Skip to content
Success Ka Gyan
Menu
  • Home
  • General Knowledge
  • Quotes
  • Privacy Policy
  • About Us
  • Contact Us
  • Terms & Conditions
  • Disclaimer
Menu
Geography Ka Objective Question

Geography Ka Objective Question | भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | Gk In Hindi | Free PDF Download

Posted on December 2, 2022December 2, 2022 by shivonex

Geography Ka Objective Question – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं geography gk questions and answers in Hindi जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है ।

Most important Geography Gk in Hindi – ये प्रश्न बार-बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहते हैं इनका बार-बार अधयन्न करने से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता मिलेगी और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है

Geography Ka Objective Question

geography ka objective question answer – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

geography objective question in hindi pdf करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप Geography Gk Questions In Hindi Pdf को Download कर पाएँगे ! Gk In Hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !

इन्हें भी पढ़ें :-

Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF DownloadClick Here
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF DownloadClick Here
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF DownloadClick Here
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF DownloadClick Here
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF DownloadClick Here

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Geography Ka Objective Question | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Gk In Hindi

1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश 8° उ. तथा 37° उ. आक्षांशों के बीच स्थित है?

(a) बागंलादेश
(b) भारत
(c) चीन
(d) पाकिस्तान

Ans: (b)

2. मृत सागर’ (डेड सी) को मृत सागर इसलिए कहा जाता है क्योंकि

(a) इसका पानी खारा है
(b) इसमें कोई जलीय जीवन नहीं है
(c) यह नौचालन के उपयुक्त नहीं है
(d) इसमें लहरें नहीं उठती है

Ans: (b)

3. फ्रांस में अंगूर कृषि के विशाल क्षेत्रों को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?

(a) वाइन सेलर्स
(b) ग्रेप फील्ड्स
(c) ग्रेप फार्स
(d) वाइन-या

Ans: (d)

4.कंगारू,प्लेटीपस तथा कोआला भालू निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के वन्य-प्राणी हैं?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) यूरोप
(d) अफ्रीका

Ans:(a)

5.हीरों का सबसे बड़ा व्यापार केन्द्र कहां हैं ?

(a) किंबरली
(b) ऐंटवर्प
(c) पेरिस
(d) डर्बन

Ans: (b)

6. पनामा नहर निम्नलिखित में से किन महासागरों को जोड़ती है?

(a)प्रशान्त महासागर तथा अन्धमहासागर
(b) अन्धमहासागर तथा आर्कटिक महासागर
(c) प्रशान्त महासागर तथा हिन्द महासागर
(d) अटार्कटिक महासागर तथा अन्धमहासागर

Ans: (a)

7. कनाडा की राजधानी क्या है?

(a) वेलिंगटन
(b) केनबेरा
(c) ओस्लो
(d) ओटावा

Ans: (d)

8.ट्रान्स-साइबेरियन रेलवे के टर्मिनल हैं

(a) मॉस्को और ब्लाडिवोस्टोक
(b) सेन्ट पीटर्सबर्ग और व्लाडिवोस्टोक
(c) मॉस्को और क्रास्नोयार्क
(d) सेन्ट पीटर्सबर्ग और क्रास्नोयार्क

Ans: (b)

9.निम्नलिखित में से विश्व का सबसे बड़ा देश (क्षेत्रफल की दृष्टि से) कौन है?

(a) कनाडा
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) रूस

Ans: (d)

10. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है

(a) आयवरी कोस्ट
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) मैक्सिको

Ans: (b)

geography ka objective question answer | भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर | Gk In Hindi

11. ‘डाइक’ का निर्माण विशेषत: निम्नलिखित में किस देश में किया जाता है?

(a) नार्वे
(b) हालैंड
(c)फ्रांस
(d) यूनाइटेड किंगडम (यू.के.)

Ans: (b)

12, निम्नलिखित नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बहती हैं : शहर नदी

a.बैंकाक 1. ह्वांगपू
b.शंघाई 2. सेंट लॉरेंस
c.डैस्डेन 3. चाओ प्रेया
d.मॉन्ट्रियल 4. एल्बे

(a) abcd 3142
(b) abcd 2431
(c) abcd 4321
(d) abcd 1234

Ans: (a)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर धातु व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है?

(a)जोहान्सबर्ग
(b) लंदन
(c) न्यूयार्क
(d) सिंगापुर

Ans: (c)

14. यू.एस.ए. में ‘कोलोरेडो’ निम्नलिखित में से किस भूआकृति के लिए प्रसिद्ध है?

(a) भव्य (प्रैन्ड) दर्रा
(b) भव्य (ग्रैण्ड) गह्वर
(c) विशाल घाटी
(d) विशाल बेसिन

Ans: (b)

15. भू-शून्य (ग्राउंड जीरो) निम्नलिखित में से कहाँ है?

(a) ग्रीनविच
(b) न्यूयार्क |
(c) इंदिरा पाइंट
(d) श्रीहरिकोटा

Ans: (b)

16. पुरानी कालोनी नार्दर्न रोडेशिया का नया नाम क्या है?

(a) जाम्बिया
(b) जिम्बाब्वे
(c) यूगांडा
(d) तंजानिया

Ans: (c)

17. सबसे लम्बी नदी है:

(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसीसिपी-मिसौरी
(d) यांग्तो क्यांग

Ans: (a)

18. न्यू ब्रिटेन तथा न्यू आयरलैण्ड निम्नलिखित में से किस देश के भाग हैं?

(a) यू.एस.ए.
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) पापुआ न्यू गिनी

Ans: (d)

19. कौन से दो देश एक अंतर्जलीय सुरंग द्वारा जुड़े हुए हैं ?

(a) इंग्लैंड और स्पेन
(b) मलेशिया और सिंगापुर
(c) इंग्लैंड और बेल्जियम
(d) फ्रांस और इंग्लैंड

Ans: (d)

20. लम्बे स्टेपिल किस्म की कपास मुख्यत: निम्नलिखित में से किस देश में उगाई जाती है?

(a) भारत
(b) मिस्र
(c) ग्रीस
(d) चीन

Ans: (b)

Indian Geography GK Questions and Answers | जिओग्राफी जीके क्वेश्चन हिंदी | Gk In Hindi

21. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है जो भू-बद्ध है?

(a) लाल सागर
(b) तिमोर सागर
(c) उत्तरी सागर
(d) अरल सागर

Ans: (d)

22. निम्नलिखित में से किसे ‘वर्ण-भूमि’ कहा जाता है:

(a) बेल्जियम
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) बोलिबिया

Ans: (a)

23.संसार का सबसे बड़ा द्वीपसमूह कौन सा देश है ?

(a) फिलिपीन
(b) इन्डोनेशिया
(c) स्वीडन
(d) ग्रीनलैंड

Ans: (b)

24, विषुवतीय क्षेत्र के किस भाग में रबड़ के सुविकसित बाग़ान पाए जाते हैं ?

(a) अमेजन बेसिन
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) और बेसिन

Ans: (c)

25. किस इलाके को बाइबिलीय ‘गार्डन ऑफ ईडन’ माना जाता है?

(a) मृत सागर
(b) दक्षिणी इराक की कच्छ भूमि
(c) नील घाटी
(d) कांगो घाटी

Ans: (b)

26. किस देश को ‘यूरोप का कॉकपिट’ कहा जाता है

(a) बेल्जियम
(b) स्विट्जरलैंड
(c) नीदरलैंड्स
(d) लक्समबर्ग

Ans:(a)

27. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है ?

(a) सहारा
(b) गोबी
(c) थार
(d) टकला माकान

Ans:(a)

28. निम्नलिखित में से कौन-सा बांध विश्व का उच्चतम गुरुत्वीय बांध है?

(a) व्यास बांध
(b) नांगल बांध
(c) भाखड़ा बांध
(d) हीराकुड बांध

Ans: (c)

29. यू.एस.ए. की राजधानी किस नदी के किनारे स्थित है ?

(a)ओहायो
(b) टेनेसी
(c) यूक्रोन
(d) पोटोमेक

Ans:(d)

30. “जलवायु अत्युग्र है, वर्षा अत्यल्प है और लोग यायावर जमाखोर हुआ करते थे।” यह कथन किस प्रदेश के लिए सही है ?

(a) अफ्रीकी सवन्ना
(b) मध्य एशियाई स्टेपीज
(c) साइबेरियाई टुण्ड्रा
(d) उत्तर अमेरिकी प्रेअरीज

Ans: (b)

geography gk questions in hindi | भूगोल से महत्वपूर्ण प्रश्न | Gk In Hindi

31. हेल्गोलैंड निम्नलिखित में से किस देश का द्वीप है?

(a) ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) यू. एस. ए.
(d) इण्डोनेशिया

Ans: (b)

32. काले वन पाए जाते हैं

(a) फ्रांस में
(b) जर्मनी में
(c) चैकोस्लोवाकिया में
(d) रुमानिया में

Ans: (b)

33. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अपने लौह-इस्पात उद्योग के लिए कच्ची सामग्री के लिए अन्य देशों पर आश्रित है ?

(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) टर्की

Ans: (c)

34. संसार की सबसे बड़ी कंक्रीट संरचना माना जाने वाला ‘थ्री गॉर्जिज डैम’ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) चीन
(b) ताईवान
(c) मलेशिया
(d) थाईलैंड

Ans:(a)

35.विश्व में कुल देशों की संख्या क्या है?

(a) 125
(b) 165
(c)255
(d) 195

Ans: (d)

36.निम्नलिखित में से किस नगर को ‘शाश्वत नगर’ भी कहा जाता है?

(a) लंडन
(b) रोम
(c) एथेन्ज
(d) बर्लिन

Ans: (b)

37.nनिम्नलिखित में से कौन-सा देश संसार में यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) कनाडा
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) नामिबिया
(d) यू.एस.ए.

Ans:(a)

38. ‘संसार की छत’ किसे कहते हैं?

(a) इंदिरा स्थल
(b) कंचनजंगा
(c) पामीर नॉट
(d) इंदिरा कोल

Ans: (c)

39. बैंकॉक _की राजधानी है।

(a) इराक
(b) थाईलैंड
(c) चीन
(d) रूस

Ans: (b)

40. एशिया में वनोन्मूलन का मुख्य कारण है

(a) ईंधन की लकड़ी का अत्यधिक संग्रहण
(b) अत्यधिक मृदा अपरदन
(c) बाढ़ें
(d) सड़कों का निर्माण

Ans:(a)

Geography very important questions | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Gk In Hindi

41.संसार में सबसे व्यस्त और सबसे महत्वपूर्ण समुद्र मार्ग है:

(a) उत्तर प्रशान्त (पैसिफिक) समुद्र मार्ग
(b) उत्तर अटलांटिक समुद्र मार्ग
(c) दक्षिण अटलांटिक समुद्र मार्ग
(d) हिन्द महासागर मार्ग

Ans: (b)

42. संसार में स्वर्ण का सबसे बड़ा उत्पादक देश है:

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) केनेडा
(c) रुस
(d) दक्षिण अफ्रीका

Ans: (d)

43. “अंधकारमय महाद्वीप” है

(a) अफ्रीका
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) एशिया

Ans:(a)

44. मैकमहोन रेखा द्वारा अलग किए जाने वाले देश हैं

(a) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश और भारत
(c) चीन और भारत
(d) पाकिस्तान और भारत

Ans: (c)

45. ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेड़ा द्वीप का उच्चतम शिखर, जो जुलाई 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है?

(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) रूस
(d) फ्रांस

Ans: (b)

46. देशों के निम्नलिखित सेटों में से किसको ‘गोल्डन ब्रैसेंट कहा जाता है, संसार में विशालतम अफीम उद्योग?

(a) म्यांमार, लाओस और थाइलैंड
(b) अफगानिस्तान, ईरान और इराक
(c) अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान
(d) म्यांमार, मलेशिया और थाइलैंड

Ans: (c)

47. निम्नलिखित में से किस देश में खेती की जा रही भूमि का प्रतिशत सबसे अधिक है?

(a) चीन
(b) यू.एस.ए.
(c) कनाडा
(d) भारत

Ans: (b)

48.संसार में माइका का सबसे बड़ा उत्पादक है

(a) यू.एस.ए.
(b) यू.के.
(c) कनाडा
(d) भारत

Ans: (d)

49. ट्रांस-साइबेरियन रेलवे (8960 किमी) पश्चिम में…को पूर्व.में… से जोड़ती है।

(a) मॉस्को, ताशकंद
(b) सेंट पीटर्सबर्ग, ओमस्क
(c) मॉस्को, इर्कुट्रस्क
(d) सेंट पीटर्सबर्ग, व्लाडीवोस्टोक

Ans: (d)

50. तन्जानिया की राजधानी है :

(a) नैरोबी
(b)लुसाका
(c)कम्पाला
(d)दारे-सलाम

Ans: (d)

world geography questions in hindi | भूगोल महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Gk In Hindi

51. 100 मिलियन लीटर ईंधन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता वाला संसार का विशालतम जैव-ईंधन संयंत्र स्थापित किया गया

(a) चीन में
(b) भारत में
(c) ब्राजील में
(d) यू. एस. ए में

Ans: (d)

52. मुख्य मत्स्यन क्षेत्र पाए जाते हैं

(a) उत्तरी गोलार्ध में
(b) दक्षिणी गोलार्ध में
(c) पूर्वी गोलार्ध में
(d) पश्चिमी गोलार्ध में

Ans: (a)

53. निम्न में से कौन-सा मिलान सही नहीं है ?

(a) रुस-बॉक्साइट
(b) मेक्सिको – सिल्वर
(c) बोलिविया – टिन
(d) यूएसए – कॉपर

Ans:(a)

54. निम्नलिखित में से वह सागर कौन सा है जो भू-बद्ध है ?

(a) तिमोर सागर
(b) अराफुरा सागर
(c) ग्रीनलैण्ड सागर
(d) अरल सागर

Ans: (d)

55. संसार में स्वच्छ जल की सबसे बड़ी झील है :

(a) लेक विक्टोरिया
(b) लेक मिशिगन
(c) लेक बलकश
(d) लेक सुपीरियर

Ans: (d)

56. संसार में एलुमिनियम का अग्रणी उत्पादक है :

(a) गिनी
(b) जमैका
(c) यूएसए
(d) वेनेजुएला

Ans: (b)

57. किस देश को ‘हजार झीलों की भूमि’ (Land of Thousand Lakes) कहा जाता है?

(a) नार्वे
(b) फिनलैंड
(c) कैनेडा
(d)आयरलैंड

Ans: (b)

58. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी मेक्सिको में स्थित है?

(a) कोलिमा
(b) पुरासे
(c) सेमेरु
(d) इटना

Ans:(a)

59. चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) बर्मा

Ans: (c)

60. कौन सा देश गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) ब्राजील
(b) यूनाइटेड स्टेट्स
(c) फ्रांस
(d) चीन

Ans:(d)

geography ka subjective question answer | भौगोलिक ज्ञान एवं भूगोल सम्बंधित प्रश्न और उत्तर हिंदी में | Gk In Hindi

61. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है

(a) ब्राजील
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) म्यांमार

Ans:(a)

62. विश्व में सेबों का सर्वाधिक उत्पादन करनेवाला देश है

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) रुस
(c) भारत
(d) चीन

Ans: (d)

63. जिस महाद्वीप में होकर काल्पनिक रेखाएं कर्क रेखा, मकर रेखा और भूमध्य रेखा से गुजरती हैं, वह है

(a) अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूरोप
(d) एशिया

Ans:(a)

64. मेलेनेशियन द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है?

(a) प्रशान्त
(b) अन्ध
(c) हिन्द
(d) उत्तर-धुरवीय

Ans:(a)

65. निम्नलिखित देशों में से किसे वर्ण-भूमि कहा जाता है?

(a) बेल्जियम
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) बोलिविया

Ans:(a)

66. निम्नलिखित देशों में से किसमें सबसे अधिक भूमि के प्रतिशत पर खेती की जाती है?

(a) स.रा.अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d)कनाडा

Ans: (d)

67. ऑस्ट्रेलिया की वृहत्त प्रवाल रोधिका (ग्रेट बैरियर रीफ) किसके समानान्तर स्थित है?

(a) पूर्वी तट
(b) पश्चिमी तट
(c) उत्तरी तट
(d) दक्षिणी तट

Ans: (a)

68. निम्नलिखित में से किसको ‘ज्वालामुखी’ पर्वतमाला कहा जाता हैं?

(a) परि-प्रशान्त कटिबन्ध
(b) हिन्द महाद्वीपीय कटिबन्ध
(c) हिन्द महासागर कटिबन्ध
(d) आन्ध्र महासागर कटिबन्ध

Ans: (d)

69. एस्कीमो कहाँ रहते हैं?

(a) फिनलैण्ड तथा नार्वे
(b) नार्वे तथा साइबेरिया
(c) साइबेरिया तथा स्वीडेन
(d) कनाडा तथा अलास्का

Ans: (d)

70. पूर्वी तिमोर की राजधानी है

(a) मदुरा
(b) बांडुंग
(c) सुराबाया
(d) दिली

Ans: (d)

geography objective question in hindi pdf | भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | Gk In Hindi

71. करीबा बाँध किस नदी पर स्थित है?

(a) जाम्बजी
(b) नाइजर
(c) बुईन
(d) नील

Ans:(a)

72. सेल्वा होते हैं

(a) कनाडा के विस्तृत वन
(b) ब्राजील के विषुवतीय वर्षा वाले वन
(c) साइबेरिया के शंकुवृक्षी वन
(d) सदाबहार मानसून वन

Ans: (b)

73. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है

(a) फुजियामा पर्वत
(b) कोटापैक्सी पर्वत
(c) इत्ना पर्वत
(d) किलिमंजारो पर्वत

Ans: (b)

74.सुंडा जलडमरुमध्य किनके बीच स्थित है?

(a) सुमात्रा और बोर्नियो
(b) जावा तथा बोर्नियो
(c) जावा तथा सुमात्रा
(d) सुलावेसी तथा जावा

Ans: (c)

75. उत्तर अमेरिका के तट से गुजरने वाली ठंडी महासागरीय धारा का नाम है?

(a) कुरोशियो धारा
(b) गल्फ स्ट्रीम
(c) लेब्राडोर धारा
(d) फाकलैंड धारा

Ans: (c)

76.सोल्टोरो कटक कहाँ स्थित है?

(a) स्कैंडीनेवियन उच्च भूमि में
(b) सियाचेन हिमनद में
(c) अलास्का में
(d) आल्प्स पर्वत में

Ans: (b)

77. निम्नोक्त में से कौन-सी विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?

(a) अमेजन
(b) यांग सी क्यांग
(c) नील
(d) मिसीसिपी-मिसौरी

Ans: (c)

78. विश्व में सबसे विशाल मरुभूमि कौन-सी है?

(a) सहारा मरुभूमि
(b) थार मरुभूमि
(c) गोबी मरुभूमि
(d) ग्रेट सेंडी मरुभूमि

Ans:(a)

79. विश्व की सर्वोत्तम कपास की किस्म को क्या कहते हैं?

(a) सी-आईलैण्ड
(b) अपलैण्ड अमेरिकन
(c) मिस्त्री (इजिप्शिन
(d) छोटे रेशेवाली भारतीय (शॉर्ट स्टेपल इन्डियन)

Ans:(a)

80. निम्न उद्योगों में से किसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका का सूर्य-कटिबन्ध महत्वपूर्ण है?

(a) सूती वस्त्र
(b) शैल-रासायनिक (पेट्रो-रासायनिक)
(c) हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स
(d) खाद्य-प्रसंस्करण

Ans: (c)

Top 100 Geography GK Question | विश्व का भूगोल से संबंधित | Gk In Hindi

81. निम्नोक्त उद्योगों में से किसके लिए डेट्रायट (संरा.अ.) प्रसिद्ध है?

(a)लोहा और इस्पात
(b) स्वचालित वाहन (ऑटोमोबाइल)
(c)शैल-रासायनिक (पेट्रोकेमिकल)
(d) सूती वस्त्र

Ans: (b)

82. निम्नोक्त में से कौन-सी विश्व की सबसे बड़ी झील है?

(a) लेक सुपीरियर
(b) कैस्पियन सागर
(c) लेक बैकाल
(d) लेक विक्टोरिया

Ans: (b)

83. माउंट ब्लॉ’-निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी है?

(a) एटलस
(b) रॉकीज
(c) एण्डीज
(d) आल्प्स

Ans: (d)

84. ‘दुनिया की छत’ (रूफ ऑफ द वल्ड) निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ?

(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) पामीर का पठार
(c) साइबेरिया का मैदान
(d) हिंदूकुश पर्वत

Ans: (b)

85. माले किसकी राजधानी है ?

(a) मंगोलिया
(b)मोनाको
(c) मालदीव
(d)मॉरीशस

Ans: (c)

86. रोम’शहर निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर बसा

(a) डेन्यूब
(b) टाइबर
(c) राइन
(d) एल्बे

Ans: (b)

87.विश्व का प्रसिद्ध ‘सेरागैती वन्यप्राणी अभयारण्य’ है

(a) केन्या में
(b) तंजानिया में
(c) जाम्बिया में
(d) युगांडा

Ans: (b)

88. लंदन………की राजधानी है।

(a) फिलीपींस
(b) मालदीव
(c) स्पेन
(d) यूनाइटेड किंगडम

Ans:(a)

89. विक्टोरिया प्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर है?

(a) नाइजर
(b) कांगो
(c) जाम्बेजी
(d) अरिज

Ans: (c)

90. विश्व में सबसे बड़ा गरान वन में निम्नलिखित में से कौनसा है?

(a) अफ्रीकी वन
(b) अल्पाइन वन
(c) सुन्दरवन
(d) आस्ट्रेलियाई वन

Ans: (c)

Indian Geography GK Questions and Answers | भारत का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्न – उत्तर | Gk In Hindi

91.स्वेज नहर किस-किसको जोड़ती है?

(a) भूमध्य सागर और लाल सागर
(b) बाल्टिक और कैस्पियन सागर
(c) भूमध्य और उत्तरी सागर
(d) लाल सागर और कैस्पियन सागर

Ans:(a)

92. ‘मानव द्वीप’ (आइलेंड ऑफ मैन) कहाँ पर है?

(a) उत्तरी आयरलैण्ड और इंगलैड के बीच
(b) फ्रांस और इंग्लैण्ड के बीच में
(c) मलेशिया और इण्डोनेशिया के बीच में
(d) क्यूबा और जमैका के बीच में

Ans:(a)

93.सवाना चरागाह कहाँ पाये जाते हैं?

(a) आस्ट्रेलिया
(b) अफ्रीका
(c) पूर्वी एशिया
(d) दक्षिणी अमेरिका

Ans: (b)

94. संसार में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील ‘लेक सुपीरियर’ कहां पर स्थित है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) रूस

Ans:(a)

95. समुद्र तल से ऊपर विश्व की सबसे बड़ी पर्वत- श्रृंखला कौन-सी है?

(a) एन्डीज पर्वत
(b) हिमालय
(c) आल्प्स
(d) पाइरनीज पर्वत

Ans: (b)

96. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी जर्मनी में बहती है?

(a) सीन
(b) वोल्गा
(c) डेन्यूब
(d) टेम्स

Ans: (c)

97. विश्व में सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) श्री लंका
(b) ग्रीनलैंड
(c)न्यूगिनी
(d) सुमात्रा

Ans: (b)

98. निम्नलिखित देशों में से किस देश की सीमा अफगानिस्तान से नहीं लगती है?

(a) ईरान
(b) जॉर्जिया
(c) तुर्कमेनिस्तान
(d) उज्बेकिस्तान

Ans: (b)

99. नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बह रही हैं शहर नदी

(a) रॉटरडम (I) सीन
(b) पेरिस (II) पोटोमेक
(c) बुडापेस्ट (III) राइन
(d) वाशिंगटन (IV) डेन्यूब

कूट : (a)(b)(c)(d)

(a) (II)(III)(I)(IV)
(b) (I)(III)(IV)(II)
(c) (III)(I)(IV)(II)
(d) (IV)(III)(II)(I)

Ans: (c)

100. नारमेंडी बीच कहाँ स्थित है?

(a) फ्रांस
(b) नीदरलैंड
(c) स्पेन
(d) बेल्जियम

Ans: (b)

Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JOIN TELEGRAM GROUP

RECENT POSTS

  • MP Gk Questions And Answers | मध्यप्रदेश का जनरल नॉलेज | MP Gk Questions In Hindi | Free PDF Download
  • MP Police Ke Question | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न | Free PDF Download | MP Police Ke Question Answer
  • MP Patwari Gk Question | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | MP Patwari Gk Question In Hindi | Free PDF Download
  • MP Geography In Hindi | मध्यप्रदेश का जनरल नॉलेज | Free PDF | MP Geography MCQ
  • MP General Knowledge Question | मध्‍य प्रदेश सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्तरी | MP Gk Important Topics | Free PDF Download

Categories

  • General Knowledge
  • Quotes
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions

© 2023 Success Ka Gyan | successkagyan.com