Class 12 Political Science MCQ In Hindi – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं political science ka objective question जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है ।
12th ka political science ka question answer– ये प्रश्न बार-बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहते हैं इनका बार-बार अधयन्न करने से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता मिलेगी और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है

political science ka objective question inter ka – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
political science important questions in hindi pdf Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप political science objective questions and answers pdf in hindi को Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
Class 12 Political Science MCQ In Hindi | राजनीति विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न | Gk Question In Hindi
[ 1 ] भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 45 वर्ष
Answer ⇒ (B)
[ 2 ] किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे ?
(A) परवेज मुशर्रफ
(B) जनरल जिया-उल-हक
(C) अयूब खान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
[ 3 ] बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973
Answer ⇒ (B)
[ 4 ] भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया ?
(A) 1971
(B) 1974
(C) 1980
(D) 1998
Answer ⇒ (D)
[ 5 ] स्वतंत्रता के बाद भारत अपनी नीतियों के संचालन में निम्न में से किन नीतियों को महत्त्व दिया ?
(A) जनतंत्रीय समाजवाद की स्थापना
(B) भारतीय समाज की व्यवस्था एवं आधुनिक सामाजिक व्यवस्था के बीच समन्वय
(C) वसुधैव कुटुम्बकम का सूत्र
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 6 ] भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विदेश नीति के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 45
(D) अनुच्छेद 51
Answer ⇒ (D)
[ 7 ] अनुच्छेद 51 के अंतर्गत भारतीय विदेश नीति के किन आदर्शों का वर्णन है ?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा
(B) राष्ट्रों के साथ न्यायपूर्ण एवं सम्मानपूर्ण संबंध
(C) अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 8 ] भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों में से कौन सही है ?
(A) देश के विकास के लिए साधन एवं परिस्थितियाँ जुटाना
(B) विश्व में चल रहे पारस्परिक विवादों से दूरी बनाये रखना
(C) प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 9 ] भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?
(A) नस्लीय भेदभाव की समाप्ति का प्रयास
(B) मानवाधिकारों की रक्षा का प्रयास
(C) उपनिवेशवाद का विरोध
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 10 ] भारतीय विदेश नीति के निर्माता के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है ?
(A) पं० जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल
Answer ⇒ (A)
[ 11 ] शीत युद्ध की समाप्ति किस घटना के बाद माना जाता है ?
(A) दक्षेस की स्थापना के बाद
(B) सोवियत संघ के विघटन के बाद
(C) स्वेज नहर विवाद के बाद
(D) उपर्युक्त सभी घटनाओं के बाद
Answer ⇒ (B)
[ 12 ] जी-15 के संस्थापक सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) 15
(B) 17
(C) 18
(D) 20
Answer ⇒ (A)
[ 13 ] निम्नलिखित में से कौन जी-15 (G-15) का सदस्य है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) ब्रिटेन
(D) चीन
Answer ⇒ (B)
[ 14 ] कोलकता तथा ढाका के बीच बस यात्रा की शुरुआत किस प्रधानमंत्री के शासन काल में हुआ ?
(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(B) चन्द्रशेखर
(C) एच० डी० देवगौडा
(D) इन्द्रकुमार गुजराल
Answer ⇒ C
[ 15 ] फरक्का गंगाजल बँटवारा विषयक समझौता किन दो देशों के बीच हुआ है ?
(A) भारत-बांग्लादेश
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) भारत-चीन
(D) भारत-नेपाल
Answer ⇒ (A)
[ 16 ] दिल्ली लाहौर बस सेवा कब चालू की गई ?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2005
(D) 2006
Answer ⇒A
[ 17 ] पाकिस्तान द्वारा माना जाने वाला ‘आजाद कश्मीर’ कितना वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र है ?
(A) 32000
(B) 36000
(C) 40000
(D) 25000
Answer ⇒ (A)
[ 18 ] भारत का पहला अंतरिक्षयान कौन था ?
(A) आर्यभट्ट प्रथम
(B) भास्कर प्रथम
(C) रोहिणी उपग्रह
(D) इनसेट-ए
Answer ⇒ (A)
[ 19 ] भारत का प्रथम अंतरिक्षयान आर्यभट्ट प्रथम कब प्रक्षेपित किया गया ?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
Answer ⇒ (B)
[ 20 ] एक ध्रुवीयं विश्व किस देश के प्रभुत्व का परिचायक है ?
(A) सोवियत रूस
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
Answer ⇒ (D)
[ 21 ] तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ ?
(A) 1945 के बाद
(B) 1960 के बाद
(C) 1970 के बाद
(D) 1980 के बाद
Answer ⇒ (C)
[ 22 ] गुटनिरपेक्ष आंदोलन के प्रथम शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
(A) नेहरू
(B) शास्त्री
(C) पटेल
(D) वाजपेयी
Answer ⇒ (A)
[ 23 ] दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
Answer ⇒ (A)
[ 24 ] एन्टी-बैलेस्टिक मिसाइल संधि (ABM) किस वर्ष हुई ?
(A) 1975
(B) 1972
(C) 1978
(D) 1956
Answer ⇒ (B)
[ 25 ] NATO की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1951
Answer ⇒ (B)
[ 26 ] शिमला समझौता पर किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया ?
(A) जुलफिकार अली भुट्टो-इंदिरा गांधी
(B) अटल विहारी वाजपेयी-चीनी प्रधानमंत्री
(C) जवाहर लाल नेहरू-कोसीजीन
(D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 27 ] भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना ?
(A) 1945 में
(B) 1947 में
(C) 1950 में
(D) 1952 में
Answer ⇒ (A)
[ 28 ] कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 1954
(B) 1962
(C) 1988
(D) 2006
Answer ⇒ (C)
[ 29 ] 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने के दिशा में किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) दोनों ने
(D) किसी ने नहीं
Answer ⇒ (B)
[ 30 ] 1955 के वारसा संधि में कौन-सा देश सदस्य नहीं था ?
(A) सोवियत संघ
(B) पोलैंड
(C) पश्चिमी जर्मनी
(D) पूर्वी जर्मनी
Answer ⇒C
[ 31 ] परमाणु अप्रसार संधि पर किस देश ने हस्ताक्षर नहीं किया है ?
(A) ईरान
(B) उत्तर कोरिया
(C) भारत
(D) चीन
Answer ⇒ (C)
[ 32 ] किस भारतीय प्रधानमंत्री की मृत्यु 1966 ई० में सोवियत संघ में हुई थी ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) राजीव गांधी
(D) इंदिरा गांधी
Answer ⇒ (B)
[ 33 ] भारत द्वारा इसरो सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया ?
(A) 1971
(B) 1974
(C) 1980
(D) 1998
Answer ⇒ (D)
[ 34 ] किसने कहा—” भारत के लिए दूरगामी हित को देखते हुए यही हितकर होगा कि हम बिना किसी को नाराज किए लाखों लोगों की सहानुभूति प्राप्त कर सकते हैं।”
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इंदिरा गाँधी
Answer ⇒ (B)
[ 35 ] शीत युद्ध (Cold war) के अर्थ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) सं० रा० अमेरिका एवं सोवियत संघ जैसे दोनों महाशक्तियों के पारस्परिक विरोध को शीत युद्ध कहा गया।
(B) शीतकालीन प्रदेशों के बीच युद्ध को शीत युद्ध कहा गया
(C) ठढ़े के दिनों में होने वाले युद्ध को शीत युद्ध कहा गया।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 36 ] गुट निरपेक्षता का अर्थ है
(A) किसी गुट में शामिल न होकर स्वतंत्र अस्तित्व बनाए रखना
(B) दोनों गुटों से समान दूरी बनाए रखना
(C) दो गुटों के बीच तटस्थता की नीति को अपनाना
(D) उपर्युक्त सभी सही
Answer ⇒D
[ 37 ] 1962 में भारत पर किस देश ने आक्रमण कर दिया था ?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन
Answer ⇒ (A)
[ 38 ] “बहुध्रुवीय विश्व में गुटनिरपेक्षता की प्रासंगिकता और भी अधिक है।” ये कथन निम्न में से किसका है ?
(A) मैकमिलन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डीन रस्क
(D) उपर्युक्त में से किसी का नहीं
Answer ⇒ (B)
[ 39 ] नाटो (NATO-North Atlantic treaty organisation) क्या है ?
(A) अमेरिका का एक शहर है
(B) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन
(C) सैनिक युद्ध पोत है
(D) व्यक्ति का नस्ल
Answer ⇒ (B)
[ 40 ] वार्सा पैक्ट (Warsaw Pact) क्या है ?
(A) सोवियत गुट का सैनिक गठबंधन
(B) अमेरिका एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन
(C) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन
(D) भारत-अमेरिका एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन
Answer ⇒ (A)
[ 41 ] स्वेज नहर विवाद में ब्रिटेन द्वारा मित्र पर आक्रमण कब किया गया ?
(A) 1956 में
(B) 1960 में
(C) 1961 में
(D) 1965 में
Answer ⇒ (A)
[ 42 ] गुट निरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) बेलग्रेड
(B) नई दिल्ली
(C) कोलम्बो
(D) हरारे
Answer ⇒ (A)
[ 43 ] नेहरू, नासिर एवं टीटो ने मिलकर किस संगठन की स्थापना किया ?
(A) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(B) गुट निरपेक्ष आंदोलन
(C) नाटो
(D) वार्साय पैक्ट
Answer ⇒ (B)
[ 44 ] गुट निरपेक्ष आंदोलन का शिखर सम्मेलन किस वर्ष भारत में हुआ ?
(A) सातवाँ शिखर सम्मेलन 1983
(B) प्रथम शिखर सम्मेलन 1961
(C) पाँचवा शिखर सम्मेलन 1976
(D) दूसरा शिखर सम्मेलन 1964
Answer ⇒ (A)
[ 45 ] पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?
(A) नवाज शरीफ
(B) परवेज मुशर्रफ
(C) इमरान खान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
[ 46 ] पंचशील समझौता किन दो देशों के बीच सम्पन्न हुआ ?
(A) भारत-पाकिस्तान
(B) भारत-बांग्लादेश
(C) भारत-रूस
(D) भारत-चीन
Answer ⇒ (D)
[ 47 ] पंचशील के सिद्धान्त में निम्नलिखित में से कौन सही है ?
(A) एक दूसरे के अखण्डता एवं संप्रभुता के प्रति पारिस्परिक सम्मान की भावना
(B) एक दूसरे देशों पर आक्रमण नहीं करना
(C) दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की स्थापना करना
(D) उपर्युक्त सभी सही
Answer ⇒ (D)
[ 48 ] पंचशील सिद्धांत को संयुक्त राष्ट्रसंघ में कब मान्यता प्रदान की गईव?
(A) 1954 में
(B) 1955 में
(C) 1957 में
(D) 1959 में
Answer ⇒ (D)
[ 49 ] भारत में जनता पार्टी की सरकार कब बनी ? ।
(A) 1977
(B) 1975
(C) 1985
(D) 1967
Answer ⇒ (A)
[ 50 ] जनता पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) वी० पी० सिंह
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) चन्द्रशेखर
Answer ⇒ (A)
[ 51 ] भारत और फ्रांस के बीच यूरेनियम की सप्लाई पर समझौता कब हुआ ?
(A) 1980
(B) 1982
(C) 1984
(D) 1990
Answer ⇒ (B)
[ 52 ] दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1987
(D) ] 1988
Answer ⇒ (A)
[ 53 ] निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान
Answer ⇒ (B)
[ 54 ] सार्क के सदस्य देश हैं
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 55 ] सार्क का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) गुटनिरपेक्ष आंदोलन को बढ़ावा
(B) सदस्य देशों के बीच पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देना
(C) महाशक्तियों से दूरी बनाए रखना
(D) परमाणु अस्त्रों के निर्माण पर रोक की मांग करना
Answer ⇒ (B)
[ 56 ] 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में किस पार्टी की सरकार बनी ?
(A) कांग्रेस पार्टी
(B) जनता पार्टी
(C) जनता दल
(D) लोक दल
Answer ⇒ (C)
[ 57 ] सोवियत संघ का विघटन कब हुआ ?
(A) 1996
(B) 1994
(C) 1991
(D) 1990
Answer ⇒ (C)
[ 58 ] ताशकंद समझौता कब हुआ ?
(A) 1966
(B) 1967
(C) 1972
(D) 1975
Answer ⇒ (A)
[ 59 ] ताशकंद समझौता में मुख्य बातें क्या थी ?
(A) भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे पर आक्रमण नहीं करेंगे एवं विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे।
(B) भारत-पाकिस्तान व्यापार को बढ़ावा देंगे
(C) भारत-पाकिस्तान आतंकवाद पर रोक लगायेंगे।
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (A)
[ 60 ] ताशकंद कहाँ है ?
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) रूस में
(D) चीन में
Answer ⇒ (C)
[ 61 ] शिमला समझौता कब हुआ?
(A) 1972
(B) 1966
(C) 1965
(D) 1954
Answer ⇒ (A)
[ 62 ] रंगभेद की नीति निम्नलिखित में से किस देश में देखने को मिलते हैं ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) चीन
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
Answer ⇒ (A)
[ 63 ] भारत-पाकिस्तान के बीच जहाजरानी समझौता कब हुआ ?
(A) 1971
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1980
Answer ⇒ (C)
[ 64 ] भारत-बांग्लादेश के बीच शांति, सहयोग और मैत्री की 25 वर्षीय संधि कब हुई ?
(A) 1971
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1980
Answer ⇒ (B)
[ 65 ] 1974 में पहला पोखरण परमाणु परीक्षण के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) राजीव गांधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Answer ⇒ (A)
[ 66 ] जवाहरलाल नेहरू ने भारतीय विदेश नीति का प्रमुख आधार निम्नलिखित में से किसे बनाया था ?
(A) शांति
(B) मित्रता
(C) समानता
(D) सभी
Answer ⇒ (D)
[ 67 ] भारत द्वारा गुटनिरपेक्षता की नीति का पालन किये जाने के कारणों के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?
(A) विश्व में शांति व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किसी गुट में शामिल नहीं होना।
(B) अपना स्वतंत्र विचार बनाए रखना
(C) अपनी आर्थिक विकास कार्यक्रम के विदेशी सहयोग प्राप्त करने के लिए
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D)
[ 68 ] स्वेज नहर विवाद निम्न में से किन दो देशों के बीच का मामला था ?
(A) ब्रिटेन एवं मित्र
(B) ब्रिटेन एवं अमेरिका
(C) अमेरिका एवं फ्रांस
(D) भारत एवं पाकिस्तान
Answer ⇒ (A)
[ 69 ] निम्नलिखित में से भारत किसका हमेशा से विरोध करता आया है ?
(A) उपनिवेशवाद
(B) रंगभेद
(C) आतंकवाद
(D) उपर्युक्त सभी का
Answer ⇒ (D)
[ 70 ] संयुक्त राष्ट्रसंघ के बारे में किसने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्रसंघ के बिना आधुनिक विश्व की कल्पना नहीं कर सकते।”
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जवाहर लाल नेहरू
Answer ⇒ (D)
[ 71 ] 1974 में एशियाई संबंध सम्मेलन कहाँ आयोजित की गई थी
(A) नई दिल्ली
(B) कराँची
(C) विझिंग
(D) टोकियो
Answer ⇒ (A)
[ 72 ] बांडुंग सम्मेलन कब हुआ ?
(A) 1954
(B) 1956
(C) 1959
(D) 1962
Answer ⇒ (B)
[ 73 ] भारत में नेहरू युग कब से कब तक माना जाता है ?
(A) 1947-1964
(B) 1950-1952
(C) 1955-1964
(D) 1964-1966
Answer ⇒ (A)
[ 74 ] चीन में साम्यवादी शासन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1949
(B) 1950
(C) 1954
(D) 1962
Answer ⇒ (A)
[ 75 ] पंचशील समझौता के समय चीन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चाऊ इन लाई
(B) हुन्ग फू
(C) चांग काई शेक
(D) लीन सेन
Answer ⇒ (A)
[ 76 ] गोवा को पुर्तगाल से आजादी के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इंदिरा गांधी
(D) राजीव गांधी
Answer ⇒ (A)
[ 77 ] लाल बहादुर शास्त्री का निधन कहाँ हुआ ?
(A) मास्को में
(B) वाशिंगटन में
(C) लंदन में
(D) ताशकंद में
Answer ⇒ (D)
[ 78 ] पानी के बटवारे को लेकर भारत-श्रीलंका समझौता कब हुआ ?
(A) 1974
(B) 1980
(C) 1987
(D) 1990
Answer ⇒ (A)
[ 79 ] 1967 के आम चुनाव के बाद बिहार में किस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी ?
(A) कांग्रेस
(B) लोकदल
(C) भारतीय क्रांति दल
(D) वामपंथी दल
Answer ⇒ (C)
[ 80 ] 1967 के आम चुनाव में किन राज्यों की विधान सभाओं में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला ?
(A) बिहार विधानसभा में
(B) उत्तर प्रदेश विधानसभा में
(C) पश्चिम बंगाल विधानसभा में
(D) सभी में
Answer ⇒ (D)
[ 81 ] भारत में गैर कांग्रेस सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चंद्रशेखर
(B) मोरारजी देसाई
(C) वी०पी० सिंह
(D) आई० के० गुजराल
Answer ⇒ (B)
[ 82 ] केंद्र में जनता पार्टी किस वर्ष सत्ता में आई ?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1979
(D) 1980
Answer ⇒ (B)
[ 83 ] दल-बदल (Defection) क्या है ?
(A) चुनाव में विजयी होने के बाद एक दल को छोड़कर अन्य दल में सम्मिलित होना
(B) चुनाव पूर्व दूसरे दल में शामिल होना
(C) सरकार में अनेक दलों का शामिल होना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (A)
[ 84 ] आमतौर पर भारतीय राजनीति में – दल-बदल परम्परा की शुरुआत कब से माना जाता है ?
(A) 1952 के आम चुनाव के बाद से
(B) 1957 के आम चुनाव के बाद से
(C) 1962 के आम चुनाव के बाद से
(D) 1967 के आम चुनाव के बाद से
Answer ⇒ (D)
[ 85 ] दल-बदल की प्रक्रिया किस चुनाव के बाद शुरुआत हुआ ?
(A) द्वितीय आम चुनाव के बाद
(B) तृतीय आम चुनाव के बाद
(C) चौथे आम चुनाव के बाद
(D) प्रथम आम चुनाव क बाद
Answer ⇒ (C)
[ 86 ] भारत में दल बदल विरोध से संबंधित कानून कब बना ?
(A) 1967
(B) 1985
(C) 1990
(D) 1992
Answer ⇒ (B)
[ 87 ] दल बदल विरोधी कानून (Anti Defection law) किस सविंधान संसोधन के द्वारा लाया गया ?
(A) 52 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(B) 56 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(C) 58 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
[ 88 ] भारतीय संविधान के किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून को रखा गया है ?
(A) 9 वीं अनुसूची
(B) 10 वीं अनुसूची
(C) 11 वीं अनुसूची
(D) 8 वीं अनुसूची
Answer ⇒ (B)
[ 89 ] कांग्रेस सिंडिकेट क्या है ?
(A) कांग्रेसी मंत्रियों के समूह
(B) कांग्रेस के अंदर ताकतवर एवं प्रभावशाली नेताओं का समूह
(C) कांग्रेस के अंदर विरोधी गुटों का समूह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
[ 90 ] कांग्रेस पार्टी कब दो खेमा में बटी ?
(A)1967
(B)1969
(C)1971
(D)1984
Answer ⇒ (B)
[ 91 ] इंदिरा गांधी किस आम चुनाव में गरीबी सामओ का नारा दिया ?
(A) 1907 के आम चुनाव
(B) 1971 के भाग तुनाव में
(C) 1977 के आम चुनाव में
(D) उपर्युक्त सभी चुनावों में
Answer ⇒ (B)
[ 92 ] इंदिरा हरायो’ किसका नारा था ?
(A) विपक्षी गठबंधन का
(B) भारत के नागरिकों का
(C) कामराज का
(D) लाल बहादुर शास्त्री का
Answer ⇒ (A)
[ 93 ] राम मनोहर लोहिया का निधन कब हुआ ?
(A) 1966
(B) 1967
(C) 1968
(D) 1969
Answer ⇒ (B)
[ 94 ] निम्नलिखित में से कौन नेता कांग्रेस के विभाजन के समय उस पार्टी के अध्यक्ष थे ?
(A) के० कामराज
(B) मोरारजी देसाई
(C) एस० निजलिंगप्पा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
[ 95 ] ‘साझी त्रासदी’ का सूत्र किसने दिया ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) गौरिह हार्डिन
(C) महात्मा गाँधी
(D) राहुल गाँधी
Answer ⇒ (B)
[ 96 ] जवाहर लाल नेहरू के मृत्यु (1964) के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) के ] कामराज
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) जगजीवन राम
(D) एस० निजलिंगप्पा
Answer ⇒ (A)
[ 97 ] 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इंदिरा गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
[ 98 ] भारत में प्रथम कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) ज्योति बसु
(B) बुद्धदेव भट्टाचार्य
(C) एम०एन० राय
(D) ई०एम०एस० नम्बूदरीपाद
Answer ⇒ (D)
[ 99 ] जवाहर लाल नेहरू का निधन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1962
(B) 1963
(C) 1964
(D) 1965
Answer ⇒ (C)
[ 100 ] भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी ?
(A) राबड़ी देवी
(B) सोनिया गाँधी
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) इंदिरा गाँधी
Answer ⇒ (C)
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!