राजस्थान जीके प्रश्न – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए Important Rajasthan Gk Questions जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है Gk Question In Hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे
Rajasthan GK Questions with Answers – आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो rajasthan gk से सम्बन्धित हैं rajasthan static gk संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है

gk questions on rajasthan with answers – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
rajasthan gk questions in hindi pdf Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप Rajasthan Samanya Gyan Prashn Uttar pdf को Download कर पाएँगे ! gk in hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
राजस्थान जीके प्रश्न | gk questions in hindi rajasthan | Gk Question In Hindi
Q.1 : राजस्थान मे कृषि के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त मिट्टी है ?
(a) बलुई मिट्टी
(b) लाल काली मिट्टी
(c) कछारी मिट्टी
(d)उपर्युक्त सभी
Answer : कछारी मिट्टी
Q.2 : राजस्थान राज्य मे केन्द्रीय भू-संरक्षण बोर्ड़ का कार्यालय स्थित है ?
(a) भरतपुर
(b) कोटा
(c)अलवर
(d) बीकानेर
Answer : कोटा
Q.3 : राजस्थान मे छप्पन के मैदान मे कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
(a)खारी, अम्लीय मिट्टी
(b) लाल, रेतीली, कछारी मिट्टी
(c) पीली-भूरी, रेतीली मिट्टी
(d) भूरी, रेतीली, कछारी मीट्टी
Answer : लाल, रेतीली, कछारी मिट्टी
Q.4 : राजस्थान राज्य मे बालूका स्तूप वाले क्षेत्रो मे मिट्टी पाई जाती है ?
(a) लाल दोमट
(b) भूरी दोमट
(c) भूरी मटियार दोमट
(d) पीली-भूरी बलुई
Answer : पीली-भूरी बलुई
Q.5 : प. राजस्थान की मिट्टी मे किस तत्व की मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(a) फॉस्फोरस
(b) नाईट्रोजन
(c)केल्शियम
(d) एल्युमिनियम
Answer : केल्शियम
Q.6 : निम्न मे से राजस्थान राज्य की सबसे अनुपजाऊ मिट्टी है ?
(a) पर्वतीय मिट्टी
(b)बालू मिट्टी
(c)लवणीय मिट्टी
(d) भूरी मिट्टी
Answer : लवणीय मिट्टी
Q.7 : राजस्थान मे उतरी भाग मे किस मिट्टी की प्रधानता है ?
(a) ह्ल्की मिट्टी
(b) चिकनी मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) भारी दोमट मिट्टी
Answer : बलुई मिट्टी
Q.8 : खारी मिट्टी मे कौनसी वनस्पति उग सकती है ?
(a) कंटीली झाडीया
(b)लवण अवरोधी घास
(c) सेवण घास
(d) सदाबहार पेड़
Answer : लवण अवरोधी घास
Q.9 : अरावली के किस भाग मे रेतीली मिट्टी पाई जाती है ?
(a)पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
Answer : पश्चिम
Q.10 : मिट्टी अपरदन किस प्रकार रोका जा सकता है ?
(a)वृक्षो की पट्टी लगाना
(b)पशुओ को चारागाह मे चराकर
(c) बहते हुए जल को रोककर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q.11 : निम्न मे से राजस्थान मे लवणीय मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) क्षारीय
(b) ऊसर
(c) रेह
(d)उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q.12 : निम्न मे से मृदा अपरदन मे राजस्थान की सर्वाधिक सहायक नदी है ?
(a) सोम
(b) लूनी
(c) बनास
(d) चम्बल
Answer : चम्बल
Q.13 : राजस्थान मे किस मिट्टी का क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(a) कछारी
(b) लाल
(c) काली
(d) रेतीली
Answer : रेतीली
Q.14 : निम्न मे से “सेम ” क्या है ?
(a) मृदा वर्ग
(b) जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
(c) रासायनिक उर्वरक
(d) स्थानान्तरीत कृषि
Answer : जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
Q.15 : निम्न मे से जल मे किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारिय हो जाती है ?
(a)कैल्शियम क्लोराइड
(b) गन्धक अम्ल
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) मैग्नीशियम क्लोराइड़
Answer : सोडियम कार्बोनेट
Q16 : निम्न मे से मिट्टी अपरदन के प्रकार है ?
(a) धरातलीय अपरदन
(b) वायु द्वारा अपरदन
(c) नालीनुमा अपरदन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q17 : निम्न मे से मृदा संरक्षण को रोकने के उपाय है ?
(a) वनॉ एव चारागाहो मे वृद्धि
(b) चराई पर नियंत्रण
(c)खेतो मे मेड़बन्दी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q.18 : राजस्थान मे मरूस्थल के प्रसार को रोकने के उपाय है ?
(a) शुष्क कृषि को प्रोत्साहन
(b) सिंचाई के साधनो का विकास
(c) मरूभूमि के अनुकूल वृक्षो का रोपण
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q.19 : राजस्थान राज्य मे अरावली पर्वतीय प्रदेश मे मृदा-अपरदन का कारण है ?
(a)अविवेक पूर्ण कृषि
(b)वनों का विनाश
(c) अत्यधिक पशु चारण
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q.20 : निम्न मे से प्रथम खनिज नीति कब घोषित की गई है ?
(a) 1979
(b)1978
(c) 1982
(d) 1976
Answer : 1978
Q.21 : राजस्थान राज्य की द्वितीय खनिज नीति कब घोषित कि गई ?
(a) जुलाई 1996
(b) जनवरी 2000
(c)अगस्त 1994
(d) मई 1998
Answer : अगस्त 1994
Q.22 : विश्व की सबसे बडी गैस पाइप लाइन का 680 कि.मी. हिस्सा राजस्थान राज्य के किन जिलो से गुजरा रहा है ?
(a)अजमेर, राजसमंद
(b) उदयपुर, राजसमंद
(c) अजमेर, जयपुर
(d) सिरोही, उदयपुर
Answer : अजमेर, जयपुर
Q.23 : निम्न मे से राजस्थान राज्य मे जिप्सम का सबसे अधिक खनन होता है ?
(a) दक्षिणी – पूर्वी पठारी क्षेत्र मे
(b)पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र मे
(c) पूर्वी मैदानी क्षेत्र मे
(d) अरावली पर्वतीय क्षेत्र मे
Answer : पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र मे
Q.24 : निम्न खनिजो मे किसके लिए राजस्थान को देश मे एकाधिकार प्राप्त है ?
(a) अभ्रक
(b) तांबा
(c) सीसा – जस्ता
(d) मैंगनीज
Answer : सीसा – जस्ता
Q.25 : राजस्थान मे अभ्रक का उत्पादन होता है ?
(a) सीकर
(b) भीलवाड़ा
(c) अजमेर
(d)उपर्युक्त सभी
Answer : भीलवाड़ा
Q.26 : राजस्थान राज्य मे यूरेनियम उत्पादन करने वाले जिले है ?
(a) डूंगरपुर
(b) किशनगढ (अजमेर)
(c) बांसवाड़ा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q.27 : भारत मे राजस्थान का जिप्सम उत्पादन मे कौनसा स्थान है ?
(a)1st
(b)2nd
(c)3rd
(d)4th
Answer : 2nd
Q.28 : राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक जिप्सम उत्पादन करने वालाक्षेत्र है ?
(a) आगूंचा गुलाबपुरा क्षेत्र
(b) नागौर क्षेत्र
(c) झामर कोटड़ा क्षेत्र
(d) जाबर क्षेत्र
Answer : नागौर क्षेत्र
Q.29 : राज्य मे किस खनिज की संभावनाएं सबसे अधिक है ?
(a)अभ्रक की
(b) यूरेनियम की
(c) खनिज तेल व गैस की
(d) स्वर्ण उत्पादन की
Answer : खनिज तेल व गैस की
Q.30 : दिवेर के युद्ध (अक्टूबर, 1582) के पश्चात् महाराणा प्रताप की नई राजधानी कौनसी थी ?
(a) माण्डलगढ
(b) चूलिया
(c) चितौड
(d) चावण्ड़
Answer : चावण्ड़
Q.31 : राजस्थान की पहली महिला सशस्त्र बटालियन किसके नाम पर होगी ?
(a) काली बाई
(b) रानी झांसी
(c) हाड़ी रानी
(d) जोधा बाई
Answer : हाड़ी रानी
Q.32 : अकबर ने राणा प्रताप को समझाने के लिए किसको प्रथम दूत के रूप मे भेजा था ?
(a) मानसिंह
(b)जलाल खॉ
(c)भगवंत दास
(d) राजा भारमल
Answer : जलाल खॉ
Q33 : हल्दीघाटी के युद्ध को किस विद्वान ने खमनौर का युद्ध कहा है?
(a)अबुल फजल
(b) बदायूनी ने
(c) कर्नल टॉड ने
(d) गोपीनाथ शर्मा
Answer : अबुल फजल
Q.34 : महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहॉ हुआ था ?
(a) कुम्भलगढ मे
(b) गोगुन्दा मे
(c) चितौड़गढ मे
(d) उदयपुर मे
Answer : गोगुन्दा मे
Q.35 : निम्न मे से राणा सांगा किससे सम्बंधित है ?
(a) खजुराहो
(b) मांडू
(c) मेवाड
(d) मालवा
Answer : मेवाड
Q.36 : राणा सांगा ने किस युद्ध मे बाबर की सेना को हराया ?
(a)धौलपुर
(b) बयाना
(c) घाघरा
(d) खानवा
Answer : बयाना
Q.37 : उदयसिंह के साथ चितौड छोड़ने के पश्चात् पन्नाधाय को किस स्थान पर आश्रय प्राप्त हुआ ?
(a) देलवाड़ा
(b) कुम्भलगढ
(c) उदयपुर
(d) बॉसवाड़ा
Answer : कुम्भलगढ
Q.38 : मेवाड़ के महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध मे परास्त किया था ?
(a) बयाना का युद्ध
(b) खातोली का युद्ध
(c) मालवा का युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : खातोली का युद्ध
Q.39 : निम्न मे से अकबर द्वारा महाराणा प्रताप से बातचीत करने हेतु भेजे गए दूतो का सही क्रम क्या है ?
(a) जलाल खॉ, भगवन्त दास, टोडरमल, मानसिंह
(b) जलाल खॉ, मानसिंह, भगवन्त दास, टोडरमल
(c) टोडरमल, जलाल खॉ, मानसिंह, भगवन्त दास
(d) मानसिंह, जलाल खॉ, टोडरमल, भगवन्त दास
Answer : जलाल खॉ, मानसिंह, भगवन्त दास, टोडरमल
Q.40 : राजसमन्द झील का निर्माण महाराणा राजसिंह ने कब करवाया ?
(a) 1662 ई०
(b) 1692 ई०
(c) 1638 ई०
(d) 1031 ई०
Answer : 1662 ई०
Q.41 : अकबर द्वारा महाराणा प्रताप से मैत्री स्थापित करने के लिए गठित तृतीय शिष्ट मण्ड़ल का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) मानसिंह ने
(b)जलाल खॉ ने
(c) भगवन्त दास ने
(d) टोडरमल ने
Answer : भगवन्त दास ने
Q.42 : निम्न में से राणा सांगा और बाबर के मध्य निर्णायक युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1510 ई०
(b) 1530 ई०
(c) 1509 ई०
(d) 1527 ई०
Answer : 1527 ई०
Q.43 : निम्न मे से प्रताप की सेना का पठान सेना नायक कौन था ?
(a) जलाल खॉ
(b) शेर खॉ
(c) हाकिम खॉ
(d) नुसरत खॉ
Answer : हाकिम खॉ
Q.44 : निम्न मे से मारवाड़ का कौनसा शासक स्वतंत्रता प्रेमी था ,जिसने मुगलो की अधीनता स्वीकार नही की ?
(a)जसवंत सिंह प्रथम
(b) राव चन्द्रसेन
(c) अजीत सिंह
(d) राव उदयसिंह
Answer : राव चन्द्रसेन
Q.45 : बीकानेर के रायसिंह ने दो मुगल बादशाहो की सेवा की थी, वे कौन थे ?
(a) जहॉगीर और शाहजहॉ
(b) अकबर और जहॉगीर
(c) शाहजहॉ और औरंगजेब
(d) हुमायूँ और अकबर
Answer : अकबर और जहॉगीर
Q.46 : अकबर ने अपनी 1570 की नागौर यात्रा के समय जोधपुर दुर्ग किसको सुपुर्द किया था ?
(a) मानसिंह
(b) रायसिंह
(c) सुर्जनहाडा
(d) उदयसिंह
Answer : रायसिंह
Q.47 : अकबर ने अपनी 1570 की नागौर यात्रा के समय जोधपुर दुर्ग किसको सुपुर्द किया था ?
(a) मानसिंह
(b) रायसिंह
(c) सुर्जनहाडा
(d) उदयसिंह
Answer : रायसिंह
Q.48 : बीकानेर के प्रसिद्ध किले का निर्माणकर्ता किसे कहा जा सकता है ?
(a) दलपतसिंह
(b) अनूपसिंह
(c) रायसिंह
(d) गंगासिंह
Answer : रायसिंह
Q.49 : बीकानेर का कौनसा शासक अकबर और जहॉगीर दोनो की सेवा मे रहा ?
(a) कल्याण मल
(b) दलपत
(c) रायसिंह
(d) राव बीका
Answer : रायसिंह
Q.50 : हल्दीघाटी का विश्व प्रसिद्ध युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया ?
(a) बनास नदी
(b) गोमती नदी
(c) जाखम नदी
(d) बेड़च नदी
Answer : बनास नदी
Q.51 : मोटा राजा उदयसिंह ने अपनी पुत्री का विवाह किस मुगल शासक के साथ किया था ?
(a) शाहजहॉ
(b) जहॉगीर
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
Answer : जहॉगीर
Q.52 : महाराणा प्रताप की बांड़ोली मे स्थित छतरी किस बॉध के किनारे बनी हुई है ?
(a) जवाई बॉध
(b) केजड बॉध
(c) जाखम बॉध
(d) बेजड़ बॉध
Answer : केजड बॉध
Q.53 : आमेर मे जगत शिरोमणी का मंदिर किसकी याद मे बनवाया गया था ?
(a) पिता की याद मे
(b) पुत्र की याद मे
(c) प्रेर्मिका की याद मे
(d) पत्नी की याद मे
Answer : पुत्र की याद मे
Q.54 : महाराणा प्रताप का जन्म किस ऐतिहासिक दुर्ग मे हुआ था ?
(a) गोगुन्दा
(b) अचलगढ
(c) कुम्भलगढ
(d) चितौडगढ
Answer : कुम्भलगढ
Q.55 : अकबर ने मिर्जा राजा की उपाधि किस राजपूत राजा को प्रदान की थी ?
(a) भगवन्तदास
(b) राजा भारमल
(c) टोडरमल
(d) राजा मानसिंह
Answer : राजा मानसिंह
Q.56 : राव चन्द्रसेन तथा अकबर की पहली भेंट कहॉ हुई ?
(a) मेढता
(b) अजमेर
(c) शिवाणा
(d) नागौर
Answer : नागौर
Q.57 : हल्दीघाटी के युद्ध मे राणा प्रताप की सैनिक पराजय का मुख्य क्या कारण था ?
(a) सैनिक कमजोरी
(b) परम्परागत युद्ध शैली
(c) युद्धक्षेत्र से भागना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : परम्परागत युद्ध शैली
Q.58 : रायसिंह प्रशस्ति कहां स्थित है ?
(a) जूनागढ मे
(b) भटनेर दुर्ग मे
(c) लालगढ मे
(d)देशनोक मे
Answer : जूनागढ मे
Q.59 : वह प्रथम राजपूत शासक जिसने अपनी रणनीति मे दुर्ग के स्थान पर जंगल और पहाडी क्षेत्रो को अधिक महत्व दिया था ?
(a) राव उदयसिंह
(b) राव चन्द्रसेन
(c)महाराणा प्रताप
(d) राव मालदेव
Answer : राव उदयसिंह
Q.60 : मण्डौर के प्रतिहार शासको का मूल पुरूष कौन था?
(a) बाउक
(b) हरिश्चन्द्र
(c) रज्जिल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : हरिश्चन्द्र
Q.61 : महाराणा राजसिंह ने औरंगजेब के विरूद्ध किससे विवाह किया ?
(a) पद्मिनी
(b)अंजलि
(c) चारूमती
(d) पद्मावती
Answer : चारूमती
Q.62 : हल्दीघाटी को मेवाड का थर्मोपॉली तथा दिवेर को मेवाड का मेराथन किसने कहा ?
(a) जॉर्ज मेथ्यू
(b) जेम्स टॉड़
(c) ग्रियर्सन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : जेम्स टॉड़
Q.63 : महाराणा प्रताप की छतरी कहां है?
(a) कुम्भलगढ मे
(b) चावण्ड़ मे
(c) बांडोली मे
(d) गोगुन्दा मे
Answer : बांडोली मे
Q.64 : मेवाड़ राज्य की संकटकालीन राजधानी क्या थी ?
(a) गोगुन्दा
(b) चावण्ड
(c) बांडोली
(d) गिलूण्ड
Answer : चावण्ड
Q.65 : प्रताप को हराने के लिए अंतिम प्रयत्न के रूप मे अकबर ने किसे भेजा ?
(a) शाहबाज खॉ
(b) जगन्नाथ कछवाहा
(c) मानसिंह खॉ
(d) सुल्तान खॉ
Answer : जगन्नाथ कछवाहा
Q.66 : निम्न मे से दिवेर का युद्ध कब हुआ था ?
(a) अक्टूबर, 1572
(b) अक्टूबर, 1582
(c) अक्टूबर, 1585
(d) अक्टूबर, 1584
Answer : अक्टूबर, 1582
Q.67 : निम्न मे से अकबर ने उदयपुर का क्या नाम रखा ?
(a) खैराबाद
(b) मुहम्मदाबाद
(c)खिज्राबाद
(d) मोमिनाबाद
Answer : मुहम्मदाबाद
Q.68 : प्रताप की सेना के हरावल का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) झाला बीदा
(b) झाला मानसिंह
(c) हकीम सूर पठान
(d)ताराचंद
Answer : हकीम सूर पठान
Q.69 : हल्दीघाटी कौनसे जिले मे स्थित है ?
(a) चितौडगढ
(b) राजसमंद
(c) उदयपुर
(d) प्रतापगढ
Answer : राजसमंद
Q.70 : निम्न मे से कीका के नाम से कौन लोकप्रिय थे ?
(a) महाराणा सॉंगा
(b) महाराणा प्रताप
(c) राव चन्द्रसेन
(d) महाराणा कुम्भा
Answer : महाराणा प्रताप
Q.71 : निम्न मे से हिन्दूपत किसे कहा जाता था ?
(a) महाराणा कुम्भा
(b) महाराणा सांगा
(c) महाराणा लाखा
(d) महाराणा प्रताप
Answer : महाराणा सांगा
Q.72 : निम्न मे से किस राजपूत मनसबदार को अकबर ने फर्चन्द की उपाधि प्रदान की ?
(a) मालसिंह
(b) भगवान सिंह
(c) मानसिंह
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : मानसिंह
Q.73 : किस राजपूत राजा ने हरिनाथ, सुन्दरदास एव जगन्नाथ जैसे विद्वानो को संरक्षण प्रदान किया ?
(a) बीकानेर के रायसिंह
(b) मारवाड़ के चन्द्रसेन
(c) मेवाड नरेश जयसिंह
(d) आमेर महाराज मानसिंह
Answer : आमेर महाराज मानसिंह
Q.74 : स्वतंत्रता सेनानी सागरमल गोपा कहॉ के निवासी थे ?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) अजमेर
(d) जैसलमेर
Answer : जैसलमेर
Q.75 : निम्न मे से वह कौन व्यक्ति है जिसके परिवार ने राजस्थान मे स्वतंत्रता आन्दोलन हेतु अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया ?
(a)केसरीसिंह बारहठ
(b) अर्जुनलाल सेठी
(c) विजय सिंह पथिक
(d) जमनालाल बजाज
Answer : केसरीसिंह बारहठ
Q.76 : निम्न मे से बॉगड प्रदेश के गॉंधी के नाम से विख्यात स्वांत्रता सेनानी कौन थे ?
(a) माणिक्य लाल वर्मा
(b) मोती लाल तेजावत
(c) भोगीलाल पाण्ड्या
(d) हरिदेव जोशी
Answer : भोगीलाल पाण्ड्या
Q.77 : निम्न मे से बॉगड़ के गॉंधी किस जिले के रहने वाले थे ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) ड़ूँगरपुर
(d) बॉसवाड़ा
Answer : ड़ूँगरपुर
Q.78 : निम्न मे से मेवाड़ का मेराथन युद्ध किसे कहा गया है ?
(a) माहोली युद्ध
(b) हल्दीघाटी युद्ध
(c) दिवेर युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : दिवेर युद्ध
Q.79 : स्वतंत्रता सेनानी श्री प्रताप सिंह बारहठ की जन्मस्थली कहां है ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) शाहपुरा
(d) बॉसवाड़ा
Answer : शाहपुरा
Q.80 : 1857 मे आहुवा मे किस ब्रिटिश पोलिटिकल एजेन्ट की हत्या की गई ?
(a)केप्टिन शावर्स
(b) कर्नल ई. बर्टन
(c) केप्टिन मोंक मेसन
(d) जार्ज पेट्रिक लॉरेन्स
Answer : केप्टिन मोंक मेसन
Q.81 : कालीबाई, जिसने डूंगरपुर पुलिस के हाथो अपने अध्यापक को बचाने मे अपने प्राण दे दिए, वह कहॉ की रहने वाली थी ?
(a) डूंगरपुर
(b) रास्तापाल
(c) सागवाड
(d)उदयपुर
Answer : रास्तापाल
Q.82 : 23 दिसम्बर, 1912 को लार्ड हार्डिग पर वर्द्धमान विधालय जयपुर के जिस विधार्थी ने बम फेका ,वह कौन था ?
(a) मोतीचंद
(b) जयचंद
(c) माणकचन्द
(d) जोरावर सिंह
Answer : जोरावर सिंह
Q.83 : निम्न मे से राजस्थान का पहला किसान आन्दोलन कहां हुआ था ?
(a) सिरोही मे
(b) बिजौलिया मे
(c) अलवर मे
(d) बेंगू मे
Answer : बिजौलिया मे
Q.84 : निम्न मे से बिजौलिया किसान आन्दोलन मे किस जाति के किसान सर्वाधिक थे ?
(a) मनसा
(b) मेव
(c) सिखी
(d) धाकड़
Answer : धाकड़
Q.85 : निम्न मे से ट्रेंच कमीशन किससे सम्बन्धित है ?
(a) मेव किसान आन्दोलन
(b) बेंगू किसान आन्दोलन
(c) अलवर किसान आन्दोलन
(d)जाट किसान आन्दोलन
Answer : बेंगू किसान आन्दोलन
Q.86 : 22 जून 1908 ई. को चितौड़गढ में राशमी परगना स्थित मातृकुण्डियॉ नामक स्थान पर कौनसा आन्दोलन प्रारम्भ हुआ ?
(a) मेव किसान आन्दोलन
(b) जाट किसान आन्दोलन
(c) भगत आन्दोलन
(d) दूधवा खारा किसान आन्दोलन
Answer : जाट किसान आन्दोलन
Q.87 : भील एवं गरासियो को एकत्रित करने के लिए सम्प सभा की स्थापना किसने की थी ?
(a) भोगीलाल पाण्ड्या
(b) गोविन्द गुरू
(c) जोरावर सिंह
(d) मोतीलाल तेजावत
Answer : गोविन्द गुरू
Q.88 : भील एवं गरासियो को एकत्रित करने के लिए सम्प सभा की स्थापना किसने की थी ?
(a) भोगीलाल पाण्ड्या
(b) गोविन्द गुरू
(c) जोरावर सिंह
(d) मोतीलाल तेजावत
Answer : गोविन्द गुरू
Q.89 : निम्न मे से किस स्थान पर हुए कृषको के नृशंस हत्याकांड को महात्मा गॉंधी ने जलियॉवाला बाग हत्याकांड से भी बढकर बताया ?
(a) बिजौलिया
(b) नीमूचणा
(c) बेंगू
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : नीमूचणा
Q.90 : निम्न मे से किस महिला ने किसान आन्दोलन का नेत्र्त्व किया ?
(a) कल्याणी देवी
(b) काली देवी
(c) कस्तूरी देवी
(d) किशोरी देवी
Answer : किशोरी देवी
Q.91 : निम्न मे से सम्प सभा की स्थापना किसने की?
(a) राजकुमार मानसिंह
(b) गुरू गोविन्द गिरी
(c) भोगीलाल पाण्ड्या
(d) मोतीलाल तेजावत
Answer : गुरू गोविन्द गिरी
Q.92 : राजस्थान के किस क्षेत्र ने कृषक आन्दोलन प्रारंभ करने की पहल की ?
(a) मेवाड़
(b) अलवर
(c) मारवाड़
(d) सीकर
Answer : मेवाड़
Q.93 : निम्न मे से मोतीलाल तेजावत का सम्बन्ध किस आन्दोलन से था?
(a) मारवाड़ किसान आन्दोलन से
(b) सीकर किसान आन्दोलन से
(c) बेंगू किसान आन्दोलन से
(d) एकी किसान आन्दोलन से
Answer : एकी किसान आन्दोलन से
Q.94 : मेवाड, बांगड और आसपास के क्षेत्रो के भीलो मे सामाजिक सुधार के लिए लसोडिया आन्दोलन का सूत्रपात किसने किया ?
(a)भोगीलाल पाण्ड्या
(b) गोविन्द गिरी
(c) मावजी
(d) मोतीलाल तेजावत
Answer : मावजी
Q.95 : निम्न मे से राजस्थान का प्रथम किसान आन्दोलन कौनसा था ?
(a) चंपारन
(b) बिजौलिया
(c) बारदौली
(d) बैंगू
Answer : बिजौलिया
Q.96 : निम्न मे से वागड़ के गॉंधी कौन है ?
(a) हरिदेव जोशी
(b)सागरमल गोपा
(c) भोगीलाल पाण्ड्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : भोगीलाल पाण्ड्या
Q.97 : बेंगू किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) रामनारायण चौधरी
(c)भोगीलाल पाण्ड्या
(d) विजयसिंह पथिक
Answer : रामनारायण चौधरी
Q98 : दूसरा जलियॉवाला बाग काण्ड़ से सम्बन्धित स्थल नीमूचणा किस जिले मे है ?
(a) भरतपुर
(b)अलवर
(c) जयपुर
(d) नागौर
Answer : अलवर
Q.99 : राजस्थान मे भील आन्दोलन के प्रणेता कौन है?
(a) मोती लाल तेजावत
(b) गुरू गोविन्द गिरी
(c) भोगीलाल पाण्ड्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : गुरू गोविन्द गिरी
Q100 : दूधवा खारा आन्दोलन किस रियासत से सम्बन्धित है ?
(a) अलवर
(b) बीकानेर
(c)जैसलमेर
(d) भरतपुर
Answer : बीकानेर
Q.101 : राजस्थान मे स्टोन इंडस्ट्रीयल पार्क कहॉ स्थित्त है ?
(a)भरत्पुर
(b) जयपुर
(c) दौसा
(d) उदयपुर
Answer : जयपुर
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!