा-मुम्बई
(B) देवास-कानपुर
(C) रीवा-राँची
(D) इंदौर-अहमदाबाद
Ans. (A)
Q72. ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल ‘कायथा‘ निम्न में से किसके समीप है?
(A) इन्दौर के
(B) रीवा के
(C) विदिशा के
(D) उज्जैन के
Ans. (D)
Q73. कालिदास के किस ग्रंथ में दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी का वर्णन है?
(A) मालविकाग्निमित्रम्
(B) विक्रमोउर्वसी
(C) अभिज्ञान शाकुंतलम्
(D) मेघदूत
Ans. (C)
Q74. प्रत्येक जिले में तारामण्डल स्थापित कर मध्यप्रदेश ने देश में कौन-सा स्थान प्राप्त किया गया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans. (A)
Q75. मध्य प्रदेश सरकार ने धर्मान्तरण पर नियत्रण के लिए मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कब्जे बनाया?
(A) 1967
(B) 1968
(C) 1969
(D) 1970
Ans. (B)
Q76. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तब तक पद पर बना रहता है, जब तक उसे प्राप्त होता है
(A) राज्यविधान सभा का बहुमत
(B) संबंधित राजनीतिक दल के अध्यक्ष का समर्थन
(C) राज्य की राज्यपाल का विश्वास
(D) ग्राम पंचायत के प्रमुखों का समर्थन
Ans.(A)
Q77. मध्यप्रदेश में सिविल सेवकों का सर्वोच्च औन होता है?
(A) आयुक्त
(B) कलेक्टर
(C) मुख्य सचिव
(D) इंस्पेक्टर जनरल (पुलिस)
Ans. (C)
Q78. मध्यप्रदेश विधानसभा को अध्यक्ष को हटाने का संकल्प पारित करने के कितने दिन पूर्व सूचना देना अनिवार्य है?
(A) 7 दिन
(B) 14 दिन
(C) 21 दिन
(D) 25 दिन
Ans. (B)
Q79. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989 प्रवृत्त हुआ है
(A) 1 जनवरी, 1990
(B) 1 जुलाई, 1989
(C) 30 जनवरी, 1990
(D) 30 जुलाई, 1989
Ans. (C)
Q80. निम्नलिखित में से कौनसे स्थान पर रेलवे मण्डल कार्यालय स्थित है?
(A) कटनी
(B) ग्वालियर
(C) बिलासपुर
(D) इंदौर
Ans. (C)
Q81. मध्यप्रदेश के किस शहर में कचरा प्रबन्ध हेतु हुडको ने आर्थिक सहायता की योजना प्रस्तावित की है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
Ans. (C)
Q82. मध्यप्रदेश राज्य योजना मण्डल का गठन कब किया गया?
(A) 1970
(B) 1972
(C) 1974
(D) 1976
Ans. (B)
Q83. मध्यप्रदेश में ‘इजितमा‘ नामक वार्षिक समागम कहाँ होता है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) शाहडोल
Ans.(A)
Q84. निम्नलिखित में किस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
Ans. (D)
Q85. मध्यप्रदेश के किस पठार में चौपायों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) मालवा
(B) रीवा
(C) बुदेलखण्ड
(D) बघेलखण्ड
Ans. (D)
Q86. जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे , छोटा जिला कौन-सा है?
(A) हरदा
(B) उमरिया
(C) श्योपुर
(D) डिण्डोरी
Ans. (A)
Q87. मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस समारोह का आयोजन किस तिथि की किया गया?
(A) 1 फरवरी
(B) 10 मार्च
(C) 15 अप्रैल
(D) 24 मई
Ans. (D)
Q88. मध्यप्रदेश में ‘दादाजी दरबार‘ कहाँ पर है?
(A) खण्डवा
(B) दतिया
(C) धार
(D) छतरपुर
Ans. (A)
Q89. शाजापुर प्रारंभ की गई?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1978
Ans. (B)
Q90. मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए
(A) महात्मा गाँधी सम्मान – 1995
(B) कबीर सम्मान – 1986-87
(C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान– 1991-92
(D) नौवाँ
Ans. (C)
Q91. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र निम्नलिखित किस जिले में स्थापित है?
(A) बालाघाट
(B) सिवनी
(C) बैतूल
(D) हरद!
Ans. (C)
Q92. बाबा शाहबुद्दीन की मजार कहाँ स्थित है?
(A) निमाड
(B) नीमच
(C) सिवनी
(D) नरसिंहपुर
Ans. (B)
Q92. वस्त्र उद्योग में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans. (C)
Q94. प्रचलित भावों पर राज्य की शुद्ध प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?
(A) Rs. 16,256
(B) Rs. 18,051
(C) Rs. 20,215
(D) Rs. 22.533
Ans. (B)
Q95. ‘भेल‘ प्रदेश में कहां है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) सतना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
Q96. मध्यप्रदेश में ‘दीन दयाल समर्थ योजना‘ कब प्रारंभ की गई?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2004
(D) 2008
Ans. (C)
Q97. मध्यप्रदेश से प्राप्त किस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंश कहा गया है?
(A) उदयगिरि गुहालेख
(B) सुपिया का लेख
(C) तुमैन अभिलेख
(D) मन्दसौर अभिलेख
Ans. (B)
Q98. निम्नलिखित में से किस लोक साहित्यकार को ‘बुंदेलखंड का जयदेव‘ कहा जाता है?
(A) जगनिक
(B) ईसुरी
(C) চলাচল
(D) संत सिंगाजी
Ans. (B)
Q99. क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) पाँचवाँ
(D) छठा
Ans. (B)
Q100. मध्यप्रदेश को पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?
(A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गहरी खाई है
(B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
(C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Ans. (D)
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!