MP Geography In Hindi – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए geography notes for mppsc in hindi जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है mp ka geography in hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे

geography mcq for mppsc in hindi – आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो mppsc geography mcq से सम्बन्धित हैं geography mcq for mppsc in hindi संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्यप्रदेश राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है
mppsc geography questions in hindi – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
MP Geography In Hindi | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण सवाल और जवाब
Q1. राज्य में हीरों का उत्खनन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) नेशनल मिनरल डेवलपमेण्ट कॉर्पोरेशन
(B) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड
(C) भारत ऐलुमीनियम कम्पनी
(D) कोल इण्डिया लिमिटेड
Ans. (A)
Q2. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 1 नवम्बर
(B) 1 मई
(C) 1 अक्टूबर
(D) 1 जनवरी
Ans. (A)
Q3. ‘भेल‘ कारखाना कहाँ स्थापित है?
(A) भोपाल
(B) कटनी
(C) जबलपुर
(D) बुरहानपुर
Ans. (A)
Q4. निम्नांकित में सत्य युग्म की पहचान करें
(A) उदयगिरि गुफाएं-विदिशा
(B) बाघ गुफाएँ-धार
(C) भर्तृहरि गुफाएं -उज्जैन
(D) सभी सुमेलित हैं
Ans. (D)
Q6. मध्य प्रदेश परिवहन निगम के स्थगन की घोषणा कब की गई?
(A) 2002
(B) 2003
(C) 2004
(D) 2005
Ans. (D)
Q7. त्रिपुरी किस वंश की राजधानी थी?
(A) सातवाहन
(B) तोमर
(C) कलचुरी
(D) गौड
Ans. (C)
Q8. कुमार गंधर्व का वास्तविक नाम क्या था?
(A) कृष्णा राव
(B) सिद्धरमैया
(C) शिवपुत्र
(D) गणेश
Ans. (C)
Q9. मध्यप्रदेश में राजा भोज खुला विश्व विद्यालय कहाँ है?
(A) दतिया
(B) अशोकनगर
(C) नीमच
(D) भोपाल
Ans. (D)
Q10. मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र सफेद शेरॉ के लिए प्रख्यात् है?
(A) मालवा
(B) बघेलखण्ड
(C) बुन्देलखण्ड
(D) नर्मदा घाटी
Ans. (B)
mp geography book in hindi
Q11. पटलिया किस जानजाति की उपजाति है?
(A) भील
(B) सहरिया
(C) पनिका
(D) उराव
Ans. (A)
Q12. 1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान को कोटा जिले की किस तहसील को मध्यप्रदेश में सम्मिलित किया गया?
(A) नीमच
(B) सिरोंज
(C) मन्दसौर
(D) सिवनी
Ans. (B)
Q13. मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?
(A) 33
(B) 35
(C) 36
(D) 37
Ans. (B)
Q14. मध्यप्रदेश नगरपालिका की संबंध में असत्य कथन बताइये?
(A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
(B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
(C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
(D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं
Ans. (B)
Q15. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किस अधिनियम के अन्तर्गत अत्याचार निवारण कानून लागू किया गया ?
(A) अधिनियम 1990
(B) अधिनिमय 1989
(C) अधिनियम 1992
(D) अधिनियम 1991
Ans. (B)
Q16. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद)का देश में कौनसा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans. (B)
Q17. केंद्र सरकार की ‘श्रस्ट‘ योजना को अतगत किस/किन फसलों को शत्-प्रतिशत कन्द्रीय सहायता दी जा रही है? .
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) अरहर
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q18. मध्यप्रदेश शासन ने राज्य की भोपाल स्थित सचिवालय और जिलाधिकारियों के कार्यालयों में माह में कम से कम कितनी बार राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गान अनिवार्य कर दिया है?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) चार बार
(D) पाँच बार
Ans. (A)
Q19. वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है ?
(A) भूमि निर्वसन
(B) बंधुआ मजदूरी
(C) ऋणग्रस्तता
(D) धार्मिक कारण
Ans. (C)
Q20. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
(A) माधवराव सिधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) महादजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया
Ans. (C)
mppsc geography syllabus in hindi
Q21. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की दशकीय वृद्धि (2001-2011)की दर कितनी रही ?
(A) 20.30 प्रतिशत
(B) 2.1.34 प्रतिशत
(C) 22.44 प्रतिशत
(D) 23.56 प्रतिशत
Ans. (A)
Q22. मध्यप्रदेश क किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?
(A) महेश्वर
(B) आदमगढ़
(C) त्रिपुरी
(D) कसरावद
Ans. (B)
Q23. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहाँ स्थापित है?
(A) शिवपुरी
(B) छिदवाड़ा
(C) उमरिया
(D) भोपाल
Ans. (D)
Q24. मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 21.70 हजार वर्ग किमी.
(B) 31.10 हजार वर्ग किमी.
(C) 61.89 हजार वर्ग किमी.
(D) g4.69 हजार वर्ग किमी.
Ans. (C)
Q25. मध्यप्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत् परियोजना प्रस्तावित है?
(A) तवा नदी
(B) बरगी नदी
(C) सोन नदी
(D) इन्द्रावती नदी
Ans. (B)
Q26. काली सिंध नदी के किनारे कौनसा नगर बसा है?
(A) कटनी
(B) सोनकच्छ
(C) उज्जैन
(D) बीना
Ans. (B)
Q27. वर्ष 2001-2011 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही ?
(A) 18.9प्रतिशत
(B) 19.8 प्रतिशत
(C) 20.3 प्रतिशत
(D) 21.6 प्रतिशत
Ans. (C)
Q28. केन्द्र सरकार की योजनानुसार मध्यप्रदेश को किस शहर में रेडीमेड गामेंन्ट कॉम्पलेक्स विकसित किया जा रहा है?
(A) भिण्ड
(B) इन्दौर
(C) टीकमगढ़
(D) अशोकनगर
Ans. (B)
Q29. प्रदेश के लोगों की आजीविका का प्रमुख आधार है
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) व्यापार
(D) सेवा
Ans. (A)
Q30. मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में)कितनी थी?
(A) 99043
(B) 99.05
(C) 99.065
(D) 10
Ans. (A)
mp geography mcq in english
Q31. पंजाब मेल हत्याकाण्ड में शामिल क्रांतिकारी कौन थे?
(A) यशवत
(B) देवनारायण
(C) दलपत राव
(D) उपयुक्त सभी
Ans. (D)
Q32. ‘माखनलाल चतुर्वेदी‘ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
(A) बाबई ग्राम
(B) टिगरिया ग्राम
(C) श्योपुर ग्राम
(D) जमानी ग्राम
Ans. (B)
Q33. नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मध्यप्रदेश में किस तिथि से लागू हुआ?
(A) 1 मार्च, 2008
(B) 1 फरवरी, 2009
(C) 1 अप्रैल, 2010
(D) 1 नवम्बर, 2011
Ans. (C)
Q34. मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1979 में
(B) 1980 में
(C) 1981 में
(D) 1982 में
Ans. (C)
Q35. मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है कार्यक्रम किससे संबधित है?
(A) मातृ-मृत्युदर
(B) शिशु मृत्युदर
(C) सकल प्रजनन दर
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q36. मध्यप्रदेश में विधान सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 230
(B) 232
(C) 335
(D) 340
Ans. (A)
Q37. मध्यप्रदेश राजस्व मण्डल की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1953
(B) 1956
(C) 1959
(D) 1962
Ans. (B)
Q38. मध्यप्रदेश में कीर, मीणा तथा पारधी जातियों के लिए बनी प्रारूप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(A) हरिसिंह कीर
(B) विजय शाह
(C) शंकरलाल बटोही ॥
(D) उधमसिंह कीर
Ans. (B)
Q39. निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?
(A) मुण्डा, उरांव, संथाल, ही
(B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
(C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
(D) खारिया, माड़िया, गोंड, उरांव
Ans. (B)
Q40. मध्यप्रदेश के किस जिले में जनजातियों जनसंख्य का प्रितशत सबसे अिधक
(A) मण्डला में
(B) झाबुआ में
(C) देवास में
(D) बालाघाट में
Ans. (B)
mp geography gk pdf
Q41. पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक उत्थान एवं कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों के लिए मध्यप्रदेश के बजट (201314)में कितनी राशि का प्रावधान प्रस्तावित किया गया था ?
(A) र 548 करोड़
(B) र 572 करोड
(C) र 583 करोड्
(D) र 749 करोड़
Ans. (D)
Q42. उज्जैन का प्राचीन नाम कया था?
(A) वत्स
(B) चेदि
(C) अवन्ति
(D) नलपुर
Ans. (C)
Q43. राष्ट्रीय उद्यान की समस्या सबसे अधिक है?
(A) खरगौन
(B) मुरैना
(C) राजगढ़
(D) सीहोर
Ans. (B)
Q44. वनों का राष्ट्रीयकरण करने वाला देश का प्रथम प्रदेश है
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र जलवायु को आधार पर
Ans. (A)
Q45. मध्यप्रदेश में ‘बोधी‘ संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?
(A) बाँधों की डिजायन बनाना
(B) जलाशयों के रखरखाव की योजना नन
(C) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q46. मध्यप्रदेश में टिन कहाँ पाया जाता है?
(A) मडला
(B) बैतूल
(C) सिवनी
(D) डिण्डोरी
Ans. (B)
Q47. मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौनसा है?
(A) बाघ
(B) बारहसिंगा
(C) गाय
(D) नीलगाय
Ans. (B)
Q48. निम्नलिखित में से किस स्थान पर टेक्सटाईल पाक बनाने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई है?
(A) मैहर
(B) उज्जैन
(C) बुधनी
(D) ग्वालियर
Ans. (C)
Q49. मध्य प्रदेश की निम्नांकित प्रसिद्ध दुर्ग तथा उसके निर्माताओं के युग्म में कौन सुमेलित है ?
(A) ग्वालियर दुर्ग – सूरज सेन
(B) ओरछा दुर्ग – वीर सिंह बुंदेला
(C) असीरगढ़ का किला-आसाराम
(D) सभी सुमेलित हैं
Ans. (D)
Q50. निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
(A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थापना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
(B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सकिल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार की अधीन कर दिया गया है।
(C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Ans. (D)
mp gk important topics
Q51. 1857 के विद्रोह में इन्दौर की सेना का नेतृत्व किसने किया?
(A) सुरेन्द्र साय
(B) देवी सिंह
(C) सआदत खाँ
(D) नारायण सिंह
Ans. (C)
Q52. ‘व्यंग्य विधा‘ की साहित्यकार शरदजोशी की जन्मस्थली मध्यप्रदेश में कहाँ है ?
(A) ग्वालियर
(B) उज्जैन
(C) सतना
(D) भोपाल
Ans. (B)
Q53. मध्यप्रदेश का सबसे पुराना चिकित्सा महाaविद्यालय है
(A) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर)
(B) महात्मा गाँधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इंदौर)
(C) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर)
(D) एस.एन. मेडिकल कॉलेज (रीवा)
Ans. (A)
Q54. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.)के निकटतम है?
(A) रीवा
(B) छिन्दवाड़ा
(C) खरगोन
(D) सिवनी
Ans. (A)
Q55. मध्यप्रदेश में जनजाति संग्रहालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) ग्वालियर
(B) छिदवाडा
(C) राजगढ
(D) खण्डवा
Ans. (B)
Q56. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की खेल राजधानी किसे कहा जाता है?
(A) जबलपुर
(B) सिंगरौली
(C) इंदौर
(D) भोपाल
Ans. (C)
Q57. मध्यप्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारम्भ होता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
Ans. (C)
Q58. मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) जबलपुर
(B) राजगढ
(C) ग्वालियर
(D) बड़वानी
Ans. (A)
Q59. वास्तुकार चाल्स कोरिया ने मध्यप्रदेश में किस भवन की डिजाइन किया था?
(A) राजभवन
(B) विधानसभा भवन
(C) रवीन्द्र भवन
(D) इन्दिरा भवन
Ans. (B)
Q60. विदेशी पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश का कौनसा पर्यटन स्थल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र है?
(A) सांची
(B) दतिया ।
(C) ओरछा
(D) खजुराहो
Ans. (D)
mp gk facts
Q61. मध्यप्रदेश में ‘मुख्यमंत्री बालहृदय संजीवनी योजना कब शुरू की गई थी ?
(A) मई 2011
(B) जून 2011
(C) जुलाई 2011
(D) अगस्त 2011
Ans. (C)
Q62. अशोक के स्तम्भ शिलालेख कहाँ हैं?
(A) रूपनाथ (जबलपुर)
(B) पानगुडरिया (सीहोर)
(C) गुर्जरा (दतिया)
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q63. बीना कटनी रेलमार्ग पर दमोह से 21 किमी. दूर बोहटा की प्रसिद्धि का कारण
(A) 12वीं शताब्दी में यह स्थान चन्देल राजाओं की राजधानी था
(B) यह स्थान प्राचीन शिव मन्दिर को लिए जाना जाता है
(C) नोहटा जैन मन्दिरों के अवशेषों के लिए विख्यात् है
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Ans. (D)
Q64. मध्यप्रदेश क सर्वाधिक वर्षा वाले जिले
(A) सीधी – सिंगरौली
(B) मण्डला – बालाघाट
(C) शिवपुरी – गुना
(D) धार – झाबुआ
Ans. (B)
Q65. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौन-सा सम्मिलित नहीं है?
(A) इकबाल सम्मान
(B) आर्यभट्ट सम्मान
(C) महात्मा गाँधी सम्मान
(D) सर्द जोशी सम्मान
Ans. (B)
Q66. मध्यप्रदेश में सफेद संगमरमर निम्नलिखित में से किस स्थान पर अधिक उत्पादित होता है?
(A) झाबुआ
(B) राजगढ़
(C) शिवपुरी
(D) जबलपुर
Ans. (B)
Q67. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1 नवम्बर, 2000
(B) 1 जुलाई, 2000
(C) 1 अगस्त, 2000
(D) 1 दिसम्बर, 2000
Ans. (A)
Q68. मध्यप्रदेश में लेदर कॉम्पलेक्स की स्थापना । कहाँ की गई है?
(A) देवास
(B) दतिया
(C) छतरपुर
(D) गुना तुनिष्ठ
Ans. (A)
Q69. चन्देरी क्यों प्रसिद्ध है?
(A) चीनी मिट्टी को बर्तन
(B) पीतल के बर्तन
(C) साड़ियाँ
(D) हस्तशिल्प को सामान
Ans. (C)
Q70. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निम्नांकित किस क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू सम्मान दिया जाता है?
(A) आधारभूत विज्ञान
(B) इंजीनियरिंग
(C) तकनीकी विकास
(D) सभी में
Ans. (D)
mp si gk syllabus
Q71. योजना के लिए स्वीकृत वार्षिक योजना में सबसे अधिक रुपयों का प्रावधान किस क्षेत्र में किया गया था?
(A) कृषि एवं सहकारिता
(B) उद्योग एवं खनिज
(C) ऊर्जा एवं शिक्षा
(D) ग्रामीण क्षेत्र का विकास
Ans. (D)
Q72. निम्नलिखित में विश्वविख्यात् खजुराहो के मन्दिरों की संख्या कितनी है?
(A) 20
(B) 22
(C) 25
(D) 28
Ans. (C)
Q73. मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किन क्षेत्रों में नयी फेलोशिप देना प्रारंभ किया है?
(A) स्वतंत्रता संग्राम
(B) राजनीति
(C) समाजशास्त्र-साहित्य
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q74. मध्यप्रदेश के उस समूह को चुनिए जिसकी 50 प्रतिशत से भी अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है ?
(A) खण्डवा, बैतूल, होशंगाबाद
(B) गुना, राजगढ़, मन्दसौर
(C) नीमच, रतलाम, झाबुआ
(D) रायसेन, शाजापुर, मण्डला
Ans. (A)
Q75. मध्यप्रदेश में कोल जनजाति निम्नलिखित किस जिला समूह में निवास करती है?
(A) रीवा, सीधी, सतना
(B) मण्डला, बालाघाट, बैतुल
(C) झाबुआ, धार, खरगौन
(D) दतिया, उज्जैन, मुरैना
Ans. (A)
Q76. ‘टू हेल विथ हॉकी‘ नामक पुस्तक क रचनाकार कौन हैं?
(A) लतीफ अनवर
(B) मुश्ताक अली
(C) असलम शेरखान
(D) इस्माइल अब्बासी
Ans. (C)
Q77. मध्यप्रदेश में सरकार के साथ मुख्य सचिव
(A) स्वत: अपना पद छोड़ देता है
(B) अपना त्याग-पत्र देता है
(C) त्याग-पत्र देने की आवश्यकता नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
Q78. पूर्व में मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी वाला सीधी जिला के स्थान पर अब यह खिताब निम्नलिखित किस जिले को मिल गया है?
(A) सिंगरौली
(B) उमरिया
(C) खरगौन
(D) शिवपुरी
Ans. (A)
Q79. मध्यप्रदेश में स्थापित ग्राम न्यायालय कितनी राशि तक की वसूली के मामलों की सुनवाई कर निर्णय तथा उन पर अमल करा सकते हैं?
(A) 300
(B) 1000
(C) 1500
(D) 2000
Ans. (B)
Q80. किस वर्ष में महमूद गजनवी ने ग्वालियर पर कब्जा किया था?
(A) 1019
(B) 1121
(C) 1201
(D) 1022
Ans. (A)
mp gk syllabus for mppsc
Q81. ‘माता की रसोई‘ नाम से कार्यक्रम किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?
(A) मण्डला
(B) शहडोल
(C) कटनी
(D) बालाघाट
Ans. (B)
Q82. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की?
(A) माधवराज सिंधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) महादजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया
Ans. (C)
Q83. निम्न में से किस स्थान को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है?
(A) अमरकटक
(B) भेडाघाट
(C) पचमढी
(D) चित्रक्कूट
Ans. (C)
Q84. मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) तीन
(B) चार
(C) छ:
(D) सात
Ans. (B)
Q85. महेश्वर परियोजना कहाँ पर निर्मित है?
(A) पचमढी कि निकट
(B) मण्डलेश्वर के निकट
(C) ऑकारेश्वर के निकट
(D) बालाघाट के निकट
Ans. (B)
Q86. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में जनसंख्या के घटते क्रम वाले नगरों का सही युग्म कौन-सा है?
(A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर
(B) इन्दौर, जबलपुर, सागर
(C) इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर
(D) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन
Ans. (B)
Q87. वर्ष 2001 से 2011 के बीच मध्यप्रदेश की शहरी आबादी में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
(A) 1.17 प्रतिशत
(B) 1.71 प्रतिशत
(C) 2.11 प्रतिशत
(D) 2.23 प्रतिशत
Ans. (A)
Q88. मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में लक्ष्मी नारायण का मंदिर है?
(A) बाँधोगढ़
(B) ग्वालियर
(C) ओरछा
(D) मंदसौर का किला
Ans. (A)
Q89. मध्यप्रदेश में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A) 3
(B) 6
(C) 9
(D) 11
Ans. (C)
Q90. मध्यप्रदेश के विदिशा तथा एरण से किस गुप्त शासक के नाम के सिक्के मिले हैं?: व्यक्ति, पुरस्कार एवं अन्य विविध तथ्यs
(A) समुद्रगुप्त
(B) चंद्रगुप्त द्वितीय
(C) रामगुप्त
(D) अप्रैल, 2008
Ans. (C)
mp geography mcq in english
Q91. कोन–बेतवा परियोजना से कितना क्षेत्र डूब में आयेगा?
(A) 6500 हेक्टेयर
(B) 7500 हेक्टेयर
(C) 8650 हेक्टेयर
(D) 9000 हेक्टेयर
Ans. (A)
Q92. सीमेंट शीट उद्योग निम्नलिखित में से । कहाँ स्थित है?
(A) बालाघाट
(B) कटनी
(C) होशंगाबाद
(D) टीकमगढ़
Ans. (B)
Q93. नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एन. एच डी सी)द्वारा राज्य की किस जिले में 100 मेगावॉट की पवन ऊर्जा इकाई लगाई जाएगी?
(A) बैतुल
(B) शाजापुर
(C) शिवपुरी
(D) छतरपुर
Ans. (A)
Q94. एनटीपीसी मध्यप्रदेश के किस जिले में अपना सबसे बड़ा सौर ऊर्जा बिजली संयत्र स्थापित करेगी?
(A) ग्वालियर
(B) जबलपुर
(C) राजगढ़
(D) रतलाम
Ans. (C)
Q95. निम्नलिखित हिन्दी साहित्यकारों में से कौन मध्य प्रदेश के नहीं हैं ?
(A) माधव मुक्ति बोध
(B) हरिशंकर परसाई
(C) प्रभाकर माचवे
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
Ans. (D)
Q96. मध्यप्रदेश की निर्मल मध्यप्रदेश बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक पूरा करना निर्धारित किया गया था?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2012
(D) 2014
Ans. (B)
Q97. मध्यप्रदेश में बुन्देला विद्रोह कब भड़का?
(A) 1840
(B) 1843
(C) 1845
(D) 1850
Ans. (B)
Q98. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में ब्रजभाषा नहीं बोली जाती है?
(A) मुरैना
(B) ग्वालियर
(C) दतिया
(D) भिंड
Ans. (C)
Q99. महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) सतना
(D) रीवा
Ans. (C)
Q100. पारधी जनजाति निम्नलिखित किस जिले में निवास करती है?
(A) भोपाल में
(B) रायसेन में
(C) सीहोर में
(D) उपर्युक्त सभी में
Ans. (D)
Q101. मध्यप्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ था?
(A) 1977 में
(B) 1980 में
(C) 1992 में
(D) 1996 में
Ans. (A)
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!