Heart Touching Life Quotes In Hindi – हेलो दोस्तो आपका हमारे वेबसाइट www.successkagyan.com पर आप सभी का स्वागत है heart touching emotional quotes in hindi आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन heart touching lines for love in hindi कोट्स यह कोट्स आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें।
heart touching love lines in hindi – दोस्तों इस तरह की best heart touching life quotes आपको और कही नहीं मिलेंगे। love heart touching quotes in hindi जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। जैसे की – WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter,
सभी कोट्स की Free Images हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Heart Touching Life Quotes In Hindi| हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी

“ जिस दिन दिया धोखा मुझे मेरी
वफ़ा ने, उस दिन मेरे अंदर की
अच्छाई का कत्ले आम हो गया…!!
“The day my mother betrayed me
Wafa, that day inside me
Killing of goodness has become common…!!

“ सब कुछ लगा दिया था
मैने मेरा दाव, पर शायद
तभी आज बाज़ी मेरी है…!!!
Everything was put
I claim, but maybe
That’s why today the game is mine…!!!

““ वक़्त के दलदल में ज़िन्दगी
कब सिमट जाती है
खबर ही नहीं मिलती….!!
“Life in the quagmire of time”
when does it end
There is no news at all….!!

“ परिवार को देख कर बस
चुप हो जाता हूँ, वरना एक
भगत सिंह तो मेरे अंदर भी है…!!!
Just looking at the family
shut up, otherwise one
Bhagat Singh is inside me too…!!!

“ कौन कहता है वक़्त
किसी का नहीं होता,
मैने मेरे ही वक़्त को
मुझे बर्बाद करते देखा है।…!!!!
who tells the time
No one’s
i took my time
Have seen me getting wasted….!!!!
heart touching thoughts in hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी 2 line

““ वफ़ा की तलाश में निकले थे
घर से वफ़ा तो मिली नहीं
अब घर भी कहीं खो कर रह गया…!!
““Went out in search of Wafa
Didn’t get loyalty from home
Now the house is also lost somewhere…!!

“ सीख जाते अगर मीठे
झूठ बोल पाने का हुनर,
तो ना जाने कितने रिश्ते
बच जाते टूटने से….!!
If you would have learned sweet
ability to lie
don’t know how many relationships
Would have been saved from breaking….!!

“” पैर ज़मीन पर है
मेरे पर नज़रे और
हौसले आसमान छू रहे है…!!
“feet on the ground”
look at me and
Spirits are touching the sky…!!

“ नीम का पेड़ तो यूँ ही बदनाम है
असली कड़वाहट तो लोगों
के स्वभाव में आ गयी है…!!
Neem tree is infamous
real bitterness then people
It has come in the nature of…!!

“ तलाश कर रहे हो प्यार
की एक बार माँ के पास बैठो
तो सही तलाश ख़त्म न
हो जाये तो कहना…!!
looking for love
let’s sit with mom for once
then the search is not over
If it happens then say…!!
heart touching words in hindi | हार्ट टचिंग मैसेज इन हिंदी

“अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो !
जिनका दिल चेहरे से
ज़्यादा खूबसूरत हो !!”
“Always in your life
Love such people!
whose heart from face
Be more beautiful!!”

तेरी मोहब्बत की लकीरे मेरे हाथो में नहीं तो क्या,
दिल में बसी तेरी तस्वीर भी काफी है,
मेरे जीने के लिए।
What if the lines of your love are not in my hands,
Your picture in my heart is also enough,
for me to live

“ हादसे हिस्सा है ज़िन्दगी के
फिर चाहे तुम गलतियों से कितना
ही परहेज़ कर लो फ़र्क़ नहीं पड़ता…!!
“Accidents are part of life
no matter how much you make mistakes
Take care, it doesn’t matter…!!

“प्यार, इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं !
पर ये जब मिल जाते हैं
तो ज़िन्दगी बदल जाती है !!”
Love, respect and hard work are short words.
but when they meet
Then life changes!!”

“ज़िन्दगी में आप कितने ख़ुश है
यह महत्वपूर्ण नहीं है !
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि
आपकी वजह से कितने लोग ख़ुश हैं !!”
How happy are you in life
this is not important !
rather important is that
How many people are happy because of you!!”
heart touching quotes in hindi for love | हार्ट टचिंग स्टेटस लाइन्स

“ दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे….!!
“The world’s biggest dreams,
This thing has broken
“What will People Say….!!

सच्चा प्यार वो नहीं,
जिसमे Attitude, Ego हो
सच्चा प्यार तो वो है,
जिसमे प्यार के साथ साथ Care भी हो।
True love is not that
Which has Attitude, Ego
True love is that
In which there is care along with love.

” हर कोई अपने आप में एक आईने सा है,
लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे,,
जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।……
“Everyone is like a mirror to himself,
People will respect you as much,
As much as you will respect yourself…….

“अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो !
जिनका दिल चेहरे से
ज़्यादा खूबसूरत हो !!”
“Always in your life
Love such people!
whose heart from face
Be more beautiful!!”

“ ज़रा संभाल कर रखा कीजिए
अपने ज़ख्मों को, आज कल लोग
मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते….!!
“Take care
to your wounds, people these days
There is no difference between the ointment and the poor….!!
heart touching quotes in hindi for life | हार्ट टचिंग Love लाइन्स इन हिंदी
“” वह मेरा खेल ख़त्म करने
की बात करते हैं मेरी पारी
तो बस अभी शुरू ही हुई है…!!
“” He’s going to end my game
let’s talk about my shift
So it’s only just begun…!!
“ ना भरी महफिलों में बुलाया
करो तालियाँ रूठ जाती है
हमारे आने से…!!
Not invited in crowded gatherings
Do applause gets upset
From our arrival…!!
““ पीठ पीछे वार होते हैं
जलन के हथियार से सगे होते देखे हैं
दुश्मन मैने अक्सर व्यापार में…!!!
“Stabs in the back”
Seen getting close to the weapon of jealousy
Enemy I often in business…!!!
““ दोस्त तो कई दिखते है
अब भी रास्तों में पहले की ही
तरह, बस अब वह दोस्ती नहीं
दिखा करती आँखों में उनकी…!!!
Friends are seen as many.
still in the same way as before
like, just not that friendship anymore
Showing in her eyes…!!!
“”हर दिन नहीं रोता था सिरहाने से
चिपक कर, पर तेरी जुदाई ने
मुझे ये हुनर भी सीखा दिया…!
“I didn’t cry every day from my pillow
Clinging, but your separation
Taught me this skill too…!
quotes about heart touching | हार्ट टचिंग लाइन्स इन हिंदी फॉर लाइफ
“ थक जाओ जो नफरत
करते-करते हमे, कभी बैठना
हमारे पास प्यार से आके…!
Tired of hating
while doing it, never sit
Come to us with love…!
““ ज्ञान तो दुनिआ में हर जगह बह
रहा है, अब ये हमारे ऊपर है
कि हम हर राह पर हाथ
धोते चल रहे हैं या नहीं…!!
“Knowledge flows everywhere in the world.
it’s up to us now
that we hand in every way
Washing is going on or not…!!
““ माना जुबां थोड़ी गन्दी है
मेरी पर किरदार और कपड़े
हमेशा साफ़ रखता हूँ…!!
“” I agree that the tongue is a little dirty
characters and clothes on my
I always keep it clean…!!
“” उचाईयों पर बैठा हुआ हूँ
मैं, पर तुम्हरी गालियों की आवाज़
मुझे सुनाई नहीं दे रही…!!
“I’m sitting on the heights”
Me, but the sound of your cursing
I can’t hear…!!
“ माना की हवाओं में ज़हर है,
पर सांस लिए बिना रह
भी तो नहीं सकते…!!
Suppose there is poison in the air,
but without breathing
Can’t even…!!
touching lines on life in hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for husband
{ दोस्तो अगर आपको सामान्य ज्ञान पढ़ना पसंद है तो आप को पोस्ट पे जाके सामान्य ज्ञान पढ़ सकते हैं }
इन्हें पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |