राजस्थान के जीके प्रश्न – हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्यार्थियों के लिए Rajasthan General Knowledge Questions जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है Gk Question In Hindi जो बच्चों को उनके मानसिक विकास में मद्द करेंगे
gk questions on rajasthan with answers – आज हम अपने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों की जानकारी देंगे जो rajasthan gk से सम्बन्धित हैं rajasthan gk question संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है

Rajasthan gk questions and answers MCQ – ये आप के आगामी परीक्षा जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
Rajasthan Samanya Gyan Prashn Uttar pdf Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप Rajasthan GK Question Answer PDF को Download कर पाएँगे ! gk in hindi जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
इन्हें भी पढ़ें :-
Gk In Hindi | बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Questions In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Question Answer In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Gk Question Answer In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | General Knowledge Ke Question | Free PDF Download | Click Here |
SSC GD Gk Question In Hindi | एसएससी जीके क्वेश्चन और आंसर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
Rajasthan Gk One Liner | राजस्थान सामान्य ज्ञान वन-लाइनर | Gk Question In Hindi | Free PDF Download | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं आप दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
राजस्थान के जीके प्रश्न | Important Rajasthan Gk Questions | Gk Question In Hindi
Q.1 : निम्न मे से राजस्थान के किस जिले मे अरावली पहाडियो का विस्तार नही है ?
(a) जालौर
(b) सीकर
(c) अलवर
(d) झुन्झुनू
Answer : जालौर
Q.2 : राजस्स्थान के किस भौतिक विभाग मे सिंचाई मुख्यतः कुओं एवं नलकूपो से की जाती है ?
(a) मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश
(b) उ. पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र
(c) पूर्वी मेदानी भाग
(d) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
Answer : पूर्वी मेदानी भाग
Q3 : निम्न मे से अरावली पहाडियो की सर्वाधिक ऊचाई राज्य के किस भाग मे है ?
(a) दक्षिण-पश्चिमी
(b) मध्यवर्ती
(c) दक्षिणी पूर्वी
(d) पूर्वी
Answer : दक्षिण-पश्चिमी
Q.4 : निम्न मे से राजस्थान राज्य के शुष्क मरूस्थलीय भौतिक विभाग की कौनसी विशेषता नही है ?
(a) रेतीली बलुई मिट्टी
(b) न्यूनतम तापान्तर
(c) ढालान उतर पूर्व से दक्षिण पश्चिम
(d) शुष्क व विषम जलवायु
Answer : न्यूनतम तापान्तर
Q.5 : राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात एव पाकिस्तान से लगती है ?
(a)जैसलमेर
(b) बाडंमेर
(c)सिरोही
(d) जालौर
Answer : बाडंमेर
Q.6 : राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है ?
(a) 849 किमी.
(b) 826 किमी.
(c) 879 किमी.
(d) 869 किमी.
Answer : 869 किमी.
Q.7 : निम्न मे से राजस्थान का मानक समय किस देशांतर रेखा से निर्धारित किया जाता है ?
(a) 75 पूर्वी देशांतर
(b)82 2/2 पश्चिमी देशांतर
(c)82 1/2 पूर्वी देशांतर
(d) 70 पूर्वी देशांतर
Answer : 82 1/2 पूर्वी देशांतर
Q8 : राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र मे स्थित है ?
(a) पूर्वी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध मे
(b) पश्चिमी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध मे
(c) पश्चिमी एवं उत्तरी गोलार्द्ध मे
(d) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध मे
Answer : उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध मे
Q.9 : निम्न मे से राजस्थान के सर्वाधिक निकाट स्थित बंदरगाह है ?
(a) काण्डला
(b) पारादीप
(c) तूतीकोरेन
(d) कोचीन
Answer : काण्डला
Q.10 : राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र प्राक् ऐतिहासिक काल के किस भाग का अवशेष है ?
(a) अंगारालैंड़
(b) टेथिस सागर
(c) गोंडवाना लैंड़
(d) उपरोक्त सभी
Answer : टेथिस सागर
Q.11 : निम्न मे से गंगा यमुना का मैदान राजस्थान राज्य के किस और है ?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर
Answer : पूर्व
Q.12 : निम्न मे से कौनसा पाकिस्तानी शहर भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क सर्वाधिक निकट है ?
(a) हैदराबाद
(b) लाहौर
(c) मुल्तान
(d) कराची
Answer : लाहौर
Q.13 : निम्न मे से कौनसा जिला अन्तर्राज्यीय सीमा पर नही है ?
(a) दौसा
(b) जयपुर
(c) भीलवाड़ा
(d)करोली
Answer : दौसा
Q.14 : निम्न मे से राजस्थान के किस जिले अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है ?
(a) बाडमेर
(b) चितौडगढ
(c) झालावाड़
(d) जैसलमेर
Answer : झालावाड़
Q.15 : रेडकिलफ रेखा का राज्य मे विस्तार है ?
(a) हिंदुमल कोट (गंगानगर) से शाहगढ (गुजरात)
(b) कोणा गॉव (गंगानगर) से शाहगढ (जालौर)
(c) हिंदुमल कोट (गंगानगर) से बाखासर (बाडमेर)
(d)इनमे से कोई नही
Answer : हिंदुमल कोट (गंगानगर) से बाखासर (बाडमेर)
Q.16 : निम्न मे से कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर है ?
(a) उदयपुर
(b) बॉसवाड़ा
(c) ड़ूँगरपुर
(d) चितौड़गढ
Answer : बॉसवाड़ा
Q.17 : राजस्थान का सर्वाधिक उपजाऊ भौतिक विभाग है ?
(a) दक्षिणी पूर्वी पठारी क्षेत्र
(b) पूर्वी मेदानी भाग
(c) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(d) इनमे से कोई नही
Answer : पूर्वी मेदानी भाग
Q.18 : राजस्थान मे अरावली पर्वतमाला का विस्तार उत्तर मे कहॉ तक है ?
(a)लक्ष्मणगढ
(b) सादुलशहर
(c) नोहर
(d) खेतड़ी
Answer : खेतड़ी
Q.19 : निम्न मे से खण्डीन का अविष्कार किसने किया था ?
(a) बाडमेर के ब्राहणो ने
(b)पाली के पालीवाल ब्राहणो ने
(c) जैसलमेर के पालीवाल ब्राहणो ने
(d) नागौर के ब्राहाणो ने
Answer : जैसलमेर के पालीवाल ब्राहणो ने
Q.20 : निम्न मे से किस नदी के पाट को राजस्थान मे नाली के नाम से जाना जाता है ?
(a) लूनी नदी
(b)सतलज नदी
(c) घग्घर नदी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : घग्घर नदी
Q.21 : स्थानान्तरित बालुका स्तूपो को स्थानीय भाषा मे पुकारा जाता है ?
(a) धोरे
(b) भाकर
(c) खंडीन
(d) धरियन
Answer : धरियन
Q.22 : निम्न मे से पश्चिमी राजस्थान मे पाई जाने वाली सेवण है ?
(a) चट्टान
(b) कीट-पतंग
(c) घास
(d) जीवाश्म
Answer : घास
Q.23 : निम्न मे से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर मे होने वाली कृषि है ?
(a) खण्डीन
(b) झूमिंग
(c) चिमाता
(d)उपर्युक्त सभी
Answer : खण्डीन
Q.24 : निम्न मे से हमादा किसे कहते है ?
(a) पथरीला मरूस्थल को
(b) बवंड़्रर को
(c) चट्टानी मरूस्थल को
(d) चक्रवात को
Answer : चट्टानी मरूस्थल को
Q.25 : पश्चिमी रेतीला शुष्क मैदान को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(a) थार का मरूस्थल
(b) बालुका स्तूप युक्त प्रदेश
(c) राजस्थान बांगड़
(d) इनमे से कोई नही
Answer : बालुका स्तूप युक्त प्रदेश
Q26 : राजस्थान का लगभग कितना भू भाग उत्तरी पश्चिमी रेगिस्तान के अन्तर्गत आता है ?
(a) 1.50 लाख वर्ग कि. मी.
(b) 1.88 लाख वर्ग कि. मी.
(c) 2.88 लाख वर्ग कि. मी.
(d) 0.88 लाख वर्ग कि. मी.
Answer : 1.88 लाख वर्ग कि. मी.
Q.27 : निम्न मे से जैसलमेर जिले के अधिकांश क्षेत्र मे किस प्रकार के बालुका स्तूप है ?
(a)परवलयिक
(b)उपर्युक्त सभी
(c) अनुदैर्ध्य
(d) बरखान
Answer : अनुदैर्ध्य
Q.28 : निम्न मे से पश्चिमी रेगिस्तान की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?
(a)बनास
(b) लूनी
(c) बेड़च
(d) चम्बल
Answer : लूनी
Q.29 : राजस्थान राज्य के मरूस्थल के प्रसार को रोकने के लिए अपना सक्रीय योगदान देने वाला संस्थान है ?
(a) रीको
(b) काजरी
(c) आर. एफ. सी.
(d) राजसीको
Answer : काजरी
Q.30 : निम्न मे से राजस्थान मे लाठी सीरीज क्षेत्र सम्बन्धित है ?
(a) गाय की नस्ल विशेष क्षेत्र से
(b) भूगर्भीय जल की चौड़ी पट्टी से
(c) इनमे से कोई नही
(d) भैस की नस्ल विशेष क्षेत्र से
Answer : भूगर्भीय जल की चौड़ी पट्टी से
Q.31 : निम्न मे से पश्चिमी राजस्थान मे नहरो से सिंचित होने वाले जिले है ?
(a) हनुमानगढ,
(b) जैसलमेर
(c) बीकानेर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q.32 : निम्न मे से मरूस्थलीय जिलो मे जनसंख्या घनत्व ल्गभग कितना है ?
(a) 15 व्यक्ति प्रति वर्ग कि. मी.
(b) 100 व्यक्ति प्रति वर्ग कि. मी.
(c) 200 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.
(d) 10 व्यक्ति प्रति वर्ग कि. मी.
Answer : 100 व्यक्ति प्रति वर्ग कि. मी.
Q.33 : राजस्थान मे अनुप्रस्थ बालुका स्तूपो का सर्वाधिक विस्तार है ?
(a) बाड़्मेर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) चुरू
Answer : बाड़्मेर
Q.34 : निम्न मे से राजस्थान मे सर्वाधिक व्यर्थ भूमि किस जिले मे है ?
(a) बाड़मेर
(b) चुरू
(c) जैसलमेर
(d) जोधपुर
Answer : जैसलमेर
Q.35 : निम्न मे से जालौर क्षेत्र मे स्थित है ?
(a) इसराना भाखर
(b) झारोल
(c) रोजा भाखर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q.36 : निम्न मे से राजस्थान मे त्रिकुट पहाडी पर स्थित किला है ?
(a) मेहरानगढ किला
(b) जैसलमेर किला
(c) तारागड़ढ किला
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जैसलमेर किला
Q.37 : निम्न मे से छप्पन की पहाडियॉ स्थित है ?
(a) प्रतापगढ
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) जालौर
Answer : बाड़मेर
Q.38 : बाड़मेर मे स्थित गोलाकार पहाडियो को कहा जाता है ?
(a) त्रिकुट पहाडी
(b) मेरवाड़ा पहाडी
(c)नाकोड़ा पर्वत
(d) मालाणी पर्वत
Answer : नाकोड़ा पर्वत
Q.39 : निम्न मे से सुण्ड़ा पर्वत स्थित है ?
(a) चुरू
(b) जालौर
(c) बाड़मेर
(d) सीकर
Answer : जालौर
Q.40 : निम्न मे से मालखेत की पहाडियॉ किस जिले मे स्थित है ?
(a) चुरू
(b)बाडमेर
(c) सीकर
(d) जालौर
Answer : सीकर
राजस्थान के जीके प्रश्न | Rajasthan GK One Liner Question in Hindi | Gk Question In Hindi
Q.41 : थार के मरूस्थल का क्षेत्रफल कितना है ?
(a) 414400 वर्ग किलोमीटर
(b) 272000 वर्ग किलोमीटर
(c) 233100 वर्ग किलोमीटर
(d) 323800 वर्ग किलोमीटर
Answer : 233100 वर्ग किलोमीटर
Q.42 : निम्न मे से मरूधर के नाम से राजस्थान का कौनसा संभाग प्रसिद्ध है ?
(a) बीकानेर सम्भाग
(b)कोटा संभाग
(c) उदयपुर संभाग
(d) जोधपुर संभाग
Answer : जोधपुर संभाग
Q.43 : निम्न मे से रेगिस्तान का सबसे सम्पन्न जिला कौनसा है ?
(a) श्रीगंगानगर
(b)जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) बाडमेर
Answer : श्रीगंगानगर
Q.44 : राजस्थान मे स्थित मरूस्थल को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) सहारा का मरूस्थल
(b) थार का मरूस्थल
(c) अरेबियन का मरूस्थल
(d) इनमे से कोई नही
Answer : थार का मरूस्थल
Q.45 : पश्चिमी रेगिस्तान व खारे पानी की झीले किसके अवशेष है ?
(a) अँगारा लैण्ड़
(b) गोंड़वाना लैण्ड़
(c)इनमे से कोई नही
(d) टेथिस सागर
Answer : टेथिस सागर
Q.46 : राजस्थान मे रेगिस्तान कितने प्रतिशत भू-भाग पर है ?`
(a)76.09
(b)45
(c)32.11
(d)66.11
Answer : 66.11
Q.47 : मेसा का पठार राजस्थान के किस जिले मे स्थित है ?
(a)सिरोही
(b)उदयपुर
(c) चितौड़गढ
(d) चुरू
Answer : चितौड़गढ
Q.48 : निम्न मे से अर्द्धचन्द्राकार बालूका स्तूप कहॉ बनते है ?
(a)पश्चिमी रेगिस्तान मे
(b) शुष्क मरूस्थल मे
(c) उतरी रेगिस्तान मे
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q.49 : निम्न मे से राजस्थान किस ग्रिड़ मे स्थित है?
(a) पश्चिमी अक्षाशो मे
(b)दक्षिणी अंक्षाशो मे
(c)पूर्वी अक्षाशो मे
(d) उत्तरी अंक्षाशो मे
Answer : उत्तरी अंक्षाशो मे
Q.50 : निम्न मे से राजस्थान किस ग्रिड़ मे स्थित है?
(a) पश्चिमी अक्षाशो मे
(b)दक्षिणी अंक्षाशो मे
(c)पूर्वी अक्षाशो मे
(d) उत्तरी अंक्षाशो मे
Answer : उत्तरी अंक्षाशो मे
राजस्थान के जीके प्रश्न | Rajasthan GK in Hindi Questions | Gk Question In Hindi
Q.51 : जैसलमेर क्षेत्र मे बालू के टीबो को स्थानीय भाषा मे क्या कहा जाता है ?
(a) मगरा
(b) भाकर
(c) बांगर
(d) खादर
Answer : भाकर
Q.52 : विश्व मे सबसे अधिक आबादी वाला मरूस्थल है ?
(a) थार का मरूस्थल
(b) सहारा का मरूस्थल
(c) गोबी का मरूस्थल
(d) अरेबियन का मरूस्थल
Answer : थार का मरूस्थल
Q.53 : राजस्थान मे थार मरूस्थल का एक मात्र प्रवाह बेसिन स्थित है ?
(a) छप्पन बेसिन
(b)लूनी जवाई बेसिन
(c) बाणगंगा बेसिन
(d) घग्घर क्षेत्र
Answer : लूनी जवाई बेसिन
Q.54 : राजस्थान मे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा की लम्बाई है ?
(a) 1570 km
(b) 570 km
(c) 2070 km
(d)1070 km
Answer : 1070 km
Q55 : भारत पाकिस्तान के मध्य की अन्तर्राष्ट्रीय रेखा का नाम है ?
(a) रेडकिल्फ रेखा
(b) मैकमोहन रेखा
(c) डूरन्ड रेखा
(d) इनमे से कोई नही
Answer : रेडकिल्फ रेखा
Q.56 : रेगिस्तान मे रेत के बड़े-बड़े टीले जिनकी आकृति लहरदार होती है , वह है ?
(a) खादर
(b)धोरे
(c) खंड़ीन
(d) बरखान
Answer : धोरे
Q.57 : राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण किस भौतिक प्रदेश मे स्थित है ?
(a) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(b) दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश
(c)पूर्वी मैदानी भाग
(d) उत्तरी पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र
Answer : उत्तरी पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र
Q.58 : लूनी नदी का पानी बालोतरा तक रहता है ?
(a) नमकीन
(b) मीठा
(c) कड़वा
(d) खारा
Answer : मीठा
Q.59 : निम्न मे से राजस्थान की अरावली श्रेणियो से सम्बन्धित नाल शब्द का अर्थ है ?
(a) घोड़े के दोड़ने का रास्ता
(b) एक विशेष प्रकार का रास्ता
(c) तंगरास्ता ( दर्रा )
(d) इनमे से कोई नही
Answer : तंगरास्ता ( दर्रा )
Q.60 : मध्य अरावली क्षेत्र की सर्वाधिक ऊचाई पर स्थित चोटी कौनसी है ?
(a) जयगढ
(b) तारागढ
(c) रघुनाथगढ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : तारागढ
राजस्थान के जीके प्रश्न | Important Notes For Rajasthan GK | Gk Question In Hindi
Q.61 : स्थलाकृति की दृष्टि से राजस्थान के किस प्रदेश को एक विशाल इन्सेलबर्ग की संज्ञा दी गई है ?
(a) शेखावाटी पहाडिया
(b) आबू पर्वत खण्ड
(c) मेरवाडा पहाडिया
(d) भोराट का पठार
Answer : आबू पर्वत खण्ड
Q.62 : सर्वोच्च शिखर गुरू शिखर की ऊचाई कितनी है ?
(a) 5645 फीट
(b)5650 फीट
(c)5240 फीट
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 5650 फीट
Q.63 : अरावली प्रदेश को कितने उप-प्रदेशो मे विभक्त किया गया है ?
(a)7
(b)5
(c)3
(d)4
Answer : 3
Q64 : राजस्थान का कौनसा भौतिक प्रदेश जल विभाजक का कार्य करता है ?
(a)पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश
(b) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
(c) दक्षिण पूर्वी हाडौती प्रदेश
(d) पूर्वी मेदानी प्रदेश
Answer : मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
Q.65 : निम्न मे से राजस्थान मे हर्ष की पहाडियॉ स्थित है ?
(a) जालौर
(b)उदयपुर
(c) सिरोही
(d) सीकर
Answer : सीकर
Q.66 : निम्न मे से राजस्थान मे नाग पहाडियॉ स्थित है ?
(a) कोटा
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) सिरोही
Answer : अजमेर
Q.67 : कर्नल टॉड़ ने राजस्थान मे अरावली की किस चोटी को संतो का शिखर कहा है ?
(a) गुरूशिखर
(b) सेर
(c)अचलगढ
(d) जरगा
Answer : गुरूशिखर
Q.68 : निम्न मे से राजस्थान की दूसरी सबसे ऊची चोटी कौनसी है ?
(a) अचलगढ
(b) जरगा
(c) आबू
(d) सेर
Answer : सेर
Q.69 : निम्न मे से राजस्थान की अरावली श्रेणियो से सम्बन्धित नाल शब्द का अर्थ है ?
(a) घोड़े के दोड़ने का रास्ता
(b) एक विशेष प्रकार का रास्ता
(c) तंगरास्ता ( दर्रा )
(d) इनमे से कोई नही
Answer : तंगरास्ता ( दर्रा )
Q.70 : मध्य अरावली क्षेत्र की सर्वाधिक ऊचाई पर स्थित चोटी कौनसी है ?
(a) जयगढ
(b) तारागढ
(c) रघुनाथगढ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : तारागढ
राजस्थान के जीके प्रश्न | rajasthan gk best book in hindi | Gk Question In Hindi
Q.71 : स्थलाकृति की दृष्टि से राजस्थान के किस प्रदेश को एक विशाल इन्सेलबर्ग की संज्ञा दी गई है ?
(a) शेखावाटी पहाडिया
(b) आबू पर्वत खण्ड
(c) मेरवाडा पहाडिया
(d) भोराट का पठार
Answer : आबू पर्वत खण्ड
Q.72 : सर्वोच्च शिखर गुरू शिखर की ऊचाई कितनी है ?
(a) 5645 फीट
(b)5650 फीट
(c)5240 फीट
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 5650 फीट
Q.73 : अरावली प्रदेश को कितने उप-प्रदेशो मे विभक्त किया गया है ?
(a)7
(b)5
(c)3
(d)4
Answer : 3
Q.74 : राजस्थान का कौनसा भौतिक प्रदेश जल विभाजक का कार्य करता है ?
(a)पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश
(b) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
(c) दक्षिण पूर्वी हाडौती प्रदेश
(d) पूर्वी मेदानी प्रदेश
Answer : मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
Q.75 : निम्न मे से राजस्थान मे हर्ष की पहाडियॉ स्थित है ?
(a) जालौर
(b)उदयपुर
(c) सिरोही
(d) सीकर
Answer : सीकर
Q.76 : निम्न मे से राजस्थान मे नाग पहाडियॉ स्थित है ?
(a) कोटा
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) सिरोही
Answer : अजमेर
Q.77 : कर्नल टॉड़ ने राजस्थान मे अरावली की किस चोटी को संतो का शिखर कहा है ?
(a) गुरूशिखर
(b) सेर
(c)अचलगढ
(d) जरगा
Answer : गुरूशिखर
Q.78 : निम्न मे से राजस्थान की दूसरी सबसे ऊची चोटी कौनसी है ?
(a) अचलगढ
(b) जरगा
(c) आबू
(d) सेर
Answer : सेर
Q.79 : राजस्थान मे अरावली पर्वतमाला की कितने प्रतिशत लम्बाई है ?
(a) 80 %
(b)55 %
(c)66 %
(d)43 %
Answer : 80 %
Q.80 : निम्न मे से राजसंमद जिले मे कौनसी पर्वत चोटी स्थित है ?
(a) सेर
(b) जरगा
(c) अचलगढ
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जरगा
राजस्थान के जीके प्रश्न | rajasthan gk online test in hindi | Gk Question In Hindi
Q.81 : राजस्थान का कौनसा भू-आकृतिक भाग सबसे कम क्षेत्र मे विस्तृत है ?
(a) पूर्वी मैदान
(b)अरावली पर्वतीय क्षेत्र
(c) हाडौती पठार
(d) मरूस्थलीय क्षेत्र
Answer : अरावली पर्वतीय क्षेत्र
Q.82 : राजस्थान राज्य का कौनसा नगर तश्तरीनुमा बेसिन पर बसा हुआ है ?
(a) डूगरपुर
(b)उदयपुर
(c) चितौड़गढ
(d) सिरोही
Answer : उदयपुर
Q.83 : निम्न मे से भौमट है ?
(a) कुम्भलगढ का पर्वतीय क्षेत्र
(b) डूंगरपुर का अगम्य क्षेत्र
(c) हाडौती का पठार
(d) नाग पहाडियॉ , अजमेर
Answer : डूंगरपुर का अगम्य क्षेत्र
Q.84 : राजस्थान मे अरावली श्रृंखला की समुद्रतल से औसत ऊचाई है ?
(a) 930 मी.
(b) 1000 मी.
(c) 1600 मी.
(d) 550 मी.
Answer : 930 मी.
Q.85 : निम्न मे से अरावली पर्वतमाला का विस्तार सबसे कम राजस्थान के किस जिले मे है ?
(a) उदयपुर
(b)अजमेर
(c) डूगरपुर
(d) राजसमंद
Answer : अजमेर
Q.86 : निम्न मे से राजस्थान मे रघुनाथ पर्वत शिखर स्थित्त है ?
(a) सिरोही
(b) सीकर
(c) चितौड़गढ
(d)जयपुर
Answer : सीकर
Q.87 : निम्न मे से अरावली पर्वतमाला मे स्थित राजस्थान के जिलो की संख्या कितनी है ?
(a)11
(b)65
(c)34
(d)16
Answer : 16
Q.88 : अरावली पर्वत राजस्थान राज्य के कितने प्रत्तिशत भू-भाग पर विस्तृत है ?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 23 प्रतिशत
(c) 9 प्रतिशत
(d) 12 प्रतिशत
Answer : 9 प्रतिशत
Q.89 : निम्न मे से अरावली पर्वत की स्थिति है ?
(a) उत्तर पूर्व से दक्षिण पूर्व तक
(b) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व तक
(c) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व तक
(d) पश्चिम से पूर्व तक
Answer : दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व तक
Q.90 : किस नदी के प्रवाह क्षेत्र को राजस्थान मे छप्पन का मैदान कहते है ?
(a) सोम
(b) माही
(c) बनास
(d) चम्बल
Answer : माही
राजस्थान के जीके प्रश्न | bstc rajasthan gk pdf download | Gk Question In Hindi
Q.91 : निम्न मे से राजस्थान मे आन्तरिक जल प्रवाह की नदी नही है ?
(a) खारी
(b) घग्घर
(c) बॉंड़ी
(d) कांकनी
Answer : खारी
Q.92 : निम्न मे से चुरू जिले मे प्रवाहित होने वाली नदी है ?
(a) खारी, ड़ाई
(b) कांकनी, घग्घर
(c)कान्तली, मेन्था
(d) इनमे से कोई नही
Answer : इनमे से कोई नही
Q.93 : निम्न मे से जोजडी व सूकडी नदी किसकी सहायक नदियॉ है ?
(a) मोरेल
(b) लूनी
(c) खारी
(d) कोठारी
Answer : लूनी
Q.94 : राजस्थान मे बनास नदी का उद्गम स्थल है ?
(a) गोगुन्दा की पहाडियॉ
(b) बैराठ की पहाडियॉ
(c) कुम्भलगढ की पहाडियॉ
(d)खमनौर की पहाडियॉ
Answer : खमनौर की पहाडियॉ
Q.95 : राजस्थान मे खारे पानी की सर्वाधिक झीले किस जिले मे है ?
(a) जोधपुर
(b) नागौर
(c) जयपुर
(d) बाडमेर
Answer : नागौर
Q.96 : राजस्थान मे चम्बल नदी का प्रवेश सर्वप्रथम किस जिले मे होता है ?
(a) कोटा
(b) बॉसवाड़ा
(c) चितौड़गढ
(d) झालावाड़
Answer : चितौड़गढ
Q.97 : निम्न मे से कौनसी नदी अरब सागर मे गिरती है ?
(a)बामनी
(b) पश्चिमी बनास
(c) बाणगंगा
(d) बनास
Answer : पश्चिमी बनास
Q.98 : निम्न मे से कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी है ?
(a) लूनी
(b) माही
(c) बनास
(d) चम्बल
Answer : माही
Q99 : निम्न मे से राजस्थान राज्य की बारहमासी नदियॉ है ?
(a) चम्बल, बाणगंगा
(b)चम्बल, माही
(c) चम्बल, काली सिंध
(d)बनास , चम्बल
Answer : चम्बल, माही
Q.100 : निम्न मे से कावोद झील राजस्थान मे कहॉ पर स्थित है ?
(a) अलवर
(b) जैसलमेर
(c) नागौर
(d) जयपुर
Answer : जैसलमेर
Q.101 : राजस्थान मे ग्रेट इंडियन बस्टर्ड़ किसे कहते है ?
(a) कुरजॉ
(b) गोडावण
(c) साइबेरियन क्रेन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : गोडावण
Join Telegram Group (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरुर शेयर करें! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है Thanks!